हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और बजट फ़ोन कीं जों अभी के टाइम में वाक़िये बेहतर डील पेश कर रहा हैं वह भी 10,000 के रेंज में। तो जिस स्मार्टफोन की बात यहाँ पर हों रही हैं वह हैं Infinix Hot 60 5G+ और इस फ़ोन की एक ख़ास बताऊ तो यहाँ पर आपकों infinix के तरफ़ से Segment First AI Circle to Search और Segment 1st Ultra Link Connectivity का सपोर्ट देखनें कों मिल जा रहा हैं जों 10,000 के रेंज में एक प्रीमियम फ़ीचर्स कें लिस्ट में शामिल हैं। बाक़ी Infinix Hot 60 में आपकों Mediatek Dimensity 7020 चिपसेट देखनें कों मिल जाता हैं जों इस रेंज में बेहतर परफॉरमेंस डिलीवर करनें का क्षमता रखता हैं और साथ हीं 5200mAh की पॉवरफुल बैटरी का साथ देखनें कों मिलता हैं जों आपकें लंबे समय तक फ़ोन कों यूज़ करनें का एक्सपीरियंस कों एनहान्स करता हैं, आपकों 1 दिन का बैटरी बैकअप बढ़े आराम से देखनें कों मिल जाता हैं। और बहुत सारें फ़ीचर्स आपकों आगें कें पॉइंट्स में जाननें मिलेग़ा।
(toc)
Design एंड Build ऑफ़ Infinix Hot 60 5G + -
इस फ़ोन में आपकों चार कलर वैरिएंट देखनें मिल जातें हैं जिसमें सें पहला हैं Shadow Blue और दूसरा हैं Tundra Green साथ ही तीसरा हैं Sleek Black फ़िर लास्ट वाला हैं Caramel Glow यह सारें कलर फ़ोन कों काफ़ी ट्रेंडी एंड प्रीमियम टच देतें हैं।
इस फ़ोन में आपकों Polycarbonate बैक और Frames देखनें कों मिल जाता हैं साथ हीं बैक आपकों Matte Gradient फ़िनिश के साथ देखनें कों मिलता हैं।
बैक में Camera Module के चारों तरफ़ Stunning Dual Tone Finish देखनें कों मिल जाता हैं जों मोबाइल कों थोड़ा सा टिल्ट करनें पर Show होता हैं और काफ़ी कुल वाइब्स देनें में क़ामयाब रहता हैं।
बात करें Weight की तो यहाँ पर आपकों 193.4Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ में 7.8mm की Thickness भी देखनें कों मिल जातीं हैं।
फ़ोन कों हाथ में पकड़ने पर काफ़ी लाइट फ़ील देता हैं और साथ में स्लीक डिज़ाइन के साथ इस प्राइस पॉइंट में काफ़ी प्रीमियम फ़ील देता हैं।
Single Speaker एंड Mic देखनें मिलता हैं पर साथ में Side - Mounted Fingerprint Sensor का सपोर्ट भी देखनें कों मिल जाता हैं जों प्राइवेसी एंड Security के लिहाज़ से काफ़ी इम्पोर्टेन साबित होता हैं ।
Hybrid Sim Slot देखनें कों मिलता हैं और आप बढ़े आराम से माइक्रो SD कार्ड लगा सकतें हैं वह भी 2 TB तक ।
IP64 की Rating देखनें मिलतीं हैं जों फ़ोन कों धूल एंड पानी से प्रोटेक्ट करतीं हैं ।
एक और प्रीमियम फ़ीचर जों आपकों देखनें कों मिल जाता हैं वह हैं Segment's First One -Tap AI Button जिसकों आप Double Tap करकें कोई भी App open कर सकतें हैं और आप Easily Custom के ऑप्शन पे click करकें अपनें Favourite App कों open करकें यूज़ भी कर सकतें हैं । साथ ही उस AI Button कों Long Press करकें रखनें पर Infinix का अपना AI Assistant Folax Activate हों जाता हैं जिसकें मदद से आप कोई भी इम्पोर्टेन्ट काम चुटकियों में कर सकेंगे।
ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अट्रैक्टिव एंड बेहतर Durability के साथ देखनें कों मिल जाता हैं।
Display ऑफ़ Infinix Hot 60 5G+ -
इस फ़ोन में आपकों 6.7-inch की HD+ IPS डिस्प्ले देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग कें एक्सपीरियंस कों एनहान्स करनें कें लियें 120HZ की Refresh Rate देखनें मिल जातीं हैं।
240HZ की Touch Sampling Rate देखनें मिल जाती हैं जों गेमिंग कें दौरान बेहतर टच एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
700nits की Peak Brightness देखनें मिल जातीं हैं जिसकें कारण आपकों बेहतर आउटडोर विज़िबिलिटी देखनें मिल पातीं हैं। यहाँ पर आपकों Punch - Hole डिस्प्ले देखनें मिल जातीं हैं और चीन भी Average साइज़ की देखनें कों मिल जा रही हैं।
Display प्रोटेक्शन कें लियें Panda Glass का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं जों फ़ोन कें डिस्प्ले कों स्क्रैच फ़्री रखता हैं एंड डैमेज होनें सें भी बचाता हैं।
ओवरऑल डिस्प्ले कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
 |
Photo Credit - Infinix Website |
Processor ऑफ़ Infinix Hot 60 5G+ -
इस फ़ोन में आपकों Mediatek Dimensity 7020 चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 6nm पर बेस्ड हैं और काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें कें लियें जाना जाता हैं।
बात करें Antutu Score की तो वह आपकों (466668) 4.5 Lakh कें आस - पास देखनें कों मिल जाता हैं।
यहाँ पर आपकों 2x 2.2 GHz - Cortex - A78 Core देखनें मिलतें हैं और साथ में IMG BXM -8 - 256 वाला GPU देखनें कों मिलतें हैं।
LPDDR5X RAM एंड UFS 2.2 STORAGE का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं जों बेहतर स्टोरेज एंड Lag Free Experience प्रोवाइड कराता हैं।
Infinix Claim करतीं हैं की यह Segment First 90fps Gaming सपोर्ट के साथ आतीं हैं ।
X Boost AI Game Mode में आपकों Image Stabilization, Performance Modes, Immersive Sound जैसे तमाम गेमिंग कों स्मूथ बनानें वालें फ़ीचर्स देखनें कों मिल जाता हैं।
ओवरऑल Processor कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
 |
Photo Credit - Infinix Website |
Camera ऑफ़ Infinix Hot 60 5G+ -
इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में 8MP का Selfie कैमरा का भी सपोर्ट देख़ा गया हैं।
फ़ोटो में कलर एंड स्किनटोन काफ़ी अच्छा देखनें कों मिलता हैं जों इस प्राइस रेंज में बेहतर फ़ोटो निकाल कर देता हैं। Portrait शॉट भी काफ़ी तगड़ा देखनें कों मिलतीं हैं पर फोटोज़ में डिटेल में थोड़ी कमी देखीं गयी हैं जिसकों improve करनें की ज़रूरत हैं।
2K@30fps का सपोर्ट आपकों Rear एंड Selfie Camera में देखनें कों मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी देनें में सक्षम हैं इस रेंज में ।
Portrait में आपकों 1x, 2x ज़ूम का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं जिससें डिसेंट फ़ोटो निकालनें में काफ़ी हेल्प मिलतीं हैं ।
Camera फ़ीचर्स में आपकों 10+ Camera मोड मिलनें की संभावना हैं, जिसमें जों बेसिक हैं Panorama, Dual Video, Time - Lapse, Slow - Motion, यह सारें मोड आपकें फ़ोटो लेनें के एक्सपीरियंस कों एनहान्स करता हैं। यहाँ AIGC Portrait मोड भी देखनें कों मिल जाता हैं।
ओवरऑल कैमरा कें मामलें में यह फ़ोन डिसेंट फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में सक्षम रहतीं हैं ।
Software ऑफ़ Infinix Hot 60 5G+ -
इस फ़ोन में आपकों XOS 15 देखनें मिल जाता हैं जों लेटेस्ट Android V15 पे रन करता हैं और साथ में बेहतर UI एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
OS Update के अलावा 2 Years की Security Updates देखनें कों मिलता हैं।
कुछ Pre - installed App जैसे Facebook, स्नैपचैट, Phone Pe देखनें कों मिल जाता हैं जिसकों आप बढ़े आसानी से Uninstall या फ़िर Remove कर सकतें हैं। कॉल Recording कें लियें भी यहाँ पर ऑप्शन देखनें कों मिल जाता हैं जों किसी भी कॉल कों Silently Record करता हैं।
यहाँ पर आपकों कुछ लेटेस्ट AI फ़ीचर्स भी देखनें कों मिल जातें हैं जैसे AI Call Assistant, AI Summarisation, AI Wallpaper Mode, AI Note Assistant जैसे तमाम फ़ीचर्स आपकों देखनें कों मिल जाता हैं।
ओवरऑल Software कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Infinix Hot 60 5G+ -
इस फ़ोन में आपकों 5200mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें कों मिल जातीं हैं और साथ में 18Watt की Supervooc चार्जर का भी सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं। इस फ़ोन में आपकों 1.5 दिन का बैटरी बैकअप बढ़े आराम से देखनें कों मिल जाता हैं ।
बेहतर नेटवर्क Connectivity कें लियें 12 5G Bands देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में VoWifi / Vo 5G का सपोर्ट आपकों देखनें कों मिल जाता हैं । बेहतर 5G नेटवर्क कें कारण आपकों बेहतर इंटरनेट कनेक्शन एंड बेहतर Downloading स्पीड भी देखनें कों मिल जाता हैं।
Bluetooth V 5.4 एंड Wifi - 5 का सपोर्ट भी आपकों देखनें कों मिल जाता हैं।
Price ऑफ़ Infinix Hot 60 5G+ -
इस फ़ोन में आपकों एक ही वैरिएंट देखनें कों मिलता हैं 6GB RAM + 128GB STORAGE जों आपकों ₹10,499 कें प्राइस पॉइंट कें अंदर बढ़े आराम से मिल जाता हैं।
Kya Infinix Hot 60 5G+ Such mein Hi Hot Features Deliver Karta hai ?
- हाँ Infinix Hot 60 5G+ में आपकों अलग से एक One -Tap AI Button देखनें कों मिल जाता हैं जिसकें मदद से आप कोई भी App कों अपनें मर्ज़ी से Open एंड कस्टमाइज भी कर सकतें हैं वह भी सिर्फ़ Tap करनें पर साथ में वह AI Button कों आप Press एंड होल्ड करकें रख कर Infinix का अपना AI Assistant जिसका नाम हैं Folax कों Access कर पातें हों।
- यहाँ पर आपकों 5200mAh की पॉवरफुल बैटरी भी देखनें कों मिलतीं हैं जों फ़ोन कों लंबे समय तक यूज़ करनें का एक बहुत बढ़ा कारण बनता हैं।
- BGMI में आपकों 90fps का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में गेमिंग एक्सपीरियंस कों एनहान्स करनें कें लियें X Boost AI Game Mode देखनें कों मिल जाता हैं जिसकें मदद से आप Image Stabilization एंड Performance Mode जैसे फ़ीचर्स कों Access कर पातें हों।
- इस फ़ोन में आपकों Mediatek Dimensity 7020 चिपसेट देखनें कों मिल जाता हैं जों बेहतर परफॉरमेंस एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में सक्षम होता हैं।
Conclusion -
इस पोस्ट में हमनें बात करी हैं Infinix Hot 60 5G+ कें बारे में जों काफ़ी बेहतर फ़ीचर्स के साथ आता हैं और अगर उनमें से एक का भी नाम लू तो यहाँ पर आपकों One - Tap AI Button देखनें कों मिल जा रहा हैं जिसकें मदद से आप कोई भी app कों Easily Open एंड Customize कर पातें हों और आपका सारा काम AI बटन कें ज़रिये पूरा हो पाता हैं। Infinix Hot 60 5G+ में आपकों 3.5mm ऑडियो जैक एंड हाइब्रिड सिम स्लॉट भी देखनें कों मिल जा रहा हैं। अगर आप उनमें से हैं जों 10,000 के प्राइस पॉइंट में एक बेहतर AI फ़ीचर्स वाला और साथ में बेहतर परफॉरमेंस डिलीवर करनें वाला फ़ोन लेनें के इक्छुक हों तो आपकों Infinix Hot 60 5G+ जरूर लेना चाहिए।