हैल्लो दोस्तों, जैसा की आप जानते हो Vivo अपने फ़ोन में कुछ नये फ़ीचरे ऐड करता रहता हैं और यहीं Vivo की प्लस पॉइंट रहीं हैं, तो आज हम बात करने वाले हैं Vivo T3 Ultra की जो अपने सॉलिड परफॉरमेंस और कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता हैं। अगर आप उनमें से हो जो अपने लिए ₹40,000 के प्राइस पॉइंट में एक अच्छा डिस्प्ले और प्रोसेसर वाला फ़ोन लेना चाहते हो तो यह फ़ोन आपके लिए ही हैं। ऐसा इस लिए बोल रहा हूँ क्युकी इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 9200+ चिपसेट देखने मिल जाता हैं जो 4nm पर बेस्ड हैं और शानदार परफॉरमेंस देने के लिए जाना जाता हैं। गेमर्स के लिए तो काफ़ी अच्छा एक्सपीरियंस रहने वाला हैं क्युकी आपको BGMI में 60fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और कॉल ऑफ़ ड्यूटी में आपको 120fps का सपोर्ट मिल जाता हैं जो काफ़ी स्मूथ ग्राफ़िक्स और बेहतर परफॉरमेंस देने का उम्मीद जतादा हैं। Vivo T3 Ultra में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP वाला प्राइमरी कैमरा जो Sony IMX921OIS सेंसर के साथ आता हैं और दूसरा आपको 8MP वाला Ultra-wide कैमरा देखने मिल जाता हैं। फ़ोटोग्राफ़ी के लिए यह सेंसर काफ़ी अच्छी हैं और वीडियो क्वालिटी भी आपको काफ़ी अच्छा देखने मिल जाता हैं। Curved डिस्प्ले के साथ यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और स्मूथ एक्सपीरियंस देता हैं जो हम आगे के पॉइंट्स में कवर करेंगे।
डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Vivo T3 Ultra 5G -
Vivo T3 Ultra आपको दो कलर वैरिएंट में देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Lunar Grey और दूसरा हैं Frost Green इन दोनों कलर में यह फ़ोन काफ़ी attractive और प्रीमियम फ़ील देती हैं।
इस फ़ोन में आपको Glass बैक देखने मिल जाता हैं और साथ ही Polycarbonate फ्रेम्स भी देखने मिलता हैं।
बात करें इस फ़ोन की Weight की तो वह आपको 192gram देखने मिल जाता हैं और साथ ही 7.58mm की thickness भी मिलती हैं।
ड्यूल Mic और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं पर 3.5mm जैक देखने नहीं मिलता हैं जिसकों होना चाहिए।
IP68रेटिंग और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं।
ड्यूल नैनो सिम का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं पर हाइब्रिड सिम स्लॉट देना चाहिए था जो की मिसिंग हैं।
हैप्टिक्स भी काफ़ी average सा देखने मिल जाता हैं जिसकों बेहतर किया जा सकता हैं वीवो के तरफ़ से।
Overall डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामले यह फ़ोन काफ़ी सॉलिड और attractive साबित होती हैं।
Display ऑफ़ Vivo T3 Ultra 5G -
Vivo T3 Ultra में आपको 6.78-inch की Curved Amoled डिस्प्ले देखने मिल जाती हैं जो 1.5K Resolution के साथ आता हैं और बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए आपको 120HZ का Refresh Rate देखने मिल जाता हैं।
स्क्रीन Resolution में आपको दो ऑप्शन देखने मिल जाता हैं, एक Full HD+(2400x1080) और दूसरा 1.5K(2800x1260) जिसकों आप अपने ज़रुरत के हिसाब से सेट कर सकते हों।
बैटरी के पॉइंट ऑफ़ व्यू से आपको Full HD+ पे ही रखना चाहिए क्युकी बैटरी consumption बहुत कम होता हैं।
चीन और बेज़ेल भी आपको डिसेंट मिलते हैं और यह Curved अमोलेड डिस्प्ले हैं जिसमें आपको कर्वनेस भी अच्छी देखने मिल जाती हैं । पंच होल भी काफ़ी छोटा और अट्रैक्टिव दिया गया हैं।
Schott Xensation Protection भी देखने मिल जाती हैं जो मोबाइल के स्क्रीन को प्रोटेक्ट करता हैं।
Youtube पे आपको 2160p60 HDR का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो आपके व्यइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं।
4500nits की Peak Brightness देखने मिल जाती हैं जिसके मदद से आपको आउटडोर Visibility काफ़ी अच्छी मिलती हैं और यह काफ़ी ब्राइट फ़ील होता हैं ।
HDR10 का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण नेटफ़्लिक्स में आपको ब्राइटनेस बहुत कम देखने मिलता हैं जो आपके व्यइंग एक्सपीरियंस को फ़ीका करते हैं।
Netflix और Amazon Prime में आप Full HD पे वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हो और अपने favourite शो का लुफ़्त उठा सकते हों।
ओवरऑल डिस्प्ले काफ़ी स्मूथ और बेहतर देखने मिलता हैं, स्क्रॉलिंग और गेमिंग के एक्सपीरियंस को enhance करता हैं।
Camera ऑफ़ Vivo T3 Ultra 5G -
Vivo T3 Ultra में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का प्राइमरी कैमरा जो Sony IMX921OIS के साथ आता हैं और साथ ही 8MP का Ultra-wide कैमरा भी देखने मिल जाता हैं।
फ़ोटो में आपको 20X ज़ूम का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो बहुत ही काबिलेतारीफ़ हैं।
Max4K@60fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं रियर कैमरा से जो अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करती हैं।
50MP की सेल्फ़ी कैमरा देखने मिल जाता हैं ज़िसके मदद से आप आराम से वीडियो कॉल और सेल्फ़ी का आनंद ले सकते हो।
Max4K@60fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं सेल्फ़ी कैमरा से जो काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं।
कैमरा फ़ीचर आपको बहुत सारे मिल जाते हैं पर उनमें से कुछ काफ़ी चर्चित हैं जैसे ड्यूल View और Supermoon।
Portrait शॉट काफ़ी अच्छे और नेचुरल निकल कर आता हैं जो एक डिसेंट फ़ोटो देने में क़ामयाब रहता हैं।
डायनामिक रेंज, एज डिडक्शन, स्किनटोन काफ़ी अच्छे से मेन्टेन कर लेता हैं पोर्ट्रेट में जो काफ़ी अच्छा हैं।
नाईट में फ़ोटो लेने समय आप Aura Light का इस्तेमाल कर सकते हों जो आपके फ़ोटो को काफ़ी नेचुरल टच देता हैं।
स्लो-मोशन निकालने के लिए आपको 1080p@240fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं।
ओवरऑल कैमरा के मामले में यह फ़ोन काफ़ी अच्छा हैं इससे आप अच्छे फ़ोटोग्राफ़ी का आनंद ले सकते हों।
Processor ऑफ़ Vivo T3 Ultra 5G -
Vivo T3 Ultra में आपको Mediatek Dimensity 9200+ वाला चिपसेट देखने मिल जाता हैं जो 4nm पर बेस्ड हैं और परफॉरमेंस के मामले में काफ़ी स्मूथ और बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए जाना जाता हैं।
बात करें इसके Antutu स्कोर की तो वह आपको 14लाख(1438150) के आस पास देखने मिल जाते हैं। साथ ही 78% इसके CPU Throttled देखने मिल जाते हैं।
day-to-day लाइफ के काम और मल्टीटास्किंग आप बड़े आराम से कर सकते हैं कोई भी lag Stutter और हैंग की समस्या देखने नहीं मिलती हैं काफ़ी स्मूथ एक्सपीरियंस देखने मिलता हैं।
LPDDR5X RAM और UFS 3.1 STORAGE देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी अच्छा स्टोरेज और रैम देने के क़ाबिल हैं।
BGMI में आपको 60fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं, स्मूथ में Extreme पे सेट करके खेलने पर जो अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस देता हैं फ्रेम ड्राप और lag का समस्या नहीं मिलता हैं।
कॉल ऑफ़ ड्यूटी आप low में ultra पे सेट करके खेल सकते हो, जिसमें आपको 120fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं।
Genshin इम्पैक्ट में भी आपको 50-60fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो की काफ़ी अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस देने में क़ामयाब रहता हैं।
ओवरऑल प्रोसेसर के मामले में यह फ़ोन काफ़ी अच्छा हैं आप अपने पसंद का गेमप्ले कर सकते हो और कोई भी lag का समस्या नहीं देखने मिलता हैं।
Software ऑफ़ Vivo T3 Ultra 5G -
इस फ़ोन में आपको Funtouch OS 14 UI देखने मिल जाता हैं जो Android 14 पे बेस्ड हैं और एक बेहतर यूजर फ्रैंडली एक्सपीरियंस देने में सक्षम हैं।
इस फ़ोन में आपको Bloatware काफ़ी देखने मिल जाता हैं जिसको आप आसानी से disable कर सकते हों। V-app store जैसे तमाम चीज़ों को आप disable या डिलीट कर सकते हैं।
2Year OS अपडेट और 3Year Security अपडेट देखने मिल जाता हैं लेकिन यह एक कमी हैं की इसमें आपको 2साल का ही OS अपडेट दिया गया हैं।
कॉल रिकॉर्डिंग के लिए आपको स्टॉक dialer का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी useful फ़ीचर में से एक हैं।
ओवरऑल सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस आपको काफ़ी स्मूथ और फ़ास्ट देखने मिलता हैं जो बेहतर यूजर फ्रैंडली एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं।
Network Connectivity एंड Battery ऑफ़ Vivo T3 Ultra 5G -
इस फ़ोन में आपको नेटवर्क connectivity के लिए 5G का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो आपको फ़ास्ट नेटवर्क और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देने में सक्षम हैं।
Multiple 5G Bands भी देखने मिलता हैं जो आपको बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देने का भरोसा दिलाता हैं और फ़ास्ट इंटरनेट कनेक्शन के सुविधा से आप Netflix पे वीडियो स्ट्रीमिंग का भी आनंद ले सकते हों।
Wifi-7 और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं पर आपको NFC का सपोर्ट देखने नहीं मिलता हैं जो काफ़ी निराश करने वाली बात हैं।
कॉल क्वालिटी और इंटरनेट स्पीड में कोई भी प्रॉब्लम निकल कर नहीं आती हैं काफ़ी डिसेंट downloading स्पीड भी देखने मिलती हैं।
Battery की बात करें तो आपको 5500mAh की पावरफुल बैटरी देखने मिल जाती हैं और साथ में 80Watt की SuperVooc चार्जर भी देखने मिलता हैं।
इसमें आपको 1.5 दिन का बैटरी बैकअप देखने मिल जाता हैं और साथ ही फुल चार्ज होने में लगभग 55मिनट का समय लगता हैं।
Price ऑफ़ Vivo T3 Ultra 5G -
इस फ़ोन में आपको 3 वैरिएंट देखने मिल जाते हैं जिसमें से पहला हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जो आपको ₹31,999/- में देखने मिल जाता हैं फिर आता हैं 8GB RAM +256GB STORAGE जो आपको ₹33,999/- में देखने मिल जाता हैं और लास्ट वाला वैरिएंट हैं 12GB RAM + 256GB STORAGE जो आपको ₹35,999/- में मिलता हैं। सभी में आपको ₹2000/- का बैंक ऑफर भी दिया गया हैं जिसके कारण आपको इसका बेस वैरिएंट ₹29,999/- तक में देखने मिलेंगी।
Kya Vivo T3 Ultra 5G Mobile Aapko Lena Chahiye?
- अगर आप Vivo के यूजर हैं और अपने लिए एक अच्छा परफॉरमेंस और कैमरा वाला फ़ोन लेने का सोच रहे हैं तो आपको Vivo T3 Ultra ज़रूर लेना चाहिए ।
- Vivo T3 Ultra में आपको Mediatek Dimensity 9200+ वाला चिपसेट देखने मिल जाता हैं जो गर्दा परफॉरमेंस देगा और साथ ही आपको Curved Amoled डिस्प्ले भी देखने मिलता हैं जो आपके मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर बनायेगा।
- ₹30,000/- से ₹40,000/- के price पॉइंट में आप अगर एक अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस लेना चाहते हो तो Vivo T3 Ultra आपका पहला पसंद हो सकता हैं।
- अगर आप फ़्लैगशिप लेवल का फ़ोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस लेना चाहते हो तो आपको एक बार Vivo T3 Ultra Try करना चाहिए क्युकी इसमें आपको SonyIMX921 OIS का सेंसर मिलता हैं जिससे आप आराम से प्रो लेवल का फोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस ले सकते हों।
Conclusion -
इस आर्टिकल में हमने Vivo T3 Ultra के फ़ीचर्स और प्राइस के बारे में बात की हैं और जाना हैं यह फ़ोन कैसे बाकि मिड-रेंज फ़ोन से अलग हैं,चाहें बात करलो इस फ़ोन के डिस्प्ले की या प्रोसेसर की सब में यह A1 साबित हुआ हैं, अगर आप उनमें से हैं जो इस फ़ोन को लेना चाहते हैं तो आप इसे ज़रूर लें, इसके फ़ीचर्स काफ़ी attractive और प्रीमियम हैं।