हैलो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और बजट फ़ोन की जों Motorola के तरफ़ से निकल कर आ रहा हैं ज़िसका नाम हैं Motorola G35 5G, यह सेगमेंट फर्स्ट स्मार्टफ़ोन हैं जों 10,000 के प्राइस पॉइंट में 4K@30fps का रिकॉर्डिंग दे रहा हैं, और भी बहुत बेसिक पर काम क़े फ़ीचर भीं देखनें कों मिलतीं हैं जैसे 3.5mm ऑडियो जैक का मिलना और ड्यूल Stereo स्पीकर जिसमें डॉल्बी Atmos का भीं सपोर्ट हैं। कुछ AI फ़ीचर जैसे Magic Eraser, Magic Editor, Photo Unblur इन सब का भी लुफ़्त उठा सकते हैं जों आपकें फ़ोटो लेनें के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं। Vibrant फ़ोटो लेनें के लिए आपकों 50MP का Quad Pixel Camera देखनें मिल जाता हैं जों low - light में पुरी Clarity के साथ फ़ोटो निकालनें के लिए माहिर हैं। Display के Protection के लिए आपकों इसमें Corning Gorrila Glass 3 का सपोर्ट देखनें मिलता हैं और साथ हीं Water Touch Technology के मदद से आप भींगे हाथों से भी स्मूथ टच का आनंद ले सकेंगे। Moto के कुछ फ़ीचर जैसे Moto Secure, Family Space, Unlock with ease भी देखनें कों मिलतें हैं और बहुत सारे फ़ीचर आपकों आगें के पॉइंट्स में जाननें मिलेग़ा।
(toc)
डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Moto G35 5G -
Moto G35 में आपकों तीन कलर वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Guava Red और दूसरा हैं Leaf Green साथ हीं तीसरा हैं Midnight Black, इन तीनों कलर में फ़ोन काफ़ी अट्रैक्टिव और प्रीमियम फ़ील देता हैं।
Leaf Green और Guava Red वालें वैरिएंट में pantone validated vegan Leather बैक देखनें को मिलता हैं। Midnight Black वाला वैरिएंट 3D PMMA Finish के साथ आता हैं जों काफ़ी attractive साबित होता हैं।
बात करें इसकें Weight की तो वह आपकों 185Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ हीं 7.79mm की thickness भीं देखनें मिलतीं हैं।
IP52 की rating और साथ में ड्यूल stereo स्पीकर भी दिया गया हैं जिसमें Dolby Atmos का सपोर्ट देखनें मिलता हैं।
Side - Mounted Fingerprint Scanner और साथ में Hybrid Sim Slot का भी सपोर्ट देखनें कों मिलता हैं।
ड्यूल Mic और Type - C पोर्ट भी देखनें कों मिलतें हैं जों काफ़ी useful फ़ीचर में से एक हैं।
ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी attractive और बेहतर साबित होता हैं।
Display ऑफ़ Moto G35 5G -
इस फ़ोन में आपकों 6.72-inch की FHD+ LCD Display देखनें मिल जाता हैं जों 120HZ की Refresh Rate के साथ आतीं हैं साथ हीं आपकें गेमिंग और स्क्रॉलिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनातीं हैं। LTPS डिस्प्ले होनें के कारण यहाँ आपकों adaptive Refresh Rate का फ़ायदा देखनें मिलता हैं।
240HZ Touch Sampling Rate और पंच होल कैमरा देखनें कों मिलता हैं।
Gorilla Glass 3 की Protection देखनें मिल जाती हैं जों आपक़े फ़ोन कों डैमेज और स्क्रैच लगनें से बचाती हैं।
1000nits की HBM देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छी आउटडोर visibility प्रदान करता हैं।
Smart water टच भी देखनें मिलता हैं जिसकें मदद से आप भींगे हुए हाथों से भी स्मूथ टच का एक्सपीरियंस ले सकतें हों।
ओवरऑल Display के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर एक्सपीरियंस देनें के लिए जाना जाता हैं।
Camera ऑफ़ Moto G35 5G -
इस फ़ोन में आपकों ड्यूल कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का प्राइमरी सेंसर जों Quad Pixel Camera के साथ आता हैं और दूसरा हैं 8MP का Ultra - Wide Camera जों काफ़ी अच्छी फ़ोटो निकालनें में महारत हैं।
आप low - Light में भी काफ़ी ब्राइट फ़ोटो निकाल सकतें हों इसकें 50MP वालें कैमरा से और काफ़ी अच्छीं फोटोग्राफ़ी का एक्सपीरियंस ले सकते हों।
Image Auto Enhance का यूज़ करनें पर फ़ोटो की Quality काफ़ी बेहतर हो जातीं हैं जों इस फ़ोन में यूज़ किया गया हैं।
Max 4K@30fps पे आप वीडियो शूट कर सकते हैं Rear कैमरा से जिसकें मदद से आप अच्छी वीडियोग्राफी का आनंद ले सकतें हैं।
फ़ोटो में अच्छीं डिटेल और स्किनटोन देखनें मिलतीं हैं जों आपकें फ़ोटो लेनें के एक्सपीरियंस को बेहतर बनातीं हैं।
16MP का Selfie Camera देखनें मिल जाता हैं जों आपकों बेहतर वीडियो कॉल और बेहतर सेल्फ़ी निकालने का मौक़ा देता हैं।
फ़ोटो में sharpness और edge deduction काफ़ी अच्छें से हों जाता हैं जों बेहतर फोटोग्राफ़ी करनें का मौक़ा देता हैं।
ओवरऑल Camera के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी बेहतर फ़ोटोग्राफ़ी और वीडियोग्राफी का एक्सपीरियंस देता हैं।
Processor ऑफ़ Moto G35 5G -
इस फ़ोन में आपकों Unisoc T760 वाला चिपसेट देखनें मिलता हैं जों 6nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें के लिए जाना जाता हैं।
बात करें इसकें Antutu Score की तो वह आपकों 4Lakh (466332) के आसपास देखनें मिल जाता हैं।
Mali G57 4 Core वाला GPU देखनें मिलता हैं जों बेहतर ग्राफ़िक्स और गेमिंग एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं।
LPDDR4X RAM(4GB) और UFS 2.2 की STORAGE(128)देखनें मिलतीं हैं जों काफ़ी स्मूथ और बेहतर स्टोरेज देनें की आस जगाती हैं।
12 5G Band का लुफ़्त उठा सकते हैं चाहें आप Jio का 5G में लुफ़्त उठाना चाहतें हैं या फिर Airtel में यह दोनों में बेहतर एक्सपीरियंस देता हैं। 4X4 Mimo और 4 Carrier Aggregation का सपोर्ट देखा गया हैं।
परफॉरमेंस को Boost करनें के लिए 12GB Virtual RAM का भी सपोर्ट देखनें मिलता हैं जों आपकों स्मूथ मल्टीटास्किंग और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं।
BGMI में आपकों 35 - 40fps का गेमप्ले देखनें मिलता हैं जों काफ़ी अच्छा इस प्राइस पॉइंट में आपकों Casual गेमिंग करनें में कोई समस्या नहीं आनें वाली।
ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं।
Software ऑफ़ Moto G35 5G -
इस फ़ोन में आपकों MY UX देखनें मिलता हैं जों Android 14 पर बेस्ड हैं और बेहतर software एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं ।
1Years क़ि OS Update और साथ में 3 Years की Security Update देखनें मिल जातीं हैं।
Motorola की कुछ special फ़ीचर जों हैं Family Space 2.0, Moto Secure 2.0, Thinkshield जैसे फ़ीचर देखनें मिल जाता हैं।
कुछ Bloatware देखनें मिल जाता हैं जिसकों आप बढ़े आराम से Uninstall कर सकते हैं।
ओवरऑल Software एक्सपीरियंस काफ़ी स्मूथ और Lag फ़्री देखनें मिलती हैं।
Network Connectivity एंड Battery ऑफ़ Moto G35 5G -
इसमें आपकों 12 5G Bands देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी स्मूथ Streaming और बेहतर नेटवर्क का भरोसा दिलातीं हैं। 4X4 mimo और 4 Carrier Aggregation जैसे नेटवर्क क़े कारण बेहतर 5G कनेक्शन का लुफ़्त उठा पायेंगे।
Wifi 5 और Bluetooth 5.0 का सपोर्ट देखनें को मिलता हैं साथ हीं सारे सेंसर का सपोर्ट देखनें कों मिलता हैं। Widevine L1 और VoNR का भी सपोर्ट हैं।
Moto G35 में आपकों 5000mAh की पॉवरफ़ुल बैटरी देखनें मिलतीं हैं जों 20Watt की चार्जर के साथ आता हैं।
0 to 100% लगभग 1.5 घंटा में पूरा हों जाता हैं और साथ हीं 1.5 दिन का बैटरी बैकअप भी देखनें मिलता हैं।
Price ऑफ़ Moto G35 5G -
इस फ़ोन में आपकों एक वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जों हैं 4GB RAM + 128GB STORAGE और यह ₹9,999 के प्राइस पॉइंट में देखनें मिल जाता हैं।
Moto G35 5G Mobile lene ke Fayde ?
- अगर आप 10,000 के प्राइस पॉइंट में एक अच्छा Camera(50MP) वाला फ़ोन लेंना चाहते हैं तो यह फ़ोन आपकें लियें ही हैं।
- Moto G35 में आपकों 4K@30fps का वीडियो रिकॉर्डिंग देखनें मिल जाता हैं जों इस प्राइस पॉइंट में एक धमाका हैं।
- Moto G35 में आपकों 8MP का Ultra - Wide Camera भी देखनें कों मिलतें हैं जों बहुत अच्छें वाइड एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं।
- Moto G35 में आपकों बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए 3.5mm ऑडियो जैक साथ हीं ड्यूल स्टीरियो स्पीकर का भी सपोर्ट देखनें कों मिलता हैं।
Conclusion -
आज हमनें बात करी हैं एक बजट फ़ोन के फ़ीचर की जो काबिलेतारीफ़ हैं जैसे ड्यूल Stereo स्पीकर with Dolby Atmos और बेहतर फोटोग्राफ़ी के लिए 50MP का Quad Pixel कैमरा जों low - light में बेहतर फ़ोटो निकालनें के जाना जाता हैं आप जानना चाहतें होंगे कौन से स्मार्टफोन की बात चल रहीं हैं तो यह बात हम Moto G35 के बाड़े में बात कर रहें हैं।