Tecno Pova 6 Neo 5G Specs & Price| Kya Tecno Pova 6 Neo 5G Mobile Lena Chahiye?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वालें हैं एक और बजट फ़ोन की जिसमें आपको बहुत सारे प्रीमियम फ़ीचर देखने को मिल जाते हैं, जो बहुत कम बजट फ़ोन में देखने को मिलता हैं। यह हैं Tecno Pova 6 Neo जिसमें आपको 108MP का AI Camera देखने मिलता हैं साथ ही परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 6300 वाला Processor देखने मिलता हैं जो आपको Lag फ़्री एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं।इस फ़ोन में आपको NFC का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी impressive फ़ीचर में से एक हैं, क्युकी एक ₹15,000 के फ़ोन में NFC का सपोर्ट बहुत कम देखने मिलता हैं AI के दीवानों के लिए बहुत सारे AI फीचर्स भी देखने मिल जाते हैं जैसे AI Wallpaper, AI Magic Eraser, AI Cutout, AI Art Board, AIGC Support जिसकों आप अपने इंटरेस्ट और ज़रुरत के हिसाब से यूज़ कर सकते हों। और बहुत सारे फीचर्स आपको आगे के पॉइंट्स में जानने को मिलेगा 

डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Tecno Pova 6 Neo 5G -  

यह स्मार्टफोन आपको तीन कलर वैरिएंट में देखने मिल जायेगा जिसमें से पहला हैं Midnight Shadow, दूसरा हैं Azure Sky और आख़री हैं Aurora Cloud इन तीनों कलर वैरिएंट में फ़ोन काफ़ी attractive और प्रीमियम लगता हैं 

इस फ़ोन की weight की बात करें तो वह आपको 190gram देखने मिल जाती हैं और साथ में 7.8mm का thickness भी देखने मिलता हैं 

इस फ़ोन में आपको Polycarbonate बैक देखने मिल जाता है जो Matte फ़िनिश के साथ आती हैं जिसके वज़ह से स्मज नहीं देखने मिलता हैं  

कैमरा Module काफ़ी यूनिक दिया गया हैं similar टू क्रोम फ़िनिश जैसी, जिस वज़ह से बैक से फ़ोन काफ़ी प्रीमियम लगता हैं और इसके ओवरऑल लुक काफ़ी attractive लगते हैं  

फ़ोन को हाथ में लेनें से काफ़ी लाइट weight फ़ील होता हैं और इसके डिज़ाइन काफ़ी प्रीमियम और ट्रेंडी देखने मिलते हैं  

साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी useful फ़ीचर में से एक हैं और साथ ही IP54 की Rating देखने मिल जाता हैं जो फ़ोन को पानी के छींटे और धूल से Protect करती हैं 

ड्यूल स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं जो इस बजट के फ़ोन में बहुत कम देखने मिलता हैं, साथ ही Hybrid Sim स्लॉट का सपोर्ट भी देखने मिलता हैं

3.5mm जैक, माइक्रोफोन और Type - C पोर्ट का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं जो मोबाइल के बेसिक फ़ीचर में से हैं

इस फ़ोन में आपको IR सेंसर भी देखने मिल जाता हैं इससे आप मोबाइल को रिमोट की तरह यूज़ कर सकते हों और चाहें AC हो या TV उसे Easily कंट्रोल कर सकतें हों

Overall डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामले यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive साबित होता हैं

Display ऑफ़ Tecno Pova 6 Neo 5G -  

इस फ़ोन में आपको 720P LCD डिस्प्ले देखने मिल जाती हैं जो 120HZ की Refresh Rate के साथ आती हैं और एक कमी जो खलती हैं वह हैं FHD+का ना होना 

पंच होल डिस्प्ले का सपोर्ट भी देखने मिलता हैं जो कई गुना बेहतर हैं Water drop notch से, साथ ही आप 1440p Resolution पे Youtube का मज़ा उठा सकते हो काफ़ी अच्छा व्यइंग एक्सपीरियंस देखने मिलता हैं

इस फ़ोन में आपको 480nits की Peak Brightness देखने मिल जाती हैं जिसके मदद से आप आउटडोर में फ़ोन को आसानी से यूज़ कर पाओगें

डायनामिक पोर्ट वाला फ़ीचर भी देखने मिल जाता हैं डिस्प्ले में, जब भी आप फ़ोन को अनलॉक करतें हों, फ़ोन को चार्ज करतें हों या कॉल के टाइम में बैकग्राउंड में एप्प यूज़ करतें हो तब आपको डिस्प्ले में ऊपर के साइड पिल की तरह कुल एनीमेशन शो होता हैं जो काफ़ी attractive लगता हैं देखने में

बेज़ल आपको थोड़ा बहुत देखने मिल जाता हैं जिसकों आप easily ignore कर सकते हों पर व्यइंग एक्सपीरियंस काफ़ी तगड़ा देखने मिलता हैं। 

Overall डिस्प्ले इस प्राइस पॉइंट में डिसेंट देखने मिल जाता हैं पर डिस्प्ले में कलर काफ़ी सही निख़र कर सामने आता हैं  

Camera ऑफ़ Tecno Pova 6 Neo 5G - 

इस फ़ोन में आपको 108MP(AI) का प्राइमरी कैमरा देखने मिल जाता हैं जो फोटोग्राफ़ी के लिए बेस्ट हैं 

मेन कैमरा से फ़ोटो लेनें पर डिटेल्स काफ़ी अच्छा देखने मिलता हैं साथ में फोटोज़ में कलर भी काफ़ी अच्छे से maintain करता हैं फ़िर स्किनटोन भी नेचुरल सा देखने मिल जाता हैं 

सेल्फ़ी कैमरा आपको 8MP का देखने मिल जाता हैं और आप एक अच्छा सेल्फ़ी निकाल सकते हों   

2K@30fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं रियर कैमरा में और फ्रंट में आपको 1080p@30fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं  

फ़ोटो में डायनामिक रेंज और कलर बहुत अच्छे से निख़र कर आता हैं मेन कैमरा से फ़ोटो खींचने पर, जो इस फ़ोन के कैमरा का प्लस पॉइंट हैं

 सेल्फ़ी कैमरा से भी फ़ोटो अच्छे आते हैं फ़ोटो में डिटेल, स्किनटोन और कलर अच्छे से मेन्टेन करता हैं जो सेल्फ़ी लेने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं

Overall कैमरा के मामले यह फ़ोन काफ़ी अच्छे से परफॉर्म करता हैं जो एक बजट फ़ोन से उम्मीद रख सकते हैं

Tecno Pova 6 Neo 5G


Processor ऑफ़ Tecno Pova 6 Neo 5G -  

इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट देखने मिल जाता हैं जो परफॉरमेंस के मामले में बीस्ट हैं और यह चिपसेट 6nm पर बेस्ड हैं


टेक्नो के अनुसार इस  फ़ोन में आपको 5साल तक का Lag फ़्री परफॉरमेंस देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी हद तक ठीक हैं


बात करें इस फ़ोन के Antutu स्कोर की तो वह आपको 4 लाख(446783) के आस - पास देखने मिलता हैं। साथ ही CPU Throttled आपको 95% देखने मिलता हैं

Day - to - day life में यूज़ करने वाले एप्प और हल्का - फुल्का गेमिंग के लिए यह प्रोसेसर काफ़ी अच्छा हैं जो इस प्रोसेसर का प्लस पॉइंट हैं

 इस फ़ोन में आपको LPDDR4X RAM और UFS2.2 का STORAGE देखने मिल जाता हैं(6GB RAM  + 128GB STORAGE) (8GB RAM + 256GB STORAGE)

Upto 8GB Virtual RAM का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो फ़ोन को यूज़ करने का एक्सपीरियंस enhance करता हैं और lag फ़्री परफॉरमेंस देने में सक्षम होता हैं


यह सेगमेंट फर्स्ट फ़ोन के श्रेणी में आता हैं जो 16GB RAM Provide करता हैं जिसमें Virtual RAM(8GB) भी शामिल हैं और साथ ही 256GB का  STORAGE भी देखने मिलता हैं 1TB तक का स्टोरेज सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं

BGMI आप स्मूथ में Ultra पे सेट करके खेल सकते हों और आपको 40-45fps का गेमप्ले देखने मिल जाता हैं  

High Boost मोड का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं जिसके मदद से आप गेम के साथ कोई और एप्प भी यूज़ कर सकते हों साथ ही परफॉरमेंस बूस्ट कर सकते हो, स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी कर सकते हो यह सारे फ़ीचर आपको इस मोड में देखने मिल जाता हैं  

BGMI में आपको Gyroscope का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं और आप डिसेंट गेमप्ले कर सकते हो थोड़ा बहुत फ्रेम ड्राप देखने मिल जाता हैं  

 Day - to - day life में यूज़ होनें वाले एप्प और Multi-tasking में कोई भी lag Stutter और हैंग देखने नहीं मिलता हैं जो बताता हैं की डिसेंट परफॉरमेंस के लिए यह प्रोसेसर सक्षम हैं 

Software ऑफ़ Tecno Pova 6 Neo 5G -  

इस फ़ोन में आपको Hi OS 14.5 देखने मिलता हैं जो Android 14 पर बेस्ड हैं और आपको कुछ Pre-installed एप्प देखने मिल जाते हैं जिसको आप easily uninstall कर सकते हों 

AI फ़ीचर भी देखने मिल जाते हैं जो इस फ़ोन के हिसाब से प्रीमियम फ़ीचर में से एक हैं, जैसे AI Magic Eraser, AI Cutout, AI Wallpaper, Ask AI जैसे नामी फ़ीचर देखने मिलते हैं 

AIGC के सपोर्ट से आप एक अच्छा drawing करके काफ़ी customize Picture बना सकते हों  

Network Connectivity एंड Battery ऑफ़ Tecno Pova 6 Neo 5G - 

इस फ़ोन में आपको 5G का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो फ़ास्ट नेटवर्क और इंटरनेट स्ट्रीमिंग का आनंद देता हैं साथ ही downloading में भी कोई प्रॉब्लम देखने नहीं मिलता हैं

इस फ़ोन में आपको NFC का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं जो आपको instant Connection का सुविधा देता हैं और यह सारे direction में काम करता हैं 

2.4GHz Wifi Band साथ ही ब्लूटूथ का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं 

बैटरी की बात करें तो वह आपको 5000mAh की देखने मिल जाती हैं साथ ही 18Watt का चार्जर भी मिलता हैं

आप बढ़े आराम से मल्टीमीडिया का लुफ़्त उठा सकते हो क्युकी इस फ़ोन में आपको 1दिन का बैटरी बैकअप देखने मिल जाता हैं

Price ऑफ़ Tecno Pova 6 Neo 5G -   

इस फ़ोन में आपको दो वैरिएंट देखने मिल जाते हैं जिसमें से 6GB RAM + 128GB STORAGE वाला वैरिएंट आपको ₹12,999 में देखने मिलती हैं और 8GB RAM + 256GB STORAGE वाला वैरिएंट आपको 13,999 में देखने मिल जाती हैं। 

अगर बात करें बैंक डिस्काउंट का तो वह आपको 1000/- तक का देखने मिल जाता हैं - 

6GB RAM + 128GB STORAGE =  ₹11,999

8GB RAM + 256GB STORAGE =  ₹12,999


Kya Tecno Pova 6 Neo 5G Mobile Lena Chahiye ? 


  • अगर आप टेक्नो के यूजर हैं और अपने फ़ोन को अपग्रेड करना चाहते हैं तो आप इस फ़ोन को ज़रूर ले सकते हैं क्युकि इसमें बहुत सारे नये  फ़ीचर ऐड हुए हैं जैसे AI और NFC जो आपको कम बजट वाले फ़ोन में जल्दी देखने नहीं मिलेग़ा ।  


  • अगर आप एक बजट फ़ोन लेना चाहते हैं जिसमें आपको अच्छा प्रोसेसर और कैमरा देखने मिल जायें तो आप इस फ़ोन को Consider कर सकते हों क्युकी इस फ़ोन में आपको Lag फ़्री परफॉरमेंस और 108MP AI कैमरा का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो ज़्यादातर बजट फ़ोन में देखने नहीं मिलता हैं।     


  • AI जैसे AI Magic Eraser, AI Wallpaper, Ask AI का सपोर्ट भी देखने मिलता हैं और यह फ़ोन AI के मामले में कमाल हैं इस बजट फ़ोन में वह सारे AI फ़ीचर available हैं जो किसी फ़्लैगशिप फ़ोन में पाया जाता हैं।       


Conclusion -

इस लेख में हमने बात की हैं Tecno Pova 6 Neo 5G स्मार्टफोन की जो अपने साथ बहुत सारे कमाल के फ़ीचर्स लेकर मोबाइल मार्केट में छाया हुआ हैं चाहें बात करलें इसके 108MP वाले कैमरा की या फिर AI फीचर्स की और चाहें lag फ़्री परफॉरमेंस की यह फ़ोन बजट प्राइस में आने वाली सबसे प्रीमियम फ़ोन में से एक हैंआप कब यह फ़ोन ख़रीद रहें हो हमें कमेंट करकें बताओं और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करों।     



 

  




    

  
 

 
  

 

  




 





    

  

 

  

   


  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!