Samsung Galaxy A16 Specs & Price | Samsung Galaxy A16 5G Mobile Kisko Lena Chahiye?
Tech NowNovember 06, 2024
हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और बजट फ़ोन की जों हैं Samsung Galaxy A16, अक़्सर देखा जाता हैं Samsung के तरफ़ से आने वाला A सीरीज़ बाक़ी सीरीज़ से काफ़ी किफ़ायती होता हैं और नए-नए फ़ीचर्स अपने साथ लें के आता हैं जो middle Class लोंगो को ख़ूब भाता हैं, और पसंद आये क्यों नहीं जब इस फ़ोन में आपको सिक्योरिटी काफ़ी तगड़ा मिलता हैं और Aसीरीज़ की सारी फ़ीचर्स उसमें उपलब्ध होतीं हैं चाहें बात करलो सिक्योरिटी अपडेट की या फिर Knox Security की यह सारे फ़ीचर ही इस सीरीज़ की ज़ान हैं। इसमें आपको Secure Folder जैसी फ़ीचर देखने मिल जाती हैं ज़िसके मदद से आप अपने मोबाइल के डाटा और सारे जरूरी एप्प को वहाँ पे सुरक्षित रख सकते हों वह भी एन्क्रिप्ट जो आपको भरोसा दिलातीं हैं की आपकी सारे इम्पोर्टेन्ट Document Secure रहें।Private Share वाला फ़ीचर भी कमाल का हैं इसमें आप कोई भी फ़ाइल या document किसी को भेजते हैं तो उसे एन्क्रिप्ट करकें भेज सकते हैं सामने वाला ना कोई उसमे चेंज कर सकता हैं ना ही Screenshot ले सकता हैं ऊपर से उसमें आप टाइम लिमिट भी लगा सकते हों, जैसे की यह ज़रूरी document 2din के अंदर expire हो जायेगा यह शो करेंगा सामने वाले कों।Auto blocker वाला ऑप्शन भी काफ़ी useful हैं जो आपके फ़ोन को safe रखता हैं सारे थर्ड पार्टी एप्प को ब्लॉक करकें या कोई भी malware से जो कोई सॉफ्टवेयर में पायीं जाती हैं। और बहुत सारे फ़ीचर्स आपको आगे के पॉइंट्स में जानने मिलेग़ा।
Design एंड बिल्ड़ ऑफ़ Samsung Galaxy A16 5G -
Samsung Galaxy A16 में आपको तीन कलर वैरिएंट देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Gold और दूसरा हैं Blue Black और साथ ही तीसरा हैं Light Green, इन तीनों कलर में स्मार्टफ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive फ़ील होता हैं।
इस फ़ोन में आपको Polycarbonate बैक देखने मिल जाता हैं जो Glossy लुक देता हैं और साथ ही मैट फ़िनिश फ्रेम्स भी देखने मिल जाता हैं।
इस फ़ोन में आपको IP 54 rating देखने मिल जाती हैं जो आपके फ़ोन को धूल और पानी के छीटों से बचाती हैं।
बात करें इसकें Weight की तो वह आपको 192Gram देखने मिल जाता हैं और साथ ही 7.9mm की thickness भी देखने मिलती हैं।
साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने मिलता हैं और साथ में आपको Hybrid Sim स्लॉट भी देखने मिलेग़ा।
Type - C Port, सिंगल स्पीकर और ड्यूल mic का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं।
इस फ़ोन में आपको 6.7-inch की FHD+ Super Amoled Display देखने मिल जाती हैं जो 90HZ की Refresh Rate के साथ आती हैं और आपके स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनातीं हैं।
800nits की Peak Brightness देखने मिल जाती हैं जिससें आपको काफ़ी अच्छा आउटडोर visibility देखने मिल जाता हैं।
Youtube पे आपको 2k@60fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी अच्छा व्यइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं।
Average बेज़ेल के साथ आपको Water Drop Notch देखने मिल जाता हैं जिसकों improve करा जा सकता हैं ।
Processor ऑफ़ Samsung Galaxy A16 5G -
इस फ़ोन में आपको Media-Tek Dimensity 6300 चिपसेट देखने मिल जाती हैं जो काफ़ी बैलेंस परफॉरमेंस और बेहतर बैटरी एफिशिएंसी प्रोवाइड करती हैं।
बात करें इसके Antutu Score की तो वह आपको 4lakh(409493) के क़रीब देखने मिल जाता हैं।
BGMI में आपको 30- 40fps मिल जाता हैं जो काफ़ी अच्छा गेमप्ले देनें में क़ामयाब रहता हैं बाक़ी यह फ़ोन नार्मल गेमिंग करने के लिए काफ़ी अच्छा हैं।
LPDDR4X RAM(8GB RAM) और UFS2.2 STORAGE(128/256 STORAGE)देखने मिल जाता हैं।
ओवरआल डे टू डे लाइफ के काम और मल्टीटास्किंग बढ़े आराम से हैंडल कर लेता हैं यह चिपसेट कोई भी lag Stutter और हैंग की समस्या देखने नहीं मिलता हैं।
Software ऑफ़ Samsung Galaxy A16 5G -
इस फ़ोन में आपको One UI 6.1 देखने मिल जाता हैं और यह Android 14 पर बेस्ड हैं। Software में आपको काफ़ी यूजर फ्रैंडली एक्सपीरियंस देखने मिलता हैं।
एक और खुसखबरि देखने मिलता हैं यहाँ पर आपको 6 years का OS अपडेट और 6 years का Security अपडेट भी देखने मिल जाता हैं, अब आपको अपडेट की कोई भी टेंशन नहीं रहने वाली हैं और इतना लम्बा अपडेट ज़्यादातर ब्रांड नहीं देते हैं।
कुछ Pre installed एप्प देखने मिल जाता हैं जिसको आप बढ़े आराम से डिलीट कर सकते हैं।
Voice Focus जैसे फ़ीचर काफ़ी useful फ़ीचर में से एक हैं ज़िसके थ्रू आप भीड़ - भाड़ वाले इलाक़े में भी noise Cancellation के मदद से सामने वाले से आराम से बात कर सकते हों इसमें सारा फ़ोकस आपका Voice पर ही रहता हैं और सामने वाले को सिर्फ़ आपकी voice सुनाई देती हैं।
Camera ऑफ़ Samsung Galaxy A16 5G -
इस फ़ोन में आपको 3 Camera सेटअप देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP Main कैमरा दूसरा हैं 5MP का Ultrawide कैमरा और साथ ही आपको 2MP का Macro जो डिसेंट फ़ोटो निकालने में सक्षम है। और साथ में LED Flash भी देखने मिल जाता हैं।
Max1080p@30fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं रियर कैमरा से जो काफ़ी अच्छा वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं।
13MP का सेल्फ़ी Camera भी देखने मिल जाता हैं जो आपको बढ़िया वीडियो कॉल और सेल्फ़ी प्रदान करता हैं।
Max1080p@30fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं सेल्फ़ी कैमरा से जो काफ़ी अच्छा वीडियो एक्सपीरियंस देने में क़ामयाब रहता हैं।
फ़ोटो काफ़ी अच्छी देखने को मिलती हैं फ़ोटो में स्किनटोन और edge डिडक्शन काफ़ी अच्छे से मेन्टेन किया गया हैं।
Portrait फ़ोटो भी कमाल का आता हैं स्किनटोन भी काफ़ी नेचुरल सा देखने मिलता हैं।
ओवरऑल इस मोबाइल में आपको काफ़ी अच्छा कैमरा देखने मिल जाता हैं जो फ़ोटोग्राफ़ी के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं।
इस फ़ोन में आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी देखने मिल जाती हैं जो 25Watt की supervooc चार्जर के साथ आती हैं।
1.5 दिन का बैटरी बैकअप देखने मिल जाता हैं ज़िसके मदद से आप अपने favourite शो का एक्सपीरियंस लम्बे समय तक ले सकते हों।
Best Network के लिए आपको 5G का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और 12 5G Bands भी देखने मिलता हैं जिसके मदद से आपको फ़ास्ट internet कनेक्शन और बेहतर downloading स्पीड मिलती हैं। LTE+ Carrier Agreegation भी मिलता हैं
VONR का सपोर्ट और Wifi - 5, Bluetooth 5.3 का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं ।
Price ऑफ़ Samsung Galaxy A16 5G -
Samsung Galaxy A16 में आपको दो वैरिएंट देखने मिल जाते हैं जिसमें से पहला हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जो आपको ₹18,999 में देखने मिल जाता हैं और दूसरा हैं 8GB RAM + 256 GB STORAGE जो आपको ₹21,999 में देखने मिल जाता हैं।
Samsung Galaxy A16 5G Mobile Kisko Lena Chahiye ?
अगर आप सैमसंग के यूजर हैं और अपने लिए एक अच्छा सैमसंग का फ़ोन ख़ोज रहें हैं जिसमें आपको एक अच्छा सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिल जाएं और बेहतर डिस्प्ले भी देखने मिले तो आपको Samsung Galaxy A16 को ज़रूर कंसीडर करना चाहिए। और यह फ़ोन उन स्टूडेंट को लेना चाहिए जो एक अच्छा डिस्प्ले और लम्बा सॉफ्टवेयर अपडेट के चाह में फ़ोन लेना चाहते थे।
अगर आप स्टूडेंट हो और सैमसंग के बेहतर Knox सिक्योरिटी और Super Amoled डिस्प्ले का एक्सपीरियंस लेना चाहतें हैं साथ ही आप सिक्योरिटी के मामलें में बहुत Consciuos हैं तो ये फ़ोन आपके लिए ही हैं।
इस फ़ोन में आपको 6Years का OS Update और 6 Years का security Update देखने मिल जाता हैं जो आपको भरोसा दिलाता हैं की आपको अपडेट के बारे में कोई भी स्ट्रेस लेने की ज़रूरत नहीं हैं और आप अपने family में किसि कों भी यह फ़ोन गिफ़्ट कर सकते हैं चाहें वह आपके parents हो या कोई लव्ड one's।
Conclusion -
इस पोस्ट में हमने बात करी हैं Samsung Galaxy A16 5G के बारें में जो security के मामले में कोई भी क़सर नहीं छोड़ता हैं और बेहतर super Amoled Display के साथ 6 का OS & Security अपडेट प्रदान करता हैं।
My Name is Ravi and I am Blogger, i have almost 1Year of experience in field of blogging and interest in tech so i love sharing mobiles & Laptop review with opinions which may later help the readers