Samsung Galaxy S24FE Specs & Price | Kya Samsung Galaxy S24FE Mobile kharidne Layak Hai?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं सैमसंग के तरफ़ से आने वाले एक और फ़्लैगशिप फ़ोन की जो अपने दमदार फ़ीचर्स के कारण काफ़ी चर्चें में हैं। तो यहाँ बात हो रहीं हैं Samsung Galaxy S24FE की जो पुराने सीरीज़ से बेहतर हैं चाहें बात कर लो साइज़ की या फ़िर बैटरी की आपको बहुत हद तक सब में कुछ ना कुछ अपग्रेड होता हुआ नज़र आएगा इस फ़ोन में आपको Samsung Exynos 2400E वाला चिपसेट देखने मिल जाता हैं जो 4nm पर बेस्ड हैं जो काफ़ी स्मूथ और बेहतर परफॉरमेंस देनें के लिए जाना जाता हैं। यह चिपसेट Exynos 2400 जैसा हैं पर थोड़ा difference यह हैं की Exynos 2400 का Max क्लॉक स्पीड 3.2GHZ है पर  Exynos 2400E में आपको 3.1GHZ देखने मिलता हैं जो परफॉरमेंस के मामलें में आपको slighty डिफरेंट एक्सपीरियंस प्रदान करता हैंSamsung Galaxy S24 FE में आपको Samsung Galaxy S23 FE के मुक़ाबले 87% बेहतर RayTracing का सपोर्ट देखने मिलता हैं जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को स्मूथ और बेहतर बनाता हैं। बात करें इसके GPU की तो वह आपको Samsung Xclipse 940 का देखने मिल जाता हैं जो गेमिंग के लिए काफ़ी अच्छा माना गया हैं।  इस फ़ोन में आपको तीन कैमरा सेटअप देखने मिल जाता हैं जो हैं  50MP का प्राइमरी कैमरा जिसमें OIS + VDIS का सपोर्ट देखने मिलता हैं और दूसरा हैं 12MP का Ultra-wide साथ ही 8MP का टेलीफ़ोटो कैमरा जिससे काफ़ी अच्छी फ़ोटोग्राफ़ी का लुफ़्त उठा सकते हैं AI Intelligent ज़ूम का सपोर्ट देखने मिलता हैं ज़िसके मदद से ज़ूम फ़ोटो में क्वालिटी काफ़ी तगड़ी देखने मिल जाती हैं। 10MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने मिल जाता हैं जिससे आप 4K@60fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं  और बहुत सारे फ़ीचर आपको आगे के पॉइंट्स में जानने को मिलेगा   

डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Samsung Galaxy S24FE -           

इस फ़ोन में आपको तीन कलर वैरिएंट देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Blue और दूसरा हैं Graphite और तीसरा हैं Mint इन तीनों कलर में मोबाइल काफ़ी attractive और प्रीमियम फ़ील होता हैं। 

Samsung Galaxy S24FE में आपको Glass बैक देखने मिल जाता हैं और साथ में Aluminium फ्रेम्स भी देखने मिलता हैं। उँगलियों के निशान बहुत कम देखने मिलते हैं। 

IP68 की rating देखने मिल जाती हैं जो फ़ोन को धूल और पानी के छीटों से बचाता हैं। 

Gorilla Glass Victus + का प्रोटेक्शन देखने मिल जाता हैं Glass बैक में जो काफ़ी useful हैं और बैक को डैमेज होनें से बचाता हैं। 

बात करें इसके weight की तो वह आपको 213gram देखने मिल जाता हैं और साथ में 8mm की thickness मिलती हैं। 

ड्यूल Mic, ड्यूल सिम और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं। 

अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने मिल जाता हैं जिसका हैप्टिक्स भी डिसेंट हैं। 

Display ऑफ़ Samsung Galaxy S24FE -     

Samsung Galaxy S24FE में आपको 6.7-inch की FHD+ Dynamic Amoled 2XDisplay देखने मिल जाता हैं। लार्जेस्ट डिस्प्ले देखने मिलता हैं Fan Edition सीरीज़ में जो आपके व्यइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं ।   

स्क्रोलिंग और गेमिंग के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनाने के लिए आपको 120HZ का Refresh Rate देखने मिल जाता हैं। 

पंच होल सेंटर में देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी छोटा हैं और चीन भी बहुत कम देखने मिलता हैं। 

1900nits की Peak Brightness देखने मिल जाती हैं जिसके मदद से आपको आउटडोर visibility काफ़ी अच्छी देखने मिलती हैं। 

Vision Booster का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं जो आपके व्यइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं। 

Always on Display का सपोर्ट देखने मिलता हैं और साथ में आपको Gorilla Glass Victus+ का Protection देखने मिल जाता हैं डिस्प्ले पर। 

HDR10+ का सपोर्ट भी देखने मिलता हैं जो आपको बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं। 

Samsung Galaxy S24FE 5G



Camera ऑफ़ Samsung Galaxy S24FE -    

Samsung Galaxy S24FE में आपको तीन कैमरा सेटअप देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का प्राइमरी कैमरा(OIS+VDIS) और दूसरा हैं 12MP का Ultra-Wide कैमरा साथ ही तीसरा हैं 8MP(3X Optical Zoom) का टेलीफ़ोटो कैमरा। 

Max8K@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं रियर कैमरा से जो काफ़ी अच्छा वीडियो क्वालिटी देता हैं

AI Intelligent ज़ूम के मदद से आप काफ़ी अच्छा ज़ूम फ़ोटो निकाल सकते हों, 2X ऑप्टिकल लेवल quality और 3X ऑप्टिकल ज़ूम दिया गया हैं

Max30X फ़ोटो ज़ूम का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी useful फ़ीचर में से एक हैं

Portrait में आपको 1X, 2X, 3X का फ़ीचर देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी अच्छी पोर्ट्रेट फ़ोटो निकालने के लिए जाने जाते हैं 

10MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी अच्छा वीडियो क्वालिटी और सेल्फ़ी निकालने के लिए जाना जाता हैं  

MaX4K@60fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं सेल्फ़ी कैमरा से जो काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी  प्रदान करती हैं  

Super HDR के मदद से फ़ोटो काफ़ी अच्छी देखने मिल जाती हैं basically यह फ़ोटो के डायनामिक रेंज को improve करता हैं और काफ़ी अच्छी फ़ोटो निकालने में मदद करता हैं 

फ़ोटो में डायनामिक रेंज और स्किनटोन काफ़ी अच्छे से मेन्टेन करता हैं साथ ही काफ़ी नेचुरल फ़ोटो निकालने में मदद करता हैं 

Instant Slow- Mo का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं ज़िसके मदद से आप एक अच्छा स्लो मोशन वीडियो निकाल सकते हों, फॉर example आप कोई भी वीडियो में जाकर बस प्रेस एंड होल्ड करते हैं तो आपका वह वीडियो instantly स्लो मोशन में कन्वर्ट हो जाता हैं फ़िर आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं 

ओवरऑल कैमरा के मामले में काफ़ी अच्छा हैं और बेहतर फ़ोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं

Processor ऑफ़ Samsung Galaxy S24FE -   

इस फ़ोन में आपको Exynos 2400E चिपसेट देखने मिल जाता हैं जो 4nm पर बेस्ड हैं और परफॉरमेंस के मामले में बीस्ट हैं

Samsung Galaxy S24FE से Samsung Galaxy S23FE को  compare करने पर आपको Vapour Chamber Cooling 11% बेहतर  देखने मिलता हैं और बात करें Ray Tracing की तो वह 87% बेहतर मिलती हैं Samsung Galaxy S23FE से    

Exynos 2400E जो हैं उसमें आपको 3.1GHZ का मैक्स क्लॉक स्पीड देखने मिलता हैं पर Exynos 2400 में आपको 3.2GHZ का मैक्स क्लॉक स्पीड देखने मिलता हैं जो यह डिफरेंस हैं यह काफ़ी इम्पोर्टेन्ट हैं पर इसका परफॉरमेंस में कोई बड़ा प्रभाव देखने नहीं मिलता हैं   

Samsung Xclipse 940 GPU देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस देने में क़ारगर हैं। 

बात करें Antutu score  की तो वह आपको 15लाख(1589169) के आस पास देखने मिल जाता हैं और साथ ही 71% CPU Throttled देखने मिलता हैं। 

BGMI में आपको 90fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और साथ ही कॉल ऑफ़ ड्यूटी में आपको 120fps का सपोर्ट देखने मिलता हैं। कोई भी फ्रेम ड्राप और lag का समस्या देखने नहीं मिलता हैं। 

मल्टीटास्किंग और नार्मल day-to -day लाइफ के काम यह चिपसेट easily हैंडल कर लेता हैं और कोई भी lag और हैंग का समस्या देखने नहीं मिलता हैं।

Software ऑफ़ Samsung Galaxy S24FE -        

Samsung Galaxy S24FE में आपको ONE UI 6.1 देखने मिलता हैं जो Android 14 पर बेस्ड हैं साथ ही 7Years की OS अपडेट और 7Years की Security अपडेट देखने मिल जाता हैं

फेसबुक और नेटफ़्लिक्स जैसे bloatware देखने मिल जाते हैं जिसको आप easily रिमूव सकते हों

Stock Dialer देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी useful फ़ीचर में से एक हैं

सबसे बड़ी बात यह है की इसमें आपको सैमसंग के तरफ़ से Galaxy AI Suite का फ़ीचर देखने मिलता हैं

Call Assist, Chat Assist और Interpreter जैसे तमाम AI फ़ीचर का लाभ आप उठा सकते हैं।

PDF ट्रांसलेट से आप कोई भी Pdf को अपने language में ट्रांसलेट कर सकते हों और Transcript  Assist का भी यूज़ कर सकते हों।

Circle टू सर्च में आप कोई भी चीज़ का इनफार्मेशन Circle करकें निकाल सकते हों।

मोशन Clipper और फ़ोटो Remaster जैसे तमाम कैमरा फ़ीचर  भी देखने मिल जाते हैं।

Sketch to इमेज से आप कोई भी स्केच करके AI के ज़रिये generate कर सकते हों।

On डिवाइस AI प्राइवेसी प्रोटेक्शन देखने मिल जाता हैं और साथ ही Knox सिक्योरिटी का भी भरोसा मिलता हैं।

Network Connectivity एंड Battery ऑफ़ Samsung Galaxy S24FE -     

इस फ़ोन में आपको फ़ास्ट नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए 5G का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं साथ ही Multiple 5G Bands भी देखने मिलता हैं जो बेहतर downloading और इंटरनेट स्पीड देने में सक्षम हैं

Bluetooth 5.3 और Wifi - 6 का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और साथ ही NFC भी देखने मिलता हैं

Camera 2API और Widevine L1 का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और सारे सेंसर का सपोर्ट भी देखने मिलता  हैं

सैमसंग गैलेक्सी S24 FE में आपको 4700mAh की पावरफुल बैटरी देखने मिल जाती हैं और साथ में 25Watt का चार्जर देखने मिल जाता हैं जो आपको बॉक्स में नहीं दिया गया हैं

15Watt का Wireless चार्जिंग सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और साथ ही 1.5 दिन की बैटरी बैकअप देखने मिल जाती हैं  

फुल चार्ज होनें में लगभग 70 से 80मिनट लग सकती हैं पर बैटरी बैकअप काफ़ी अच्छा देखने मिलता हैं

Price ऑफ़ Samsung Galaxy S24FE -  

यह फ़ोन आपको दो वैरिएंट में देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जो आपको ₹59,999/- में देखने मिल जाता हैं और दूसरा हैं 8GB RAM + 256GB STORAGE जो आपको ₹65,999/- में देखने मिल जाता हैं।

   
सारे बैंक ऑफर लगाकर 8GB RAM +256GB STORAGE वाला वैरिएंट आपको ₹59,999/-  में देखने मिल जाता हैं जो लेटेस्ट ऑफर में से एक हैं।

Kya Samsung Galaxy S24FE Mobile Kharidne Layak Hai ?


  • Samsung Galaxy S24FE में आपको बढ़ी बैटरी(4700mAh) देखने मिलती हैं और साथ में बढ़ा डिस्प्ले(6.7inchAmoled display) भी देखने मिल जाता हैं जो सैमसंग के यूजर के लिए काफ़ी अच्छा हैं अगर वह अपने पुराने FE सीरीज़ को अपग्रेड करना चाहते हैं। 
  

  • इस फ़ोन में आपको AI Galaxy Suite का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी प्रीमियम फ़ीचर में से एक हैं और यूजर के डेली डे टू डे लाइफ के काम बढ़े आराम से हो जाता हैं AI के मदद से।  

 
  • Always on डिस्प्ले और Gorilla Glass Victus+ का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं स्मार्टफोन के बैक और डिस्प्ले पर    
  

     


Conclusion-


Samsung Galaxy S24FE में आपको सारे फ़्लैगशिप फ़ीचर देखने मिलते हैं जो कॉफी useful हैं और आप अगर सैमसंग के फ़ोन को यूज़ करते हैं तो यह एक अच्छा प्राइस पॉइंट में आने वाला FE सीरीज़ हैं, अगर आप अच्छा फ़ीचर और सैमसंग का बेहतर OS अपडेट का लुफ़्त उठाना चाहते हैं तो यह फ़ोन आपके लिए बेस्ट हैं     
 

        

 

  

  

   

  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!