Moto G85 Specs & Price | Kya Moto G85 Mobile Lena Chahiye?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक मिड रेंज फ़ोन की जिसमे है दमदार फ़ीचर जिससे ये इंडियन market में काफ़ी popular फ़ोन में से एक पाया गया हैं इस फ़ोन में वो सारे फ़ीचर मिलते हैं जो एक फ्लैगशिप फ़ोन में देखें जाते हैं। आज जिस फ़ोन के specs के बारे में बात करेंगे वो एक और Motorola के तरफ़ से आने वाला फ़ोन हैं जिसका नाम हैं Moto G85, ये अपने पुराने सीरीज़ का successor version हैं जो काफ़ी new फ़ीचर के साथ आता हैं। इस फ़ोन में आपको 6.67inch की FHD+ की 3D Curved P-oled Display देखने को मिल जाता हैं जो काफ़ी अच्छा Viewing Experience देता हैं और मोबाइल के डिस्प्ले को better फ़ील देने में क़ामयाब होता हैं  इस फ़ोन में आपको 1600 nits की Peak Brightness देखने को मिलती हैं जिससे आप आराम से outside में फ़ोन को यूज़ कर सकेँगे और भी बहुत सारे फ़ीचर हैं जो आपको आगे के पॉइंट्स में जानने को मिलेगा

Design एंड Build ऑफ़ Moto G85 -

ये फ़ोन आपको तीन कलर वैरिएंट में देखने को मिल जाता हैं उसमें से पहला हैं Olive Green और दूसरा हैं Cobalt Blue और तीसरा हैं Urban Grey इस तीनो कलर वैरिएंट के साथ फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और कूल  फ़ील देता हैं

Cobalt Blue और Olive Green आपको Vegan Leather के साथ देखने को मिल जायेगा और Urban Grey आपको PMMA / Acrylic के साथ देखने को मिलेगा। 

इस फ़ोन की Weight की बात करें तो वो हैं 173Gram और इसकी Thickness हैं 7.59mm जिससे फ़ोन की hand फ़ील काफ़ी अच्छी हैं फ़ोन को हाथ में पकड़ने से काफ़ी हल्का और Comfy फ़ील होता हैं। 

इस फ़ोन में आपको Plastic फ्रेम देखने को मिल जाती हैं 

Dual Speaker के साथ Under Display Fingerprint Scanner भी देखने को मिल जाता हैं । 

Dual Mic के साथ Type C पोर्ट का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं । Hybrid Sim Slot भी देखने को मिलता हैं

इस फ़ोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP 52 Rating का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं 

Overall  इस फ़ोन की लुक एंड फ़ील बहुत ही Outstanding हैं 

Display ऑफ़ Moto G85 -

इस फ़ोन में आपको 6.67inch की FHD+ की 3D Curved P -oled पैनल देखने को मिलता हैं और साथ में 120HZ Higher Refresh Rate भी देखने को मिलती हैं जो डिस्प्ले को स्मूथ और फ़ास्ट experience देने में क़ामयाब रहती हैं 

इस फ़ोन में आपको 10 Bit Colour देखने को मिलता हैं जिससे आपको display में बहुत सारे कलर निखर कर सामने आते हैं और साथ में Corning Gorilla Glass 5 का protection भी मिल जाता हैं

Punch - Hole आपको सेंटर में देखने को मिल जाता हैं और साथ में चीन बहुत कम देखा गया हैं360HZ का Touch Sampling Rate देखने को मिलता हैं जो गेमिंग के लिए बहुत काम आने वाला हैं

1600Nits की Peak Brightness देखने को मिल जाती हैं जिससे आप अगर outdoor में सूरज की रौशनी में भी मोबाइल यूज़ करना चाहें तो आप आराम से कर सकेंगे

Overall Display के मामले में ये फ़ोन बेहतर हैं और साथ में 3D Curved Display के साथ ये काफ़ी Attractive फ़ील  देती हैं

Processor ऑफ़ Moto G85 -

इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 6s gen3  6nm  का processor देखने को मिल जाता हैं जो काफ़ी स्मूथ और better परफॉरमेंस देने में क़ामयाब हैं

इस फ़ोन में आपको 520093 Antutu Score देखने को मिल जाता हैं

इस फ़ोन में आपको LPDDR4X RAM और UFS 2.2 Storage भी देखने को मिल जाता हैं   

Multitasking और daily यूज़ करने वाले काम आप बहुत ही आसानी से कर सकेंगे कोई भी lag या Stutter फ़ील नहीं होता हैं Processor का एक्सपीरियंस भी काफ़ी स्मूथ हैं 

BGMI आप 40fps & 50fps पे आराम से खेल सकते हों और Smooth पे ultra ऑप्शन तक का सपोर्ट देखने को मिल जायेगा

Game को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए गेम मोड भी देखने को मिल जाता हैं और CPU हो या GPU हो आप उसको ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं और अगर कॉल और नोटिफ़िकेशन ब्लॉक करना हैं तो आप इसके मदद से आसानी से कर पाओगें 

Moto G85 5G
                                                      Pic Credit - Motorola Website

Camera ऑफ़ Moto G85 -

इस मोबाइल में आपको Dual Camera सेटअप देखने को मिलता हैं जिसमें 50MP Main Camera (Sony LYTIA  600)के साथ OIS का सपोर्ट देखने को मिलता हैं और 8MP Ultrawide सेंसर मिल जाता हैं जिसमें आपको (Macro + Depth) का सपोर्ट देखने को मिलता हैं   

और 32MP का Front कैमरा देखने को मिल जाता हैं सेल्फ़ी और वीडियो कॉल के लिए 

1080p@30 fps का सपोर्ट देखने को मिलता हैं जो एक माइनस पॉइंट हैं आपको 4K का सपोर्ट देखने को नहीं मिलता हैं

Selfie कैमरा से भी आप Max 1080p@30fps पे शूट कर सकते हैं यहाँ भी आपको 4k का सपोर्ट देखने को नहीं मिलेगा

आपको कैमरा में Portrait, Spot Colour, Night Vision और Tilt Shift  जैसे मोड देखने को मिलते हैं जिससे आपके फ़ोटो की क्वालिटी enhance होती हैं

फ़ोटो काफ़ी अच्छा हैं dynamic रेंज और sharpness बहुत अच्छा हैं eventually Human portrait शॉट काफ़ी दमदार हैं इसकी कैमरा क्वालिटी एक फ़्लैगशिप फ़ोन के कैमरा को टक्कर देती हुई नज़र आती हैं

Main Camera में  जाके आप फ़ोटो मोड में Macro Mode , Ultra Wide , 1x , 2x तक का सपोर्ट देख सकते हैं और इससे फ़ोटो की क्वालिटी भी अच्छी आती हैं Low light में डिसेंट फ़ोटो आप क्लिक कर सकते हैं

Main कैमरा से 1x और 2x से काफ़ी vibrant और bright फ़ोटो निकल कर आती हैं और स्किन टोन neutral और balance निकल  कर आती हैं

फ़ोटो को zoom करने पर Pixel फ़टते नहीं हैं और वीडियो Stabilization काफ़ी डीसेंट हैं और आप वीडियो भी काफ़ी अच्छे से बना सकते हों

Software ऑफ़ Moto G85 -

इस फ़ोन में आपको Hello UI देखने को मिलेगा जो Android 14 पे रन करता हैं और कुछ Pre-installed App देखने को मिलते हैं जिसको आप easily unistalled कर सकते हैं

इस फ़ोन में आपको Smart Connect का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा जिससे आप easily अपने फ़ोन को laptop से connect करके डाटा transfer कर सकते हैं और easily शेयर कर सकते हैं। कोई भी आर्टिकल या जरुरी नोट्स को आप मोबाइल से copy करके लैपटॉप में पेस्ट कर सकते हैं ये सब फ़ीचर एक moto के  50k के मोबाइल में available रहता हैं पर moto ने इस फ़ीचर को अपने बजट फ़ोन में भी available कराया हैं 

इस फ़ोन में आपको 2 year OS Update और साथ में 4 year Security Update भी देखने को मिलते हैं 

Call Recording के लिए Google Dialer देखने को मिलते हैं और साथ में moto के basic फ़ीचर जैसे Family Space, Moto Secure, और Moto Unplugged देखने को मिलते हैं

Battery ऑफ़ Moto G85 -

इस फ़ोन में आपको 5000mAh की battery देखने को मिलते हैं जो अपने आप में कमाल हैं क्युकी फ़ोन काफ़ी Slim एंड light हैं इसके बावज़ूद

इस फ़ोन में आपको 33Watt का चार्जर भी देखने को मिलता हैं जो फ़ोन को सुपरफास्ट चार्ज करने में सक्षम हैं

इस फ़ोन को 1घंटे के अंदर फुल चार्ज कर सकते हैं जो 1दिन आराम से चलती हैं

Network Connectivity ऑफ़ Moto G85 -

13 5G bands का सपोर्ट साथ में VONR का सपोर्ट भी मिलता हैं। Camera 2 API और सारे सेंसर का सपोर्ट भी हैं 

Widevine L1, 4x4 Mimo, Bluetooth 5.1 और Wifi 5 का सपोर्ट भी देखने को मिलता हैं 

Overall Network Connectivity में कोई भी प्रॉब्लम देखने को नहीं मिलती हैं


Price ऑफ़ Moto G85 - 

ये मोबाइल आपको दो वैरिएंट में देखने को मिलता हैं 8GB RAM +128GB STORAGE जो आपको 16,999 में मिल जायेगा और 12GB RAM  + 256 GB STORAGE जो आपको 18,999 में देखने को मिलेंगे सारे बैंक ऑफर लगा कर साथ में Jio कैशबैक ऑफर भी हैं 10,000 के क़रीब जिसमे Rs2000 कैशबैक और Rs 8000 Voucher देखने को मिलता हैं

Kya Moto G85 Mobile Lena Chahiye ?

  • अगर आप फोटोग्राफी के शौक़ीन हैं और एक अच्छा कैमरा वाला बजट फ़ोन के तलाश में है तो आप ये फ़ोन जरूर ख़रीद सकते हैं।  
  
  •  अगर आप कोई बजट फ़ोन के तलाश में हो जिसमें आपको एक अच्छा Camera , Display और Battery मिल जाएं तो आप ये फ़ोन को Consider कर सकते हों।  
 

   


  

 



    

  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!