हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वालें हैं एक और बजट फ़ोन की, अक्सर हम बजट प्राइस फ़ोन इसलिए ख़रीदते हैं ताकि नॉर्मल यूज़ कर सकें या घर के बूढ़े - बुजुर्ग़ क़ो गिफ़्ट कर सकें या फ़िर कोई स्टुडेंट अपने जॉब की preparation कर रहा होता हैं तो उसे सिर्फ़ नार्मल कॉल और थोड़ा बहुत सोशल मीडिया चलाना होता हैं तो उसके लिए यह स्मार्टफ़ोन एक बेहतर गिफ़्ट हों सकता हैं, तो आपकों बता दू जिस फ़ोन का यहाँ पर बात हों रहीं हैं वह सिर्फ़ ₹10,000 में मिलनें वाला 5G फ़ोन हैं, और उसका नाम हैं Poco C75, अब बात कर लेतें हैं इसमें क्या क्या बेसिक फ़ीचर देखनें मिलता हैं, पहले तो आपकों 3.5mm ऑडियो जैक देखनें मिल जाता हैं और साथ में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखनें मिल जाता हैं अगर आपकें पेरेंट्स के बीच FM Radio का क्रेज़ हैं तो वह भी मिलनें वाला हैं। Display में आपकें आँखों को सुरक्षित रखनें के लिए TUV Rheinland Certification भी दिया गया हैं जों endless सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग का आनंद देता हैं और फ़ोन कों धूल और पानी से सुरक्षित रखने के लिए IP52 की Rating देखनें मिलतीं हैं । एक अच्छा मेमोरी बनानें के लिए आपकों 50MP AI Dual Camera का साथ मिल जाता हैं जिसकें मदद से आप अच्छे फ़ोटोग्राफ़ी का आनंद उठा सकते हों। पूरी फ़ीचर्स जानने के लिए आपकों आगें के पॉइंट्स में बनें रहना होंगा।
(toc)
Design एंड बिल्ड़ ऑफ़ Poco C75 5G -
इस फ़ोन में आपकों Polycarbonate बैक देखनें मिल जाता हैं और साथ में Polycarbonate Frames भी देखनें कों मिलतें हैं। डिज़ाइन में ड्यूल टोन textured मिल जाता हैं। और जों बैक साइड में नीचे के तरफ़ हैं उसें Brand ने Marble Flow Design नाम दे कें पेश किया हैं और यह काफ़ी प्रीमियम और attractive फ़ील देता हैं।
इस फ़ोन में आपकों तीन कलर वैरिएंट देखनें मिल जातें हैं जिसमें से पहला हैं Aqua Bliss और दूसरा हैं Enchanted Green साथ हीं तीसरा हैं Silver Dust, इन तीनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive लगता हैं।
सिंगल Mic और Single Speaker मिलतें हैं जों आपकों सिंगल लाइफ की याद दिलाएंगी फ़िर पानी और डस्ट से प्रोटेक्शन के लिए IP52 की Rating मिलतीं हैं जों इस प्राइस पॉइंट में डिसेंट हैं।
Speaker में आपकों काफ़ी तगड़ा Volume मिलता हैं जों 150% Volume Boost के साथ आता हैं और लाउड म्यूजिक का एहसास कराता हैं।
Full Size Sim स्लॉट देखनें मिलता हैं मतलब 2 Sim और एक micro SD कार्ड लगा सकते हों और बात करें Security & Privacy की तो आपकों इसमें Side Mounted Fingerprint Scanner भी देखनें मिलता हैं साथ हीं AI Face Unlock की भी सुविधा हैं।
ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अट्रैक्टिव और बेहतर देखनें मिलता हैं।
Display ऑफ़ Poco C75 5G -
इस फ़ोन में आपकों 6.88-inch की HD+ IPS LCD Display देखनें मिलतीं हैं और साथ में बेहतर स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए आपकों 120HZ की Refresh Rate देखनें मिल जातीं हैं।
240HZ का Touch Sampling Rate भी देखनें मिलता हैं जो गेमिंग के दौरान बेहतर टच एक्सपीरियंस देनें के क़ाबिल हैं और स्मूथनेस भी काफ़ी तगड़ी देखने मिलेगीं आपकों ।
Water Drop Notch देखनें मिलता हैं जों काफ़ी old fashion सा फ़ील कराती हैं जिसकों अपग्रेड करकें Punch Hole Notch ज़रूर देना चाहिए। चीन भी देखनें मिलता हैं जों Average हैं मानलों ठीक हैं।
TUV Low Blue Light Certification और TUV Flicker - free Certification के साथ आता हैं जों आपकें आँखों कों सुरक्षित रखनें के लिए दिया गया हैं।
600nits की Peak Brightness भी देखनें मिल जाता हैं जों प्राइस पॉइंट के हिसाब से बेहतर आउटडोर visibility प्रदान करतीं हैं।
Youtube पे आपकों 1080p60fps का सपोर्ट देखनें मिलता हैं जों बढ़िया मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देता हैं।
ओवरऑल Display के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देता हैं।
Processor ऑफ़ Poco C75 5G -
इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर देखनें मिलता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और पावर efficient हैं साथ में स्मूथ परफॉरमेंस देनें वाला चिपसेट हैं।
LPDDR4X RAM और UFS 2.2 की STORAGE देखनें मिलता हैं।
बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 3Lakh (370326) के आस पास देखनें मिलता हैं और साथ में 83% CPU Throttled देखनें मिलता हैं।
इसमें आपकों 4GB RAM और 64GB STORAGE देखनें मिलता हैं और साथ में 1 TB तक का Expandable Storage का सपोर्ट हैं।
BGMI में आपकों 35 - 40fps का गेमप्ले देखनें मिल जाता हैं और थोड़ा बहुत फ्रेम ड्राप देखनें मिलता हैं और यह Casual गेमिंग के लिए बेहतरीन हैं।
Day to Day लाइफ के काम और मल्टीटास्किंग में कोई भी lag Stutter देखनें नहीं मिलता हैं और काफ़ी स्मूथ एक्सपीरियंस देखनें मिलता हैं एक एप्प से दूसरे एप्प में switch करने पर।
ओवरऑल Performance के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर परफॉरमेंस देनें में सक्षम हैं।
Software ऑफ़ Poco C75 5G -
इस फ़ोन में आपकों Xiaomi Hyper OS देखनें मिलता हैं जो Android 14 पर बेस्ड हैं और बेहतर यूजर फ्रेंडली एक्सपीरियंस देता हैं।
2Years की OS Update और 4Years की Security Patches भी देखनें कों मिलते हैं।
कुछ Bloatware देखनें मिल जातें हैं जिसकों आप Uninstall कर सकते हों ।
Stock Dialer देखनें मिल जाता हैं जिसकों आप Call Recording के लिए यूज़ कर सकते हों और इसमें एक ख़ास बात हैं इसकों आप यूज़ कर सकते हों बिना Announcement के मतलब सामनें वालें कों ज़रा सा भी पता नहीं लगनें वाला की आप इस कॉल कों रिकॉर्ड कर रहें हों ।
ओवरऑल Software के मामलें में यह फ़ोन अपने बजट के हिसाब से काफ़ी बढ़िया हैं।
Pic Credit - Poco Website
Camera ऑफ़ Poco C75 5G -
इस फ़ोन में आपकों 50MP(Sony Camera) का Primary कैमरा देखनें मिलता हैं जों f/1.8 aperture के साथ आता हैं और बेहतर फ़ोटोग्राफ़ी का एक्सपीरियंस देता हैं।
Max1080p30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं Rear Camera से जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करतीं हैं।
5MP की Selfie Camera भीं देखनें मिलतीं हैं जों काफ़ी अच्छी वीडियो कॉल और सेल्फ़ी लेनें की एक्सपीरियंस देती हैं।
Max1080p30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं सेल्फ़ी कैमरा से जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करतीं हैं बजट के अनुसार।
पिक्चर क्वालिटी अच्छी देखनें मिलतीं हैं स्किनटोन और एज डिडक्शन काफ़ी अच्छें से कर लेता हैं।
Portrait Shot भी काफ़ी अच्छीं देखनें मिलतीं हैं अपने प्राइस पॉइंट में।
ओवरऑल Camera के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छी पिक्चर क्वालिटी प्रदान करतीं हैं।
 |
Pic Credit - Poco Website |
Network Connectivity एंड Battery ऑफ़ Poco C75 5G -
बेहतर नेटवर्क Connectivity के लिए आपकों 5G का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं। 7 5G Bands देखनें मिलतीं हैं जों बेहतर नेटवर्क और downloading स्पीड का एक्सपीरियंस देती हैं।
एक बात जों Important हैं यहाँ पर कि इस फ़ोन में आपकों सिर्फ़ Jio का 5G सपोर्ट देखनें मिलता हैं और Airtel का 4G सपोर्ट देखनें मिलता हैं क्युकी यह स्मार्टफोन में जों चिपसेट देखनें मिलता हैं वह सिर्फ Standalone 5G सपोर्ट करता हैं जों की अभी सिर्फ Jio में मिलता हैं।
Bluetooth 5 और Wifi - 5 का सपोर्ट देखनें मिलता हैं साथ हीं Widevine L1 भी देखा गया हैं।
Camera 2 API और FM Radio जैसे तमाम चीज़े देखनें मिल जाती हैं।
अब बात कर लेतें हैं Battery के बारे में यहाँ पर आपकों 5160mAh की पॉवरफुल Battery देखनें मिलतीं हैं साथ हीं 18 Watt की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता हैं पर आपकों बॉक्स में 10Watt ही मिलनें वाला हैं।
0 to 100% चार्ज लगभग 1hr 35min लगनें वाला हैं और 1 दिन का बैटरी बैकअप भी देखनें मिलता हैं।
Price ऑफ़ Poco C75 5G -
इस फ़ोन में आपकों एक वैरिएंट देखने मिलता हैं जों हैं 4GB RAM + 64GB STORAGE और यह आपकों ₹8,499 के प्राइस पॉइंट में देखनें मिल जायेंगे।
Poco C75 में है यह कमाल के फीचर्स -
- Poco C75 में आपकों 50MP का ड्यूल कैमरा देखनें मिल जायेगा जों अपने बजट प्राइस के हिसाब से बढ़िया फोटोग्राफ़ी और वीडियोग्राफी का आनंद देता हैं।
- 10,000 के प्राइस पॉइंट में आपकों 3.5mm ऑडियो जैक देखनें मिलता हैं और साथ में पानी & धूल से सुरक्षित रखने के लिए IP52 की Rating देखनें मिल जातीं हैं।
- 5160mAh की पॉवरफुल battery देखने मिलतीं हैं जो लगभग आपकों 1दिन का बैटरी बैकअप देती हैं।
Ek और important बात यह हैं की यहाँ पर आपकों सिर्फ़ Jio का 5G सपोर्ट मिलता हैं और Airtel का 4G सपोर्ट भी देखनें मिलता हैं।
Conclusion -
आज हमनें बात करी हैं Poco C75 5G की जो आपकों काफ़ी अच्छी प्राइस पॉइंट में बेहतर फ़ीचर्स ऑफर्स करता हैं जैसे 3.5mm ऑडियो जैक और IP 52 Rating यह दोनों काफ़ी बेसिक फ़ीचर पर important हैं साथ ही क्लियर और ब्राइट फ़ोटो लेनें के लिए 50MP का Sony कैमरा भी देखनें को मिलता हैं।