हैलो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन क़ि जो अपनें प्रीमियम फ़ीचर के साथ मोबाइल मार्केट में धूम मचा रहा हैं, इस स्मार्टफ़ोन का नाम हैं Vivo X200Pro जों काफ़ी प्रीमियम फ़ीचर के लिए जाना जाता हैं, तो बात करतें हैं इसकें कुछ बेसिक फ़ीचर की तो इसमें आपकों IR Blaster, Dual Stereo Speaker और Ultrasonic Fingerprint Sensor भी देखनें कों मिल जा रहा हैं। इस फ़ोन में आपकों 8K@30fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं। साथ ही Video ज़ूम करनें के लिए आपकों 15mm, 23mm, 46mm, 85mm, 230mm, 20x तक देखनें मिल जाता हैं जिसकें मदद से आप काफ़ी दूर तक वीडियो ज़ूम करनें का आनंद उठा सकतें हों और बेहतर वीडियो क्वालिटी का अनुभव ले सकतें हैं। Vivo X200 Pro में आपकों ZEISS का सपोर्ट देखने मिलता हैं Camera में जिसकें कारण बेहतर फ़ोटोग्राफ़ी का अनुभव मिल पाता हैं, ZEISS GLC Coating के कारण फ़ोटो में flares और reflection नहीं देखनें मिलता हैं जिसकें कारण आपकों Bright और Clear फ़ोटो देखनें मिल पाता हैं। Vivo X200 Pro में आपकों 200MP(OIS)(Zeiss APO)Telephoto सेंसर देखनें मिल जाता हैं जों HP9 सेंसर के साथ आता हैं साथ हीं इसमें 3.7X Optical Zoom और 100X Telephoto HyperZoom का भी सुविधा दिया गया हैं जों काफ़ी बढ़िया ज़ूम फ़ोटो निकालने के लिए जाना जाता हैं। Telephoto HyperZoom के मदद से आप काफ़ी अच्छी ज़ूम फ़ोटो निकाल सकतें हैं जों काफ़ी ब्राइट और क्लियर निकल कर आता हैं। एक और कैमरा फ़ीचर हैं जों बहुत ही interesting हैं उसकें बाड़े में बात कर लेतें हैं जों हैं Telephoto Macro जों काफ़ी डिटेल और क्लियर फ़ोटो निकालनें में माहिर हैं आप कोई ऑब्जेक्ट कों काफ़ी पास से देखनें का एक्सपीरियंस ले पाओंगे, इसकें मदद से यह काफ़ी अच्छे से छोटा से छोटा डिटेल पकड़ता हैं किसी भी चीज़ का और बेहतर डिटेल और क्लियर फ़ोटो निकाल कर देता हैं। और बहुत से फ़ीचर आपकों आगें के पॉइंट्स में जाननें मिलेग़ा।
(toc)
Design एंड बिल्ड़ ऑफ़ Vivo X200 Pro -
इस फ़ोन में आपकों Glass बैक देखनें मिल जाता हैं और साथ में Armour Glass Protection भी दिया गया हैं। Aluminium Frames भी देखनें कों मिलता हैं।
Vivo X200 Pro में आपकों तीन कलर वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Titanium Grey और दूसरा हैं Cosmos Black साथ हीं तीसरा हैं Cobalt Blue, इन तीनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive लगता हैं।
बैक में कैमरा module काफ़ी attractive हैं ZEISS की T Coating के साथ आतीं हैं जों आपकें फोटोग्राफ़ी के एक्सपीरियंस को बेहतर बना देतीं हैं।
बात करें Titanium Grey वालें वैरिएंट की तो इसकीं weight आपकों 228Gram का देखनें मिल जाता हैं और साथ हीं 8.49mm की thickness भी देखनें मिलता हैं।
Cosmos Black वालें वैरिएंट में आपकों 223Gram Weight देखनें मिल जाता हैं और साथ हीं 8.2mm की Thickness भी देखनें मिल जाता हैं।
Dual Stereo Speaker और Dual Nano Sim का सपोर्ट तो मिलता हीं हैं पर साथ में 3D Ultrasonic Fingerprint सेंसर भी मिल जाता हैं जों काफ़ी फ़ास्ट और बेहतर सिक्योरिटी के साथ आता हैं।
Dual Mic और IR Blaster जैसे ज़रूरी पोर्ट और बटन तो दिखतें ही हैं साथ ही IP69 की Rating भी देखनें कों मिलतीं हैं जों पानी और धूल से प्रोटेक्ट करतीं हैं । यहाँ पर आपकों USB 3.2 Gen 1 पोर्ट देखनें कों मिलता हैं जों बेहतर डाटा ट्रांसफर और शेयरिंग का मज़ा देता हैं।
ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन प्रीमियम और Attractive साबित होता हैं।
Display ऑफ़ Vivo X200 Pro -
इस फ़ोन में आपकों 6.78-inch कीं 1.5K LTPO AMOLED Display देखनें मिल जातीं हैं जों Quad Curved के साथ आता हैं और बेहतर स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए आपकों 120HZ का Refresh Rate भी देखनें को मिल जाता हैं।
Punch hole डिस्प्ले के साथ आता हैं जों साइज़ में काफ़ी छोटा हैं और चीन भी बहुत कम देखनें मिलता हैं ।
300HZ का Touch Sampling Rate देखनें मिलतीं हैं जों काफ़ी अच्छा टच एक्सपीरियंस देता हैं।
4500nits की Peak Brightness देखनें मिलतीं हैं जों बेहतर आउटडोर Visibility प्रदान करतीं हैं।
बेहतर Multimedia एक्सपीरियंस के लिए आपकों HDR 10+ का सपोर्ट देखनें मिलता हैं और साथ हीं Dolby Vision का भी सपोर्ट देखनें को मिल जाता हैं।
डिस्प्ले एक्सपीरियंस को बेहतर बनानें के लिए आपकों 100% DCI - P3 का सपोर्ट देखनें मिलता हैं जों बेहतर रंग और शार्पनेस प्रोवाइड करता हैं और आपकें व्यइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं ।
ओवरऑल Display के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं।
Processor ऑफ़ Vivo X200 Pro -
इस फ़ोन में आपकों Mediatek Dimensity 9400 चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 3nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें के लिए जाना जाता हैं।
बेहतर ग्राफ़िक्स एक्सपीरियंस के लिए आपकों MALI - G 925 GPU देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी पावर एफ्फिसिएंट और बेहतर ग्राफ़िक्स डिलीवर करता हैं। 73% CPU Throttled भी देखा गया हैं।
बात करें इसकें Antutu Score की तो वह आपकों 24lakh(2411325) के आसपास देखनें मिलता हैं जों डिसेंट स्कोर माना जाता हैं।
LPDDR 5X RAM और UFS 4.0 की STORAGE देखनें मिलतीं हैं।
Multitasking और Day to Day Life के काम बढ़े आराम से हों जाता हैं कोई भी Lag Stutter और हैंग की समस्या देखनें को नहीं मिलतीं हैं।
BGMI में आपकों 40 - 50fps का गेमप्ले देखनें मिल जाता हैं जों medium गेम खेलनें के लिए बेस्ट हैं।
ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी बेहतर परफॉरमेंस और lag फ़्री एक्सपीरियंस देतीं हैं।
Camera ऑफ़ Vivo X200 Pro -
इस फ़ोन में आपकों ट्रिपल कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP(OIS) का प्राइमरी कैमरा जों Sony LYT - 818 सेंसर के साथ आता हैं और दूसरा हैं 50MP का Wide - Angle Camera साथ हीं तीसरा हैं सबसें प्रीमियम वह हैं 200MP(ZEISS APO) का Telephoto लेंस
जों OIS और HP9 सेंसर के साथ आता हैं।
200MP Telephoto Lens में आपकों 3.7X Optical Zoom और साथ में 100X HYPER Zoom का सपोर्ट देखनें मिलता हैं जों काफ़ी डिटेल में ज़ूम फ़ोटो निकालता हैं बिना फ़ोटो में कोई नॉइज़ के।
मेन कैमरा में आपकों 8K@30fps और 4K@120fps का सपोर्ट देखनें कों मिलता हैं जिससें काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी निकल कर आती हैं ।
Video Zoom में भी आपकों 15mm, 23mm, 46mm, 85mm,230mm तक का सपोर्ट देखनें मिल जाता है और साथ में 20X ज़ूम तक का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं।
Telephoto Macro के मदद से आप किसी भी ऑब्जेक्ट को काफ़ी नज़दीक से देख सकते हैं और अच्छी वाइब्रेंट और क्लियर साथ में डिटेल फ़ोटो निकाल सकते हैं।
Telephoto Portrait भी काफ़ी तगड़ा देखनें मिलता हैं 23mm, 35mm, 50mm, 85mm 135mm तक का सपोर्ट देखनें मिलता हैं और 85mm में आपकों HD Portrait का सपोर्ट मिल जाता हैं जों काफ़ी डिटेल और शार्प फ़ोटो निकालता हैं।
Camera फ़ीचर में आपकों Stage Mode भी देखनें कों मिलता हैं जिसकें मदद से आप अपने favourite Concert में अपनें Artist को परफॉर्म करतें हुए काफ़ी क्लियर देख सकते हैं 20X Zoom करकें।
Timelapse और Snapshot साथ हीं SuperMoon भी काफ़ी अच्छी फोटोजेनिक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
32MP की Selfie Camera भी देखनें मिलतीं हैं जों काफ़ी अच्छी सेल्फ़ी और वीडियो कॉल का एक्सपीरियंस देती हैं।
Max 4K@60fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं Selfie Camera से जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
ओवरऑल Camera के मामलें में यह फ़ोन DSLR तक को टक्कर देता हुआ दिखाई देता हैं।
Software ऑफ़ Vivo X200 Pro -
इस फ़ोन में आपकों Funtouch OS 15 देखने मिल जातीं हैं जों Android 15 पर बेस्ड हैं और बेहतर UI एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं।
4Years की OS Update और साथ में 5Years की Security Update भी देखनें कों मिलतीं हैं।
कुछ AI फ़ीचर भी देखनें कों मिलते हैं जैसें AI Erase, AI Photo Enhance जैसे तमाम फ़ीचर देखनें मिल जाते हैं।
एडवांस AI फ़ीचर में आपकों Circle To Search और AI Note Assistant साथ हीं Vivo LIVE CALL Translation का भी सुविधा देखनें मिलतीं जों क़िसी Other Language कों आपकें language में Live Translate करकें text के फॉर्म में दिखा देता हैं - जैसे आपका कोई international Client हैं और वह Spanish में बात कर रहा हैं पर आपकों Spanish नहीं आती हैं तो आप फ़िर इस फ़ीचर का सहारा ले सकते हों ।
Secure Deletion के मदद से आप अपनें फ़ोन के डाटा कों Control कर सकते हैं क़िसी भी चोरी के घटना होनें पर ।
ओवरऑल Software के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर एक्सपीरियंस देतीं हैं ।
Network Connectivity एंड Battery ऑफ़ Vivo X200 Pro -
इस फ़ोन में आपकों बेहतर Network Connectivity के लिए 17 5G Bands देखनें मिल जातीं हैं जों फ़ास्ट इंटरनेट और Downloading स्पीड देता हैं।
Bluetooth 5.4 और Wifi - 5(5GHZ, 6GHZ) साथ में NFC का भी सपोर्ट देखा गया हैं।
Widevine L1 और सारे सेंसर का सपोर्ट देखने कों मिल जाता हैं।
बात करें इसकें Battery क़ि तो वह आपकों 6000mAh की देखनें मिलतीं हैं और साथ में 90Watt का Supervooc चार्जर भी देखनें कों मिलता हैं।
Semi Solid State Battery होनें की फ़ायदा ये है की यह स्टेबल और safe होता हैं साथ हीं बहुत कम स्पेस लेता हैं बाक़ी के बैटरी से जों काफ़ी impressive हैं।
30Watt की Wireless Charging का भी सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं।
0 to 100% Charge लगभग 45 मिनट में कम्पलीट हों जाता हैं और साथ में 1.5 दिन का battery बैकअप भी देता हैं।
Price ऑफ़ Vivo X 200 Pro -
Vivo X200 Pro में आपकों एक वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जों हैं 16GB RAM + 512GB STORAGE और इसका Current प्राइस ₹94,999/- देखनें मिलता हैं।
Kya Vivo X200 Pro Best Camera Smartphone Hai ?
- अगर बात करें बेहतर फ़ोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस क़ि तो वह आपकों Vivo X200 Pro हीं दे सकता हैं इसकें 50MP Primary कैमरा जों Sony LYT - 818 सेंसर के साथ आता हैं और काफ़ी क्लियर और शार्प फ़ोटो आपकों निकाल कर देता हैं ।
- V3 imaging Chip का सपोर्ट देखनें मिलता हैं जों 6nm पर बेस्ड हैं और low - Light फ़ोटो साथ में Portrait फ़ोटो की परफॉरमेंस को enhance करता हैं।
- 200MP(APO + OIS) की Telephoto Lens जों HP9 सेंसर के साथ आती हैं साथ हीं 100X HYPER Zoom का सुविधा देती हैं जों काफ़ी क्लोज़ और क्लियर फ़ोटो निकालनें का एक्सपीरियंस प्रदान करतीं हैं।
- Telephoto Macro और भी interesting हैं इसकें मदद से आप छोटी से छोटी चीज़ों को काफ़ी पास से देख सकते हैं और यह काफ़ी अच्छी क्वालिटी के साथ आपकों फ़ोटो निकाल कर देता हैं।
- मेन कैमरा से आप Video Zoom का भी फ़ायदा उठा सकते हैं इसमें आपकों 20X Video ज़ूम का सपोर्ट मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी के साथ ज़ूम वीडियो निकालने में आपकीं मदद करता हैं।
Conclusion -
आज के पोस्ट में हमनें बात करी हैं एक और फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन कीं जों प्रीमियम Camera क्वालिटी प्रदान कर रहा हैं। क्या आप imagine कर सकते हैं 200MP Telephoto लेंस से फ़ोटो कितनीं क्लियर और डिटेल में आतीं होंगी वहीं इसमें बहुत सारे ज़ूम फ़ोटो लेनें का एक्सपीरियंस भी काबिलेतारीफ़ हैं।