हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और बजट फ़ोन कीं जिसका दबदबा 10,000 के रेंज में आनें वाली फ़ोन से काफ़ी तगड़ा देखनें कों मिल रहा हैं और उस फ़ोन का नाम हैं Lava Blaze Dragon। Lava Blaze Dragon अपनें नाम कें तरह सच में ड्रैगन जैसी फ़ीचर्स कें साथ मौज़ूद हैं और उसमें से कुछ फ़ीचर्स की बात करें तो, सबसें पहले यहाँ पर आपकों 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें कों मिल जातीं हैं जों आपकों ज़्यादा देर तक फ़ोन पे बात करनें का मौका देता हैं और साथ में 1दिन से ज़्यादा टाइम तक बैटरी बैकअप भी देनें का भरोसा जगाता हैं। दूसरी फ़ीचर्स में आपकों Qualcomm Snapdragon 4Gen 2 चिपसेट देखनें कों मिल जातीं हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं पर काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में आगें रहता हैं। आजकल एक 10,000 वालीं फ़ोन में से बेहतर कैमरा की Expectation रखना बहुत मुश्क़िल हों चुंका हैं जहाँ पे भी इस फ़ोन नें बाज़ी मारीं हैं 50MP की प्राइमरी कैमरा दें कर जों काफ़ी डिटेल एंड सोशल मीडिया फ्रैंडली फ़ोटो निकाल कर देता हैं। बाक़ी 3.5 mm जैक और साथ में प्राइवेसी & Security कें लियें Side - Mounted Fingerprint सेंसर भी मौज़ूद हैं। और बहुत सारें फ़ीचर्स आपकों आगें कें पॉइंट्स में जाननें मिल जायेग़ा।
(toc)
Design एंड Build ऑफ़ Lava Blaze Dragon 5G -
इस फ़ोन में आपकों दो कलर वैरिएंट देखनें कों मिल जायेग़ा जिसमें सें पहला हैं Golden Mist एंड दूसरा हैं Midnight Mist, इन दोनों कलर में फ़ोन काफ़ी अट्रैक्टिव एंड प्रीमियम फ़ील देता हैं।
इस फ़ोन में आपकों Polycarbonate Back देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में Polycarbonate Frames भी हैं। बैक में कैमरा layout काफी ग्लॉसी फ़ील देता हैं और साथ में Rainbow इफ़ेक्ट भी फ़ील होता हैं उसे ज़रा सा टिल्ट करनें पर।
बात करें Weight की तो यहाँ पर आपकों 209ग्राम देखनें मिल जाता हैं और साथ में 8.7mm की Thickness देखनें मिल जातीं हैं।
Side - Mounted Fingerprint सेंसर एंड Single Speaker का साथ भी देखनें कों मिल जाता हैं । सिंगल Mic एंड 3.5mm Audio जैक का सपोर्ट भी देखनें कों मिल जाता हैं।
Hybrid Sim स्लॉट का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में Type - C Port भी देखनें कों मिल जाता हैं।
ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अट्रैक्टिव एंड बेहतर durability देनें का भरोसा जगाता हैं ।
Display ऑफ़ Lava Blaze Dragon 5G -
इस फ़ोन में आपकों 6.74-इंच की HD+ IPS 2.5D LCD Display देखनें मिल जाता हैं और साथ में स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग कें एक्सपीरियंस कों एनहान्स करनें कें लियें 120HZ की Refresh Rate भी देखनें कों मिलता हैं।
660nits की Peak Brightness देखनें मिल जाता हैं जों बेहतर आउटडोर विज़िबिलिटी देनें में क़ामयाब रहता हैं। 450nits की नार्मल ब्राइटनेस देखनें कों मिल जाता हैं।
Punch hole के जग़ह Water Drop Notch देखनें कों मिलता हैं जिसकों अपग्रेड करनें की ज़रुरत हैं।
बाक़ी डिस्प्ले काफ़ी स्मूथ एंड Lag - फ़्री एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
Panda Glass प्रोटेक्शन का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं जों डिस्प्ले कों स्क्रैच फ्री रखता हैं एंड डैमेज होनें सें भी बचाता हैं।
ओवरऑल Display कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
 |
Photo Credit - Lava Website |
Processor ऑफ़ Lava Blaze Dragon 5G -
इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
बात करें Antutu Score की तो वह आपकों (432130) 4Lakh कें आसपास देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में 84% CPU Throttled भी देखनें कों मिलता हैं।
LPDDR 4X RAM(4GB + 4GB External ) (128GB STORAGE) एंड UFS 3.1 का सपोर्ट आपकों देखनें कों मिल जाता हैं जों बेहतर स्टोरेज एंड Seamless मल्टीटास्किंग करनें का मौका देता हैं।
BGMI में आपकों 40fps का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं जों नार्मल गेमप्ले करनें कें लियें बेस्ट हैं।
ओवरऑल Processor कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
 |
Photo Credit - Lava Website |
Camera ऑफ़ Lava Blaze Dragon 5G -
इस फ़ोन में आपकों 50MP का प्राइमरी कैमरा देखनें मिल जाता हैं और साथ में 2MP की Depth कैमरा भी देखनें कों मिलता हैं।
8MP की Selfie Camera देखनें कों मिल जाता हैं जों बेहतर सेल्फ़ी निकालनें एंड बिना Lag के वीडियो कॉल करनें का स्मूथ एक्सपीरियंस भी देता हैं ।
नार्मल कंडीशन में Day light में स्किनटोन एंड Edge डिडक्शन काफ़ी अच्छें से मेन्टेन हों जाता हैं और इस रेंज में बेहतर फ़ोटो निकालनें का मौका देता हैं।
Max1080p@30fps का सपोर्ट आपकों Rear एंड Selfie कैमरा में देखनें कों मिलता हैं जों बेहतर वीडियो क्वालिटी देनें में सक्षम हैं।
Camera फ़ीचर्स में आपकों Night Mode, Pro Mode, AR Stickers, Panorama जैसे तमाम फ़ीचर्स भी मौज़ूद हैं।
ओवरऑल कैमरा के मामलें में यह फ़ोन अपने बजट के हिसाब से बेहतर सेल्फ़ी एंड वीडियो निकालनें का मौका देता हैं।
Software ऑफ़ Lava Blaze Dragon 5G -
इस फ़ोन में आपकों लेटेस्ट Android V15 का सपोर्ट देखनें कों मिलता हैं जों बेहतर UI एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
1Years की OS Update एंड 2 Years की Security Update भी देखनें कों मिल जाता हैं ।
Bloatware कें मामलें में पूरा क्लीन हैं एकदम से क्लीन अँड्रॉई एक्सपीरियंस के साथ आता हैं एंड कोई भी Pre - Installed App आपकों देखनें कों नहीं मिलता हैं ।
Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Lava Blaze Dragon 5G -
इस फ़ोन में आपकों 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें कों मिल जातीं हैं जों 18Watt की चार्जर क़े साथ आता हैं।
0 to 100% चार्ज लगभग 1hr 45min में कम्पलीट हों पाता हैं पर बैटरी बैकअप 1.5 दिन का ज़रूर मिल जाता हैं।
बेहतर Network Connectivity कें लियें 9 5G Bands का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं जों बेहतर इंटरनेट स्पीड एंड lag फ़्री नेटवर्क देनें में सफ़ल होतें हैं।
Bluetooth 5.1 एंड Wifi 5 का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में FM Radio का साथ भी देखनें मिलता हैं।
Price ऑफ़ Lava Blaze Dragon 5G -
इस फ़ोन में आपकों एक ही वैरिएंट देखनें कों मिलता हैं 4GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹9,999 में देखनें कों मिलता हैं।
Lava Blaze Dragon ki Yeh 3 Dragon Features jo ise Special banati hai yaha jaane ?
- सबसें पहले तो Lava Blaze Dragon में आपकों Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट देखनें कों मिलता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और एक बजट फ़ोन में बेहतर परफॉरमेंस देनें का Promise करता हैं । आप आसानी से मल्टीटास्किंग एंड Lag - Free एक्सपीरियंस का मज़्ज़ा उठा सकतें हों।
- फ़िर से इस फ़ोन में भी आपकों 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें कों मिल जाता हैं जों 18Watt की चार्जर के साथ आता हैं पर बैटरी बैकअप आपकों बराबर 1.5 दिन की मिलतीं हैं।
- Lava Blaze Dragon में आपकों 50MP की Primary Camera ज़रूर मिलतीं हैं पर साथ में वीडियो Creator के लियें बहुत सारें कैमरा फ़ीचर भी मिलता हैं जिसका ज़िक़्र करू तो HDR Mode, Panorma Mode, AR Sticker, QR Code, Time lapse, Night Mode उनमें से काफ़ी चर्चित में सें एक हैं ।
Conclusion -
इस पोस्ट में हमनें बात करीं हैं Lava Blaze Dragon जैसी बजट फ़ोन कीं जो एक 10,000 के प्राइस पॉइंट में काफ़ी कुछ डिलीवर कर रहा हैं जों इस रेंज में बाक़ी की फ़ोन बिल्कुल नहीं करतीं जैसे अगर किसी दो का नाम लू तो यहाँ पर आपकों 3.5mm Audio Jack देखनें कों मिलता हैं और दूसरा आपकों LPDDR 4X RAM एंड UFS 3.1 STORAGE का सपोर्ट देखनें कों मिलता हैं जों बेहतर स्टोरेज एंड Lag - Free मल्टीटास्किंग करनें का इज़ाज़त देता हैं। अगर आप भी इस रेंज में फ़ोन की तलाश में हों तो आप भी Lava Blaze Dragon 5G कों लेनें का सोच सकतें हों ।