Infinix Zero Flip Specs & Price | Kya Infinix ka Flip Phone Lene Layak hai?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Infinix के तरफ़ से आने वाली Flip फ़ोन की जो आपको प्रीमियम फ़ीचर्स के साथ देखने मिलती हैं, और तो और इसके प्राइस भी बाक़ी के flip फ़ोन से काफ़ी सस्ते देखने मिलते है, यहाँ बात हों रहीं हैं Infinix Zero Flip की जो आपको ₹50,000/- के प्राइस पॉइंट में मिलता हैं पर फ़ीचर्स सारे टॉप नौच प्रदान करता हैं जैसे AI Wallpaper Generator, NFC, Folax Voice Assistant,ड्यूल फायरिंग स्पीकर जिसमें JBL का सपोर्ट भी हैं, बस इतना ही नहीं बल्कि Go Pro को आप फ़ोन से easily Connect कर सकते हैं और अपने Go Pro को इस फ़ोन के ज़रिये एक्सेस भी कर सकते हैं। DV मोड के ज़रिए आप Cam रिकॉर्डर के तरह वीडियो शूट कर सकते हैं Infinix Zero Flip में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने मिलता हैं जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का Ultra Wide कैमरा मिल जाता हैं साथ ही 4K@30fps का सपोर्ट भी देखने मिलता हैं रियर कैमरा सेऔर बहुत सारे फ़ीचर्स आपको आगे के पॉइंट्स में जानने मिलेग़ा

डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Infinix Zero Flip -      

Infinix Zero Flip में आपको दो कलर वैरिएंट देखने मिलता हैं जिसमें से पहला हैं Rock Black और दूसरा हैं Blossom Glow इन दोनों कलर में फ़ोन काफ़ी स्टाइलिश और attractive लगता हैं

Hinge फ़ोन का काफ़ी तगड़ा और बेहतर देखने मिलता हैं और यह 30degree से लेकर 150degree तक अलग - अलग एंगल में मुड़ सकता हैं

इसमें आपको ज़ीरो गैप देखने मिलता हैं,फ़ोन को फ़ोल्ड करने पर जो काफ़ी impressive हैं। hinge काफ़ी तगड़ा हैं maximum 4लाख तक फ़ोल्ड करने पर भी कुछ नहीं होग़ा durability काफ़ी अच्छा मिलता है   

बात करें इसके Weight की तो वह आपको 201gram देखने मिल जाता हैं और साथ ही 7.64mm thickness भी देखने मिलती हैं 

Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन देखने मिलता हैं बैक कवर डिस्प्ले में और साथ ही Corning Gorilla Glass 7 का protection आपको बैक के नीचें वाले भाग में देखने मिलता हैं 

और मैन डिस्प्ले में UTG का प्रोटेक्शन भी दिया गया हैं जो फ़ोन के डिस्प्ले को स्क्रेच और डैमेज होनें से बचाता हैं 

ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट देखने मिलता हैं और USB Type - C पोर्ट भी दिया गया हैं जो सब बेसिक फ़ीचर में आता हैं 

इस फ़ोन में आपको Glass बैक देखने मिलता हैं और साथ ही मेटल फ्रेम्स भी देखने मिल जाता हैं  

साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और साथ ही ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया हैं जो Powered हैं JBL से ज़िसके कारण साउंड क्वालिटी काफ़ी अच्छी मिलती हैं 

Display of Infinix Zero Flip-     

Cover Display:-

बात करें कवर डिस्प्ले की तो वह आपको 3.64-inch का AMOLED डिस्प्ले देखने मिल जाता हैं जो 120HZ की Refresh Rate के साथ आता हैं, ज़िसके कारण आपको स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस काफ़ी स्मूथ देखने मिलता हैं 

यहाँ पर आप easily कोई भी एप्प ऐड करके चला सकते हो, मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस काफ़ी अच्छा मिलता हैं  

1100nits की Peak Brightness देखने मिल जाती हैं जिसके मदद से आउटडोर visibility काफ़ी अच्छी देखने मिलती हैं  

कवर डिस्प्ले पर आपको 2160p60 HDR  का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं Youtube पर जो काफ़ी impressive हैं    

कवर डिस्प्ले पे नेटफ़्लिक्स से लेकर medium level के गेम तक सारे चीज़ें एक्सेस कर सकते हों और app मैनेजर के मदद से आप सारे एप्प को कस्टमाइज भी कर सकते हों कवर डिस्प्ले पे हैवी गेम जैसे BGMI और Call of ड्यूटी नहीं खेल सकते हैं

3D Cute Pets आपको कवर डिस्प्ले में देखने मिलेग़ा जब भी आप कवर डिस्प्ले को एक्सेस करते हैं
सारे एप्प जैसे कैलेण्डर, weather, youtube को आप कवर डिस्प्ले से भी एक्सेस कर सकेंगे 

Main Display:-               

इस फ़ोन में आपको 6.9-inch की FHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले देखने मिल जाता हैं, और साथ में आपको 120HZ का  Refresh Rate भी देखने मिलता हैं जो Adaptive Refresh rate हैं 10HZ टू 120HZ तक रिफ्रेश करता हैं 

1400nits की Peak Brightness भी देखने मिलती हैं ज़िसके मदद से आपको आउटडोर visibility काफ़ी अच्छी मिल जाती हैं 100% DCIP3 का सपोर्ट देखने मिलता हैं जिसके मदद से कलर Accuracy अच्छा मिल पाता हैं और आपके व्यइंग एक्सपीरियंस बेहतर बन पाता हैं  

Netflix पे आपको HDR सपोर्ट देखने नहीं मिलता हैं पर Youtube पे आपको 2160p60 HDR का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं 

ओवरऑल डिस्प्ले एक्सपीरियंस काफ़ी स्मूथ और बेहतर देखने मिलता हैं 

Infinix Zero Flip



Camera ऑफ़ Infinix Zero Flip -   

इस फ़ोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने मिलता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का प्राइमरी कैमरा जो OIS के साथ आता हैं और दूसरा हैं 50MP का Ultra - Wide कैमरा जिससे फ़ोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस काफ़ी अच्छी मिल पाती हैं

Max4K@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं रियर कैमरा से जो काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं

50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी देखने मिलता हैं जिससे सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस अच्छा देखने मिल पाता हैं  

सेल्फ़ी मोड में ड्यूल LED फ़्लैश का भी ऑप्शन देखने मिलता हैं   

Max4K@60fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं सेल्फ़ी कैमरा से जो काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं  

  
DV मोड के जरिए आप काफ़ी अच्छी वीडियोग्राफी कर सकते हों और डिफरेंट-डिफरेंट Lut का फ़ायदा उठा सकते हैं

फ़ोटो में एज डिडक्शन और शार्पनेस काफ़ी अच्छे से मेन्टेन हो जाता हैं साथ ही डायनामिक रेंज भी अच्छा मिलता हैं देखने

Processor ऑफ़ Infinix Zero Flip -   

इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 8020 का चिपसेट देखने मिल जाता हैं जो 6nm पर बेस्ड हैं और काफ़ी अच्छी परफॉरमेंस देने के क़ाबिल हैं

बात करें इसके Antutu Score की तो वह आपको 7लाख(714923) के आस पास देखने मिलते हैं और CPU Throttled आपको 81% देखने मिल जाता हैं

BGMI आप smooth में Extreme पे सेट करकें खेल सकते हों और आपको 60fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं। गेमिंग के लिए आपको Gyroscope का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं 

Call ऑफ Duty में भी आपको 60fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और कोई भी फ्रेम ड्राप नहीं देखने मिलता हैं

BGMI में आपको Game मोड  का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं ज़िसके ज़रिए आप बहुत सारे customization कर सकते हो और अपने परफॉरमेंस को भी enhance कर सकते हो

Flip फ़ोन का एक और ख़ासियत हैं, की आप इसको Split स्क्रीन करके इसमें अलग़ - अलग़ एप्प चला सकते हों । 

Software ऑफ़ Infinix Zero Flip -                 

इस फ़ोन में आपको XOS 14.5 देखने मिलता हैं जो Android 14 पर बेस्ड हैं और कोई भी bloatware देखने नहीं मिलते हैं 

2Years OS Update और 3Years Security Update देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी impressive हैं 

AI Features:-  

Infinix जीरो Flip में आपको बहुत सारे AI फ़ीचर्स देखने मिलते हैं जो काफ़ी useful और attractive साबित होते हैं 

AI Wallpaper Generator से आप अपने मनपसंद wallpaper Generate कर सकते हो वह भी Prompt डालकर और यह काफ़ी interesting wallpaper generate करके देता हैं 

AI Folax Voice Assistant भी देखने मिलता हैं जो Gemini के साथ इंटीग्रेटेड हैं और काफ़ी useful information देनें में सक्षम हैं 

AI Eraser भी दिया गया हैं जिसके मदद से आप कोई भी चीज़ अपने फ़ोटो में से निकाल सकते हों 

AI Charging Protection के मदद से आप Battery की health बढ़ा सकते हों इससे बैटरी आपकी लम्बे समय तक चलने वाली हैं 

Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Infinix Zero Flip -       

Infinix Zero Flip में आपको 4720mAh की पावरफुल बैटरी देखने मिल जाती हैं और साथ में आपको 70Watt का Supervooc चार्जर भी देखने मिलता हैं 

इस फ़ोन में आपको 1.5 दिन का बैटरी बैकअप देखने मिलता हैं जो काफ़ी useful हैं और आप अपने Favourite शो का आनंद बढ़े आराम से उठा सकते हों 

नेटवर्क Connectivity के लिए आपको 5G का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और साथ ही Wifi - 6, Bluetooth 5.4 जैसे तमाम सेंसर का सपोर्ट भी मिलता हैं NFC तो हैं ही जो काफ़ी ज़रुरी हैं 

Price ऑफ़ Infinix Zero Flip - 

इस फ़ोन में आपको एक ही वैरिएंट देखने मिलता हैं जो हैं 8GB RAM + 512GB STORAGE और यह आपको ₹49,999/- में मिल जाता हैं 

और इस फ़ोन का Launch प्राइस था 44,999/- जो एकदम परफेक्ट प्राइस हैं इस foldable फ़ोन के लिए  


Kya Infinix ka Flip Phone Lene Layak Hai?   


  • अगर आप Infinix के यूजर हो और एक flip फ़ोन का एक्सपीरियंस लेना चाहते हो तो यह फ़ोन आपको ज़रूर लेना चाहिए   

 

  • अगर आप एक ऐसे Flip फ़ोन के तलाश में हो जो आपके बजट प्राइस में आ जाएं और उसके संग आपको सारे नये AI फ़ीचर का एक्सपीरियंस मिल पायें तो आप Infinix ज़ीरो Flip को Consider कर सकते हों।  AI Wallpaper और AI Eraser जैसे फ़ीचर काफ़ी helpful फ़ीचर में से एक हैं।     


  • अगर आप एक ऐसे फ़्लिप फ़ोन के तलाश में हो जहाँ पर एक अच्छा डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिल पाएं और बेस्ट वीडियोग्राफी एक्सपीरियंस मिल पाए तो आप इसे ले सकते हों।    

 


Conclusion -

इस पोस्ट में हमने बात करी हैं Infinix जीरो Flip की जो काफ़ी अच्छे फ़ीचर्स और बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं और एक अच्छा प्राइस पॉइंट में भी देखने मिल जाता हैं। इसके सबसे ज़्यादा famous फ़ीचर जो हैं वह हैं इसके कवर डिस्प्ले ज़िसके सहारे हम सारे मल्टीमीडिया का एक्सपीरियंस काफ़ी अच्छे से ले पाते हैं। अगर आप भी इस स्मार्टफ़ोन को buy करने का सोच रहें हैं तो इसे ज़रूर लें।     





 



 
 

   

 

 

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!