हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और बजट फ़ोन कीं जों काफ़ी प्रीमियम एंड फ़्लैगशिप लेवल का फ़ीचर्स डिलीवर करनें का हमसें वादा करता हैं और कई जग़ह अपनें वादों पर खड़ा भी उतरता हैं, चाहें बात करें बैटरी कीं या फ़िर कैमरा की यह फ़ोन आपकों कहीं भी निराश नहीं करता हैं, जिस फ़ोन की यहाँ पें में बात कर रहा हूँ उस फ़ोन का पूरा नाम IQOO Z10R हैं। चलिए बताता हूँ मुझे इस फ़ोन की कौन तीन ऐसे फीचर्स नें आकर्षित किया जों इस फ़ोन कों लेनें की सबसें बड़ी वज़ह बन सकतीं हैं, सबसे पहले आपकों यहाँ पर 5700mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं जों आपकों फ़ोन कों लंबे समय तक यूज़ करनें का मौका देता हैं साथ ही साथ आप गेम भी बढ़े चाऊ से खेल सकतें हों। दूसरा यहाँ पर आपकों बेहतर फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस मिल सकें उसकें लियें 50MP(OIS) की प्राइमरी कैमरा देख़ने मिल जातीं हैं जों Sony IMX882 सेंसर के साथ आतीं हैं और काफ़ी अच्छी फ़ोटोग्राफिक मेमोरी बनानें में आपकीं हेल्प करतीं हैं। साथ ही Mediatek Dimensity 7400 चिपसेट देखनें मिल जातीं हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और इस रेंज में काफ़ी बेहतर परफॉरमेंस डिलीवर करता हैं जिससें आप बढ़े आराम से मल्टीटास्किंग कर सकतें हैं एंड हैंग की समस्या भी नहीं सतातीं हैं। बाक़ी बेसिक फ़ीचर्स में आपकों IP68 & IP69 की Rating देखनें मिल जातीं हैं जों फ़ोन को Durable बनातीं हैं और साथ में आपकीं प्राइवेसी की ख़्याल रखतें हुए यहाँ पर आपकों Under Display Fingerprint Sensor का सपोर्ट भी देखनें कों मिल जाता हैं। और बहुत सारें फ़ीचर्स आपकों आगें कें पॉइंट्स में जाननें मिलेग़ा।
(toc)
Design एंड Build ऑफ़ IQOO Z10R 5G -
इस फ़ोन में आपकों दो कलर वैरिएंट देखनें कों मिल जाता हैं जिसमें सें पहला हैं Aquamarine एंड दूसरा हैं Moonstone इन दोनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम एंड अट्रैक्टिव फ़ील देता हैं।
इस फ़ोन में आपकों Polycarbonate Back देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में Polycarbonate Frame भी देखनें कों मिल जाता हैं। बैक में आपकों matte फ़िनिश देखनें कों मिल जाता हैं जिसकें कारण उँगलियों कें निशान नहीं देखनें कों मिल पातें हैं ।
बात करें Weight की तो वह आपकों 185Gram देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में 7.39mm की Thickness भी देखनें कों मिलता हैं।
बात करें Durability की तो यहाँ पर आपकों Military - Grade Shock Resistance, SGS 5 STAR DROP RESISTANCE, Scratch Resistance जैसे तमाम Durability फ़ीचर्स देखनें कों मिल जाता हैं जों फ़ोन कों बेहतर Durablity प्रोवाइड कराता हैं।
IP68 & IP69 की Rating देखनें कों मिल जाता हैं जों फ़ोन कों धूल एंड पानी से प्रोटेक्ट करता हैं।
ड्यूल Stereo Speaker एंड ड्यूल Mic का भी सपोर्ट देख़ने कों मिल जाता हैं। Dual Sim का सपोर्ट देखा गया हैं।
Under - Display Fingerprint Sensor कें सपोर्ट के साथ आता हैं जिसकें सहारें आप अपने फ़ोन कें Privacy एंड Security कों अपनें कंट्रोल में ले सकतें हों। USB 2.0 का भी सपोर्ट देखा गया हैं।
ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम डिज़ाइन एंड बेहतर durability देनें का भरोसा जगाता हैं।
Display ऑफ़ IQOO Z10R -
इस फ़ोन में आपकों 6.77-inch की FHD+ Quad Curved Amoled Display देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग के एक्सपीरियंस कों एनहान्स करनें कें लियें 120HZ की Refresh Rate भी देखनें कों मिल जाता हैं।
300HZ की Touch Sampling Rate देखनें कों मिल जातीं हैं जों गेमिंग के दौरान बेहतर टच एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
2160HZ की PWM Dimming का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं जिसकें कारण low - light में भी Flickering issue नहीं देखनें कों मिल पातीं हैं।1300nits की HBM देखनें कों मिल जातीं हैं।
1800nits की Peak Brightness देखनें कों मिल जातीं हैं जिसकें कारण आपकों बेहतर आउटडोर विज़िबिलिटी देखनें कों मिल पातीं हैं।
Diamond Shield Glass Display Protection देखनें कों मिल जाता हैं जों फ़ोन कें डिस्प्ले कों Scratch Free एंड डैमेज फ़्री रखनें में साथ देता हैं।
HDR10+ का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं जिसकें कारण आपकों बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिल पाता हैं और आप अपनें Favourite शो का आनंद बड़े चाऊ से उठा सकतें हों।
ओवरऑल Display कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
 |
Photo Credit - IQOO Website |
Processor ऑफ़ IQOO Z10R -
इस फ़ोन में आपकों Mediatek Dimensity 7400 चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस डिलीवर करनें का भरोसा जगाता हैं।
बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 7Lakh(699835) के आस - पास देखनें मिल जाता हैं और साथ में 94% CPU Throttled भी देखनें कों मिल जाता हैं।
BGMI में आपकों Current Situation में 60Fps का सपोर्ट देखनें कों मिल जा रहा हैं पर अपडेट आनें पर आपकों 90fps तक मिलनें कें Chance हैं।
LPDDR4X RAM एंड UFS 2.2 STORAGE का सपोर्ट आपकों देखनें कों मिल जाता हैं जों बेहतर स्टोरेज एंड Seamless मल्टीटास्किंग करनें का मौका देता हैं ।
ओवरऑल Processor कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
Camera ऑफ़ IQOO Z10R -
इस फ़ोन में आपकों दो कैमरा सेटअप देखनें कों मिल जाता हैं जिसमें सें पहला 50MP का प्राइमरी कैमरा जों Sony IMX882(OIS) सेंसर कें साथ आता हैं और दूसरा हैं 2MP का Bokeh कैमरा जों काफ़ी डिटेल एंड ब्राइट फोटोज़ निकालनें में माहिर हैं।
Max4K@30fps का सपोर्ट आपकों Rear Camera में देखनें कों मिल जाता हैं जों बेहतर वीडियो क्वालिटी देनें में सक्षम हैं।
32MP की Selfie Camera देखनें कों मिल जाता हैं जों बेहतर सेल्फ़ी निकालनें कें लियें और स्मूथ वीडियो कॉल करनें कें लियें परफेक्ट हैं।
Max4K@30fps का सपोर्ट आपकों Selfie Camera में भी देखनें कों मिल जाता हैं जों बेहतर वीडियो क्वालिटी देनें में सक्षम हैं।
Slow-Motion में आपकों 720@120fps का सपोर्ट देखनें कों मिल जा रहा हैं जों काफ़ी बेहतर स्लो - मो वीडियो निकालनें का मौका देता हैं।
Portrait में आपकों 1x, 1.5x, 2x ज़ूम का सपोर्ट देखनें कों मिल जा रहा हैं जों काफ़ी ज़ूम एंड डिटेल फोटोज़ निकालनें कें लियें बेस्ट हैं।
Aura Light का सपोर्ट भी यहाँ पर देखनें कों मिल जाता हैं जों Low - लाइट में काफ़ी ब्राइट एंड क्लियर फोटोज़ निकालनें का मौका देता हैं।
Camera फ़ीचर्स में आपकों Live Photo, Pano, Time - Lapse, Supermoon जैसे तमाम फ़ीचर्स देखनें कों मिल जातें हैं ।
Photo में edge डिडक्शन एंड स्किनटोन काफ़ी अच्छें से मेन्टेन हों जाता हैं और फ़ोटो भी काफ़ी अच्छीं निकल कर आतीं हैं।
ओवरऑल कैमरा कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छीं फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
.png) |
Photo Credit - IQOO Website |
Software ऑफ़ IQOO Z10R -
इस फ़ोन में आपकों Funtouch OS 15 का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं जों Android V15 पर बेस्ड हैं और साथ में बेहतर UI एक्सपीरियंस देनें में भी क़ामयाब रहता हैं ।
2Years की OS Update एंड 3Years की Security Update भी देखनें कों मिल जाता हैं।
Netflix, Snapchat, Games जैसे तमाम Bloatware देखनें कों मिलतें हैं जिसकों आप easily Disable कर सकतें हों।
Call Recording कें लियें Stock Dialer का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं।
कुछ AI फ़ीचर्स जैसे Circle to Search एंड Note Assistant, Screen Translation जैसे तमाम AI फ़ीचर्स भी यहाँ पर देखनें कों मिल जाता हैं।
ओवरऑल Software कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छी UI एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ IQOO Z10R -
इस फ़ोन में आपकों 5700mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में 44Watt की Supervooc चार्जर का भी सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं।
0 to 50% चार्ज लगभग 35मिनट में कम्पलीट हों जाता हैं और 1HR 20minute में (100)Full चार्ज भी कम्पलीट हों जाता हैं। साथ में 1.5 दिन का बैटरी बैकअप आपकों आराम से देखनें कों मिल जाता हैं।
बेहतर नेटवर्क Connectivity कें लियें आपकों 8 5G Bands का सपोर्ट देखनें कों मिल जा रहा हैं जों बेस्ट इंटरनेट स्पीड एंड बेहतर नेटवर्क connectivity देनें का भरोसा जगाती हैं।
Wifi - 6 एंड Bluetooth 5.4 का सपोर्ट भी देखनें कों मिल जाता हैं । Widevine L1 एंड Camera 2API का भी सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं।
Price ऑफ़ IQOO Z10R -
इस फ़ोन में आपकों तीन वैरिएंट देखनें कों मिल जाता हैं जिसमें सें पहला हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹19,499 में देखनें कों मिल जाता हैं और दूसरा हैं 8GB RAM + 256GB STORAGE जों ₹21,499 में देखनें कों मिल जा रहा हैं साथ ही तीसरा हैं 12GB RAM + 256GB STORAGE जों ₹23,499 में देखनें कों मिल जा रहा हैं।
Kya 20,000 ke Budget Price mein IQOO Z10R ko Kharidna Sahi Rahega ?
- Offcourse हाँ इस प्राइस में IQOO Z10R काफ़ी प्रीमियम फ़ीचर्स ऑफर कर रहा हैं जिसकें बारें में हम आगे बात करनें वालें हैं :-
- IQooZ10R में आपकों 50MP का प्राइमरी कैमरा देखनें कों मिल जाता हैं जों Sony IMX882 सेंसर के साथ आता हैं और काफ़ी अच्छीं फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं। यहाँ पर आपकों वीडियो में 4K@30fps का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं जों आपकीं वीडियो क्वालिटी में चारचाँद लगानें का हुनर रखतीं हैं।
- इस फ़ोन में आपकों 6.77-इंच की Quad Curved Display देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग कें एक्सपीरियंस कों स्मूथ बनानें कें लियें 120HZ की Refresh Rate भी देखनें कों मिल जाता हैं, मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस कों एनहान्स करनें कें लियें HDR10 + का भी सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं ।
- इस फ़ोन में आपकों 5700mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें कों मिल जातीं हैं जिसकें कारण आप फ़ोन कों लम्बें समय तक यूज़ कर सकोगें और साथ ही लंबे समय कें लियें गेमिंग करनें का भी चांस बन पाएंगा ।
Conclusion -
इस पोस्ट में हमनें बात करीं हैं IQOO Z10R के कुछ कमाल कें फ़ीचर कें बारें में, अगर यहाँ एक दो की बात करू तो सबसें पहले आपकों लोगों से लंबे समय तक बात करनें के लिए 5700mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें कों मिल जातीं हैं जों काफ़ी Long - Lasting हैं लगभग 1 दिन का बैटरी बैकअप बढ़े आराम से देखनें कों मिल जाता हैं । फ़िर 50MP की प्राइमरी कैमरा जों Sony IMX882 सेंसर कें साथ आतीं हैं वह देखनें कों मिल जाता हैं और काफ़ी अच्छीं फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं । अगर आप भी IQOO Z10R कों लेकर थोड़ा बहुत excited हैं तो आपकें लियें यह फ़ोन बेस्ट रहेंगा।