हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले एक इंडियन फ़ोन की जो अपने नए - नए फ़ीचर्स के साथ लोगों के दिलों में राज़ कर रहा हैं। इस फ़ोन का नाम हैं Lava Agni 3 जिसमें बहुत सारे प्रीमियम फ़ीचर्स देखने मिल जाते हैं जो ₹20,000 के प्राइस पॉइंट में जल्दी देखने नहीं मिलता हैं। इस फ़ोन के साइड में आपको एक बटन देखने मिल जाता हैं जिसकों Action key कहाँ गया हैं। इस Action Key में आपको 3मोड देखने मिलते हैं एक हैं सिंगल प्रेस दूसरा हैं डबल प्रेस लास्ट में आपको प्रेस एंड होल्ड करने का function मिलता हैं जिसकों आप Customize कर सकते हों और easily कोई भी मोबाइल का एप्प या function access कर सकते हों, फॉर example जैसे मैंने सिंगल क्लिक पे Screenshot का function सेट कर दिया साथ ही डबल क्लिक पे कैमरा और प्रेस एंड होल्ड पे Flashlight का function सेट कर दिया तो जब भी में इन तीनों में कुछ भी करूँगा तो वह function easily access हो जायेगा और आपका इससे काफ़ी टाइम बचने वाला हैं। Lava Agni 3 में आपको ड्यूल डिस्प्ले देखने मिल जाता हैं जो अक़्सर फ़ोल्ड फ़ोन में पाया जाता हैं। पीछें के साइड में आपको 1.74-inch की Secondary 2DAmoled डिस्प्ले देखने मिलती हैं और बैक डिस्प्ले में आपको Cute डॉग का एनीमेशन मिल जाता हैं और बहुत सारे चीज़ें जैसे फोन कॉल को उठाना हो या फ़िर स्टॉप वॉच का function enable करना हों या फिर कोई म्यूजिक सुनना हो आप पीछे के डिस्प्ले से बढ़े आराम से यह सब access कर सकते हों। और बहुत सारे फ़ीचर आपको आगे के पॉइंट्स में जानने को मिलेग़ा।
डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Lava Agni 3 5G -
इस फ़ोन में आपको Glass बैक देखने मिल जाता हैं जो matte फ़िनिश के साथ आता हैं जिससे स्मज नहीं पड़ते हैं। साथ ही Polycarbonate फ्रेम्स भी देखने मिलते हैं।
Lava Agni 3 में आपको दो कलर वैरिएंट देखने मिल जाते हैं जिसमें से पहला हैं Heather Glass और दूसरा हैं Pristine Glass।इन दोनों कलर में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और Attractive लगता हैं।
IP 64 की rating देखने मिल जाती हैं जो फ़ोन को धुल और पानी के छींटों से बचाती हैं साथ ही यहाँ पर आपको फ़ोन के बैक और फ्रंट में 57 degree 3D Curvature देखने मिलता हैं जिससे फ़ोन को पकड़ने वक़्त grip अच्छा मिलता हैं।
बात करें इस फ़ोन की weight की तो वह आपको 214gram देखने मिल जाता हैं और 8.8mm की thickness भी मिलती हैं।
ड्यूल सिम स्लॉट देखने मिलता हैं और साथ ही अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने मिल जाता हैं।
ड्यूल Mic और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं जिसमें डॉल्बी Atmos दिया गया हैं और इसकी एक अच्छी बात यह है की बेस काफ़ी बढ़िया मिलता हैं।
Action key नाम का बटन भी दिया गया हैं जिसमें 3मोड मिलता हैं जैसे सिंगल क्लिक, डबल क्लिक और प्रेस एंड होल्ड जिसको आप easily Customize कर सकते हैं किसी भी मोबाइल के function या फिर एप्प को एक्सेस करने के लिए, फॉर example जैसे आप सिंगल क्लिक के ऑप्शन में जाकर स्क्रीनशॉट का फंक्शन सेट करते हो और डबल क्लिक पर flash light का फंक्शन सेट करते हो साथ ही प्रेस एंड होल्ड पे जाकर Camera सेट कर दिया तो जब भी आप एक्शन key के बटन को यूज़ करोगें तो वैसे ही मोबाइल के function access होंगे और आपका काफ़ी टाइम बच पायेगा।
Overall डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामले यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और शानदार बिल्ड़ क्वालिटी प्रदान करता हैं।
Display ऑफ़ Lava Agni 3 5G -
इस फ़ोन में आपको 6.78-inch की 3D Curved Amoled Display देखने मिल जाती हैं जो 1.5K Resolution के साथ आता हैं।
120HZ की Refresh rate देखने मिल जाती हैं जो काफ़ी स्मूथ और रेस्पॉन्सिव हैं साथ ही आप बढ़े आराम से गेमिंग और स्क्रॉलिंग का मज़ा ले सकते हों। Adaptive refresh rate की वज़ह से आप अपने अनुसार रिफ्रेश रेट मैनेज कर पाओगें।
10bit Display का support भी देखने मिलता हैं जिसके मदद से आपको डिस्प्ले में कलर काफ़ी अच्छा देखने मिलेगा और यह आपके व्यइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।
पंच होल भी देखने मिलता हैं और साथ ही average सा चीन भी मिल जाता है।
1200nits की Peak Brightness देखने मिल जाती हैं जिसके मदद से आप Outdoor में फ़ोन को बढ़े आराम से यूज़ कर सकते हों। Always on Display का सपोर्ट भी देखने मिलता हैं।
पीछे आपको 1.74-inch की Secondary 2D Amoled डिस्प्ले देखने मिल जाती हैं।
बैक डिस्प्ले में आराम से कोई भी notification पढ़ सकते हैं, अपने मन पसंद म्यूजिक सुन सकते हैं, फ़ोन कॉल receive भी कर सकते हैं साथ ही आप बैक कैमरा(50MP)से सेल्फ़ी ले सकते हैं जो काफ़ी कुल फ़ीचर में से एक हैं।
Overall डिस्प्ले के मामले यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और lag फ़्री एक्सपीरियंस देता हैं।
Camera ऑफ़ Lava Agni 3 5G -
इस फ़ोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का Primary सेंसर जो हाइब्रिड OIS + EIS के साथ आता हैं और Quad Bayer का सपोर्ट भी हैं।
4K@30fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं रियर कैमरा से जो काफ़ी अच्छा वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं।
दूसरा हैं 8MP का Telephoto सेंसर देखने मिल जाता हैं जिसमें 3X ऑप्टिकल ज़ूम और 30X सुपर ज़ूम का सपोर्ट मिलता हैं।
3X ऑप्टिकल ज़ूम से काफ़ी अच्छी फ़ोटो निकल कर आती हैं और फ़ोटो में थोड़ा बहुत कलर चेंज होता हैं।
लास्ट वाला हैं 8MP का Ultra-wide जो काफ़ी अच्छी फोटोग्राफ़ी करने के लिए जाना जाता हैं।
16MP की सेल्फ़ी कैमरा भी देखने मिल जाती हैं जो EIS के साथ आता हैं।
Full HD@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं सेल्फ़ी कैमरा से।
Full HD@240fps पे स्लो-मोशन का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं, जिसकी क्वालिटी काफ़ी अच्छी हैं ।
Picture क्वालिटी काफ़ी अच्छी निकल कर आती हैं, कलर और स्किनटोन अच्छे से मेन्टेन हो जाता हैं और फ़ोटो काफ़ी Vivid हैं, रियर कैमरा से हाई क्वालिटी सेल्फ़ी और वीडियो ले सकते हैं।
Processor ऑफ़ Lava Agni 3 5G -
इस फ़ोन में आपको परफॉरमेंस के लिए Mediatek Dimensity 7300X चिपसेट देखने मिल जाता हैं जो 4nm पर बेस्ड हैं।
यहाँ Mediatek Dimensity 7300X इसमें जो X हैं इसका मतलब हैं यह प्रोसेसर ड्यूल डिस्प्ले को सपोर्ट करती हैं और यह सेगमेंट फर्स्ट के Category में आती हैं।
बात करें इसके Antutu Score की तो वह आपको 6.5लाख(662093) के ऊपर देखने मिलती हैं और साथ ही 92% का CPU Throttled देखने मिलता हैं।
LPDDR5 RAM UFS3.1 का STORAGE देखने मिल जाता हैं जो आपके मल्टीटास्किंग और गेमिंग के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनाता हैं। 8GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट भी दिया गया हैं।
डे-टू-डे लाइफ के सारे काम और मल्टीटास्किंग आप बड़े आराम से कर पाओगें क्युकी कोई भी lag Stutter और हैंग देखने नहीं मिलता हैं।
BGMI में आपको 60fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी स्मूथ एक्सपीरियंस देता हैं casual गेमप्ले करने पर।
Hyper Engine Technology के मदद से BGMI में आपको अच्छा एक्सपीरियंस मिल पाता हैं और बेहतर एफपीएस भी प्रदान करता हैं।
Overall प्रोसेसर के मामले फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं।
Software ऑफ़ Lava Agni 3 5G -
इस फ़ोन में आपको Android 14 का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और कोई भी bloatware देखने नहीं मिलता हैं।
कॉल रिकॉर्डिंग का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी useful फ़ीचर में से एक हैं और आपको दो dialer देखने मिल जाता हैं एक Lava का स्टॉक dialer हैं और दूसरा हैं Google का dialer।
3Years का OS Update और साथ में 4Years का Security Update भी देखने मिल जाता हैं।
Customization का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं जिसके मदद से आप Wallpaper, थीम्स को अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं।
Special Function के मदद से आप Edge Lighting , App Clone, App Lock जैसे फ़ीचर भी देखने मिल जाते हैं जो काफ़ी helpful साबित होता हैं।
Overall Software के मामले में यह फ़ोन काफ़ी यूजर फ्रैंडली और बेहतर एक्सपीरियंस देता हैं।
इस फ़ोन में आपको फ़ास्ट कनेक्टिविटी के लिए 5G का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और साथ में 14 5G Bands भी देखने मिल जाता हैं।
Widevine L1, Bluetooth 5.4, Wifi 6E जैसे तमाम फ़ीचर देखने मिल जाते हैं।
Camera 2API और NavIC का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं।
इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने मिल जाती हैं और साथ ही 66Watt का Supervooc चार्जर भी देखने मिल जाता हैं।
फुल चार्ज होनें में लगभग 40 - 50मिनट लग जाता हैं और 1.5 दिन का बैटरी बैकअप आराम से मिल जाता हैं।
Price ऑफ़ Lava Agni 3 5G -
Lava Agni 3 आपको इंडिया में ₹20,999 के प्राइस पॉइंट में देखने मिलता हैं और यह 8GB + 128GB वैरिएंट without चार्जर ₹20,999 के Price पॉइंट में मिलता हैं साथ ही 8GB + 128GB वैरिएंट आपको with Charger ₹22,999 में देखने मिलता हैं जिसमें without चार्जर वाले वैरिएंट में आपको 1000/-ऑफ देखने मिलता हैं और 8GB + 256GB वाले वैरिएंट आपको ₹24,999 में देखने मिलता हैं बाक़ी सारे वैरिएंट में आपको 2000/- ऑफ देखने मिलता हैं सिर्फ़ without चार्जर वाला वैरिएंट में 1000/- ऑफ हैं।
1000/- बैंक ऑफर without Charger -
8GB +128GB = ₹19,999
2000/- बैंक ऑफर with Charger -
8GB +128GB = ₹20,999
2000/- बैंक ऑफर with Charger -
8GB +128GB = ₹22,999
Kya Lava Agni 3 5G Mobile Kharidna Chahiye ?
अगर आप Lava का Upgraded Version यूज़ करना चाहते हैं तो यह फ़ोन बेस्ट रहेंगा आपके लिए क्युकि इसके डबल डिस्प्ले फ़ीचर और एक्शन key बटन काफ़ी प्रीमियम फ़ोन का फीलिंग देता हैं।
इस फ़ोन में आपको काफ़ी कुछ नया देखने मिलता हैं जैसे सेकेंडरी डिस्प्ले और बेहतर परफॉरमेंस देने वाल प्रोसेसर Mediatek Dimensity 7300X जो इस फ़ोन का प्लस पॉइंट हैं।
अगर आप ₹20,000 के बजट प्राइस में एक डबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह Lava Agni 3 आपके लिए बढ़िया ऑप्शन रहेगा।
अगर आप एक बजट प्राइस में एक अच्छा डिस्प्ले और बेहतर फोटोग्राफ़ी वाला फ़ोन लेना चाहते हो तो यह फ़ोन को आप consider कर सकते हों।
अगर आप फ़ोटोग्राफ़ी के शौक़ीन हैं तो यह फ़ोन में आपको 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस देखने मिल जाता हैं जो 3X ऑप्टिकल ज़ूम का सपोर्ट देता हैं और फोटोज़ लेने का एक्सपीरियंस बेहतर बनाता हैं।
Conclusion -
इस लेख हमने Lava Agni 3 के बारे में बात की हैं जो अपने साथ काफ़ी प्रीमियम फ़ीचर्स ले कर आता हैं जैसे एक्शन key और सेकेंडरी अमोलेड डिस्प्ले साथ ही फ़ोटोग्राफ़ी करने के लिए 8MP का Telephoto लेंस जो एक बजट प्राइस के फ़ोन में बहुत कम देखने मिलता हैं।
My Name is Ravi and I am Blogger, i have almost 1Year of experience in field of blogging and interest in tech so i love sharing mobiles & Laptop review with opinions which may later help the readers