हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और बजट फ़ोन कीं जों हैं Poco M7 Pro, इस फ़ोन की ख़ासियत यह हैं क़ि यह बजट प्राइस में वह सारे फ़ीचर्स ऑफर्स कर रहा हैं जों एक 20,000 के प्राइस पॉइंट में अधिकतर स्मार्टफोन में नहीं देखनें मिलता हैं, चाहें बात करों कैमरा क़ि जों 50MP(OIS+EIS) Sony LYT 600 सेंसर के साथ आता हैं और चाहें बात क़र लो बेसिक फ़ीचर कीं जिसमें 3.5mm की Audio jack और IR Blaster भी शामिल हैं, इन सब चीज़ों के अलावा कैमरा में AI फ़ीचर भी हैं जैसे AI Night Mode की मदद से आप low - light में काफ़ी ब्राइट फ़ोटो निकाल पायेंगे और साथ में AI Magic Eraser Pro के मदद से कोई भी ऑब्जेक्ट कों अपने फ़ोटो में से remove कर सकेंगे। Always on Display को enable करनें के लिये आपकों setting में आना हैं फ़िर वहाँ पर आपकों Wallpaper & Personalisation का ऑप्शन दिखेंगा उसकों open करना हैं तब आपकों वहाँ पर Always - on Display दिखेंगा उसकों enable करकें आप अपनें पसंद से Customize कर सकतें हैं, यह भी एक कमाल का फ़ीचर हैं जों आप के काम की होनें वालीं हैं। Same to Same Always- on Display जैसे Setting के अंदर Wallpaper & Personalisation कों open करकें आपकों Notification Effects का option दिख़ जायेग़ा फ़िर आप अपनें अनुसार उसकों सेट कर सकते हैं, यह आपके फ़ोन में notification आने पर lit करेंगा और अच्छी vibes देंगा। अगर आपकों भीं अपने फ़ोन के स्पीकर से आवाज़ क्लियर नहीं आता या आवाज़ दबा दबा सा फ़ील होंता हैं तो आप एक काम कर सकते हों, इस फ़ोन के setting ऑप्शन में जाना वहाँ पर आपकों Additional Setting देखनें मिलेग़ा उसपर click करनें पर Clear Speaker का ऑप्शन देखनें मिलेग़ा फ़िर आप उसकें मदद से अपने फ़ोन के स्पीकर क़ो Clear(साफ़) कर सकोगें। और बहुत से फ़ीचर्स आपकों आगें के पॉइंट्स में जानने मिलेग़ा।
Design एंड Build ऑफ़ Poco M7 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपकों तीन कलर वैरिएंट देखनें मिल जातें हैं जिसमें से पहला हैं Lavender Frost और दूसरा हैं Lunar Dust साथ में तीसरा हैं Olive Twilight, इन तीनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive फ़ील होता हैं।
Poco M7 Pro में आपकों ड्यूल Tone डिज़ाइन देखनें मिल जाता हैं ज़ो काफ़ी attractive फ़ील देता हैं और इन हैंड फ़ील भी बहुत हीं तगड़ा देखनें कों मिलता हैं।
बात करें इसकें Weight की तो वह आपकों 190Gram देखनें मिलता हैं और साथ में thickness भी 7.99mm देखनें मिल जातीं हैं।
IP64 की Rating देखनें मिलतीं हैं जों फ़ोन को धूल और पानी के छीटों से बचातीं हैं। IR Blaster भी देखनें को मिलता हैं।
In डिस्प्ले फिंगरप्रिंट Scanner का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी फ़ास्ट एंड रेस्पॉन्सिव हैं और privacy के मामलें में important हैं।
3.5mm ऑडियो पोर्ट के साथ - साथ ड्यूल Stereo स्पीकर का भी सपोर्ट देखनें मिलता हैं जों Dolby Atmos के साथ आता हैं जिससें स्पीकर काफ़ी अच्छीं साउंड क्वालिटी देता हैं।
Hybrid Sim स्लॉट और ड्यूल Mic का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी important फ़ीचर में से एक हैं।
ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन प्रीमियम डिज़ाइन और बेहतर बिल्ड़ क्वालिटी के साथ आता हैं।
Display ऑफ़ Poco M7 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपकों 6.67-inch कीं FHD+ GOLED डिस्प्ले देखनें मिलतें हैं जों 120HZ Refresh Rate के साथ आता हैं और आपकें गेमिंग और स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस कों स्मूथ बनाता हैं।
यहाँ पर आपकों 92.2% का Screen to Body Ratio देखनें मिलतें हैं जों आपकें मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस कों बेहतर बनाता हैं।
इस फ़ोन में आपकों Screen Protection के लिये Corning Gorrilla Glass 5 का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
2100nits की Peak Brightness देखनें मिल जातीं हैं जिसकी मदद से आप आउटडोर में भी फ़ोन कों बढ़े आराम से यूज़ कर सकोगें।
Multimedia एक्सपीरियंस को बेहतर बनानें के लिए आपकों यहाँ पर HDR 10+ का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं। पंच hole डिस्प्ले काफ़ी होनें के कारण काफ़ी attractive लगता हैं।
TUV Triple Certification और SGS Eye Care Display का सपोर्ट देखनें मिलता हैं जों आपकें आँखों कों सुरक्षित रखनें का guarantee लेता हैं।
ओवरऑल Display के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर visual एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं।
Camera ऑफ़ Poco M7 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपकों ड्यूल कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP(OIS+EIS) का प्राइमरी कैमरा जों Sony LYT 600 सेंसर के साथ आता हैं और साथ में 2MP का डेप्थ जों अच्छी फ़ोटो निकालनें के लिए जाना जाता हैं।
Main कैमरा से फ़ोटो में Clarity और शार्पनेस काफ़ी अच्छीं देखनें मिलतीं हैं साथ में कलर एंड डायनामिक रेंज भी ख़ूब अच्छें दिखतें हैं।
20MP का Selfie Camera देखनें मिलता हैं जों आपकों अच्छीं सेल्फ़ी लेनें में और अच्छीं वीडियो कॉलिंग में बहुत अच्छें से सपोर्ट करता हैं।
Night में Low - Light में फ़ोटो काफ़ी ब्राइट आता हैं क्युकी यहाँ पर सबसे lowest अपर्चर देखनें मिलता हैं जों हैं F1.5aperture ज़िसकी वज़ह से ज़्यादा से ज्यादा लाइट आता हैं सेंसर पर जों low light में भी अच्छी फ़ोटो देनें में क़ामयाब रहता हैं।
Camera फ़ीचर्स में आपकों Night Mode, Pro Mode, Panorama, Time - Lapse, AI Watermark जैसे तमाम फ़ीचर भी देखनें मिल जाता हैं।
Max1080p@30fps का सपोर्ट देखनें मिलता हैं Rear Camera में जों काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं।
Max1080p@30fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं Selfie Camera में जों डिसेंट वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं।
ओवरऑल Camera के मामलें में यह काफ़ी अच्छी फोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं।
Processor ऑफ़ Poco M7 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपकों Mediatek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 6nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें के लिए जाना जाता हैं।
बात करें इसकें Antutu Score की तो वह आपकों (483906)5Lakh के क़रीब देखनें मिलता हैं जों डिसेंट हैं साथ हीं 86% CPU Throttled देखनें मिलता हैं।
Day to Day Life के काम और Multitasking बढ़े आराम से हों जाता हैं कोई भी Lag Stutter और हैंग की समस्या देखनें नहीं मिलतीं हैं।
BGMI में आपकों 40 - 45fps का सपोर्ट देखनें मिलता हैं जों Casual गेमिंग के लिए एक नंबर हैं।
HD पे High ग्राफ़िक्स सेटिंग मिलतीं हैं जों casual गेमिंग करनें के लिए उम्दा हैं।
LPDDR4X(6GB & 8GB) RAM और UFS 2.2 (128GB & 256GB )STORAGE देखनें मिलतीं हैं। फोटोज़ और डाटा को स्टोर करनें के लिए आपकों 1TB तक का Expandable STORAGE देखनें मिलता हैं।
ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छीं परफॉरमेंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
Software ऑफ़ Poco M7 Pro 5G -
यहाँ पर आपकों Xiaomi Hyper OS देखनें मिल जाता हैं ज़ो Android 14 पर बेस्ड हैं।
2Years की OS अपडेट और 4Years की Security अपडेट भी देखनें मिल जातीं हैं।
कुछ Bloatware भी देखनें मिलतीं हैं जैसे Facebook, Bubble Shoot, Linkedin और इसें आप आराम से uninstall कर सकते हों।
Stock Dialer का भी सपोर्ट देखनें मिलता हैं जिसकें मदद से आप आराम से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हों।
Face unlock और In display Fingerprint Scanner का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों प्राइवेसी के पॉइंट ऑफ़ व्यू से बहुत important हैं।
ओवरऑल Software के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं।
Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ POCO M7 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपकों 5110mAh की पॉवरफुल battery देखनें मिल जातीं हैं और साथ में 45Watt का SuperVooc चार्जर भी देखनें मिलता हैं।
यहाँ पर आपकों 1.5 दिन का बैटरी बैकअप देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण आप लम्बे समय तक फ़ोन को यूज़ कर पायेंगे।
बेहतर Network Connectivity के लिए आपकों 75G Bands देखनें मिल जातें हैं जों बढ़िया नेटवर्क कनेक्शन और इंटरनेट स्पीड प्रदान करतें हैं।
Wifi - 5 और 2.4GHZ का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
Bluetooth 5.3 और IR Blaster का भी सपोर्ट देखनें को मिल जाता हैं।
Price ऑफ़ Poco M7 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपकों दो वैरिएंट देखनें मिलतें हैं जिसमें से पहला हैं 6GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹18,999 में मिलता हैं और साथ हीं 8GB RAM + 256GB STORAGE जों ₹20,999 में मिलता हैं पर ₹4000/- के Discount Price पे 6GB RAM + 128GB STORAGE वाला वैरिएंट ₹14,999 में देखनें मिलता हैं साथ हीं 8GB RAM + 256GB STORAGE वाला वैरिएंट ₹16,999 में मिलता हैं।
Kyu Poco M7 Pro 5G hai under 20,000 के Price Point mein Ek Dhashu Phone ?
- इस फ़ोन में आपकों 6.67-inch की एक FHD+ G-OLED Display देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छा Visual एक्सपीरियंस और स्मूथ एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
- बेहतर फोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस देनें के लिए आपकों 50MP का Sony LYT 600 Sensor देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी clarity के साथ अच्छीं फोटोज़ निकालता हैं। ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट भी देखनें मिल जाता हैं।
- Poco M7 Pro में आपकों बहुत सारे AI फ़ीचर्स देखनें मिल जातें हैं जैसे AI Night Mode, AI Magic Eraser Pro और AI Sky Replacement जों बेहतर फ़ोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं।
- Poco M7 Pro में आपकों एक ड्यूल टोन डिज़ाइन देखनें मिल जाता हैं, साथ में बेहतर गेमिंग और मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस लेनें के लिए Mediatek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट देखनें मिल जाता हैं फिर बेहतर memories बनानें के लिए 50MP का Sony LYT 600 Sensor देखने मिल जाता हैं।
Conclusion -
इस पोस्ट में हमनें बात करी हैं Poco M7 Pro के बारे में जों काफ़ी अच्छी G-OLED FHD+ डिस्प्ले के साथ आती हैं और बेहतर स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस देतीं हैं, सिर्फ़ डिस्प्ले नहीं कैमरा के मामलें में यह फ़ोन अपनें बजट प्राइस में 50MP का Sony LYT 600 सेंसर ऑफर करतीं हैं जों काफ़ी अच्छी फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस प्रदान करतीं हैं।