Iqoo 13 Specs & Price | Iqoo 13 5G Mein Kitna FPS Milta Hai?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन क़ि जों अपनें प्रीमियम फ़ीचर के कारण मोबाइल मार्केट में शुर्खियाँ बटोर रहा हैं, और उस फ़ोन का नाम हैं Iqoo 13, जैसे की आप सभी जानतें हैं Iqoo अपनें परफॉरमेंस के लियें जाना जाता हैं और साथ हीं कैमरा क्वालिटी भी शानदार होतीं हैं, तो चलिए जानतें हैं शॉर्ट में क़ि इस बार क्या नया देखनें क़ो मिलता हैं जों इस फ़ोन से यूजर को फ़्लैगशिप लेवल का एक्सपीरियंस मिल पाता हैं, सबसे पहले Iqoo 13 में आपकों Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखनें मिलतीं हैं जों 3nm पर बेस्ड हैं और लेटेस्ट चिपसेट हैं साथ हीं काफ़ी स्मूथ परफॉरमेंस  के लियें जानी जातीं हैं, अब बात करें गेमिंग की तो यहाँ भी आपकों फ़्लैगशिप लेवल की एक्सपीरियंस देखनें मिल जातीं हैं क्युकी यहाँ पर आपकों 90 नहीं 120 नहीं बल्की 144fps का गेमप्ले देखनें मिलता हैं जों आपकें गेमिंग के एक्सपीरियंस क़ो स्मूथ और बेहतर बनातीं हैं। Iqoo 13 में आपकों Monster Halo Light भी देखनें मिलता हैं, basically यह फ़्लोटिंग लाइट हैं जों upcoming कॉल आने पर या गेम खेलतें हुए ग्लो करतीं हैं और यह बैक साइड के Camera Module में देखनें मिलतीं हैंयह काफ़ी कुल फ़ीचर में से एक हैं इसकों Enable करनें के लियें आपकों सबसें पहले Setting पर जाना होग़ा वहाँ पर आपकों Dynamic Effect का ऑप्शन देखनें मिलेग़ा उसकों Click करनें पर Dynamic Light का ऑप्शन enable कर लेंना हैं फ़िर वहाँ पर अपने हिंसाब से Customization कर सकतें हैं और सारे चीज़ का लुफ़्त उठा सकतें हैं। बात करें डिस्प्ले की तो यहाँ पर आपकों Q10 2K LTPO Amoled डिस्प्ले देखनें मिलता हैं जों काफ़ी प्रीमियम फ़ील कराता हैं और स्क्रॉलिंग और गेमिंग के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनाता हैं। बहुत सारे फ़ीचर आपकों आगें के पॉइंट्स में जानने मिलेग़ा

(toc)

Design एंड बिल्ड़ ऑफ़ Iqoo 13 5G -  

इस फ़ोन में आपकों तीन कलर वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Legend दूसरा हैं Alpha और तीसरा हैं Nardo Grey, इन तीनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive लगता हैं

Iqoo 13 में आपकों Glass बैक देखनें मिल जाता हैं और साथ में Metal frame भी देखनें मिलता हैं

बात करें इसकें Weight की तो वह आपकों 214Gram के आसपास देखनें मिलता हैं और साथ हीं 8.13mm की thickness भी देखनें मिल जातीं हैं 
 

Hybrid Sim Slot  और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर का भी सपोर्ट देखनें मिलता हैं  

IP68 और IP69 की rating भी देखनें मिल जातीं हैं जों आपकें फ़ोन को Dust & Water Resistance बनातीं हैं  

3D Ultra Sonic Fingerprint सेंसर भी देखनें मिल जातीं हैं जों काफ़ी फ़ास्ट और रेस्पॉन्सिव तो हैं ही पर Security के लियाज़ से काफ़ी ज़रूरी हैं 

Type - C Port और IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट देखा गया हैं साथ ही ड्यूल Mic भी देखनें मिल जाता हैं   

ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और फ़्लैगशिप एक्सपीरियंस देता हुआ दिखाई देता हैं   

Display ऑफ़ Iqoo 13 5G - 

इस फ़ोन में आपकों 6.82-inch की 2K LTPO Amoled डिस्प्ले देखनें मिल जाता हैं जों 144HZ Refresh Rate के साथ आता हैं  

HDR 10+ का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं ज़ो आपक़े मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं  
93.8% का Screen to Body Ratio देखनें मिलता हैं जों आपकें व्यइंग एक्सपीरियंस को चारचाँद लगाता हैं

बेज़ल काफ़ी कम देखनें मिलते हैं और साथ में छोटा सा पंच होल भी देखा गया हैं

Schott Xensation की Protection देखनें मिलतीं हैं जों आपकें फ़ोन की डिस्प्ले को डैमेज और स्क्रैच से बचाता हैं  

1800nits की HBM देखनें मिलतीं हैं जिसकें मदद से आउटडोर visibility काफ़ी ब्राइट मिल पातीं हैं। 4500nits की Peak Brightness भी देखनें मिल जातीं हैं      

2592 HZ की PWM Dimming का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी impressive हैं 
  

ओवरऑल डिस्प्ले के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस देता हैं   

Processor ऑफ़ Iqoo 13 5G -   

इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 8 Elite chipset देखनें मिलतीं हैं जों 3nm पर बेस्ड हैं और काफ़ी तगड़ा परफॉरमेंस देनें के लिए जाना जाता हैं   

बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 27lakh(2759962) के क़रीब देखनें मिल जातीं हैं CPU Throttled भी आपकों 67% देखनें मिल जाती हैं  

LPDDR5X Ultra RAM (12|16) और UFS 4.1 STORAGE (256|512) का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं  

BGMI में आपकों 120fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और कोई फ्रेम ड्राप भी नहीं देखनें मिलता हैं आप बढ़े आराम से गेमप्ले कर सकतें हैं काफ़ी स्मूथ गेमप्ले देखनें मिलता हैं  

Game फ़ीचर जैसे 4D Game Vibration, Game Visual Enhancement,  Block notification जैसे फ़ीचर मिलते हैं जो आपके गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनातीं हैं  


7K VC Cooling System देखनें मिलता हैं जों मोबाइल को गेम के दौरान हीट होनें से बचाता हैं और यह VC Cooling System पिछले Iqoo 12 से 17% Bigger देखनें मिल जाता हैं  

मोबाइल में गेमप्ले करनें के लिए एक और Chip देखनें मिलता हैं जिसका नाम हैं Super Computing Q2 Chip जिससें आपकों गेमप्ले के दौरान काफ़ी अच्छा ग्राफ़िक्स का आनंद मिलता हैं

ओवरऑल प्रोसेसर के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी बेहतर हैं मल्टीटास्किंग और गेमिंग एक्सपीरियंस काफ़ी स्मूथ मिल पाता हैं


IQoo 13 5G


Camera ऑफ़ Iqoo 13 5G -                                    

इस फ़ोन में आपकों ट्रिपल कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का प्राइमरी कैमरा जों Sony IMX 921 सेंसर के साथ आता हैं और साथ में OIS का भी सपोर्ट हैं, दूसरा हैं 50MP का Telephoto Portrait Camera जों Sony IMX 816 सेंसर के साथ आता हैं, तीसरा हैं 50MP का Ultra-wide Camera जो फ़ोटोग्राफ़ी के पॉइंट ऑफ़ व्यू से काफ़ी अच्छी फ़ोटो निकालने में मदद करता हैं

32MP की सेल्फ़ी कैमरा भी देखनें मिल जातीं हैं जिसकें मदद से काफ़ी अच्छी वीडियो कॉलिंग और वीडियो एक्सपीरियंस मिल पातीं हैं  

Vivo का Flagship Grade Algorithim के वज़ह से इस फ़ोन के कैमरा में भी same कलर एक्सपीरियंस मिल पाता हैं जों Vivo के कैमरा में देखनें मिलता हैं   

Max8K@30fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं रियर कैमरा में पर आपकों Ultra Stabilization में 1080p@60fps का सपोर्ट देखनें मिलेग़ा   

Max4K@60fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं सेल्फ़ी कैमरा में जिससें काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी मिलतीं हैं 

Portrait में आपकों 24mm, 35mm, 50mm, 100mm तक का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जिसकें मदद से फ़ोटो में डिटेल और डेप्थ काफ़ी अच्छा देखनें मिलता हैं 

Circle to Search जैसे AI फ़ीचर भी देखनें मिलते हैं और साथ में AI Eraser भी देखनें मिलते हैं जों बहुत Common AI फ़ीचर में से एक हैं ऐसे ही कुछ AI फ़ीचर जैसे Live Cutout और AI Photo Enhancer भी देखनें मिल जातें हैं  

फ़ोटो में डिटेल और स्किनटोन काफ़ी अच्छे निकल कर आते हैं और फोटोग्राफ़ी के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं 

Portrait Effect में आपकों तीन ऑप्शन देखनें मिलते हैं जों हैं Bokeh, Rotary Focus, Bubbles जिससें काफ़ी अच्छी फ़ोटो निकाल सकते हैं और बैकग्राउंड काफ़ी blur हो जाता हैं 

Max 30X का ज़ूम देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी डिटेल फ़ोटो निकालने के लिए एक नंबर हैं Video में आपकों 10X ज़ूम का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी impressive हैं  

बेहतर फोटोग्राफ़ी के लिये आपकों 3 Photographic Styles देखनें मिलतीं हैं जिसमें से पहला हैं Vivid दूसरा हैं Textured साथ ही तीसरा हैं Natural

Night फ़ोटो निकालनें के लिये 4X ज़ूम और 30X ज़ूम का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं

ओवरऑल Camera के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छी फ़ोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं   

Software ऑफ़ Iqoo 13 5G -              

इस फ़ोन में आपकों Funtouch OS 15 देखनें मिलता हैं जों Android 15 पर बेस्ड हैं साथ ही 4Years की OS Update और 5Years की Security अपडेट भी देखनें मिलता हैं  

कुछ bloatware देखनें मिल जातें हैं जिसकों आप बढ़े आराम से Uninstall कर सकतें हैं 

ओवरऑल Software एक्सपीरियंस काफ़ी स्मूथ और बेहतर देखनें मिलता हैं   


Network Connectivity एंड Battery ऑफ़ Iqoo 13 5G -        

Fast Network के लिए आपकों 5G का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और बेहतर डाउनलोड स्पीड और बेहतर इंटरनेट स्पीड के लिए 13 5G Bands देखनें मिलता हैं  

Bluetooth 5.4 और Wi-fi 7 का भी सपोर्ट देखनें को मिलता हैं 

NFC और IR Blaster का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं  


बात करें इस फ़ोन की बैटरी की तो वह आपकों 6000mAh की देखनें मिल जाती हैं और साथ ही 120Watt का फ़्लैश चार्जिंग सपोर्ट देखने मिलता हैं  

0 to 100% लगभग 30 से 35 मिनट में हों जाता हैं जों आपकों मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस लेनें का पूरा आनंद देता हैं लगभग 1.5 दिन का बैटरी बैकअप देखनें मिलता हैं जों काफ़ी impressive हैं 

Price ऑफ़ Iqoo 13 5G -  

इस फ़ोन में आपकों दो वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 12GB RAM + 256GB STORAGE जों आपकों Current Price ₹54,999/- में देखनें मिलता हैं और दूसरा हैं 16GB RAM + 512GB STORAGE जों आपकों Current Price ₹59,999/- में देखनें मिलतीं हैं 

3000/- तक का डिस्काउंट मिल सकता हैं ICCI bank के कार्ड से पेमेंट करनें पर जों बहुत लाभदायक ऑफर में से एक हैं 

Iqoo 13 5G Mein Kitna FPS Milta Hai ? 


  • IQoo 13 में आपकों गेमप्ले के दौरान 144fps का सपोर्ट देखनें मिलता हैं ज़िसका श्रेय एक तो बेहतर ग्राफ़िक्स के लिए Super Computing Chip Q2 को जाता हैं साथ ही बेहतर परफॉरमेंस के लिए Snapdragon 8 Elite कों जाता हैं  


  • BGMI में आपकों Smooth पे Ultra Extreme का सपोर्ट देखनें मिलता हैं जों 144HZ  गेमिंग के Possibility को जगाता हैं  


  • नार्मल गेमप्ले में आपकों 120fps का सपोर्ट तो देखनें ज़रूर मिलता हैं। 
  

  • Game Frame Interpolation वाले ऑप्शन से आप 144fps तक का गेमप्ले कर सकते हैं  
  

   
Conclusion -

आज के पोस्ट में हमनें बात करी हैं Iqoo 13 बारे में जो अपने साथ प्रीमियम और फ्लैगशिप लेवल की फ़ीचर ले कर आता हैं। यहाँ पर आपकों लेटेस्ट Processor तो मिलता ही हैं जों हैं Snapdragon 8 Elite यह प्रोसेसर काफ़ी अच्छे परफॉरमेंस देने के लिए जाना जाता हैं साथ ही यहाँ पर आपकों 2K 144HZ की अल्ट्रा केयर डिस्प्ले भी देखनें मिलती हैं जों प्रीमियम डिस्प्ले का मज़्ज़ा देती हैं    





   
 


             


                             

  

 



   




   

 





 

 

  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!