हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वालें हैं motorola के तरफ़ से आने वाली एक और edge सीरीज़ की जो हैं Moto edge 50 Neo, Motorola अपने edge सीरीज़ में हमेशा कुछ नए फ़ीचर ले कर आता हैं,जो इस सीरीज़ की सबसे अच्छी बात में से एक हैं। इस फ़ोन में आपको बहुत सारे नए फ़ीचर देखने को मिल जाते हैं जिसमें से पहला हैं 6.4inch की LTPO P-oled डिस्प्ले जो 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आती हैं और साथ में 120HZ की रिफ्रेश रेट भी देखने मिल जाता हैं, इस फ़ोन में आपको LTPO डिस्प्ले देखने मिल जाता हैं जो आपको 1HZ तक का रिफ्रेश रेट देती हैं और फ़ोन की बैटरी भी बचाती हैं। इस फ़ोन में आपको 3 कैमरा सेटअप देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का main कैमरा जो Sony Lytia 700C सेंसर के साथ आती हैं और OIS का सपोर्ट भी साथ में देखने मिल जाता हैं, और दूसरा हैं 13MP का ultrawide जिसमें आपको मैक्रो और डेप्थ सेंसर भी देखने मिलता हैं साथ ही 10MP का Telephoto जिसमें आपको 3X ऑप्टिकल और 30X AI ज़ूम का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं। Moto edge 50 Neo MIL -STD -810H Certificate के साथ आता हैं जिसका साफ़ मतलब होता हैं इस स्मार्टफोन ने बहुत सारे एक्सट्रीम टेस्ट को पास करके अपने लिए durable और reliable स्मार्टफोन का टैग हासिल किया हैं। और बहुत सारे फ़ीचर के बारे में आपको आगे के पॉइंट्स में जानने को मिलेगा।
डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Moto Edge 50 Neo -
इस फ़ोन में आपको Vegan leather बैक देखने मिल जाता हैं जो Pantone validate कलर के साथ आता हैं और काफ़ी प्रीमियम और attractive लगता हैं।
Moto Edge 50 Neo आपको 4 कलर वैरिएंट में देखने मिलते हैं जिसमें से पहला हैं Poinciana, और दूसरा हैं Latte, तीसरा हैं Grisaille और लास्ट हैं Nautical Blue इन चारों कलर में फ़ोन काफ़ी शानदार और attractive लगता हैं।
इस फ़ोन में आपको Polycarbonate फ्रेम देखने मिल जाता हैं और साथ में ड्यूल mic का सपोर्ट भी हैं।
ड्यूल Nano Sim और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं।
Under Display Fingerprint Scanner का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं जो फ़ास्ट और रेस्पॉन्सिव हैं साथ में haptics भी बढ़िया हैं।
यह फ़ोन आपको MIL - 810H Military Grade Protection के साथ आता हैं जो इस फ़ोन को durable फ़ोन बनातीं हैं।
IP68 की rating देखने मिल जाती हैं जो इस फ़ोन को पानी की छीटों और धूल से बचाती हैं।
Overall डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामले में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive हैं।
Display ऑफ़ Moto Edge 50 Neo -
इस फ़ोन में आपको 6.4inch की 1.5K Resolution LTPO P-oled डिस्प्ले देखने मिल जाती हैं और साथ में आपको 120HZ की Refresh Rate देखने मिल जाती हैं।
360HZ की Touch Sampling Rate भी देखने मिल जाती हैं जो आपके व्यइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनातीं हैं।
10-bit Color का सपोर्ट भी देखने मिलता हैं जो डिस्प्ले में अनेक रंगों का व्यइंग एक्सपीरियंस देने में क़ारगर होता हैं और आपको अच्छे व्यइंग एक्सपीरियंस मिल पाता हैं। कलर हो या शार्पनेस दोनों आपको A1 मिलता हैं डिस्प्ले में।
460PPI का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो colourful और vibrant इमेज प्रदान करता हैं और आपको एक अच्छा व्यइंग एक्सपीरियंस देता हैं।
इस डिस्प्ले की ख़ास बात यह हैं की यह एक LTPO डिस्प्ले हैं जो आपको 1HZ तक का रिफ्रेश रेट देता हैं और फ़ोन के बैटरी को भी save करता हैं। रिफ्रेश Rate आपको Adaptive मिलता हैं।
3000nits की Peak Brightness भी देखने मिलती हैं जिसके मदद से आप आराम से फ़ोन को आउटडोर में भी यूज़ कर सकते हों।
Gorilla Glass 3 Protection और साथ में Always On Display का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं।
Overall Display के मामले यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और प्रीमियम देखने मिल जाती हैं।
Camera ऑफ़ Moto Edge 50 Neo -
इस फ़ोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने मिल जाता हैं जिसमें आपको 50MP की Primary Camera देखने मिल जाती हैं जो Sony Lytia 700C सेंसर के साथ आती हैं और साथ में आपको OIS का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं।
13MP का Ultrawide Camera देखने मिलता हैं जिसमें आपको मैक्रो और डेप्थ सेंसर भी मिलता हैं।
10MP का Telephoto लेंस भी देखने मिलता हैं जिसमें आपको 3X ऑप्टिकल और 30X AI Zoom का सपोर्ट भी मिलता हैं। टेलीफ़ोटो में आपको OIS का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं।
32MP की सेल्फ़ी कैमरा भी देखने मिल जाती हैं जिसके मदद से आप वीडियो कॉल और सेल्फ़ी का लुफ़्त उठा सकते हों।
Max 4K@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं रियर कैमरा से और साथ ही सेल्फ़ी कैमरा से।
720p@240fps पे आप स्लो मोशन वीडियो निकाल सकते हों जो काफ़ी अच्छी क्वालिटी देती हैं।
ज़ूम Portrait में आपको 24mm, 35mm, 50mm, 85mm का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जिसमें आपको काफ़ी अच्छा पिक्चर क्वालिटी देखने मिलता हैं लेक़िन ज़ूम करके फोटो लेने में oversaturation का प्रॉब्लम फ़ोटो में देखने मिलता हैं।
Spot Color, Tilt Shift, Horizon lock, Dual Capture जैसे तमाम फ़ीचर आपको देखने मिल जाते हैं।
सेल्फ़ी आपको बहुत अच्छी देखने मिलती हैं, पिक्चर क्वालिटी काफ़ी अच्छी निकल कर आती हैं, पिक्चर में डायनामिक रेंज, एज डिडक्शन काफ़ी अच्छा निकल कर आता हैं।
वीडियो क्वालिटी भी बहुत अच्छा निकल कर आता हैं और साथ में आपको Adaptive Stabilization का सपोर्ट भी देखने मिलता हैं वीडियो में।
नाईट की फ़ोटो भी बहुत अच्छी आती हैं पर flares को control करने की ज़रुरत हैं पर ultrawide फ़ोटो काफ़ी तगड़ा क्वालिटी में देखने मिलती हैं ज़ूम करने पर।
Photo Booth और Magic Editor जैसे फीचर देखने मिल जाते हैं जो काफ़ी attractive और useful हैं।
Processor ऑफ़ Moto Edge 50 Neo -
इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 7300 5G (4nm) चिपसेट देखने मिल जाता हैं। यह चिपसेट परफॉरमेंस के मामले में काफ़ी स्मूथ और बेटर एक्सपीरियंस देता हैं।
और डेली यूज़ होने वाले एप्प आप बढ़े आराम से यूज़ कर सकते हो कोई भी lag Stutter देखने नहीं मिलता हैं।
बात करें इसके Antutu Score की तो वह आपको 6 lakh (663633) के आसपास देखने मिल जाते है।
CPU Throttled आपको 85% देखने मिल जाते हैं साथ में आपको LPDDR4X RAM और UFS 2.2 Storage भी देखने मिल जाती हैं।
BGMI में आपको 60fps का सपोर्ट देखने मिलता हैं और साथ में कॉल ऑफ़ ड्यूटी आप हाई पे सेट करके खेल सकते हैं कोई भी lag और फ्रेम ड्राप देखने नहीं मिलता हैं।
Vapour Chamber Cooling System का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं जब भी आप लम्बे समय से गेमिंग करते हो और आपका फ़ोन हीट हो जायें तो VCCS से सारे चीज़ें शॉर्टआउट हो जाता हैं।
डे - टू - डे टास्क के साथ अगर आप नार्मल गेमिंग भी करते हो तो यह प्रोसेसर काफ़ी तगड़ा परफॉरमेंस देता हैं।
Software ऑफ़ Moto Edge 50 Neo -
इस फ़ोन में आपको Hello UI देखने मिलता हैं जो Android 14 पर बेस्ड हैं और बहुत कम bloatware देखने मिलता हैं जो इसकी प्लस पॉइंट हैं ।
यह moto Edge 50 Neo में आपको 5 Years का OS अपडेट और 5 Years की Security अपडेट देखने मिल जाती हैं जो बहुत कम स्मार्टफोन में देखने मिलते हैं जो इस फ़ोन को different बनता हैं।
Google Dialer का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी useful और बेहतर हैं एक यूजर के पॉइंट ऑफ़ व्यू से।
Motorola के बेसिक फ़ीचर जैसे family स्पेस , Moto Secure, स्मार्ट Connect का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं । और Thinkshield की प्रोटेक्शन भी देखने मिल जाती हैं।
AI Magic Canvas और AI Style Sync यह दोनों आपको AI फ़ीचर देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी Attractive और useful हैं।
AI Style Sync के मदद से आप wallpaper को customize कर सकते हों और Magic Canvas के मदद से आप image generate कर सकते हो text prompt डाल कर।
Battery ऑफ़ Moto Edge 50 Neo -
इस फ़ोन में आपको 4310mAh की बैटरी देखने मिल जाती हैं जो काफ़ी कम हैं और साथ में 68Watt का supervooc चार्जर भी देखने मिल जाता हैं, जो लगभग 30min में फुल चार्ज कर देती हैं ।
आप आराम से अपने favourite शो का लुफ़्त उठा सकते हों क्युकी यह बैटरी आपको 1 दिन का बैटरी बैकअप देती हैं ।
LTPO डिस्प्ले होने के कारण बैटरी बहुत कम ड्रेन होती हैं और साथ में आपको 15Watt का Wireless चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता हैं।
Network Connectivity ऑफ़ Moto Edge 50 Neo -
इस फ़ोन में आपको फ़ास्ट कनेक्टिविटी के लिए 16 5G Bands देखने मिल जाते हैं और साथ में 5G VoNR का सपोर्ट भी हैं ।
Bluetooth 5.4 , Widevine L1, Camera 2 API जैसे फ़ीचर भी देखने मिल जाते हैं।
Wifi 6E और NFC का सपोर्ट भी देखने मिल जाते हैं।
Price ऑफ़ Moto Edge 50 Neo -
इस फ़ोन में आपको एक वैरिएंट देखने मिल जाती हैं जो हैं -
8GB RAM + 256GB STORAGE = ₹23,999
और बैंक ऑफर के साथ आपको ₹1000/- का डिस्काउंट देखने मिल जाता हैं -
8GB RAM + 256GB STORAGE = ₹22,999
Kya Moto Edge 50 Neo Mobile Kharidna Chahiye ?
- अगर आप अपने लिए एक अच्छा कैमरा वाला फ़ोन लेने के साथ - साथ एक अच्छा प्रोसेसर वाला फ़ोन लेना चाहते हो तो यह फ़ोन आपके लिए हैं।
- इस फ़ोन में आपको 5 Year की OS अपडेट और 5 Year की Security अपडेट का सपोर्ट देखने मिलता हैं जो इस फ़ोन की ख़ासियत हैं।
- अगर आप अपने लिए एक अच्छा डिस्प्ले और बेहतर डिज़ाइन वाला फ़ोन लेना चाहते हो तो यह फ़ोन को आप ज़रूर Consider कर सकते हों।
- Moto Edge 50 Neo एक अच्छा आल राउंडर फ़ोन में से एक हैं जो आपको बजट प्राइस में देखने मिल जाता हैं।