Vivo V40e 5G Specs & Price | Kya Vivo V40e 5G Mobile Kharidna Chahiye ?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Vivo के तरफ़ से आने वाली V सीरीज़ की फ़ोन की जो हैं Vivo V40e, Vivo की V सीरीज़ अक्सर अपने प्रीमियम फ़ीचर और बेहतर परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं। चाहें बात करलें बेहतर कैमरा क्वालिटी की या फ़िर एक पावरफुल बैटरी(5500mAh) की यह सारी ख़ूबी आपको इस एक फ़ोन में देखने मिल जाती हैं । Vivo V40e 5G में आपको 3d Curved Amoled डिस्प्ले भी देखने मिल जाता हैं जो आपके व्यइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं, साथ में आपको Sony का Professional नाईट portrait कैमरा भी देखने मिलता हैं जो लो-लाइट में फ़ोटो निकालने के लिए बेस्ट हैं।Vivo V40e में आपको Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट देखने मिल जाता हैं जो 4nm पर बेस्ड हैं और परफॉरमेंस के मामले में बीस्ट हैं Vivo का Famous Aura light भी देखने मिल जाता हैं जो आपको फ़ेस्टिव सीजन में एक अच्छा Colourful फोटोज़ लेनें में मदद करता हैं। और बहुत सारे फ़ीचर आपको आगे के पॉइंट्स में जानने मिलेग़ा 

डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Vivo V40e 5G -   

इस बार कैमरा Module कुछ आपको बदला - बदला नज़र आने वाला हैं, Circular कैमरा Module को बदलकर Vertical कर दिया गया हैं जो काफ़ी रिफ्रेशिंग और attractive लगता हैं और इसका नाम रखा गया हैं Infinite Eye कैमरा Module 

इस फ़ोन में आपको Polycarbonate बैक और फ्रेम्स देखने मिल जाता हैं और यह Matte फ़िनिश के साथ आता हैं जिसके वज़ह से फिंगरप्रिंट बहुत कम दिखाई देता हैं

इस फ़ोन में आपको दो कलर वैरिएंट देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Mint Green और दूसरा हैं Royal Bronze जो काफ़ी attractive और प्रीमियम फ़ील देता हैं

बात करें इस फ़ोन की weight की तो वह आपको 183gram देखने मिल जाती हैं और इसकी  Thickness आपको 7.49mm देखने मिलती हैं वो भी 5500mAh बैटरी वाली फ़ोन में, जिसके वज़ह से ये Slimmest फ़ोन कहलातीं हैं 

फ़ोन को हाथ में पकड़ने से काफ़ी हल्का और स्लिम फ़ील होता हैं साथ ही प्रीमियम डिज़ाइन के साथ काफ़ी सुन्दर लगता हैं

ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और Type - C पोर्ट का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं साथ ही आपको ड्यूल सिम स्लॉट भी देखने मिलता हैं ।

माइक्रोफोन और IP64 की rating भी देखने मिल जाती हैं साथ ही इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी सपोर्ट मिल जाता हैं।   

Overall डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामले में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive साबित होता हैं 

Display ऑफ़ Vivo V40e 5G -  

इस  फ़ोन में आपको 6.77-inch की FHD+ 3D Curved Amoled डिस्प्ले देखने मिल जाता हैं और साथ में 120HZ का Refresh रेट भी देखने मिलता हैं जो आपके स्क्रॉलिंग और गेमिंग के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनाता हैं। 

1300nits का Peak Brightness भी देखने मिलता हैं जिसके मदद से आप बढ़े आराम से आउटडोर में फ़ोन को यूज़ कर सकते हैं। 

93.3% का आपको Screen to body ratio देखने मिल जाता हैं जो आपको एक अच्छा व्यइंग एक्सपीरियंस देता हैं। 

इस फ़ोन में आपको बहुत कम bezel देखने मिलते हैं जिसके वज़ह से इसको Ultra Narrow Bezel कह सकते हैं, केवल 1.62mm Bezel आपको देखने मिलते हैं। 

Screen Protection के लिए आपको Schott Xensation Glass का सपोर्ट  देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी सॉलिड होता हैं और डिस्प्ले का हिफ़ाजत करता हैं। 

HDR सर्टिफाइड डिस्प्ले देखने मिल जाता हैं जो आपको एक अच्छा मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देता हैं। 

1.07Billion Colors का सपोर्ट देखने मिलता हैं जो आपके व्यइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं और इसमें आपको अनेक रंगों का रेंज देखने मिल जाता हैं जो colourful एक्सपीरियंस देने में कारग़र हैं।   

Overall डिस्प्ले के मामले में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर हैं। 

Camera ऑफ़ Vivo V40e 5G -    

इस फ़ोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP(OIS) का Main Camera जो Sony IMX 882 सेंसर के साथ आता हैं और साथ ही 8MP का Ultrawide कैमरा भी देखने मिल जाता हैं। 

50MP का Eye Auto Focus  Selfie कैमरा  देखने मिल जाता हैं  जिसके मदद से आप अच्छी क्वालिटी की फ़ोटो निकाल सकते हों। 

सेल्फ़ी काफ़ी शार्प निकल कर आता हैं और काफ़ी अच्छा  क्वालिटी देखने मिल जाता हैं सेल्फी का। 

फ़ोटो में edge deduction, डायनामिक रेंज काफ़ी अच्छा निकल कर आता हैं और skintone भी काफ़ी नेचुरल देता हैं। 

Rear Camera से आप 4k@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हों साथ ही फ्रंट कैमरा से भी आप 4K@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हों, वीडियो की क्वालिटी काफ़ी अच्छी निकल कर आती हैं

सेल्फ़ी भी काफ़ी अच्छी आती हैं फोटोज़ में अच्छे से डिटेल देखने मिलता हैं skintone भी काफ़ी नेचुरल लगता हैं

इंडोर लाइट में फोटो काफ़ी शार्प और वाइब्रेंट फोटोज़ निकल कर आता हैं

Photo Mode में आपको तीन तरह के ऑप्शन देखने मिल जाते हैं, Vivid, Textured और Natural जिसके मदद से आप चाहें तो bright हो या विंटेज या फिर नेचुरल किसी भी तरह का कलर स्टाइल का फ़ायदा उठा सकते हों

इसमें एक और फ़ीचर भी हैं जो हैं Micro Movie मोड जिसके मदद से आप माइक्रो movie शूट करने का फायदा उठा सकते हों जो काफ़ी useful फ़ीचर में से एक हैं

Aura Light के मदद से आप Studio Quality फोटोज़ निकाल सकते हो जो काफ़ी बेहतरीन फ़ीचर में से एक हैं 

Aura light के मदद से आप Festive season में बहुत सारे Colourful और vibrant फ़ोटो निकाल सकते हों जो आपके Festival को यादगार बनाता हैं 

Night में Portrait शॉट के लिए आपको Sony Professional Night Portrait Camera मिल जाता हैं जो लौ-लाइट में काफ़ी शानदार Portrait निकालता हैं 

AI फ़ीचर में आपको AI Eraser देखने मिलता हैं जो आपके फोटोज़ में से unwanted object को easily हटा देता हैं

AI Photo Enhancer के मदद से आप फ़ोटो में Clarity improve कर सकते हैं और सारे noise को भी हटा सकते हों basically यह आपके पुराने फ़ोटो के क्वालिटी को बेहतर बनाता हैं

Overall Camera के मामले में यह फ़ोन काफ़ी शानदार हैं और आप आराम से फोटोग्राफी कर सकते हों

Vivo V40e 5G

Processor ऑफ़ Vivo V40e 5G -    

इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट देखने मिल जाता हैं जो 4nm पर बेस्ड हैं और यह काफ़ी स्मूथ और बेहतर हैं परफॉरमेंस के मामले में

बात करें इसके Antutu Score की तो वह आपको 7lakh(698010) के क़रीब देखने मिलता हैं

CPU Throttled आपको 91% के आस-पास देखने मिल जाता हैं

Day- to - day life के काम और multi-tasking आप बढ़े आराम से कर सकते हो कोई भी lag stutter और हैंग होनें की संभावना नहीं दिखती हैं  

60fps की गेमिंग आप बढ़े आराम से कर सकते हों 

LPDDR4X RAM और UFS 2.2 की STORAGE देखने मिल जाती हैं(8GB RAM+128GB STORAGE)(8GBRAM+256GB STORAGE)

BGMI आप Smooth में Extreme पे सेट करके खेल सकते हों जो आपको 60fps का गेमप्ले बढ़े आराम से देता हैं 

ग्राफ़िक्स काफ़ी स्मूथ देखने मिलता हैं कोई भी lag और फ्रेम ड्राप देखने नहीं मिलता हैं गेमप्ले करते वक़्त 

Gyroscope का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं 

Overall Processor के मामले में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और फ़ास्ट परफॉरमेंस देने में सक्षम हैं 

Software ऑफ़ Vivo V40e 5G -        

इस फ़ोन में आपको Funtouch OS 14 देखने मिलता हैं जो Android 14 पर बेस्ड हैं 

3Years की OS Update और 4Years की Security Update भी देखने मिल जाती हैं

Aur बहुत सारे Pre- installed app देखने मिल जाते हैं जिसको आप डिलीट कर सकते हैं बड़े आराम से

Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Vivo V40e 5G -  

इस फ़ोन में आपको 5500mAh की पावरफुल बैटरी देखने मिल जाती हैं और साथ में 80Watt का चार्जर भी देखने मिल जाता हैं जिसके मदद से आप केवल 45min में फुल चार्ज कर सकते हों  

4years Battery Health का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं जो यह secure करती हैं की 4साल तक बैटरी अच्छे से चलें

Vivo V40e में आपको फ़ास्ट नेटवर्क के लिए 5G का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और साथ में  Wifi - 5 और v5.4 Bluetooth भी दिया गया हैं

Price ऑफ़ Vivo V40e 5G -    

इस फ़ोन में आपको 2 वैरिएंट देखने मिल जाता हैं -


8GB RAM+128GB STORAGE = ₹28,999
 
    
8GB RAM+256GB STORAGE = ₹30,999

Kya Vivo V40e 5G Mobile Kharidna Chahiye?   


  • अगर आप अपने लिए एक अच्छा कैमरा वाला फ़ोन लेना चाहते हैं तो यह फ़ोन आपको ज़रूर लेना चाहिए इसके Sony प्रोफेशनल Night Portrait कैमरा से काफ़ी सुन्दर फोटो निकलता हैं लो लाइट में  

  • अगर आप एक अच्छा डिस्प्ले के साथ - साथ एक डिसेंट प्रोसेसर वाला फ़ोन लेने के बारे में सोच रहें हो तो यह फ़ोन को आप Consider कर सकते हों इसके 3DCurved डिस्प्ले और बेस्ट चिपसेट के वज़ह से       

 

  • Vivo V40e में आपको AI सपोर्ट जैसे AIEraser और AI Photo Enhancer भी देखने मिलता हैं जो आपके फ़ोटो लेनें के एक्सपीरियंस को बेस्ट बनाता हैं   





 

  





   

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!