हैल्लो दोस्तों आज आप सब से एक सवाल हैं अगर में कहुँ मार्केट में एक ऐसा फ़ोन लॉन्च हुआ हैं जिसमें आपको लेटेस्ट फ़ीचर्स जैसे All डायरेक्शनल NFC, डॉल्बी Atmos, 4year lag फ़्री परफॉरमेंस, IR ब्लास्टर यह सारे चीज़ें देखने मिल रहें हैं वह भी ₹20,000 से भी कम के प्राइस पॉइंट में , तो क्या आप मानोंगे? ज़ी हा एक ऐसा ही फ़ोन टेक्नो लेकर आ रहा हैं जिसका नाम हैं Tecno Spark 30C। Tecno हमेशा एक बजट फ्रेंडली फ़ोन में वो सारे फ़ीचर्स देने का कोशिश करता हैं जो एक फ़्लैगशिप फ़ोन में देखने को मिलते हैं। इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट देखने मिल जाता हैं जो 6nm पर बेस्ड हैं और परफॉरमेंस के मामले में बीस्ट हैं, अक्सर इस प्राइस पॉइंट में यह चिपसेट बहुत कम देखने मिलता हैं। एक कमी हैं जो नहीं होना चाहिए था वह हैं चार्जर, आपको चार्जर साथ में नहीं दिया जाता हैं जिसको एक disadvantage में काउंट करेंगे। और भी बहुत सारे फ़ीचर आपको आगे के पॉइंट्स में जानने को मिलेंगे।
डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Tecno Spark 30C 5G -
इस फ़ोन में आपको Polycarbonate बैक देखने मिल जाता हैं और साथ में Polycarbonate फ्रेम्स भी देखने मिलता हैं। Matte फ़िनिश के साथ देखने मिल जाता हैं जो स्मज फ़्री बैक प्रदान करता हैं।
Tecno Spark 30C आपको तीन कलर वैरिएंट में देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Azure Sky और दूसरा हैं Aurora Cloud साथ ही तीसरा हैं Midnight Shadow यह सारे कलर काफ़ी अट्रैक्टिव और प्रीमियम फ़ील देते हैं।
बात करें इस फ़ोन की Weight की तो वह आपको 189.2ग्राम देखने मिल जाता हैं और साथ ही 8mm की thickness भी देखने मिलती हैं।
Hybrid सिम स्लॉट देखने मिल जाता हैं और साथ ही ड्यूल स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट भी देखने मिलता हैं।
साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने मिल जाता हैं और साथ में IR ब्लास्टर का सपोर्ट भी देखने मिलता हैं। Type C पोर्ट भी देखने मिलता हैं जो useful फ़ीचर में से एक हैं।
IP54 की rating देखने मिल जाती हैं जो फ़ोन को धूल और पानी की छीटों से प्रोटेक्ट करता हैं।
3.5mm jack और Mic का सपोर्ट देखने मिलता हैं जो बेसिक फ़ीचर में से एक हैं और काफ़ी useful भी हैं।
Overall डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामले में यह फ़ोन काफ़ी attractive और प्रीमियम साबित होता हैं।
Display ऑफ़ Tecno Spark 30C 5G -
इस फ़ोन में आपको 6.67-inch की HD+ की एक LCD डिस्प्ले देखने मिल जाती हैं और साथ में आपको 120HZ की Refresh Rate भी देखने मिलता हैं जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनाता हैं।
पंच होल डिस्प्ले देखने मिलता हैं और साथ में चीन भी average सा देखने मिल जाता हैं जिसके कारण व्यइंग एक्सपेरिएंस काफ़ी अच्छा मिल पाता हैं।
480nits की Peak Brightness देखने मिल जाती हैं जिसके मदद से आप आराम से आउटडोर में भी फ़ोन को यूज़ कर पाओंगे।
Panda Glass की Protection देखने मिल जाती हैं जो आपके स्क्रीन को स्क्रेच और डैमेज होनें से बचाता हैं।
Always on Display का सपोर्ट भी देखने मिलता हैं जो अक्सर Amoled डिस्प्ले वाले फ़ोन में देखने को मिलता हैं और यह काफ़ी useful फ़ीचर में से एक हैं।
Tap टू वेक फ़ीचर भी काफ़ी हेल्पफुल हैं ,आपको सिर्फ डिस्प्ले पे टैप करना हैं और डिस्प्ले ऑन हो जाती हैं।
Overall Display के मामले यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और अच्छा व्यइंग एक्सपीरियंस देने में क़ामयाब होती हैं।
Camera ऑफ़ Tecno Spark 30C 5G -
इस फ़ोन में आपको 48MP का मेन कैमरा देखने मिल जाता हैं जो Sony IMX 582 सेंसर के साथ आता हैं।
Max 2K@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं रियर कैमरा से जो काफ़ी अच्छा वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं।10X ज़ूम का सपोर्ट भी दिया गया हैं कैमरा में जिसके मदद से अच्छी फ़ोटो निकाल सकते हों।
8MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने मिल जाता हैं जिसके मदद से आप आराम से वीडियो कॉल और सेल्फ़ी का आनंद उठा सकते हों। यहाँ भी 2K@30fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं।
120fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं स्लो मोशन के लिए जो काफ़ी अच्छा स्लो मोशन वीडियो निकालने में मदद करता हैं।
ड्यूल वीडियो जैसे फ़ीचर ,Portrait में आपको 1X और 2X देखने मिलता है और साथ ही Sky शॉप जैसे फ़ीचर भी देखने मिल जाते हैं जो एक बजट फ़ोन में जल्दी देखने नहीं मिलता हैं।
फ़ोटो भी बहुत अच्छा निकल कर आता हैं बात करें डायनामिक रेंज की या स्किनटोन की यह सारे चीज़ें अच्छे से मेन्टेन कर लेता हैं और फ़ोटो काफ़ी ब्राइट निकल कर आता हैं।
सेल्फ़ी वीडियो में स्टेबिलाइजेशन काफ़ी अच्छी देखने मिल जाती हैं रियर वीडियो के मुक़ाबले।
Sky शॉप फ़ीचर भी तगड़ा हैं इसमें आपको बहुत सारे फ़िल्टर मिलते हैं जैसे Azure Sky, Rosy Cloud जिसको आप लगा सकते हो अपने मन मुताबिक़ और यह काफ़ी कुल लगता हैं।
Processor ऑफ़ Tecno Spark 30C 5G -
इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 6300 वाला चिपसेट देखने मिल जाता हैं जो 6nm पर बेस्ड हैं।
बात करें इसके Antutu Score की तो वह आपको 4लाख(411674) के क़रीबे देखने मिल जाती हैं और साथ में आपको 89% CPU Throttled भी देखने मिलता हैं जो काफ़ी अच्छा इस प्राइस पॉइंट में।
LPDDR4X RAM और UFS 2.2 STORAGE देखने मिल जाती हैं। 4GB का वर्चुअल RAM का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और साथ में फोटोज़ और वीडियो को स्टोर करने के लिए 1TB एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिल जाता हैं, आप easily Memory कार्ड के मदद से स्टोरेज Expand कर सकते हो ज्यादा डाटा स्टोर करने के purpose से।
BGMI में आपको 25-30fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और आप casual गेमिंग कर सकते हों ज़्यादा lag एक्सपीरियंस नहीं होता हैं और आप कभी - कभी गेम खेल सकते हों।
4+Years Lag फ़्री परफॉरमेंस का दावा ब्रांड करती हैं जो काफ़ी impressive हैं। यह फ़ोन आपको परफॉरमेंस के मामले में काफ़ी स्मूथ एक्सपीरियंस देती हैं और Lag का तो कोई नामोंनिशान नहीं देखने मिलता हैं।
डे -टू -डे लाइफ के काम और मल्टीटास्किंग में कोई भी lag Stutter देखने नहीं मिलता हैं आप आराम से फ़ोन में कोई भी एप्प और गेमिंग का आनंद ले सकते हों और इसका एक्सपीरियंस काफ़ी स्मूथ और बेहतर देखने मिलता हैं।
Software ऑफ़ Tecno Spark 30C 5G-
इस फ़ोन में आपको HiOS 14.5 Custom UI देखने मिलता हैं और साथ में Android 14 का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं।
2Years की Security अपडेट देखने मिलता हैं और साथ में कुछ Bloatware भी देखने मिल जाते हैं जैसे Snapchat, facebook।
Stock Dialer का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी useful फ़ीचर है कॉल रिकॉर्डिंग के पॉइंट ऑफ़ व्यू से।
AI Wallpaper का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो आपको इस प्राइस पॉइंट में बहुत कम देखने मिलता हैं। AI Wallpaper Generator में आप अपनी Prompt डाल कर कोई भी wallpaper Generate करा सकते हैं।
AI Ask के मदद से आप कोई भी word या किसी भी information का पता लगा सकते हो सिर्फ़ टैप करके पूँछने से यह AI आपको वही उस word का meaning भी बता देगा बिना किसी redirect किये।
ELLA AI Voice Assistant जैसे Voice असिस्टेंट देखने मिल जाते हैं जिसके मदद से आप कुछ भी ट्रांसलेट या कोई भी information निकाल सकते हैं।
ओवरऑल Software के मामले यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस प्रदान करता हैं।
Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Tecno Spark 30C 5G -
इस फ़ोन में आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी देखने मिल जाती हैं जो काफ़ी अच्छा बैटरी देने में सक्षम हैं। और साथ ही 18Watt का चार्जर भी देखने मिल जाता हैं पर यह चार्जर आपको अलग से लेना होग़ा।
1दिन का बैटरी बैकअप आपको आराम से देखने मिल जाता हैं जिसके वज़ह से आप अपना favourite शो या गेमिंग का आनंद ले सकते हैं। पर आपको 100% चार्ज करने में 1घँटे से ज़्यादा समय लग सकता हैं।
फ़ास्ट Connectivity के लिए आपको 5G का सपोर्ट मिलता हैं और NRCA 10 5G Bands का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं।
Bluetooth 5.4, Camera2 API का सपोर्ट भी देखने मिलता हैं।
Widevine L1 और Wi-fi 5 का सपोर्ट भी देखने मिलता हैं और साथ में All directional NFC भी मिलता हैं।
Price ऑफ़ Tecno Spark 30C 5G -
इस फ़ोन में आपको 2 वैरिएंट देखने मिल जाते हैं जिसमें से पहला हैं 4GB RAM + 64GB STORAGE जो आपको ₹9,999 का देखने मिलता हैं और दूसरा हैं 4GB RAM + 128GB STORAGE जो आपको ₹10,499 का देखने मिल जाता हैं।
और 1000/- बैंक डिस्काउंट लगाकर यह फ़ोन आपको -
4GB RAM + 64GB STORAGE = ₹8,999
4GB RAM + 128GB STORAGE = ₹9,499
Kya Tecno Spark 30C 5G Mobile Lena Chahiye?
- अगर आप 15,000 के अंदर एक अच्छा डिस्प्ले और Performace वाला फ़ोन लेना चाहते हैं तो यह फ़ोन आपके लिए ही हैं।
- अगर आप बजट प्राइस में लेटेस्ट फ़ीचर्स वाला फ़ोन लेना चाहते हैं जिसमें आपको NFC का सपोर्ट मिल जाएं, एक अच्छा स्टीरियो स्पीकर मिल जाएं साथ ही साथ AI का भी सपोर्ट मिल जाएं तो यह फ़ोन आपको ज़रूर लेना चाहिए।
Conclusion -
इस पोस्ट में आपको हमने Tecno Spark 30C के फ़ीचर्स के बारे में बताई हैं जो एक 15,000 के बजट वाले फ़ोन में जल्दी देखने नहीं मिलती हैं। इस फ़ोन में तमाम ऐसे फ़ीचर हैं जो इसे ख़ास बनाती हैं जैसे AI फ़ीचर, अगर आप भी उनमें से हो जो Value फ़ॉर money के concept में believe करते हो तो आप इस फ़ोन को एक बार Consider कर सकते हों।