Realme GT 7 Pro 5G Specs & Price | Kyu Realme GT 7 Pro 5G hai India's best Flagship Smartphone?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन की जों अपनें प्रीमियम फ़ीचर्स कों लेकर काफ़ी चर्चित हैं इंडियन मार्केट में, यहाँ बात हों रहीं हैं Realme के तरफ़ से आने वालीं Realme GT 7 Pro कीं जों काफ़ी प्रीमियम फ़ीचर ऑफर करता हैं जैसे बेहतर परफॉरमेंस के लिये यहाँ पर आपकों Qualcomm Snapdragon 8 Elite का प्रोसेसर देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी स्मूथ और lag - free एक्सपीरियंस ऑफर करता हैं फ़िर प्राइवेसी & सिक्योरिटी के नज़रिए से यहाँ पर आपकों Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखनें मिलता हैं जों काफ़ी फ़ास्ट एंड रेस्पॉन्सिव हैं। पानी और धूल से सुरक्षा के लिए आपको IP69 की Rating देखनें मिल जातें हैं। कुछ AI फ़ीचर्स जो काफ़ी interesting हैं जैसे AI Sketch to Image के मदद से आप अपने द्वारा बनायें sketch को AI के through Generate कर पाओगें और आप जैसा  sketch draw करोगें ठीक वैसा ही AI आपकों बना कर दे देगा। AI Motion DeBlur के मदद से आप कोई भी फ़ोटो जों मोशन में blur हो गयीं हों उसे भी Deblur कर सकोंगे जों काफ़ी मज़ेदार फ़ीचर में से एक हैं। Camera में आपकों 50MP का Main Camera देखनें मिल जाता हैं जों Sony IMX906 सेंसर के साथ आता हैं जों बेहतर फ़ोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं। AI Snap Mode के मदद  से आप किसी भी Motion ऑब्जेक्ट कों Snap मोड से काफ़ी अच्छे से कैप्चर कर लेतें हैं जों काफ़ी अच्छी क्वालिटी प्रदान करता हैं । camera में आपकों Under water Mode भी देखनें मिलता हैं जिसकें मदद से आप कोई भी फ़ोटो या वीडियो कों पानी के अंदर निकाल सकते हों जों काफ़ी अच्छीं से फ़ोटो या वीडियो निकाल कर देता हैं। और बहुत सारे फ़ीचर्स आपकों आगें के पॉइंट्स में जानने मिलेग़ा।  


(toc) 


Design एंड build ऑफ़ Realme GT 7 Pro 5G -       

इस फ़ोन में आपकों दो कलर वैरिएंट देखनें मिल जातें हैं जिसमें से पहला हैं Mars Orange और दूसरा हैं Galaxy Grey, इन दोनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive लगता हैं।  

इस फ़ोन में आपकों Glass बैक देखनें मिल जाता हैं और साथ में मेटल फ्रेम्स भी देखनें कों मिलता हैं

बात करें इसकीं weight की तो वह आपकों 222Gram देखनें मिलता हैं और साथ में 8.5mm की thickness भी देखनें मिल जातीं हैं। 

ड्यूल Mic और ड्यूल Stereo Speaker का भी सपोर्ट देखनें कों मिलतें हैं। IR Blaster और NFC का भी सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं

ड्यूल नैनो सिम और Ultrasonic In Display fingerprint Scanner भी देखनें कों मिलता हैं


IP69 की Rating देखनें मिलतीं हैं जों आपकें फ़ोन कों डस्ट एंड water Resistance बनातीं हैं  


ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और बेहतर देखनें मिलता हैं


Display ऑफ़ Realme GT 7 Pro 5G -      

इस फ़ोन में आपकों 6.78-inch की 1.5K Quad Curved AMOLED डिस्प्ले देखनें मिलतीं हैं जों 120HZ  की रिफ्रेश Rate के साथ आता हैं जिससें काफ़ी स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस मिल पाती हैं 


यहाँ पर आपकों 1.5K के साथ FULL HD+ का भी Resolution देखनें मिलता हैं जिसकों आप अपने मर्ज़ी से Switch कर सकते हैं जों आपका फ़ोन का long टर्म में बैटरी बचाता हैं 


8T LTPO डिस्प्ले देखनें मिलता हैं जों आपकें व्यइंग एक्सपीरियंस को enhance करता हैं 


240HZ का Touch Sampling Rate भी देखनें मिलता हैं जों आपकें टच एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं Gaming एक्सपीरियंस को बेहतर बनानें के लिए आपकों 2600HZ तक का टच sampling rate दिख जाता हैं  


यहाँ पर आपकों Normal  brightness 1000nits का देखनें मिलता हैं पर 2000nits HBM देखनें मिलता हैं जों आउटडोर में फ़ोन कों यूज़ करनें का एक्सपीरियंस बेहतर बनाता हैं   

HDR वीडियो प्ले करनें पर 6500Nits का peak Brightness देखनें मिलता हैं जिसकें कारण ये इंडिया का पहला नंबर 1 Brightest डिस्प्ले स्मार्टफ़ोन कहलाता हैं    


120% DCI - P3 देखनें मिलता हैं जों काफ़ी अच्छी कलर प्रदान करता हैं डिस्प्ले में जों आपकें मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं 


10 BIT Display हैं जहाँ पर आपकों HDR 10+ और Dolby Vision का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं


Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन देखनें मिल जाता हैं जों आपकें डिस्प्ले को सुरक्षित रखता हैं

ओवरऑल Display के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर एक्सपीरियंस देता हैं


Processor ऑफ़ Realme GT 7 Pro 5G -       

इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 8Elite देखनें मिलता हैं जों काफ़ी स्मूथ परफॉरमेंस और बेहतर एफिशिएंसी प्रदान करता हैं

ADRENO 830 GPU का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों आपके गेमिंग एंड वीडियो क्वालिटी को बेहतर बनाता हैं

बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 2625116 के आसपास देखनें मिल जाता हैं। 58% के आस पास CPU Throttled देखनें मिल जाता हैं

LPDDR5X RAM और UFS 4.0 की STORAGE देखनें मिल जातीं हैं जों आपकें मल्टीमीडिया  एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं

BGMI में आपक़ो 90fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी स्मूथ ग्राफ़िक्स प्रदान करतीं हैं

Genshin Impact में आपकों 60fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों आपकें गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं

ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर परफॉरमेंस देनें में क़ामयाब रहता हैं

Software ऑफ़ Realme GT 7 Pro 5G -                

यहाँ पर आपकों Realme UI 6.0 देखनें मिलता हैं जों Android 15 पर बेस्ड हैं

3Years की OS Update और 4Years की Security Update देखनें मिल जाता हैं

कुछ Bloatware जैसे Fitbit, Netflix, Facebook देखनें मिल जाता हैं जिसकों आप आसानी से uninstall कर सकतें हैं

कुछ AI फ़ीचर जैसे AI Ultra Clarity भी देखनें मिल जाता हैं जों ज़ूम फोटोज़ के समय blur फ़ोटो को unblur करता हैं

AI Motion Deblur के मदद से आप किसी मोशन में खींचे फ़ोटो को unblur कर सकतें हों

Sketch to Image के मदद से आप किसी भी बनायें हुये sketch को AI image में बदल सकतें हों

Notification panel पर आपकों capsule के डिज़ाइन का Dynamic island जैसा Live Alert देखनें मिल जाता हैं जों किसी नोटिफ़िकेशन आने पर या कोई कॉल आनें पर शो करता हैं और आपके मोबाइल को यूज़ करने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं

ओवरऑल Software के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छा यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं

Realme GT 7 Pro 5G



Camera ऑफ़ Realme GT 7 Pro 5G -     

इस फ़ोन में आपकों ट्रिपल कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP(OIS) का Primary Camera जों Sony IMX 906 सेंसर के साथ आता हैं और दूसरा हैं 50MP का Telephoto Camera  जों Sony IMX 882 सेंसर के साथ आता हैं साथ हीं तीसरा हैं 8MP का Ultra - Wide जों Sony IMX 355 सेंसर के साथ देखनें मिल जाता हैं और फ़ोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं

Max 8K@24fps और 4K@60fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं Main Camera से जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं        

Max 120X ज़ूम सपोर्ट देखनें मिलता हैं टेलीफ़ोटो camera से जों काफ़ी अच्छी ज़ूम फ़ोटो निकालनें का मौका देता हैं  

16MP की सेल्फ़ी Camera देखनें मिल जातीं हैं जों काफ़ी अच्छीं वीडियो Calling और सेल्फ़ी निकालने का मौका देता हैं     

Max1080p@60fps का सपोर्ट देखनें मिलता हैं सेल्फ़ी कैमरा से जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं 

1080p@240fps का सपोर्ट देखनें मिलता हैं Slow Motion निकालनें के लिये, जों काबिलेतारीफ़ हैं  

यहाँ पर आपकों Under Water फ़ीचर भी देखनें मिलता हैं जिसकें मदद से आप पानी के अंदर भी वीडियो या फ़ोटो बढ़े आराम से निकाल सकतें हों   

Video में आपकों 18X Digital ज़ूम का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं  


Portrait में आपकों 24mm, 49mm, 73mm और Street मोड में आपकों 16mm, 24mm, 73mm देखनें मिल जातें हैं  

फ़ोटो क्वालिटी भी काफ़ी अच्छी देखनें मिल जातीं हैं, चाहें बात करों skintone की या फिर Edge deduction की सब अच्छें से मेन्टेन हो जाता हैं वीडियो क्वालिटी भी काफ़ी बेहतर देखनें मिलतीं हैं

Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Realme GT 7 Pro 5G -      

इस फ़ोन में आपकों 5800mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं और साथ में आपकों 120Watt की Supervooc चार्जर भी देखनें मिल जातीं हैं

0 - 100% फुल चार्ज लगभग 30 से 40min में कम्पलीट हो जातीं हैं

यहाँ पर आपकों 1.5 दिन का बैटरी बैकअप देखनें मिल जाता हैं जों आपकों बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देनें में सक्षम रहता हैं

बात करें Network Connectivity की तो यहाँ पर आपकों 14 5G Bands देखनें मिल जाता हैं जों बेहतर इंटरनेट स्पीड और फ़ास्ट downloading का भरोसा दिलाता हैं

Wifi - 7 और Bluetooth 5.4 का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं

Widevine L1 और  NFC का भी सपोर्ट देखा गया हैं। Camera 2 API भी देखा गया हैं


Price ऑफ़ Realme GT 7 Pro 5G -      

यहाँ पर आपकों दो वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 12GB RAM + 256GB STORAGE जों आपकों 59,999 में देखनें मिलता हैं और साथ ही दूसरा हैं 16GB RAM + 512GB STORAGE जों आपकों ₹65,999 में देखनें मिल जाता हैं


 Kyu Realme GT 7 Pro 5G hai India's best Flagship Smartphone?



      
  • Realme GT 7 Pro  में आपकों Qualcomm Snapdragon 8Elite Processor देखनें मिल जातीं हैं जों काफ़ी स्मूथ परफॉरमेंस के साथ -  साथ  बेहतर lag free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।      

  • Camera फ़ीचर में आपकों Under Water Mode और AI Snap Mode जैसे फ़ीचर देखनें मिल जातें हैं।     

  • Ultra Sonic Fingerprint Scanner और IP 69 की Rating भी देखनें मिल जातीं हैं जों one ऑफ़ the Flagship फ़ीचर में से एक हैं।                 

                

  • यहाँ पर आपकों Quad Curved Display देखनें मिल जातीं हैं जों बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं साथ ही HDR 10+ और Dolby Vision का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं डिस्प्ले  में जों एक Theatrical एक्सपीरियंस देती हैं।            

   


    

Conclusion -   


आज हमनें बात करी हैं Realme GT 7 Pro 5G के बारें में जों अपने साथ काफ़ी फ़्लैगशिप लेवल का फ़ीचर लेकर आता हैं जैसे इसमें आपकों Glass बैक देखनें मिलता हैं जों काफ़ी durable हैं फिर प्राइवेसी एंड Security के लिए आपकों Ultrasonic Fingerprint Scanner भी देखनें मिलता हैं, AI के कुछ फ़ीचर जैसे Sketch to Image भी काफ़ी interesting हैं overall आप इस फ़ोन क़ो लेनें का मन बना सकतें हों।   


 
 

                

 

     

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!