हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी Brand की जो इंडियन Market में अपना नया फ़ोन लांच करने के लिए चर्चे में हैं, उस फ़ोन का नाम हैं HMD Crest। इस फ़ोन का नाम बहुत अनसुना सा लगता हैं। और बहुत लोगों को HMD का फुल फॉर्म भी नहीं पता, तो दोस्तों HMD का फुल फॉर्म हैं Human Mobile Devices जो अपने आप में एक यूनिक सा लगता हैं बल्कि यह कंपनी पहले Nokia के लिए Smartphone बनाती थीं पर वह अब अपने नाम से मोबाइल लांच कर रहीं हैं। HMD अपने नये फ़ोन के साथ इंडियन Market में दाख़िल हुई हैं और साथ में नये फ़ीचर भी उसने ऐड किये हैं जो अच्छे - अच्छे बजट फ़ोन को टक्कर देती हुई दिखाई दे रहीं हैं। Basically HMD के तरफ़ से दो स्मार्टफोन निकल कर सामने आयी हैं जिसका नाम हैं HMD Crest और HMD Crest Max। और बहुत सारे फ़ीचर आपको आगे के पॉइंट्स में जानने को मिलेंगे।
डिज़ाइन एंड बिल्ड ऑफ़ HMD Crest 5G -
इस फ़ोन में आपको Glass बैक देखने को मिलता हैं और फ्रेम की बात करें तो वह आपको मेटल में देखने को मिल जाता हैं।
ड्यूल mic और सिंगल स्पीकर का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं पर स्पीकर में आपको Ozo Audio का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं साथ में IP52 का Rating भी मिलता हैं जो फ़ोन को डस्ट और पानी के छींटों से बचाती हैं।
Side Mounted Fingerprint Scanner का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं जो फ़ास्ट और रेस्पॉन्सिव हैं। Hybrid Sim स्लॉट का सपोर्ट भी देखने को मिलता हैं।
Weight की बात करें तो वो आपको 205gram देखने को मिल जाता हैं और Thickness भी लगभग 8.41mm देखने मिलता हैं।
यह फ़ोन आपको तीन कलर वैरिएंट में देखने को मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Lush Lilac और दूसरा हैं Royal Pink और तीसरा है Midnight Blue, इन तीनो कलर में फ़ोन काफ़ी स्टाइलिश और प्रीमियम देखने में लगता हैं।
Display ऑफ़ HMD Crest 5G -
इस फ़ोन में आपको 6.67inch की FHD+ की OLED डिस्प्ले देखने को मिल जाती हैं और 90HZ का Refresh Rate भी देखने को मिलता हैं जो डिस्प्ले को फ़ास्ट और better एक्सपेरिएन्स देने में मदद करती हैं।
चीन और bezel बहुत कम देखने को मिलती हैं और Screen to body Ratio 85.78% देखने को मिल जाती हैं जो काफ़ी अच्छा हैं।
HDR का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं जो आपके Viewing एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पे ले जाती हैं।
800nits की Peak Brightness भी देखने को मिलती हैं जो फ़ोन को outdoor में यूज़ करने के लायक़ बनाती हैं। इस फ़ोन में आपको Dragontrail Star Screen Protection का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं।
Camera ऑफ़ HMD Crest 5G -
इस फ़ोन में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता हैं और साथ में आपको 2MP का डेप्थ सेंसर भी देखने को मिलता हैं।
Max 1080p@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं रियर कैमरा से और वीडियो और pic काफ़ी अच्छी आती हैं।
50MP की Selfie Camera भी देखने को मिल जाती हैं जिससे आप 1080p@30fps पे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। और वीडियो कॉल कर सकते हैं।
Selfie Slow Motion और Night Selfie जैसे फ़ीचर भी देखने को मिलते हैं जो फ़ोटो लेने के experience को बेहतर बनाती हैं।
Picture क्वालिटी काफ़ी अच्छी आती हैं एक बजट फ़ोन के हिसाब से और काफ़ी बजट फ़ोन को टक्कर देता हुआ दिखाई देता हैं। वीडियो क्वालिटी थोड़ा सा बेहतर हो सकता था इसमें आपको stabilization का issue दिखाई देता हैं।
Overall कैमरा क्वालिटी भी बेस्ट हैं और आप अपने ज़रुरत के हिसाब से फ़ोन का यूज़ कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Kya CMF Phone 1 Lena Chahiye ?
Processor ऑफ़ HMD Crest 5G -
इस फ़ोन में आपको Unisoc T760 5G Chipset देखने को मिलता हैं जो 6nm पर based हैं और साथ में आपको Mali - G57 MP4 का GPU देखने को मिल जाता हैं जिससे फ़ोन में कोई भी lag देखने को नहीं मिलता हैं और आप आराम से अपने favourite शो enjoy कर सकते हों।
Antutu Score आपको 456758 का देखने को मिलता हैं और CPU Throttled आपको 89% का देखने को मिल जाता हैं।
LPDDR4X RAM और UFS 2.2 का STORAGE देखने को मिल जाता हैं।
BGMI में आपको 40fps का सपोर्ट देखने को मिलता हैं और Smooth पे Ultra पे सेट कर सकते हैं।
Multi- tasking और day- to-day life में यूज़ होने वाले app आप आराम से यूज़ सकते हैं कोई भी lag Stutter देखने को नहीं मिलता हैं।
Software ऑफ़ HMD Crest 5G -
इस फ़ोन में आपको Stock Android देखने को मिलता हैं जो Android 14 पे बेस्ड हैं और साथ में आपको 1Year OS Updates और 2 Year Security Updates देखने को मिलता हैं।
कोई भी Bloatware और Add देखने को नहीं मिलते हैं और Software experience आपको कॉफ़ी स्मूथ देखने हैं।
Google Dialer का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं।
Network Connectivity ऑफ़ HMD Crest 5G -
इस फ़ोन में आपको Multiple 5G Bands का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं और Widevine L1 का सपोर्ट भी मिलता हैं।
Netflix और Amazon Prime के लिए HD सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं और Bluetooth 5 का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं।
Camera 2 API ,Wifi 5 जैसे सारे सेंसर का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं।
Battery ऑफ़ HMD Crest 5G -
इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलती हैं जो आपको पूरे दिन का बैटरी बैकअप देती हैं जिससे आप अपने favourite शो का लुफ़्त उठा सकते हैं।
33Watt का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलता हैं जिससे फ़ोन लगभग 1घंटे में पूरा चार्ज हो जाता हैं।
Price ऑफ़ HMD Crest 5G -
ये फ़ोन में आपको एक ही वैरिएंट देखने को मिलता हैं -
6GB RAM + 128GB STORAGE = Rs,14,499
Without ऑफर आपको Rs,14,499 में देखने को मिलता हैं जो एक बजट फ़ोन के हिसाब से बढ़िया Value फॉर money फ़ोन कहलाता हैं।
Kya HMD Crest 5G Mobile Lena Chahiye ?
- अगर आप अपने लिए एक बजट फ़ोन लेना चाहते हैं जो जिसमें आपको एक नार्मल कैमरा, डिस्प्ले और एक अच्छी बैटरी का सपोर्ट मिल सके तो आप इस फ़ोन को जरूर Consider कर सकते हों।
- अगर आप अपने Parents के लिए फ़ोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह फ़ोन बेस्ट गिफ़्ट रहेगा उनके लिए क्युकी इस फ़ोन में वह सारे फ़ीचर हैं जो एक नार्मल person जिसको एक्स्ट्रा फ़ीचर से मतलब नहीं हैं वह चाहेंगा तो इस फ़ोन को गिफ़्ट कर सकते हैं अपने दोस्तों और बच्चों को।
- HMD Crest 5G को एक अच्छा डिस्प्ले और कैमरा वाला फ़ोन कह सकते हैं।