Oppo K12x 5G Specs & Price | Oppo K12x 5G Mobile Kyu Le?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे बजट फ़ोन की जो अपने durability के लिए जाना जाता हैं, जी हा दोस्तों में बात कर रहा हूँ Oppo K12x 5G की जो आपको भरोसा दिलाता हैं की आपका फ़ोन इतने आराम से तो डैमेज नहीं होनें वाला क्युकि इस फ़ोन में आपको 360degree Damage - Proof Armour Body देखने मिलता हैं जो इसे डैमेज प्रूफ़ बनाता हैं, चाहें आप इस फ़ोन को सीढ़ी से गिराओं या फ़िर इसे अपने बिल्डिंग के 1st फ्लोर से, इसे तब भी कुछ नहीं होग़ा यह guarantee Brand कर रहीं हैं। और एक ख़ास बात यह भी हैं की Oppo K12x में आपको Mil- STD 810H भी देखने मिल जाता हैं जो एक Military Grade Certification हैं इस वज़ह से भी यह Toughest फ़ोन के टैग के साथ आता हैं। इसके कुछ important फ़ीचर्स में से एक हैं AI Link Boost जो आपके नेटवर्क connection को बेहतर बनाता हैं ताकि आपको कोई भी नेटवर्क connection का issue ना आयेTurbo Torch जैसी फ़ीचर्स भी काफ़ी useful हैं जिसके मदद से आप टोर्च के brightness को control कर पाओगें। Battery परफॉरमेंस को enhance करने के लिए आपको Smart Charging का ऑप्शन देखने मिल जाता हैं, बैटरी setting में जाने के बाद, जिसकों आप enable करतें हैं तो आपका फ़ोन 80% तक फ़ास्ट चार्ज होंगा लेकिन फ़िर स्लो चार्ज होनें लगता हैं। Swipe Down on Home Screen वाले फ़ीचर भी काफ़ी helpful हैं जिसके मदद से आप Control Centre open कर सकते हैं नीचे स्वाइप करकें, वह आप कर सकते हैं Home Screen Setting पर जाकर, वहाँ जानें के बाद आपको Swipe Down on Home Screen वाला ऑप्शन मिलेग़ा उसको क्लिक करकें आप अगर Notification drawer का ऑप्शन enable करतें हैं तो आपका Swipe Down On Home Screen वाला फ़ीचर on हो जायेग़ा Oppo K12x प्रीमियम डिज़ाइन के साथ देखने मिलता हैं जो काफ़ी attractive हैं और भी फ़ीचर आगे के पॉइंट्स में जानने मिलेग़ा

 

डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Oppo K12x 5G -  

इस फ़ोन में आपको तीन कलर वैरिएंट देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Breeze Blue और दूसरा हैं Midnight Violet साथ ही तीसरा हैं Feather Pink, इन तीनों कलर में फ़ोन काफ़ी attractive लगता हैं

Weight की बात करें तो वह आपको 186gram देखने मिल जाता हैं और साथ ही 7.68mm का thickness भी देखने मिलता हैं 

साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने मिलता हैं और साथ ही Hybrid सिम स्लॉट भी देखने मिल जाता हैं 

MIL - STD - 810H  Certification के साथ देखने मिलता हैं जो इस फ़ोन को durable बनातीं हैं 

Oppo में आपको Glow डिज़ाइन देखने मिलता हैं जो काफ़ी attractive और प्रीमियम फ़ील देता हैं

इस फ़ोन में आपको Polycarbonate बैक देखने मिल जाता हैं और साथ ही Polycarbonate फ्रेम्स के साथ आता हैं। Matte फ़िनिश के कारण उँगलियों के निशान नहीं देखने मिलते हैं

3.5mm Audio जैक भी देखने मिलता हैं और साथ ही Type - C पोर्ट का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं

IP54 की रेटिंग देखने मिलते हैं जो आपके फ़ोन को धूल और पानी के छीटों से बचाती हैं, साथ ही सिंगल स्पीकर मिलता हैं, पर काफ़ी लाउड हैं और आपको Ultra Volume मोड देखने मिलता हैं जो 300% तक चला जाता हैं और साउंड क्वालिटी डिसेंट सी मिलती हैं

Panda Glass प्रोटेक्शन और Face अनलॉक का भी सपोर्ट देखने मिलता हैं।  

ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive लगता हैं

Display ऑफ़ Oppo K12x 5G -  

इस फ़ोन में आपको 6.67-inch की HD+ LCD डिस्प्ले देखने मिल जाता हैं जिसकी क्वालिटी अच्छी हैं और डिसेंट कलर देखने मिलते हैं। 120HZ  की Refresh Rate देखने मिलती हैं जो आपके स्क्रॉलिंग और गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनातीं हैं 

Splash Touch फ़ीचर भी देखने मिलता हैं ज़िसके मदद से आप भींगे हुए हाँथो से भी फ़ोन को स्क्रॉल कर सकते हैं कोई भी टच की समस्या नहीं देखने मिलतीं हैं 

1000nits की Peak Brightness भी देखने मिलती हैं जो आपको अच्छा आउटडोर visibility प्रदान करतीं हैं 

Widevine L1 Certified होनें के कारण आपको मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस काफ़ी प्रीमियम देखने मिलता हैं,आप आराम से HD Content Stream कर सकते हैं Netflix और Amazon पर  

89.9% Screen to Body Ratio देखने मिलता हैं जिससे आपको व्यइंग एक्सपीरियंस काफ़ी अच्छा देखने मिलता हैं 

Youtube पे आपको 1440p60 का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो आपको काफ़ी अच्छा वीडियो एक्सपीरियंस देता हैं

Amazon HD Certified डिस्प्ले होनें के कारण आप Amazon पे अपने favourite शो का लुफ़्त उठा सकते हैं

ओवरऑल Display के मामले में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और better एक्सपीरियंस देने में क़ामयाब रहता हैं

Oppo K12x 5G



Camera ऑफ़ Oppo K12x 5G -      

Oppo K12x में आपको दो कैमरा सेटअप देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 32MP का Primary Camera और दूसरा हैं 2MP का Portrait कैमरा जिससे आप काफ़ी डिसेंट फ़ोटोग्राफ़ी कर सकते हों

फ़ोटो में आपको डिटेल और edge डिडक्शन काफ़ी अच्छा देखने मिलता हैं काफ़ी अच्छे से maintain कर लेता हैं

1080p60fps पे वीडियो शूट कर सकते हों रियर कैमरा से जो काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी देने में सक्षम हैं

8MP की Selfie Camera देखने मिल जाती हैं जो काफ़ी अच्छा सेल्फ़ी और वीडियो कॉल एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं

1080p30fps पे वीडियो शूट कर सकते हों सेल्फ़ी कैमरा से जो डिसेंट वीडियो क्वालिटी देनें में सक्षम हैं

Camera फ़ीचर में एक कमाल का फ़ीचर हैं जिसका नाम हैं Dual View Video Feature जिसके वज़ह  से आप फ्रंट और बैक कैमरा से रिकॉर्डिंग कर पाते हैं

ओवरऑल इस फ़ोन में आपको बजट फ़ोन के मुताबिक़ अच्छी कैमरा एक्सपीरियंस देखने मिल जाता हैं

Processor ऑफ़ Oppo K12x 5G -      

इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट देखने मिलता हैं जो 6nm पर बेस्ड हैं और काफ़ी अच्छा परफॉरमेंस देनें के लिए जाना जाता हैं 

बात करें इसके Antutu Score की तो वह आपको 4लाख (424153) के क़रीब देखने मिल जाता हैं 

Smooth में Ultra पे सेट करकें खेल सकते हों ज़्यादा lag की समस्या देखने नहीं मिलती हैं BGMI में

आपको 40 - 50fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं BGMI में जो काफ़ी अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस देनें में कारग़र हैं 

Hyper बूस्ट मोड से आप अपने परफॉरमेंस को enhance कर सकते हों गेमप्ले के दौरान 

LPDDR4X RAM(6GB + 8GB) और UFS 2.2 STORAGE(128GB + 256GB) देखने मिल जाती हैं    

ओवरऑल परफॉरमेंस काफ़ी अच्छा देखने मिल जाता हैं इस प्राइस पॉइंट में जो काबिलेतारीफ़ हैं 

Software ऑफ़ Oppo K12x 5G -             

इस फ़ोन में आपको Color OS UI देखने मिल जाता हैं जो Android 14 पर बेस्ड हैं और काफ़ी अच्छा यूजर फ्रेंडली एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं 

2Years OS अपडेट और 3Years Security Update देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी impressive हैं 

Pre-installed एप्प भी देखने मिल जाता हैं जिसकों आप आसानी से डिलीट कर सकते हैं 

AI Link Boost के मदद से आप नेटवर्क को बूस्ट कर सकते हों कोई भी नेटवर्क issue देखने नहीं मिल पाता हैं 

Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Oppo K12x 5G -      

इस फ़ोन में आपको 5100mAh की battery देखने मिल जाती हैं और साथ ही 45Watt का supervooc चार्जर भी देखने मिलता हैं 

फुल चार्ज होनें में लगभग 70 - 75minute लग जाता हैं और 1.5 दिन का बैटरी बैकअप आराम से देखने मिल जाता हैं 

बेहतर नेटवर्क के लिए आपको 5G का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और Widevine L1 भी देखने मिलता हैं जो आपके मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं । 

Bluetooth 5.1 और Wifi - 5 का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं और सारे सेंसर का सपोर्ट भी देखने मिलता हैं 

Price ऑफ़ Oppo K12x 5G  -  

इस फ़ोन में आपकों दो वैरिएंट देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 6GB RAM + 128GB STORAGE जो आपको ₹12,999/- में देखने मिलता हैं और दूसरा हैं 8GB RAM + 256GB STORAGE जो आपको ₹15,999/- में देखने मिलता हैं 

Oppo K12x 5G Mobile Kyu Le ? 


  • अगर आपका बजट ₹20,000/- के आसपास हैं और अपने लिए एक टिकाऊ और बढ़िया  परफॉरमेंस वाला फ़ोन लेना चाहते हैं  तो आपको Oppo K12x स्मार्टफ़ोन को ज़रूर कंसीडर करना चाहिए   
  

     

  • Oppo K12x में आपको सारे डिसेंट फ़ीचर देखने मिल जाते हैं जो एक बजट फ़ोन में अक्सर देखा जाता हैं चाहें बात करलो (MediaTek Dimensity 6300) प्रोसेसर की या फ़िर बैटरी(5100mAh) की यह दोनों काफ़ी कमाल का देखने मिलता हैं।     

 
  • Oppo K12x में आपको बेहतर (360डिग्री डैमेज प्रूफ़ Armour Body) Durability मिलती हैं जो इस फ़ोन की प्लस पॉइंट हैं और बात करें कैमरा की तो वह भी आपको इस बजट के हिंसाब से काफ़ी अच्छी देखने मिलतीं हैं।         

  • Splash टच और AI Portrait Retouching वाला फ़ीचर काफ़ी अच्छा हैं, एक तो आपको भींगे हुए हाथों से स्मूथ टच का एक्सपीरियंस देगा और दूसरा हैं AI Portrait Retouching जिसके मदद से आप अपने फ़ोटो को ब्राइट और ग्लो कर सकते हैं।         
    
Conclusion -

इस पोस्ट में हमने बात की हैं Oppo K12x के बारे में जो काफ़ी प्रीमियम डिज़ाइन और बेहतर durability के साथ आता हैं, और इस फ़ोन के कुछ फ़ीचर्स भी कमाल के हैं जैसे AI Link Boost और Splash Touch डिस्प्लेबहुत सारे प्रीमियम फ़ीचर्स को जानने के लिए लेख को ज़रूर पूरा पढ़ें।   

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!