Redmi Note 14 5G Specs & Price | Redmi Note 14 5G Lene ke Kuch Khaas 3 Wajah?

हैलो दोस्तों आज हम बात करनें वाले हैं एक और मिड - रेंज  फ़ोन क़ि, और उसका नाम हैं Redmi Note 14, जैसा की आप जानतें हैं Redmi का Note सीरीज़ काफ़ी किफ़ायती होंता और बेहतर परफॉरमेंस देनें के लिए जाना जाता हैं। Redmi Note 14 में आपकों वह सारे बेसिक फ़ीचर देखनें मिल जातें हैं जों एक मिड - रेंज फ़ोन में पाएं जातें हैं जैसे, 3.5mm ऑडियो जैक, IR Blaster और साथ में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर इस फ़ोन में आपकों IP64 की rating भी देखनें मिलतीं हैं जों काफ़ी useful फ़ीचर में से एक हैं।कुछ AI फ़ीचर जों आपकों ज़रूर पसंद आने वालें हैं वह हैं AI Erase, AI Magic Sky, AI Album, चलिए बात करतें हैं AI Erase के बारें में, जब भी आप क़िसी फ़ोटो से कोई ऑब्जेक्ट रिमूव करना चाहतें हैं तो यह ऑप्शन को यूज़ कर सकतें हैं, अब बात करें AI Album के बारें में तो यह काफ़ी कूल फ़ीचर में से एक हैं इसकें मदद से आप अपने favourite फोटोज़ को Organise करकें एक फ़ोल्डर में रख सकतें हैं जों काफ़ी useful फ़ीचर बन जाता हैं अपनें favourite memories को सज़ा के रखनें के लियें और भी बहुत सारे फ़ीचर आपकों आगें के पॉइंट्स में जानने मिलेग़ा 


(toc)


Design एंड बिल्ड़ ऑफ़ Redmi Note 14 5G -   

Redmi Note 14 में आपकों तीन कलर वैरिएंट देखनें मिल जातें हैं जिसमें से पहला हैं Mystique White और दूसरा हैं Phantom Purple साथ ही तीसरा हैं Titan Black, इन तीनों कलर वैरिएंट में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive लगता हैं  

इस फ़ोन में आपकों Polycarbonate बैक देखनें मिलता हैं और साथ में Polycarbonate फ्रेम्स भी देखनें मिल जाता हैं  

बात करें इसकें Weight की तो वह आपकों 190Gram देखनें मिलता हैं और साथ में 8mm की thickness भी दिखाई देती हैं 

IP64 की Rating और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं  

ड्यूल Mic और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी देखनें मिलता हैं जों काफ़ी useful फ़ीचर में आते हैं

ड्यूल Nano Sim और IR Blaster का सपोर्ट देखने मिलता हैं Type - C पोर्ट 2.0 का सपोर्ट तो मिलता ही हैं


ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और बेहतर साबित होता हैं 

Display ऑफ़ Redmi Note 14 5G -    

इस फ़ोन में आपकों 6.67-inch की FHD+ की Amoled डिस्प्ले देखनें मिल जातीं हैं जों 120HZ की Refresh Rate के साथ आती हैं जिससें आपकों बेहतर स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस मिल पाता हैं

2100nits की Peak Brightness भी देखनें मिलतीं हैं जिसकें मदद से आप सूरज के रौशनी में भी बढ़े आराम से फ़ोन को यूज़ कर सकतें हैं, आउटडोर visibility काफ़ी अच्छी देखनें मिलतीं हैं


Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन देखने मिलता हैं जों आपकें डिस्प्ले को डैमेज होनें से बचाता हैं 

2160HZ की Touch Sampling Rate भी देखनें मिलतीं हैं जों गेमिंग एक्सपीरियंस क़ो और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं 


Bezel भी पहुत पतला नज़र आता हैं और साथ ही पंच होल का साइज़ भी डिसेंट हैं  

HDR10+ का सपोर्ट भी देखनें मिल जाता हैं जों आपकें मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को enhance करेंगे 

Always on Display और 100% DCI - P3 का भी सपोर्ट हैं जों आपकें मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं, अच्छे कलर देखनें मिलतें हैं डिस्प्ले में जों काबिलेतारीफ़ हैं Screen to Body Ratio 92.02% देखनें मिलतें जों काफ़ी अच्छीं व्यइंग एक्सपीरियंस देतीं हैं  


ओवरऑल Display के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर एक्सपीरियंस देता हैं 

Redmi Note 14 5G

 

Camera ऑफ़ Redmi Note 14 5G -                                  

इस फ़ोन में आपकों ट्रिपल कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP(OIS+EIS) का प्राइमरी कैमरा जों Sony LYT 600 सेंसर के साथ आता हैं और दूसरा हैं 8MP का Ultra- wide कैमरा साथ ही तीसरा हैं 2MP का Macro कैमरा जों काफ़ी अच्छी फ़ोटो निकालता हैं 

Max1080p@30fps पे वीडियो शूट कर सकतें रियर कैमरा और सेल्फ़ी कैमरा में जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी देतीं हैं

20MP का सेल्फ़ी कैमरा देखनें मिल जाता हैं जिसकें मदद से आपकों बेहतर सेल्फ़ी और बढ़िया वीडियो कॉल मिल पाता हैं

फ़ोटो में स्किनटोन और डायनामिक रेंज काफ़ी अच्छें से मेन्टेन हों जाता हैं जिसकें मदद से काफ़ी अच्छी फ़ोटो निकल कर आती हैं

प्राइमरी कैमरा से काफ़ी अच्छी फ़ोटो निकल कर आती हैं बेटर स्किनटोन और डिटेल देखनें मिलता हैं फ़ोटो में जों काफ़ी अच्छी फ़ोटो की क्वालिटी प्रोवाइड करातीं हैं

ओवरऑल Camera के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छी फ़ोटो और बेहतर वीडियो क्वालिटी देनें में सक्षम हैं



Processor ऑफ़ Redmi Note 14 5G -          

इस फ़ोन में आपकों Mediatek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 6nm पर बेस्ड हैं और काफ़ी बैलेंस्ड परफॉरमेंस देनें के लिए जाना जाता हैं 

बात करें इसकें Antutu Score की तो वह आपकों 4lakh90हज़ार (489247) के आसपास देखनें मिलता हैं और साथ हीं 78% CPU Throttled देखनें कों मिलता हैं। 

LPDDR4XRAM और UFS2.2  की STORAGE देखनें मिलतीं हैं जों काफ़ी अच्छी स्टोरेज और रैम एक्सपीरियंस देनें के लिए जानी जाती हैं। 

मल्टीटास्किंग और day to day लाइफ के काम बढ़े आराम से हो जातें हैं कोई भी lag Stutter और हैंग की समस्या देखनें नहीं मिलतीं हैं। 

BGMI में आपकों 30 - 40fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और casual गेमप्ले करने के लिए बढ़िया हैं। Gyroscope का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं। 

ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ परफॉरमेंस और lag फ़्री एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।  

Software ऑफ़ Redmi Note 14 5G -  

Redmi Note 14 में आपकों Xiaomi Hyper OS देखनें मिलता हैं जों Android 14 पर बेस्ड हैं और काफ़ी स्मूथ UI एक्सपीरियंस देतीं हैं   

2Years की OS अपडेट और साथ में 4Years की Security अपडेट देखनें मिल जातीं हैं  

कॉल रिकॉर्डिंग के लिए आपकों स्टॉक dialer देखनें मिलेंगे 

AI Magic Sky के ज़रिये आप Sky क़ो Artistic effect दे सकतें हैं ज़ो काफ़ी कूल फ़ीचर में से एक हैं  

ओवरऑल Software कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर देखनें मिलता हैं  

Network Connectivity एंड Battery ऑफ़ Redmi Note 14 5G -       

बेहतर नेटवर्क के लियें आपकों 5G का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और साथ ही 6 5G Bands भी देखनें मिलता हैं जों बेहतर इंटरनेट कनेक्शन और download स्पीड देनें का विश्वास दिलातीं हैं  

Bluetooth 5.3 और Wi- fi 5 का सपोर्ट भी देखनें मिलता हैं 

IR Blaster और FM Radio का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं   


Redmi Note 14 में आपकों 5110mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं और साथ में 45Watt की फ़्लैश चार्जर भी देखनें को मिल जाता हैं।   

0 to 100% चार्ज लगभग 40 से 50मिनट में कम्पलीट हों जाता हैं।

1.5 दिन का बैटरी बैकअप देखनें मिल जाता हैं ज़िसके वज़ह से आप अपनें favourite show का लुफ़्त बढ़े आराम से उठा सकते हैं।

Price ऑफ़ Redmi Note 14 5G -    

इस फ़ोन में आपकों तीन वैरिएंट देखनें मिल जातें हैं जिसमें से पहला हैं 6GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹18,999 में देखनें मिलता हैं और दूसरा हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जों 19,999 में देखनें मिल जातीं हैं साथ ही तीसरा हैं 8GB RAM + 256GB STORAGE जों आपकों 21,999 में देखनें मिल जाता हैं 


Redmi Note 14 5G Lene ke Kuch Khaas 3 Wajah ?    


  • सबसें पहला वज़ह हैं इसका Camera जों 50MP का देखनें मिलता हैं और साथ हीं Sony LYT 600 सेंसर के साथ आता हैं और काफ़ी अच्छी फ़ोटोग्राफ़ी करनें का मौका देता हैं Redmi Note 13 से बढ़िया ही हैं  

 
  • एक मिड रेंज फ़ोन में कुछ अच्छें AI फ़ीचर भी दिए गए हैं जैसे AI Erase, AI Album यह सारे AI फ़ीचर आपकें मोबाइल को यूज़ करनें के एक्सपीरियंस को बेहतर बनातीं हैं    
 

  • बेहतर Multimedia एक्सपीरियंस देनें के लिए आपकों इसमें अच्छे -अच्छे फ़ीचर देखने मिलते हैं जैसे ड्यूल स्टीरियो स्पीकर जों Dolby  Atmos के साथ आता हैं और 3.5mm ऑडियो जैक जों आपकें गेम खेलनें के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं। HDR 10+ का भी सपोर्ट देखा गया हैं जों आपके व्यइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं     




 Conclusion -

आज के पोस्ट में हमनें बात करी हैं Redmi Note 14  के बारे में जों काफ़ी useful फ़ीचर के साथ आता हैं - जैसे 3.5mm Audio Jack हों या IR Blaster यह दोनों आज कल बहुत सारे मिड रेंज फ़ोन में मिसिंग रहते हैं, साथ हीं 6.67-inch की AMOLED डिस्प्ले देखनें मिल जाता हैं जों आपक़े मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं   


   

 

  

   





       







 

  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!