हैलो दोस्तों आज हम बात करनें वाले हैं Realme के तरफ़ से आने वाली एक और धमाका फ़ोन की जों अपने दमदार प्रोसेसर और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देने के लियें जाना जाता हैं, तो यहाँ बात हों रहीं हैं Realme P1 Speed की जो अपने Realme P1 का सक्सेसर हैं और ऐसा लगता हैं की यह फ़ोन गेमर्स के लिए ही हैं, इसमें वह सारे फ़ीचर्स देखने मिलते हैं जो गेमर्स के लिये ज़रूरी होते हैं जैसे इस फ़ोन में GT मोड देखने मिल जाता हैं जिसके मदद से आप अपने गेम के परफॉरमेंस को बढ़ा सकतें हैं और Personalized Customization का भी मौका मिल जाता हैं जो ओवरऑल गेमर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं। गेमिंग एक्सपीरियंस को स्मूथ बनानें के लिए आपको इसमें Game Focus Mode देखनें मिल जाता हैं जो गेमिंग के दौरान आने वालें कॉल बोल लों या फ़िर कोई एप्प के नोटिफ़िकेशन यह सारे Distraction को Block करता हैं और आपको distraction फ़्री गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं। Realme P1 Speed को TUV SUD Lag- free Mobile Gaming Certificate भी मिल चूका हैं, इस Certificate का मतलब हैं आपको Lag फ़्री गेमिंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेग़ा जो आपके गेमिंग के addiction को बढ़ायेगा। Realme दावा करता हैं इसमें आपको Stable 90fps का सपोर्ट देखने मिलेग़ा जो फुल चार्ज से 0% बैटरी तक स्टेबल रहता हैं और आपको lag फ़्री एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं। गेमिंग के लिए आपको 26GB का Dynamic RAM देखने मिल जाता हैं जों केवल 12GB वालें वैरिएंट में Available हैं (12GB + 14GB ) = 26GB RAM। इसकें कुछ स्पेशल फ़ीचर भी हैं जो आपके मोबाइल यूज़ करने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं जैसे आप Home स्क्रीन पे Long Press करतें हैं तो वैसे ही आपको वहाँ पर More का ऑप्शन देखने मिल जाता हैं जो आपको Home Screen & Lock Screen के पैनल पे ले जायेगा और उसमें आपकों Double Tap to Lock का ऑप्शन देखने मिलेग़ा जिसकों On करना हैं और साथ में Double - tap to Wake Or turn off Screen का ऑप्शन देखनें मिलेग़ा जिसकों On करना हैं, इन दोनों ऑप्शन को Enable करनें पर आपको सिर्फ़ Home Screen पर डबल tap करना हैं जिससें Screen बंद हो जायेगा फ़िर एक बार डबल tap करनें पर स्क्रीन On हों जायेगा, और बहुत सारे फ़ीचर्स के बारे में आपको आगें के पॉइंट्स में जानने मिलेग़ा।
(toc)
Design एंड बिल्ड़ ऑफ़ Realme P1 Speed 5G -
Realme P1 Speed में आपकों दो कलर वैरिएंट देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Textured Titanium और दूसरा हैं Brushed Blue इन दोनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive लगता हैं।
इस फ़ोन में आपकों Polycarbonate बैक देखने मिल जाता हैं और साथ में Polycarbonate फ्रेम्स भी दिया गया हैं। इन हैंड फ़ील काफ़ी अच्छा हैं और आपको काफ़ी प्रीमियम फ़ील देता हैं ऊपर से matte फ़िनिश होनें के कारण मोबाइल में उँगलियों के निशाँन नहीं पड़ते हैं।
बात करें इसके Weight की तो वह आपकों 185Gram देखने मिल जाता हैं और साथ में 7.6mm की thickness भी देखने मिलती हैं।
इस फ़ोन में आपकों IP65 की रेटिंग भी देखने मिलती हैं जो आपकें फ़ोन को धूल और पानी से बचाता हैं।
इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी सपोर्ट देखने मिलता हैं और साथ में 3.5mm का ऑडियो जैक भी देखने को मिलेग़ा।
Hybrid सिम स्लॉट और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी देखने मिलता हैं।
Type - C Port का भी सपोर्ट देखने मिलता हैं और साथ में ड्यूल Mic भी दिया गया हैं।
ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive साबित होता हैं।
Display ऑफ़ Realme P1 Speed 5G -
इस फ़ोन में आपकों 6.67-inch की Esport OLED डिस्प्ले देखने मिल जाता हैं जो 120HZ की Refresh Rate के साथ आती हैं और आपकें स्क्रॉलिंग और गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनातीं हैं।
Bezel आपकों Average से देखनें मिल जातें हैं और इसमें आपको पंच होल डिस्प्ले देखने मिलेग़ा।
2000nits की Peak Brightness देखने मिल जातीं हैं जिसकें मदद से आपकों आउटडोर Visibility काफ़ी अच्छी मिल पातीं हैं।
92.65% की स्क्रीन टू बॉडी Ratio देखनें मिलता हैं जो आपके मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं।
AI Boost 2.0 का सपोर्ट देखने मिलता हैं जिससें आपके फ़ोन का परफॉरमेंस बढ़ता हैं और यह आपके मोबाइल को यूज़ करने के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनाता हैं।
Pro XDR डिस्प्ले होनें के कारण आपकों डिस्प्ले में काफ़ी डिफरेंट कलर के shade मिलेंगे और उसमें आपकों अलग सा चमक और बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देखनें मिलेग़ा।
Widevine L1 का भी सपोर्ट देखने मिलेग़ा ज़िसके मदद से आप Netflix और अमेज़न प्राइम Full HD में Extreme कर सकते हैं। 2160p60 HDR का सपोर्ट देखने मिलता हैं Youtube पर जो काबिलेतारीफ़ हैं।
ओवरऑल डिस्प्ले के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहती हैं।
Processor ऑफ़ Realme P1 Speed 5G -
इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 7300 Energy चिपसेट देखने मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और एक बेहतर परफॉरमेंस देनें में सक्षम हैं ।
बात करें इसके Antutu Score की तो वह आपकों 7Lakh(750,000) के क़रीब देखने मिलता हैं।
इस फ़ोन में आपको LPDDR4X RAM(8GB/12GB) और UFS 3.1 STORAGE(128/256GB) देखने मिल जाती हैं जो काफ़ी impressive हैं।
Day - to - Day life के क़ाम और मल्टीटास्किंग बढ़े आराम से हो जाता हैं कोई भी Lag Stutter और हैंग की समस्या देखने नहीं मिलती हैं।
BGMI में आपको 60fps का सपोर्ट देखने मिलता हैं और फ्रेम ड्राप की समस्या बिल्कुल भी नहीं आती हैं।
Free Fire में आपको 90fps का सपोर्ट देखने को मिलता हैं जो काफ़ी स्मूथ गेम प्ले देने में सक्षम हैं।
BGMI में आपकों Smooth पे Extreme का ऑप्शन देखने मिलता हैं जिसके मदद से आप बढ़िया गेम प्ले कर सकते हैं।
Stainless Steel Vapour Cooling का सपोर्ट देखने मिलता हैं जिसकें मदद से हीटिंग Issue बहुत कम देखने मिलता हैं।
GT Mode होनें के वज़ह से आप अपने गेम के दौरान परफॉरमेंस को बूस्ट कर सकते हैं और आपकों अपनें हिंसाब से चीज़ें कस्टमाइज करने का भी ऑप्शन देखने मिलता हैं।
26GB Dynamic RAM का भी facility देखने मिलता हैं जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं। और यह 12GB RAM वालें वैरिएंट में Availabe हैं।
ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर परफॉरमेंस देनें में सक्षम हैं।
Camera ऑफ़ Realme P1 Speed 5G -
इस फ़ोन में आपकों दो कैमरा सेटअप देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का Primary Camera और दूसरा हैं 2MP का Portrait Camera जों काफ़ी अच्छे पोर्ट्रेट शॉट निकालनें के लियें जाना जाता हैं।
सेल्फ़ी कैमरा की बात करें तो वह आपकों 16MP का देखनें मिलता हैं जों वीडियो कॉल और सेल्फ़ी निकालनें के लिए sufficient हैं।
1080p@120fps का सपोर्ट देखने मिलता हैं स्लो मोशन वीडियो के लियें।
Max 4K@30fps का सपोर्ट देखने मिलता हैं रियर कैमरा से जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं।
1080p@30fps का सपोर्ट देखने मिलता हैं सेल्फ़ी कैमरा से जो काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं।
Day light कंडीशन में फ़ोटो काफ़ी अच्छी देखने मिलती हैं फ़ोटो में एज डिडक्शन और स्किनटोन काफ़ी अच्छे से मेन्टेन किया गया हैं साथ में फोटो में ब्राइटनेस और शार्पनेस भी अच्छे से निकल कर आता हैं।
ओवरऑल कैमरा के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छा हैं आप इसकें मदद से काफ़ी अच्छा फ़ोटोग्राफ़ी कर सकते हैं।
Software ऑफ़ Realme P1 Speed 5G -
इस फ़ोन में आपकों Realme UI का देखने मिल जाता हैं जों Android 14 पर बेस्ड हैं और काफ़ी स्मूथ यूजर इंटरफ़ेस देने में सक्षम हैं।
2Years का OS अपडेट और 3Years का Security अपडेट देखने मिल जाता हैं।
O - dialer का भी सपोर्ट दिया गया हैं जो काफ़ी अच्छा ऑप्शन में से एक हैं।
कुछ Bloatware देखने मिलते हैं जिसकों आप easily uninstalled कर सकते हैं।
Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Realme P1 Speed 5G -
इस फ़ोन में आपकों 5000mAh की पावरफुल बैटरी देखने मिलतीं हैं और साथ में आपकों 45Watt का Supervooc चार्जर देखने मिल जाता हैं।
0- 100% चार्ज लगभग 55मिनट में हों जाता हैं और 1.5 दिन का बैटरी बैकअप तो आराम से देखने मिलता हैं।
फ़ास्ट Network के लिए आपकों 5G का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और साथ में आपकों Wifi - 6 भी देखने मिलता हैं। Bluetooth 5.4 का भी सपोर्ट देखने मिलता हैं।
9 5G Bands का भी सपोर्ट देखनें मिलता हैं जो आपकों बेहतरीन इंटरनेट स्पीड देनें में क़ारगर हैं और Downloading भी काफ़ी अच्छे से हो जाता हैं ओवरऑल मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस काफ़ी अच्छी देखनें मिल पाती हैं।
Price ऑफ़ Realme P1 Speed 5G -
इस फ़ोन में आपकों दो वैरिएंट देखने मिलते हैं जिसमें से पहला हैं 8GB RAM + 128 GB STORAGE जों आपकों ₹15,999/- में देखने मिलता हैं साथ हीं 12GB RAM + 256GB STORAGE जों आपकों ₹18,999/- में देखनें मिलता हैं।
8GB RAM + 128GB STORAGE = ₹17,999/-
12GB RAM + 256GB STORAGE = ₹20,999/-
₹2000/- off on Coupon Discount -
8GB RAM + 128GB STORAGE = ₹15,999/-
12GB RAM + 256GB STORAGE = ₹18,999/-
Kya Realme P1 Speed 5G Accha Smartphone Hai ?
- अगर आप एक अच्छा गेमिंग स्मार्टफोन के तलाश में हों तो Realme P1 Speed से और अच्छा कौन हों सकता हैं इसमें आपकों 90fps का गेमप्ले देखनें मिल जाता हैं औऱ GT मोड तो हैं हीं गेम के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनानें के लियें।
- Realme P1 स्पीड एक बजट फ़ोन हैं जो डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक टॉप नौच क्वालिटी प्रदान करता हैं।
- Realme P1 Speed में आपकों 50MP का प्राइमरी कैमरा देखनें मिलता हैं साथ हीं Flagship एक्सपीरियंस के लियें आपकों AI Clear Voice, Free Call और Stereo Dual Speaker जैसे फ़ीचर देखनें मिलते हैं।
- Realme P1 Speed में आपकों Lag free Gaming Certificate देखने मिलता हैं जों आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं और गेमर्स के लिये वरदान साबित होता हैं।
- Realme P1 Speed उनलोगों के लिए अच्छा हैं जो लोंग अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना चाहते हैं और उस फ़ोन के तलाश में हैं जिनमें उनकों अच्छा OLED डिस्प्ले देखने मिलें और एक अच्छा पॉवरफुल 5000mAh की बैटरी भी मिलें।
Conclusion -
इस पोस्ट में हमने बात करी हैं Realme P1 Speed के बारे में जों अपने बेहतरीन फ़ीचर्स के साथ लोगों के दिलों में राज़ करतीं हैं चाहें बात करलें 50MP की प्राइमरी कैमरा की या फ़िर Mediatek Dimensity 7300E चिपसेट की जों काफ़ी स्मूथ परफॉरमेंस प्रदान करता हैं और गेमिंग एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनानें में इसका योगदान हैं।