Oppo F27 5G Specs & Price | Kya Oppo F27 5G Mobile Lena Chahiye?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Oppo के तरफ़ से आने वाले एक और धमाका फ़ोन की जिसका नाम हैं Oppo F27। Oppo की इस सीरीज़ वाली फ़ोन offline मार्किट में अक्सर खूब धूम मचाती हैं अपने प्रीमियम फ़ीचर और बेहतर कैमरा क्वालिटी के वज़ह से इस फ़ोन में भी वह सारे AI फ़ीचर भी देखने को मिल जाते हैं जो Oppo के नए फ़ोन में दिए गए हैं जैसे AI Studio, AI Writer, AI Summary जैसे तमाम फ़ीचर हैं जो इस फ़ोन की प्लस पॉइंट हैं। जो यूजर के नज़रिये से एक कुल और नए फ़ीचर में से एक हैं। इस फ़ोन में आपको 6.67inch की FHD + की 120HZ Amoled Display देखने को मिलती हैं जो डिस्प्ले के नज़रिये से एकदम परफेक्ट और स्मूथ Experience देने में सक्षम हैं। और भी बहुत सारे फ़ीचर आपको आगे के पॉइंट्स में जानने को मिलेगा


डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Oppo F27 5G -     

इस फ़ोन में आपको Polycarbonate बैक देखने को मिल जाता हैं और साथ में Matte फ़िनिश की झलक भी देखने को मिलती हैं। जिससे फिंगरप्रिंट के निशाँन नहीं पड़ते और बैक हरदम शाइन सा करता हुआ दिखता हैं 

यह फ़ोन आपको दो कलर वैरिएंट में देखने को मिल जाते हैं पहला हैं Amber Orange और दूसरा हैं Emerald Green इन दोनों कलर में यह स्मार्टफोन काफ़ी स्टाइलिश और प्रीमियम लगता हैं 

इस फ़ोन में आपको Polycarbonate फ्रेम भी देखने को मिलता हैं और साथ में Cosmos Ring Design का कैमरा Cutout भी देखने को मिल जाता हैं 

Backside का पैनल आपको Armour बॉडी का देखने को मिलता हैं जिसको 5 स्टार मिले हैं SGS Performance  Multi Screen Protection testing में जिससे फ़ोन काफ़ी safe रहता हैं एक्सीडेंटल डैमेज से

इस फ़ोन की Weight की बात करें तो वह आपको 187gram देखने को मिल जाता हैं और साथ में thickness की बात करें तो वह आपको 7.76mm की देखने को मिल जाती हैं

इस फ़ोन में आपको Hybrid Sim स्लॉट देखने को मिल जाते हैं और Stereo स्पीकर भी देखने को मिल जाता हैं

Type - C का सपोर्ट और ड्यूल Mic का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं

इस फ़ोन में आपको IP64 की rating देखने को मिल जाता हैं और साथ में Splash Touch का फ़ीचर भी दिया गया हैं जिससे आप अपने गीले हाथ से भी फ़ोन को यूज़ कर सकते हैं टच में कोई प्रॉब्लम नहीं होती हैं

Overall डिज़ाइन एंड बिल्ड़ में यह फ़ोन काफ़ी दमदार और प्रीमियम फ़ील देता हैं

Display ऑफ़ Oppo F27 5G -    

इस फ़ोन में आपको 6.67inch की FHD+ की 120HZ Amoled Display देखने को मिलता हैं और साथ में आपको इस फ़ोन में 92.2% की Screen to body ratio भी देखने को मिल जाती हैं।

120HZ Refresh Rate होनें के कारण फ़ोन का डिस्प्ले काफ़ी स्मूथ और फ़ास्ट response करता हैं

इस फ़ोन में आपको Max 2100nits की Peak Brightness भी देखने को मिलती हैं जिसके कारण आप आराम से सूरज के रौशनी में भी फ़ोन यूज़ कर सकते हैं

Smart Eye Protection के मदद से आप अपने आँख की सुरक्षा कर सकते हैं blue लाइट से जो अक्सर स्मार्टफोन से निकलती हैं

AGC DT STAR2 Protection का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं जो आपके फ़ोन के स्क्रीन को डैमेज होनें से बचाती हैं 

Oppo F27 5G
Photo Credit - Oppo Website 
                                                                 


Camera ऑफ़ Oppo F27 5G -     

इस फ़ोन में आपको 50MP का Main Camera देखने को मिलता हैं और साथ में आपको 2MP का Macro कैमरा भी देखने को मिल जाता हैं

Front कैमरा आपको 32MP की देखने को मिलती हैं जिसमें आपको Sony IMX615 का सेंसर देखने को मिलता हैं

सेल्फ़ी बहुत अच्छी आती हैं इस फ़ोन से फोटोग्राफी के लिए बेस्ट रहेंगी। फ़ोटो काफ़ी नेचुरल स्किन टोन में दिखाई देता हैं जो इस फ़ोन की one ऑफ़ the फ़ीचर में से हैं

Portrait मोड से फोटो काफ़ी शानदार आती हैं और Edge Deduction और Sharpness फ़ोटो की बहुत अच्छे से maintain कर लेता हैं

Main कैमरा से फ़ोटो काफ़ी शानदार निकल कर आती हैं, Sharpness और नेचुरल स्किन टोन काफ़ी अच्छे से निख़र कर आती हैं फ़ोटो में जो फ़ोटो लेने के एक्सपीरियंस को मज़ेदार बनाता हैं  

सेल्फ़ी काफ़ी अच्छी निकल कर आती हैं तो आप सेल्फ़ी लेने का लुफ़्त उठा सकते हों और हर मामले में सेल्फ़ी कैमरा ने अच्छा परफॉर्म किया हैं

Max आप 1080p@60fps पे वीडियो शूट कर सकतें हों बैक कैमरा से और Front कैमरा से आप 1080p@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हों

AI Eraser 2.0 फ़ीचर से आप बड़े आराम से अपने फ़ोटो में से unwanted चीज़ो या ऑब्जेक्ट निकाल सकते हों

कैमरा module में आपको Cosmos ring design देखने को मिलता हैं जिसमें Breathing light की फ़ीचर भी देखने को मिलती हैं जिसको Halo light Effect कहते हैं और यह Sound के हिसाब से चेंज होता जाता हैं, जिससे अलग - अलग  Lighting  effect देखने को मिलते हैं  

Overall कैमरा के मामले में फ़ोन काफ़ी सही हैं और आप इससे एक मेमोरेबल फ़ोटो निकाल सकते हों 

Processor ऑफ़ Oppo F27 5G -     

इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 6300 5G  का प्रोसेसर देखने को मिलता हैं जो 6nm वाला प्रोसेसर हैं, इस प्रोसेसर के मदद से आप Multi- tasking और day - to -day life वाला काम बड़े आराम से फ़ोन में कर सकते हों 

इस प्रोसेसर के मदद से आप Casual गेमिंग कर सकते हों, और हैवी गेमिंग के लिए यह चिपसेट supportive नहीं हैं 

बात करें Antutu Score की तो वह आपको 459702 के आसपास देखने को मिलता हैं जो की डिसेंट स्कोर हैं  

LPDDR4X RAM और UFS 2.2 का स्टोरेज देखने को मिल जाता हैं, जो Multitasking और नार्मल यूज़ करने में सहायक हैं 

BGMI आप Smooth पे Ultra पे सेट कर के खेल सकते हो, और आपको  40 -50fps का गेमप्ले  देखने को मिल जाता हैं  कोई भी lag देखने को नहीं मिलता हैं

Software ऑफ़ Oppo F27 5G -  

इस फ़ोन में आपको ColorOS का सपोर्ट देखने को मिलता हैं जो Android14 पे रन करता हैं जिसके मदद से सॉफ्टवेयर experience काफ़ी बेहतर देखने को मिलता हैं

3Years OS अपडेट और 4Years Security अपडेट भी देखने को मिल जाता हैं। Beacon Link के मदद से आप बिना नेटवर्क Bluetooth के मदद से कॉल भी कर सकते हो अपने आस-पास जो एक अच्छा फ़ीचर हैं

AI Link Boost के मदद से आपके फ़ोन के नेटवर्क को improve  किया जाता हैं ताकि आपको नेटवर्क की प्रॉब्लम ना आये और आप ज़रूरी कॉल आराम से कर पाओ

AI Feature भी देखने को मिल जाते हैं जैस AI Studio, Smart Image Matting 2.0, AI Summary, AI Writer, AI Speak जैसे तमाम फ़ीचर आपको देखने को मिलेंगे जो आपके काम को easy बनाने में सहायक हैं

Network Connectivity ऑफ़ Oppo F27 5G -  

इस फ़ोन में आपको NFC का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं और साथ में Bluetooth 5.3 का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं

Wifi 5 का सपोर्ट और 5G का सपोर्ट तो आपको देखने को मिलता ही हैं।

Battery ऑफ़ Oppo F27 5G -    

इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती हैं और साथ में आपको 45Watt का SuperVooc फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिल जाता हैं

आप फ़ोन को बड़े आराम से 1 दिन बड़े आराम से चला सकते हो क्युकी इसकी बैटरी बड़ी दमदार हैं और यह लगभग 70min में फुल चार्ज हो जाती हैं

Price ऑफ़ Oppo F27 5G -   

यह फ़ोन आपको दो वैरिएंट में देखने को मिल जाता हैं -

8GB RAM + 128GB STORAGE = 22,999/-

8GB RAM + 256GB STORAGE = 24,999/-

सारे बैंक(Axisbank) ऑफर लगा के आपको Rs3000/- का डिस्काउंट देखने को मिल जाता हैं

Kya Oppo F27 5G Mobile Lena Chahiye -   


  • यह फ़ोन केवल Oppo के यूजर के लिए ही हैं अगर आप Oppo का नया फ़ोन लेना चाहते हो तो इस फ़ोन को आप ले सकते हों 
  
  • अगर आप फोटोग्राफी के शौक़ीन हैं तो आपको यह मोबाइल ज़रूर लेना चाहिए क्युकी इस फ़ोन की सेल्फ़ी बहुत ही अच्छी आती हैं।  


 
  • अगर आप एक अच्छा कैमरा और Display वाला फ़ोन लेना चाहते हो तो यह फ़ोन आपके लिए ही हैं। 
   
  • कुछ लेटेस्ट AI फ़ीचर के वज़ह से इस फ़ोन की demand बढ़ी हैं और आपका बजट अगर 30k के आसपास है तो आप ये फ़ोन को लेना deserve करते हों।  
  

 
    
   



  


    



     

     

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!