Poco M6 Plus Specs & Price | Kya Poco M6 Plus 5G Mobile Lena Sahi rahega?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वालें है एक और बजट फ़ोन की जो अपने प्रीमियम फ़ीचर्स के वज़ह से लोगों के दिलों में राज कर रहा हैं, अगर फ़ीचर की बात करें तो एक बजट फ़ोन में ज़्यादा से ज़्यादा अच्छा कैमरा और प्रोसेसर को डिसेंट माना जाता हैं पर इस फ़ोन में आपको Glass बैक देखने मिल रहा हैं जो काफ़ी durable हैं और एक अच्छा 5030mAh की पावरफुल बैटरी देखने मिल रहा हैं जो अपने आप में तबाही हैं। आज कल के समय में ज़्यादातर मोबाइल में एक चीज़ मिसिंग होता हैं वह भी यहाँ देखने मिल जा रहा हैं वह हैं 3.5mm की ऑडियो जैक। ऐसे ही छोटें - छोटें फ़ीचर मिल कर ही एक शानदार फ़ोन बनता हैं 108MP की ड्यूल कैमरा देखने मिल रहा हैं ज़िसके मदद से आप अच्छा फोटोग्राफ़ी कर सकतें हैं। Auto Night Mode के मदद से आप Low - Light में भी काफ़ी क्लियर और ब्राइट फ़ोटो निकाल सकते हैं। और बहुत सारे फ़ीचर आगें के पॉइंट्स में जानने मिलेंगी  

 

डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Poco M6 Plus 5G  -       

इस फ़ोन में आपकों तीन कलर वैरिएंट देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Graphite Black और दूसरा हैं Misty Lavender साथ ही तीसरा हैं Ice Silver, इन तीनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive फ़ील होता हैं  

इस फ़ोन में आपको IP53 की rating देखने मिल जाता हैं जो आपके फ़ोन को धूल और पानी के छीटों से बचाती हैं  

इस फ़ोन में आपको ड्यूल टोन डिज़ाइन देखने मिल जाती हैं और साथ में Glass बैक भी देखने मिल जाती हैं साथ ही Polycarbonate फ्रेम भी देखने मिल जा रहा हैं  

फ़ोन की weight की बात करें तो वह आपको 207Gram देखने मिल जाता हैं और साथ ही 8.3mm की thickness भी देखने मिलता हैं

सिंगल स्पीकर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी फ़ास्ट और रेस्पॉन्सिव हैं

Type - C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक भी देखने मिल जाता हैं साथ ही हाइब्रिड सिम स्लॉट भी दिया गया है

ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और बेहतर साबित होता हैं

Display ऑफ़ Poco M6 Plus 5G -     

इस फ़ोन में आपको 6.79-inch की FHD+ 120HZ की IPS LCD डिस्प्ले देखने मिल जाती हैं जो काफ़ी अच्छा व्यइंग एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं  

91% Screen to Body Ratio देखने मिल जाती हैं जो काफ़ी अच्छा व्यइंग एक्सपीरियंस देने में सक्षम हैं  

Bezel आपको डिसेंट सी देखने मिल जाती हैं और साथ ही आपको पंच होल डिस्प्ले भी देखने मिलता हैं  

550nits की Peak Brightness देखने मिल जाती हैं जो आपको काफ़ी अच्छी आउटडोर visibililty प्रदान करती हैं  

TUV Rheinland Low Blue Light का प्रोटेक्शन देखने मिलता हैं जो आपके आँखों को ब्लू लाइट से बचाता हैं  

Corning Gorilla Glass 3 का Protection देखने मिल जाता हैं जो आपके फ़ोन के स्क्रीन को स्क्रेच लगने और डैमेज होनें से बचाता हैं

डिस्प्ले में  Widevine L1 सर्टिफिकेशन होनें के  कारण आपको काफ़ी अच्छा मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिल पाता हैं। साथ ही फ़्लिकर फ्री डिस्प्ले होनें के कारण भी आपको अच्छा मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिल पाता हैं

120HZ Refresh rate भी देखने मिल जाता हैं जो आपके गेमिंग और स्क्रॉलिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं

Adaptive Sync डिस्प्ले होनें के कारण आपके ज़रूरत के हिसाब से यह Refresh Rate को Adapt कर लेता हैं जब कभी low रिफ़्रेश रेट की ज़रूरत पड़ती हैं तो low रिफ्रेश रेट का यूज़ करता हैं जब क़भी गेमिंग करतें हैं तो यह high Refresh रेट का यूज़ करता हैं

इस फ़ोन में आपको 240HZ का Touch Sampling Rate देखने मिल जाता हैं और साथ ही Wet Finger Touch डिस्प्ले का फ़ीचर देखने मिलता हैं ज़िसके मदद से आप भींगे हाथों से भी स्मूथ टच का एक्सपीरियंस ले पाते हों

ओवरऑल डिस्प्ले एक्सपीरियंस काफ़ी स्मूथ और बेहतर देखने मिल जाता हैं

Processor ऑफ़ Poco M6 Plus 5G -           

इस फ़ोन में आपको Snapdragon 4 Gen 2 AE चिपसेट देखने मिल जाता हैं जो 4nm पर बेस्ड हैं और काफ़ी स्मूथ परफॉरमेंस देनें के लिए जाना जाता हैं साथ ही पावर एफ्फिसिएंट तो है ही

बात करें इसके Antutu स्कोर की तो वह आपको 4लाख(436110) के क़रीब देखने मिल जाता हैं और साथ ही 92% का CPU Throttled भी देखने मिलता हैं

LPDDR4X RAM(6GB/8GB) और UFS 2.2 का STORAGE(128) देखने मिलता हैं जो डिसेंट हैंसाथ ही 8GB का Virtual RAM भी देखने मिल जाता हैं   

BGMI में आपको 40fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और कॉल ऑफ़ ड्यूटी में भी आपको 30 - 40fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं नार्मल गेमिंग लिए यह चिपसेट काफ़ी अच्छा हैं 

Day- to - day लाइफ के काम और मल्टीटास्किंग में आपको कोई भी lag Stutter देखने नहीं मिलता हैं और हैंग का समस्या बिल्कुल भी नहीं मिलता हैं 

Poco M6 Plus 5G


  

Camera ऑफ़ Poco M6 Plus 5G -     

इस फ़ोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 108MP का Primary Camera जो Samsung ISOCELL HM6 सेंसर के साथ आता हैं और दूसरा हैं 2MP का Macro कैमरा जो अच्छे फ़ोटो निकालने के लिए जाना जाता हैं 

Max 1080p@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं रियर कैमरा से जो काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं  

13MP का सेल्फ़ी कैमरा भी देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी अच्छी वीडियो कॉल प्रोवाइड करता हैं  और साथ ही अच्छी सेल्फ़ी लेनें में भी मदद करता हैं साथ ही 1080p@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं सेल्फ़ी कैमरा से  

कैमरा में जो 3X ऑप्शन हैं यह in-sensor ज़ूम हैं जिसकी मदद से पिक्चर क्वालिटी काफ़ी अच्छी मिलती हैं कहीं से भी फ़ोटो के क्वालिटी में कमी देखने नहीं मिलती हैं आप काफ़ी अच्छे फ़ोटो निकाल सकते हों     
 
फ़ोटो में स्किनटोन और edge डिडक्शन काफ़ी अच्छे से मेन्टेन किया गया हैं साथ ही डिटेल भी अच्छी देखने मिलती हैं  

साथ ही Ring फ़्लैश भी देखने मिल जाता हैं जो आपके फ़ोटो निकालने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं  

ओवरऑल कैमरा के मामले में यह फ़ोन काफ़ी अच्छे फ़ोटो निकालने में आगे हैं और काफ़ी अच्छे Portrait भी देखने मिल जाता हैं   

Software ऑफ़ Poco M6 Plus 5G -                 

इस फ़ोन में आपको Xiaomi Hyper Os देखने मिल जाता हैं जो Android 14 पे रन करता हैं और काफ़ी अच्छा यूजर फ्रैंडली एक्सपीरियंस देखने मिल जाता हैं 

2Years का OS अपडेट और 4Years का Security अपडेट देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी impressive हैं इस प्राइस रेंज में  

इसमें एक और अच्छा फ़ीचर भी देखने मिल जाता हैं जो सेटिंग में जाकें enable कर सकते हैं वह हैं Ring फ़्लैश लाइट यह फ़ोन आने पर या कोई नोटिफ़िकेशन आने पर Blink करने लगता हैं जो काफ़ी helpful फ़ीचर में से एक हैं

Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Poco M6 Plus 5G -      

Poco M6 Plus में आपको 5030mAh की पावरफुल बैटरी देखने मिल जाती हैं और साथ में आपको 33Watt का टुर्बो चार्जर भी देखने मिलता हैं

0 - 100% लगभग 55मिनट में हो जाती हैं और लगभग 1.5 दिन का बैटरी बैकअप देखने मिलता हैं

Network Connectivity के लिए आपको 5G का सपोर्ट देखने मिलता हैं और साथ में Bluetooth 5.0 का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं। 7 5G Bands भी देखने मिलता हैं जो काफ़ी अच्छा इंटरनेट कनेक्शन देनें में सक्षम हैं 

Dual Band Wifi और Widevine L1 का सपोर्ट भी देखने मिलता हैं, बात करें NFC की तो वह नहीं मिलता हैं पर IR Blaster ज़रूर मिलता हैं


Price ऑफ़ Poco M6 Plus 5G -               

इस फ़ोन में आपको दो वैरिएंट देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 6GB RAM + 128GB STORAGE जो आपको ₹11,499/- में देखने मिल जाता हैं और दूसरा हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जो आपको ₹12,499/- में देखने मिल जाता हैं

Kya Poco M6 Plus 5G Mobile Lena Sahi rahega ?  


  • अगर आप Poco के यूजर हैं तो आपको ज़रूर अपने फ़ोन को अपग्रेड करना चाहिए क्युकी इस फ़ोन में आपको सारे प्रीमियम फ़ीचर देखने मिल जा रहें हैं जो बजट फ़ोन में ज़ल्दी देखने नहीं मिलता हैं जैसे Glass बैक हो या चाहें 108MP Dual Camera या फ़िर Snapdragon 4 Gen 2 AE प्रोसैसर यह सारे चीज़ें टॉप क्लॉस के हैं। 

  • ₹15,000 के बजट में अच्छा Glass Back मिलना या फ़िर चाहें 22day का Standby मिलना यह काबिलेतारीफ़ हैं।  
  
  • इस Price रेंज में आपको IR ब्लास्टर और 3.5mm ऑडियो जैक ज़ल्दी देखने नहीं मिलता हैं जो इस फ़ोन का प्लस पॉइंट हैं  
  

  • Poco M6 Plus में आपको Xiaomi Hyper OS का सपोर्ट देखने मिलता हैं जो आपके फ़ोन को 36month Lag फ़्री एक्सपीरियंस देने में सहायक हैं और साथ में 2Years की OS अपडेट और 4 Years की Security अपडेट भी देखने मिलती हैं।          


  • अगर आप बजट प्राइस में एक अच्छा(Snapdragon 4 Gen 2 AE)प्रोसेसर और(108MPड्यूल कैमरा) कैमरा वाला फ़ोन के तलाश में हो तो यह फ़ोन लेना बिल्कुल सही रहेगा।    

                                                             

    



 
  

       


 


             

     



  



  

                                           

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!