हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और मिड - रेंज फ़ोन की जों Motorola कें तरफ़ सें निकल कर आ रहा हैं और इसें G85 का Successor माना गया हैं, तो इस फ़ोन का पूरा नाम हैं Moto G96 5G। Moto की फ़ोन हों और कुछ ख़ास ना हों ऐसा कैसे हों सकता हैं, तो चलिए Moto G96 की कुछ प्रीमियम फ़ीचर्स की बात करें, तो सबसें पहले आपकों यहाँ पर 6.67-inch की FHD+ 3D Curved P - Oled डिस्प्ले देखनें कों मिल जाता हैं जों 144HZ Refresh Rate के साथ आता हैं और आपकें मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस कों एनहान्स करता हैं साथ हीं बेहतर स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग एक्सपीरियंस भी देनें में क़ामयाब रहता हैं। और दूसरा फ़ीचर्स जों काफ़ी प्रीमियम साबित हुआ हैं वह हैं 50MP का प्राइमरी कैमरा जों Sony Lytia 700C सेंसर कें साथ मौज़ूद हैं साथ हीं काफ़ी प्रीमियम फोटोज़ निकालनें कें बड़ा काम आता हैं फ़िर आपकों यहाँ पर 5500mAh की पॉवरफुल बैटरी भी देखनें कों मिल जातीं हैं जों घंटों लोगों से बात करनें या फ़िर अपने Favourite गेम लंबे समय तक खेलनें का परम सुःख प्रदान करता हैं। और बहुत सारें फ़ीचर्स आपकों आगें कें पॉइंट्स में जाननें मिल जायेग़ा ।
(toc)
Design एंड Build ऑफ़ Moto G96 5G -
इस फ़ोन में आपकों चार कलर वैरिएंट देखनें कों मिल जाता हैं जिसमें सें पहला हैं Pantone Greener Pastures और दूसरा हैं Pantone Cattleya Orchid फ़िर तीसरा हैं Pantone Ashleigh Blue साथ ही चौथा हैं Pantone Dresden Blue, यह सारें कलर काफ़ी प्रीमियम एंड अट्रैक्टिव लुक देतें हैं जिससें यह फ़ोन काफ़ी फ़्लैगशिप लेवल वालें फ़ोन के कलर कों टक्कर देता हुआ दिखाई देता हैं।
बात करें Weight की तो यहाँ पर आपकों 178ग्राम देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में 7.9mm की Thickness भी देखनें कों मिल जातीं हैं।
फ़ोन कों हाथ में पकड़ने पर काफ़ी लाइट weight एंड प्रीमियम फ़ील आता हैं और साथ में Vegan Leather बैक देखनें मिल जाता हैं जों Pantone - Curated प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आता हैं।
Polycarbonate Frames देखनें मिल जाता हैं और साथ में Dual Stereo स्पीकर का सपोर्ट भी देखनें कों मिल जाता हैं जों Hi - Res Audio एंड Spatial साउंड के साथ आता हैं जिससें आपकों काफ़ी लाउड एंड क्रिस्प साउंड मिल पाता हैं।
Dual Nano Sim का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में Dual Mic भी देखनें कों मिल जाता हैं। USB 2.0 का सपोर्ट देखा गया हैं।
Under - Display Fingerprint Sensor का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं जों Privacy एंड Security कें लिहाज़ से काफ़ी इम्पोर्टेन्ट हैं। यह Optical सेंसर हैं Ultrasonic देखनें कों नहीं मिल पाता हैं।
Haptics भी यहाँ पर काफ़ी अच्छा काम कर रहा हैं चाहें आप Swipe करतें हों या फ़िर Multitasking करतें हों हैप्टिक्स काफ़ी स्मूथ फ़ील देता हैं।
IP68 की Rating देखनें कों मिल जातीं हैं जों फ़ोन कों धुल एंड पानी से प्रोटेक्ट करता हैं।
ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम एंड बेहतर Durability देनें में क़ामयाब रहता हैं।
Display ऑफ़ Moto G96 5G -
इस फ़ोन में आपकों 6.67-inch की FHD+ 3D Curved P- Oled Display देखनें कों मिल जातीं हैं और साथ में स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग कें एक्सपीरियंस कों एनहान्स करनें कें लियें 144HZ की Refresh Rate भी देखनें कों मिल जातीं हैं।
1600nits की Peak Brightness देखनें कों मिल जातीं हैं जों आपकों बेहतर आउटडोर विज़िबिलिटी देनें में क़ामयाब रहता हैं। HBM आपकों 1200nits की देखनें कों मिल जातीं हैं।
Display Protection कें लियें आपकों Corning Gorilla Glass 5 का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं जों आपकें डिस्प्ले कों स्क्रैच फ़्री रखता हैं एंड डैमेज होनें से भी बचाता हैं।
10-bit Display देखनें कों मिलता हैं जों make Sure करतीं हैं की डिस्प्ले में कलर अच्छें सें निख़र कर सामनें आयें और आपकों बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस भी मिल सकें। 100% DCI - P3 का सपोर्ट भी देखनें कों मिल जाता हैं।
300HZ का Touch Sampling Rate देखनें कों मिल जाता हैं जों गेमिंग कें दौरान काफ़ी अच्छीं Touch एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
Smart Water Touch 2.0 का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं, अगर आप भी फ़ोन कों पूल के पास यूज़ करतें हैं तो यह आपकें फ़ोन पें पानियों के छीटों के बावज़ूद बेहतर टच एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
ओवरऑल डिस्प्ले कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ एंड Lag - फ़्री एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
 |
Photo Credit - Moto Website |
Processor ऑफ़ Moto G96 5G -
इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट देखनें कों मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें का भरोसा जगाता हैं।
बात करें Antutu Score की तो वह आपकों (658056) 6Lakh कें आसपास देखनें मिल जाता हैं और साथ में 92% CPU Throttled भी देखनें कों मिल जाता हैं।
LPDDR 4X RAM एंड UFS 2.2 STORAGE देखनें कों मिल जा रहा हैं जिससें बेहतर स्टोरेज एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देखनें कों मिल जाता हैं।
BGMI में आपकों 60fps का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं और काफ़ी स्मूथ गेमप्ले का आनंद आप उठा सकतें हैं।
नार्मल day - to - day यूज़ या फ़िर Multitasking करनें पर फ़ोन में कहीं भी lag एंड हैंग की समस्या देखनें कों नहीं मिलतीं हैं।
ओवरऑल Processor कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
Camera ऑफ़ Moto G96 5G -
इस फ़ोन में आपकों ड्यूल कैमरा सेटअप देखनें कों मिलता हैं जिसमें से एक हैं 50MP(OIS) का प्राइमरी कैमरा जों Sony LYT - 700C सेंसर कें साथ आता हैं और दूसरा हैं 8MP का Ultrawide Camera जों मैक्रो + डेप्थ सेंसर के साथ मौज़ूद हैं।
Max 4K@30fps का सपोर्ट आपकों Rear Camera में देखनें कों मिल जाता हैं जों बेहतर वीडियो क्वालिटी देनें में क़ामयाब रहता हैं।
32MP का सेल्फ़ी कैमरा देखनें कों मिल जाता हैं जों बेहतर सेल्फ़ी निकालनें और Seamlessly वीडियो कॉल करनें कें लियें बेस्ट हैं। Selfie कैमरा में भी आपकों 4K@30fps का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं।
Slow Motion वीडियो निकालनें कें लियें आपकों 720p@240fps का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं।
Portrait में आपकों 24mm, 35mm, 50mm का ज़ूम सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं। Human Portrait शॉट भी काफ़ी अच्छा निकल कर आता हैं।
फ़ोटो में Edge डिडक्शन एंड स्किनटोन काफ़ी अच्छें से मेन्टेन हों जाता हैं और साथ में फ़ोटो काफ़ी impressive निकल कर आतीं हैं।
कुछ AI फ़ीचर्स जैसे Magic Eraser, Photo Unblur, Magic Editor जैसे तमाम फ़ीचर्स आपकों देखनें कों मिल जाता हैं जों आपकें फ़ोटो लेनें के एक्सपीरियंस कों एनहान्स करता हैं।
AI Photo Enhancement एंड Portrait Light जों सबसें काम की Ai फ़ीचर्स हैं और साथ में काफ़ी चर्चित और इम्पोर्टेन्ट फ़ीचर्स में से एक भी हैं वह भी देखनें कों मिल जाता हैं ।
ओवरऑल कैमरा कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छीं फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
 |
Photo Credit - Moto Website |
Software ऑफ़ Moto G96 5G -
इस फ़ोन में आपकों Hello UI का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं जों Android V15 पर बेस्ड हैं और साथ में बेहतर UI एक्सपीरियंस देनें में भी क़ामयाब रहता हैं।
1 Years की OS Update एंड 3 Years की Security अपडेट भी देखनें कों मिल जातीं हैं ।
बाक़ी Facebook, Linkedin, Copilot जैसे ढेरों Pre - installed App देखनें कों मिल जाता हैं जिसकों आप बढ़ें आसानी से disable कर सकतें हों ।
Call Recording कें लियें आपकों Google Dialer का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं।
बाक़ी Moto Secure, Family Space, Smart Connect जैसे तमाम Moto कें फ़ीचर्स यहाँ पर भी देखनें कों मिलता हैं।
ओवरऑल सॉफ्टवेयर कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी काफ़ी स्मूथ एंड लग फ़्री UI एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Moto 96 -
इस फ़ोन में आपकों 5500mAh की पॉवरफुल Battery देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में 33Watt का Supervooc चार्जर का भी सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं।
0 to 100% चार्ज लगभग 68 मिनट में कम्पलीट हों जाता हैं और लगभग 1.5 दिन का बैटरी बैकअप भी आपकों आराम से देखनें कों मिल जाता हैं।
बेहतर नेटवर्क Connectivity कें लियें 13 5G Bands देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में VoNR का भी सपोर्ट देखा गया हैं। 4x4 mimo एंड 4 Carrier Aggregation भी देखनें कों मिलता हैं जों सब आपकों बेहतर नेटवर्क सपोर्ट देनें का काम करता हैं।
Wifi - 5 एंड Bluetooth 5.2 का सपोर्ट देखनें कों मिल जा रहा हैं।
Widevine L1 एंड Camera 2 API का सपोर्ट भी देखनें कों मिल जाता हैं।
Price ऑफ़ Moto G96 5G -
इस फ़ोन में आपकों दो वैरिएंट देखनें कों मिल जाता हैं जिसमें सें पहला हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹17,999 में देखनें कों मिल जाता हैं और दूसरा हैं 8GB RAM + 256GB STORAGE जों ₹19,999 में देखनें कों मिल जाता हैं ।
Kya 20,000 ke Price Point mein Moto G96 5G Mobile Behtar Features De Pa Raha hai?
- Moto G96 5G में आपकों तीन ऐसे फ़ीचर्स देखनें कों मिल जाता हैं जों अक्सर प्रीमियम फ़ोन में देखनें कों मिल जाया करता हैं :-
- सबसे पहले आपकों यहाँ पर 50MP(OIS) का प्राइमरी कैमरा देखनें कों मिल जाता हैं जों Sony LYT - 700C सेंसर के साथ आता हैं और आपकें फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस कों बेहतर बनाता हैं ।
- यहाँ पर आपकों 6.67- inch की FHD+ की 3D Curved P - Oled डिस्प्ले देखनें कों मिल जाता हैं जों 144HZ की Refresh Rate के साथ आतीं हैं और काफ़ी स्मूथ गेमिंग एंड स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस भी देतीं हैं ।
- बेहतर परफॉरमेंस के लियें आपकों Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट देखनें कों मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और साथ में बेहतर परफॉरमेंस डिलीवर भी करता हैं जिसकें कारण फ़ोन में Lag एंड हैंग की समस्या नहीं आती हैं।
Conclusion -
आज हमनें बात की हैं Moto G96 5G मोबाइल कें कुछ स्पेशल फ़ीचर्स कें बारें में जिसमें से एक हैं 5500mAh की पॉवरफुल बैटरी का होंना और दूसरा हैं 6.67-inch की FHD+ 3D Curved P- Oled डिस्प्ले का होंना जों 144HZ Refresh Rate के साथ आतीं हैं और बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं। अगर आप उनमें से हैं जों Moto G96 के फ़ीचर्स से प्रभावित हैं तो आपकों यह फ़ोन ज़रूर पसंद आनें वाला हैं।
FAQ's(Frequently Asked Questions ) -
Q.1 क्या Moto G96 5G में आपकों Flat Display देखनें कों मिल जाता हैं ?
- नहीं Moto G96 5G में आपकों 3D Curved P - Oled Display देखनें कों मिल जाता हैं।
Q.2 क्या Moto G96 5G में आपकों कितनें साल का OS एंड Security Patches देखनें कों मिलतें हैं ?
- इस फ़ोन में आपकों 1Years का OS Update एंड 3 साल का Security Patches देखनें कों मिल जाता हैं।