हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं Nothing के तरफ़ से Newly Launch होनें वालीं Nothing Phone 3 के कुछ ख़ास फ़ीचर्स कें बारें में, यहाँ पर आपकों दों छोटें - छोटें पर नयें चेंज देखनें कों मिल जाता हैं जिसमें सें पहला हैं Glyph इंटरफ़ेस, तो इस बार Glyph इंटरफ़ेस कों Glyph Matrix के रूप में Present किया गया हैं। Glyph Matrix जों एक backside में डिस्प्ले हैं और Matrix के तऱह show होता हैं एंड आप अपनें छोटें - मोंटे फ़ंक्शन जैसे कोई ज़रूरी कॉल या Gym जानें क़े लियें अलार्म लगाना यह सारें काम आप इसें सेट करकें बढ़े आराम से execute कर पातें हों। Basically यह monochrome डिस्प्ले हैं जों matrix में आपकों दिखाई देंगा अगर आप कुछ देखतें हों इस डिस्प्ले के through। इससें आप बहुत सारें काम कर सकतें हों जैसे अपनें favourite कांटेक्ट कें लियें icon कस्टमाइज कर सकतें हों, किसी दोस्त का कॉल आयें तो उस दोस्त का वह फ़ोटो मैट्रिक्स पर show हों वह आप लगा कर रख सकतें हों यह सारें फ़ायदे आपकों देखनें कों मिल जाता हैं। और दूसरा हैं 50MP का ट्रिपल कैमरा जों आपकों बेहतर फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में क़भी पीछें नहीं रखता हैं।
Design एंड बिल्ड़ ऑफ़ Nothing Phone 3 -
इस फ़ोन में आपकों दों कलर वैरिएंट देखनें कों मिल जाता हैं जिसमें सें पहला हैं White एंड दूसरा हैं Black, इन दोनों कलर के साथ फ़ोन काफ़ी अट्रैक्टिव एंड प्रीमियम फ़ील देता हैं।
बात करें Weight की तो वह आपकों 218Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ में 8.9mm की Thickness भी देखनें कों मिल जातीं हैं।
इस फ़ोन में आपकों Transparent Back देखनें कों मिल जाता हैं जों किसीं नये Gadget कों जब आप अपनें हाथ में लेतें हों तब जैसा फ़ील होता हैं उसी तरह का फ़ीलिंग आता हैं। इस बार Nothing ने अपनें प्रीमियम Glyph Interface कों काफ़ी बेहतर बनाया हैं इसमें 489 micro LEDs का Glyph Matrix दें कें जों basically Notification, Caller ID, Charging Status और छोटी छोटी गेम्स के लियें भी यूज़ में आता हैं।
फ़ोन कें Rear कैमरा कों traditionaly Circular फ्रेम में नहीं रख कर इसें अलग़ - अलग़ Asymmetrical Placement दिया गया हैं जों काफ़ी Artistic एंड trendy फ़ील देता हैं।
Glyph Button के ज़रिए आप LED effects कों Control भी कर सकतें हों, और यह Glyph Button आपकों फ़ोन के बैक में देखनें कों मिलता हैं जों एक round shape का होता हैं और यह काफ़ी Aesthetic सा लुक डिलीवर करता हैं।
इस फ़ोन में आपकों Glass Back देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में मेटल Frames के साथ आता हैं तो यह भी एक प्लस पॉइंट ही हैं। इन - हैंड फ़ील भी काफ़ी प्रीमियम एंड बेहतर फ़ील देनें में क़ामयाब रहता हैं, फ़ोन कों हाथ में पकड़ने पर काफ़ी चौड़ा एंड बेहतर Grip डिलीवर करता हैं जों इस फ़ोन कों ख़ास बनातीं हैं ।
बाक़ी IP68 की Rating देखनें कों मिल जातीं हैं जों फ़ोन कों धूल एंड पानी से प्रोटेक्ट करतीं हैं । और बैक में Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन देखनें कों मिल जातीं हैं जों फ़ोन कों डैमेज फ़्री रखता हैं।
Dual Nano Sim का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में Under Display Fingerprint Sensor देखनें कों मिल जाता हैं जों प्राइवेसी एंड Security कें नज़रिए से काफ़ी इम्पोर्टेन्ट हैं।
Display ऑफ़ Nothing Phone 3 -
इस फ़ोन में आपकों 6.67-इंच की 1.5K LTPS AMOLED डिस्प्ले देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग कें एक्सपीरियंस कों स्मूथ बनानें कें लियें 120HZ की Refresh Rate भी देखनें कों मिलता हैं ।
92.89% Screen - to- body Ratio देखनें कों मिल जाता हैं जिसकें कारण आपकों बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिल पाता हैं।
10-bit Panel देखन मिल जाता हैं जिसकें कारण कलर काफ़ी शार्प एंड Natural निकल कर आता हैं और आपकों बेहतर Viewing एक्सपीरियंस मिल पाता हैं।
4500nits की Peak Brightness देखनें मिल जातीं हैं जिसकें कारण आपकों बेहतर आउटडोर विज़िबिलिटी मिल पातीं हैं। 1600nits की High Brightness Mode भी देखनें मिल जाता हैं ।
Screen Protection कें लियें Corning Gorilla Glass 7i का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं जों आपकें फ़ोन के डिस्प्ले कों डैमेज एंड स्क्रैच लगनें से प्रोटेक्ट करता हैं ।
HDR10+ का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं जिसकें कारण आपकों बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिल पाता हैं और आप अपनें Favourite Show का मज़्ज़ा भी ले पातें हों। Youtube पे भी आपकों HDR10+ का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं।
ओवरऑल डिस्प्ले कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं ।
Processor of Nothing Phone 3-
इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और काफ़ी स्मूथ एंड Lag - एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 19Lakh(1905960) के आस पास देखनें मिल जाता हैं और साथ में 75% CPU Throttled देखनें मिल जाता हैं।
LPDDR5X RAM एंड UFS 4.0 STORAGE देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी स्मूथ परफॉरमेंस एंड बेहतर Storage प्रदान करता हैं ।
BGMI में आपकों 120fps का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में स्मूथ गेमप्ले का आनंद भी ले पातें हों, गेम में कोई भी lag एंड फ्रेम ड्राप की समस्या देखनें कों नहीं मिलता हैं।
Multitasking एंड Day - to -day Life के सारें काम आप बढ़े आराम से कर पातें हों कोई भी Lag - Stutter एंड हैंग कीं समस्या देखनें नहीं मिलतीं हैं।
ओवरऑल Processor कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
![]() |
Photo Credit - Nothing Website |
Camera ऑफ़ Nothing Phone 3 -
इस फ़ोन में आपकों Triple Camera Setup देखनें मिल जाता हैं जिसमें सें पहला हैं 50MP का Primary Camera एंड दूसरा हैं 50MP का Ultrawide साथ हीं तीसरा हैं 50MP का 3x Periscope कैमरा जों काफ़ी डिटेल एंड ब्राइट फोटोज़ निकालनें में माहिर हैं।
50MP की Selfie Camera भी देखनें कों मिल जातीं हैं जों बेहतर Selfie निकालनें और बिना रुकें वीडियो कॉल करनें कें लियें बेस्ट हैं।
4K@60fps का सपोर्ट आपकों Rear Camera एंड Selfie Camera में देखनें कों मिल जाता हैं जिसकें कारण आपकों बेहतर वीडियो क्वालिटी देखनें मिल पाता हैं।
फ़ोटो में edge डिडक्शन एंड स्किनटोन काफ़ी natural फ़ील देता हैं और फ़ोटो भी पहले कें मुताबिक़ बेहतर ही देखनें कों मिलतीं हैं।
Camera फ़ीचर्स में आपकों Portrait Mode , Action Mode, Macro Mode, Time - Lapse, Expert जैसे तमाम फ़ीचर्स देखनें कों मिल जाता हैं जो basically आपकें फ़ोटो लेनें के एक्सपीरियंस कों एनहान्स करता हैं।
ओवरऑल कैमरा कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छीं फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
![]() |
Photo Credit - Nothing Website |
Software ऑफ़ Nothing Phone 3 -
इस फ़ोन में आपकों Nothing OS 3.5 देखनें मिल जाता हैं जों लेटेस्ट Android V15 पर बेस्ड हैं और बेहतर UI एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
इस बार कोई भी Bloatware देखनें नहीं मिलता हैं एकदम क्लीन UI एक्सपीरियंस देखनें कों मिल जाता हैं।
5Years की OS Update एंड 7Years की Security Update देखनें कों मिल जाता हैं ।
यहाँ पर आपकों Essential Search करकें AI फ़ीचर्स देखनें मिल जाता हैं जिसकों आप अगर enable करतें होंना तो आप उस सर्च बॉक्स में कुछ भी टाइप करोगें तो यह AI आपकों वह चीज़ निकाल कें देंगा इससें आपकों अपने Favourite फ़ोटो कों ढूँढ़ना हों गया या फ़िर कोई एप्लीकेशन कों open करना हो गया यह सब Easily Possible हों जाता हैं।
ओवरऑल Software कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Nothing Phone 3 -
इस फ़ोन में आपकों 5500mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जाता हैं और साथ में 65Watt की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट कें साथ आतीं हैं। पर चार्जर बॉक्स में देखनें नहीं मिलता हैं बस चार्जर कों अलग से ख़रीदना पड़ता हैं।
15Watt की Wireless Charging सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं। साथ में 7.5 Watt का Reverse Wired चार्जिंग सपोर्ट भी देखनें कों मिल जाता हैं।
0% to 100% चार्ज लगभग 47मिनट में कम्पलीट हों जाता हैं और साथ में 1.5 दिन कीं बैटरी बैकअप आपकों बढ़े आराम से देखनें कों मिल जाता हैं।
बेहतर Network Connectivity कें लियें 19 5G Bands देखनें कों मिल जाता हैं जों Seamless नेटवर्क एंड बेहतर इंटरनेट स्पीड प्रोवाइड कराता हैं। कॉल करनें में भी कोई issue नहीं दीखता हैं काफ़ी स्मूथ नेटवर्क का एहसास आपकों होता हैं।
Wifi - 7 एंड Bluetooth 6 का सपोर्ट देखनें कों मिलता हैं। 5G++ एंड 4G + का सपोर्ट देखा गया हैं।
NFC एंड Widevine L1 का भी सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं। E - Sim का भी सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं।
Price ऑफ़ Nothing Phone 3 -
इस फ़ोन में आपकों दो वैरिएंट देखनें कों मिल जाता हैं जिसमें सें पहला हैं 12GB RAM + 256GB STORAGE जों ₹79,999 में देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में दूसरा हैं 16GB RAM + 512GB STORAGE जों ₹89,999 में देखनें कों मिल जाता हैं।
Kya 80,000 ke Price Point में Nothing Phone 3 Lena Sahi Rahega ?
- अगर आप के भी मन में ये सवाल हैं कीं 80,000 में Nothing Phone 3 लें या नहीं तो में आपकों बता दू कीं यह फ़ायदा का सौदा बिल्कुल भी नहीं हैं, और इसे हम आगें के पॉइंट में discuss करनें वालें हैं।
- सबसें पहले तो यहाँ पर आपकों Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलना चाहिए था इस प्राइस पॉइंट में पर हमें यहाँ पर Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 देखनें कों मिलता हैं जों की कहीं भी फ़्लैगशिप लेवल की एक्सपीरियंस इस प्राइस पॉइंट में नहीं देनें वालीं।
- Nothing Phone 3 में 6.67-inch की 1.5K LTPS AMOLED डिस्प्ले देखनें मिल जातीं हैं और यहाँ एक Problem यह हैं ना की यहाँ पर LTPS Panel यूज़ किया गया हैं जिससें सिर्फ़ 30HZ से 120HZ तक Refresh Rate जाता हैं और यह LTPO का लाइट Version हैं जों 80,000 के प्राइस पॉइंट में फ़्लैगशिप डिस्प्ले होनें का कोई भी गारंटी नहीं करता हैं।
Conclusion -
आज हमनें इस पोस्ट में बातें करीं हैं Nothing Phone 3 के कुछ कमाल के और नये फ़ीचर्स कें बारें में जैसे अगर एक की बात करू तो आपकों Glyph Matrix का मिलना एक नया पर यूनिक फ़ीचर्स में से एक हैं जों आपकें छोटें - मोंटे काम कों सिर्फ़ Matrix कें ज़रिये शो करता हैं या आपकें काम कों आसान बनाता हैं, फ़िर यहाँ पर आपकों 50MP का Triple कैमरा भी देखनें कों मिल जाता हैं जों आपकें फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस को एक नया पहचान देता हैं फ़िर NFC एंड Dual Stereo Speaker जैसे बेसिक फ़ीचर का भी काफ़ी बोलबाला देखनें कों मिल जाता हैं ।
FAQ's( Frequently Asked Questions )
Q.1 क्या Nothing फ़ोन 3 में E - Sim का सपोर्ट देखनें कों मिलता हैं ?
- Offcourse हाँ Nothing Phone 3 में आपकों E - Sim का भी सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं ।
Q.2 क्या Nothing Phone 3 में IR Blaster का सपोर्ट देखनें कों मिलता हैं ?
- नहीँ यहाँ पर आपकों IR Blaster का सपोर्ट नहीं मिल पाता हैं।