Moto Edge 50 Specs & Price | Kya Moto Edge 50 Mobile Lena Chahiye?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक मिड-रेंज फ़ोन की जो एक तबाही हैं स्मार्टफोन की दुनियाँ में उस फ़ोन का नाम हैं Moto Edge 50, जैसा की आप जानते हैं motorola की फ़ोन अपने नए फ़ीचर और कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता हैं। Moto Edge 50 फ़ोन को World's Slimmest और Rugged फ़ोन के नाम से बुलाया जाता हैं। इस फ़ोन को मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेट मिल चूका हैं MIL- STD 810H के साथ ये फ़ोन काफ़ी दमदार बिल्ड देने में सक्षम हैं motorola ने इस फ़ोन को 16+ मिलिट्री ग्रेड  टेस्ट से गुज़ारा हैं हॉट temperature, फ्रीजिंग temperature, humidity जैसे टेस्ट से गुज़रने पर ये एकदम सॉलिड और टिकाऊ फ़ोन बन कर निकल कर आता हैं। 50MP प्राइमरी कैमरा(Sony LYT 700C) सेंसर और 13MP Ultrawide कैमरा (Macro & Depth) साथ में 10MP Telephoto कैमरा 3X ऑप्टिकल ज़ूम  के साथ फोटोग्राफ़ी के मामले में यह फ़ोन काफ़ी सही हैं। और बहुत सारे फ़ीचर आगे के पॉइंट्स में जानने को मिलेंगे


डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Moto Edge 50  -    

इस फ़ोन में आपको Vegan leather बैक देखने को मिल जाता हैं और मेटल फ्रेम्स भी देखने को मिलता हैं 

इस फ़ोन में आपको तीन कलर वैरिएंट देखने को मिलता है पहला हैं Jungle Green, और दूसरा हैं Peach Fuzz और तीसरा हैं Koala Grey इन तीनों कलर में फ़ोन काफ़ी स्टाइलिश और प्रीमियम फ़ील देता हैं 

कंपनी इसे World's Slimmest, rugged Smartphone कहती हैं क्युकी इसमें आपको MIL- STD 810H यानि यह मिलिट्री Graded Certified फ़ोन में से एक हैं और IP68 की rating के साथ आती हैं 

इस फ़ोन की Weight की बात करें तो वो आपको 180gram देखने मिलेंगी और Thickness आपको 7.79mm की देखने मिलती हैं 

ड्यूल stereo स्पीकर देखने को मिल जाते हैं साथ में आपको Dual Mic, Dual Nano Sim का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं USB Type - C का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं  

Under Display Fingerprint Scanner का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं  

Overall डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामले में ये फ़ोन बेस्ट हैं 

Display ऑफ़ Moto Edge 50 -       

इस फ़ोन में आपको 6.67inch की P-oled Display देखने को मिलती हैं साथ में आपको 1220x 2712px की resolution भी देखने को मिल जाती हैं 120HZ की Refresh Rate भी देखने को मिल जाती हैं और Curvness के मामले में काफ़ी अच्छा हैं और फ़ोन के डिस्प्ले में bezel बहुत कम देखने को मिलता हैं

HDR 10+ का सपोर्ट भी देखने को मिलती हैं और साथ में 10-bit Colour का सपोर्ट भी देखने को मिल जाती हैं जो अपने favourite शो को enjoy करते वक़्त बहुत सारे कलर एक्सपीरियंस देने में सक्षम हैं। डिस्प्ले में आपको वीडियो और कलर का experience काफ़ी बेहतरीन देखने को मिलता हैं

Visibility भी बहुत अच्छी हैं और 1600nits की peak Brightness का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं जिसके मदद से आप आराम से सूरज की रौशनी में भी फ़ोन यूज़ कर सकते हैं    

Corning Gorilla Glass 5 की Protection भी देखने को मिलती हैं डिस्प्ले पे जो स्क्रेच और डैमेज से डिस्प्ले को बचाता हैं 

साथ में आपको 720HZ की PWM/ DC Dimming का सपोर्ट भी देखने को मिलती हैं जिससे flickering का कोई issue देखने को नहीं मिल पाती हैं 

Overall Display के मामले में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और स्मूथ एक्सपीरियंस प्रदान करती हैं
 
Moto Edge 50 5G

  Camera ऑफ़ Moto Edge 50 -                                                                                                            

इस फ़ोन  में आपको 50MP की Primary Camera(Sony LYT 700C, OIS) और 13MP की Ultrawide Camera with Macro & depth साथ में आपको 10MP की Telephoto lens with 3X ज़ूम सपोर्ट के साथ देखने को मिल जाता हैं , OIS का सपोर्ट भी देखने को मिलती हैं

32MP Selfie Camera भी देखने को मिल जाता हैं जिसमें आपको 4k@30fps का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं

 4k@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं Rear Camera से जो इस फ़ोन की प्लस पॉइंट हैं

Portrait में आपको 24mm, 35mm, 50mm, और 85mm में ज़ूम शॉट देखने को मिल जाता हैं

Spot Color और Tilt-Shift Mode जैसे फ़ीचर भी देखने को मिलते हैं जो आपके फ़ोटो लेने के experience को enhance करती हैं

वीडियो में आपको AI Adaptive Stabilization मोड देखने को मिलता हैं जिसके मदद से आप अच्छी स्टेबल वीडियो निकाल सकते हैं।।

Portrait शॉट और dynamic रेंज सब बढ़िए आती हैं फ़ोटो खींचने पर और Day की सेल्फ़ी भी बहुत अच्छी देखने को मिलती हैं  

Photo Booth और बहुत सारे AI फ़ीचर देखने को मिल जाते हैं जैसे magic Canvas, Style Sync, Magic Editor जैसे फ़ीचर आपको देखने को मिल जाते हैं। 

Overall Camera के मामले में यह फ़ोन लाज़वाब हैं इस फ़ोन से फोटोग्राफी शानदार हो पाती हैं

Processor ऑफ़ Moto Edge 50 -     

इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Accelerated Edition के साथ देखने को मिल जाता हैं, Accelerated Edition के मदद से AI Tasks आपको better और फ़ास्ट देखने को मिलेगा

बात करें Antutu Score की तो वह आपको लगभग 7lakh(695283) के आसपास और CPU Throttled 86% देखने मिल जाता हैं।

LPDDR4X RAM और UFS 2.2 STORAGE देखने को मिल जाता हैं।


BGMI आप हाई graphics पे सेट करके खेल सकते हैं कोई भी lag देखने को नहीं मिलता हैं। 

Overall Performance के मामले में ये फ़ोन डिसेंट हैं और day - to -day life की काम और multi-tasking आप आराम से कर सकोगें कोई भी lag देखने को नहीं मिलता हैं और daily यूज़ होनें वाले app आप आराम से चला सकते हों।

Software ऑफ़ Moto Edge 50 -    

Software में आपको Hello UI के साथ Android 14 का सपोर्ट देखने को मिलता है और bloatware भी आपको कुछ गिने - चुनें देखने को मिल जाते हैं जैसे Facebook और linkedIn 

Google Dialer का सपोर्ट दिया गया हैं Call recording के लिए

2 Years OS Update और 3Years Security update देखने को मिल जाता हैं

Moto के सारे फ़ीचर जैसे Moto Secure और Moto Unplugged का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं

Battery ऑफ़ Moto Edge 50 -   

इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बड़ी battery देखने को मिल जाती हैं जो बैटरी बैकअप देने में बीस्ट हैं और 68Watt की चार्जर भी देखने को मिल जाती हैं

इस फ़ोन पे आप अपना favourite शो आराम से enjoy कर सकते हैं क्युकी यह फ़ोन आपको लम्बी बैटरी बैकअप देने में सक्षम हैं और फ़ोन फुल चार्ज केवल 45 min में हो जाता हैं

15Watt का Wireless Charging सपोर्ट और 5Watt का Reverse Power Sharing भी देखने को मिलता हैं 

Network Connectivity ऑफ़ Moto Edge 50 - 

Multiple 5G Bands (16) और VoNR का सपोर्ट देखने को मिलता हैं और साथ में आपको Bluetooth 5.2, Widevine L1, Camera 2 API भी देखने को मिल जाता हैं

NFC और Wifi 6E का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं और सारे सेंसर का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं।

Price ऑफ़ Moto Edge 50 - 

यह मोबाइल आपको एक ही वैरिएंट में देखने को मिलता हैं -

8GB RAM + 256GB STORAGE = Rs27,999

2000/- का instant Bank Discount  होने के बाद इसकी प्राइस - 

Net Effective Price आपको Rs 25,999 का देखने को मिल जाता हैं 


Kya Moto Edge 50 Mobile Lena Chahiye ?

  • अगर आप Moto के यूजर है तो आप एक बार इस फ़ोन को Consider कर सकते हैं क्युकि इस फ़ोन की कैमरा क्वालिटी और डिस्प्ले काफ़ी बेहतरीन हैं  
   
  • इस फ़ोन को World's Slimmest और Rugged फ़ोन की उपाधि दी गयी हैं जिससे इसका बिल्ड क्वालिटी एकदम सॉलिड हैं और आप इस फ़ोन को इसके नये फ़ीचर और durability के tag के कारण ज़रूर ले सकते हैं   
  
     
  • यह फ़ोन इकलौता ऐसा हैं जिसको MIL -810H Certificate मिल चूका हैं और यह फ़ोन सारे Extreme Condition में पास हुआ हैं जो इस फ़ोन की प्लस पॉइंट हैं 
 

 
 

            


 

   

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!