CMF Phone 1 Specs & Price | Kya CMF Phone 1 Lena Chahiye?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक बजट फ़ोन का जो अपने यूनिक फ़ीचर और दमदार price के साथ इंडियन मार्केट में धूम मचा रहा हैं, इस फ़ोन के कुछ अलग फ़ीचर हैं जो इसको बाकी सारे बजट फ़ोन से अलग बनाता हैं basically ये नथिंग फ़ोन के तरफ़ से आने वाला एक सब - ब्रैंड हैं जिसका नाम हैं CMF। CMF से मतलब हैं कलर, मटेरियल, फ़िनिश ये इसका meaning हैं तो इसको हम CMF Phone 1 कहके बोल सकते हैं। इस फ़ोन में आपको बहुत चीज़ें यूनिक देखने को मिलता हैं जैसे इसके interchangeable बैक जो इस फ़ोन का सबसे कूल फ़ीचर हैं जिससे फ़ोन का लुक काफ़ी अच्छा लगता हैं  फ़ोन में आपको बहुत कुछ ऐसे चीज़े मिलते हैं। जो इसके फ़ीचर में ऐड होती हैं जैसे मोबाइल के बैक में एक Rotating Notch देखने को मिलता हैं जिसको आप remove करके मोबाइल के साथ आने वाले एक्सेसरीज जैसे Stand, Lanyard, Card Case जैसे चीज़ो को attached कर सकते हैं मोबाइल के पीछे Rotating Notch को remove करके उसमें Stand लगाने पर आप आराम से उस फ़ोन को Vertically टेबल पर Stand के सहारे रखके अपना favourite शो का आनंद ले सकते हैंऔर ऐसे ही बहुत सारे एक्सेसरीज  है जो इस फ़ोन की ख़ासियत हैं। ऐसे ही बहुत सारे फ़ीचर आपको जानने को मिलेगा आगे के पॉइंट में


Design एंड Build ऑफ़ CMF Phone 1 -

ये फ़ोन आपको 4 कलर वैरिएंट में देखने को मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Black दूसरा हैं Light Green और तीसरा हैं Blue और आख़री हैं Orange ये सारे कलर वैरिएंट में फ़ोन काफ़ी Classy फ़ील देता हैं

इस फ़ोन में आपको Black कलर और Light Green कलर  वाला वैरिएंट Plastic body में देखने को मिलेगा और Orange और Blue कलर आपको Vegan leather फ़िनिश के साथ देखने को मिल जाता हैं

इस फ़ोन में आपको interchangeable बैक Case देखने को मिलता हैं जो अपने आप में एक यूनिक पॉइंट है इस फ़ोन की  

आपको बैक Case के साथ और भी एक्सेसरीज देखने को मिलता हैं जैसे Screw Driver, Ring Round, Screw और Sim Tray ये सारे एक्सेसरीज आपके फ़ोन के बैक को बदलने के लिए आवशयक हैं

इस फ़ोन में आपको IP X2 की rating देखने को मिल जाती हैं जो इस फ़ोन को धूल और पानी से बचाती हैं

इस फ़ोन में आपको Under display fingerprint Scanner भी देखने को मिल जाता हैं जो काफ़ी फ़ास्ट और रेस्पॉन्सिव हैं Haptics के लिए X Axis Linear Motor देखने को मिलता हैं जो काफ़ी स्मूथ और रेस्पॉन्सिव हैं

इस फ़ोन में आपको Mono Speaker भी देखने को मिलते हैं और साथ में dual Mic, Hybrid Sim Slot, USB - C Port और Rotating Nob के साथ ये फ़ोन देखने को मिलता हैं

Processor ऑफ़ CMF Phone 1 -

इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 7300(4nm) का सपोर्ट देखने को मिलता हैं जो काफ़ी फ़ास्ट और स्मूथ फ्री Experience देने के क़ाबिल हैं MALI - G615 MP2 वाला GPU देखने को मिलता हैं जो इसके परफॉरमेंस को और भी तगड़ा बनाता हैं

CPU Throttled आपको 89% के आसपास देखने को मिलता हैं और Antutu Score आपको 6,73000 देखने को मिल जाता हैं

BGMI ultra पे सेट करके खेलने पर आराम से चलता हैं कोई भी lag Stutter देखने को नहीं मिलता हैं

इस फ़ोन में आपको LPDDR4X RAM और UFS 2.2 का Storage देखने को मिलता हैं जो काफ़ी अच्छा फ़ीचर Provide करता हैं जिससे फ़ोन Processor के मामले में एकदम बेस्ट नज़र आता हैं 

App Open Close और multitasking में फ़ोन काफ़ी स्मूथ हैं फ़ास्ट हैं, Overall इस फ़ोन की परफॉरमेंस काफ़ी अच्छी हैं

Display ऑफ़ CMF Phone 1 -

इस फ़ोन में आपको 6.67inch की FHD+ की एक LTPS Amoled Display देखने को मिलती हैं और साथ में 120HZ Higher Refresh Rate देखने को मिलती हैं जो काफ़ी स्मूथ और रेस्पॉन्सिव परफॉर्म करती हैं

इस फ़ोन में आपको 2000 Nits की Peak Brightness भी देखने को मिल जाती हैं जो Outdoor Visibility में अच्छा परफॉर्म करती हैं, आपको कोई भी Problem नज़र नहीं आएगा सूरज के रौशनी में मोबाइल यूज़ करने में।

इस फ़ोन में आपको HDR 10+ का सपोर्ट देखने को मिल जाती हैं जिससे Picture और वीडियो क्वालिटी enhance हो जाती हैं।

960HZ PWM Dimming का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं जिससे low flickering issue भी बहुत कम देखने को मिलते हैं।

Punch - Hole भी देखने को मिल जाता हैं और चीन और बेज़ेल बहुत कम नज़र आते हैं।

Software ऑफ़ CMF Phone 1 -   

सॉफ्टवेयर में आपको Nothing OS 2.6 का सपोर्ट देखने को मिलता हैं जो काफ़ी स्मूथ और फ़ास्ट सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस देने में सक्षम हैं। एंड्राइड 14 पे रन करता हैं

साथ में आपको AI Generative Wallpaper देखने को मिलता हैं जिसे आप easily Customized कर सकते हैं और Widgets Customized  करने का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता हैं जिसे आप बहुत आराम से कर सकते हैं या फिर Lock Screen Customized का option भी मिलता हैं जो आप easily customized कर सकते हैं

AI Generative Wallpaper से आप Dual wallpaper को mix करके एक अलग wallpaper को सेट कर सकते हैं  और बात करे Bloatware की तो कोई भी bloatware आपको देखने को नहीं मिलता हैं 

कोई भी ऐड और Glance देखने को नहीं मिलती हैं और साथ में सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस भी डिसेंट हैं

इस फ़ोन में आपको 2year का OS Update और 3year का Security अपडेट देखने को मिल जाता हैं

गूगल Dialer का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं


CMF Phone 1

Camera ऑफ़ CMF Phone 1-  

कैमरा में आपको Dual कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता हैं जिसमें आपको 50MP Sony Rear Camera with EIS साथ में 2MP डेप्थ कैमरा भी देखने को मिल जाती हैं 

Max आप 4k@30fps पे शूट कर सकते हैं Main कैमरा से और 16MP(UltraXDR) की सेल्फ़ी के साथ आप Max 1080p@60fps पे शूट कर सकते हैं  
 
स्लो-मो आप Max@120fps पे शूट कर सकते हैं। 

कैमरा में आपको Natural और Vivid का ऑप्शन देखने को मिलता हैं जिससे फ़ोटो काफ़ी अच्छी निकल कर आती हैं

Portrait में आपको 26mm(1X)  और 52mm(2X) Zoom के सपोर्ट के साथ देखने को मिलती हैं जिससे फ़ोटो डिसेंट आती हैं

Overall Picture Quality काफ़ी अच्छी निकल कर आती हैं। Human Portrait शॉट भी अच्छी आती हैं और वीडियो क्वालिटी भी काफ़ी अच्छी और स्टेबल निकल कर आती हैं। नाईट में फ़ोटो में बहुत ज़्यादा flares के कारण फ़ोटो अच्छी निकल कर नहीं आती हैं जिसे ध्यान देना चाहिए।

Battery ऑफ़ CMF Phone 1 -

इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलती हैं और साथ में 33watt की Charging का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं पर चार्जर आपको अलग़ से लेना पड़ता हैं बॉक्स में आपको चार्जर देखने को नहीं मिलता हैं।

0 to 100%  लगभग 45min में Complete हो जाती हैं और ये फ़ोन आपको 1दिन आराम से चलती हैं।


Network Connectivity ऑफ़ CMF Phone 1 - 

नेटवर्क कनेक्टिविटी में आपको 9 5G Bands का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं साथ में Dual Sim 5G, Bluetooth 5.3, Widevine L1 Camera 2 API भी मिलता हैं

Wifi 6 का सपोर्ट भी मिल जाता हैं जिससे नेट चलाने में और सर्फिंग में काफ़ी अच्छा एक्सपीरियंस मिलता हैं। और सारे सेंसर का सपोर्ट भी मिल जाता हैं

Price ऑफ़ CMF Phone 1 -

ये फ़ोन आपको दो वैरिएंट में available हैं एक हैं 6GB RAM + 128 GB Storage जो आपको Rs ₹15,999 में देखने को मिलता है और एक वैरिएंट हैं 8GB RAM + 128 GB Storage जो आपको  17,999 में देखने को मिल जाता हैं

इस फ़ोन की ज़रूरी एक्सेसरीज जो हैं Back Case वो आपको Rs1499 और Stand जो आपको वीडियो कॉल करने में और सेल्फ़ी लेने में मदद करता हैं उसका price हैं Rs799 फ़िर आपको safety purpose से Lanyard लेना हो तो उसका Price हैं Rs799 जो डिसेंट हैं अब बचा कार्ड Case जिसका price हैं Rs799

Kya CMF Phone 1 Mobile Lena Chahiye ?

  • अगर आप नथिंग फ़ोन से पहले से impress हैं तो एक बार ये फ़ोन भी try कर सकते हैं इस फ़ोन में भी आपको सारे बजट फ़ोन वाले फ़ीचर देखने को मिल जायेंगे।  

  • CMF फ़ोन 1 एक अच्छा फ़ोन हैं अगर आप परफॉरमेंस और सारे new initiative फ़ीचर वाले perspective के नज़रिये से बात करें तो आपको ये फ़ोन जरूर लेना चाहिए।   

 

   




 

  



  

 





  

   


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!