हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और मिड - रेंज फ़ोन कीं जों Poco की बहुचर्चित सीरीज़ F के तरफ़ से निकल कर आयीं हैं जिसका पूरा नाम हैं Poco F7 5G । चलिए जान लेतें हैं Poco F7 की कुछ इम्पोर्टेन्ट फ़ीचर्स कें बारे में जो यह फ़ोन ऑफर करतीं हैं, सबसे पहली ख़ुशख़बरी यह हैं की यहाँ पर आपकों 6500mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं जों आपकों 1.5 दिन का बैटरी बैकअप बढ़े आराम से दें देंगा, जिसकें सहारे आप अपने मनपसंद Show या फ़िर गेमिंग का मज़्ज़ा ले पाओगें। फ़िर आपकों 50MP(OIS) की प्राइमरी कैमरा देखनें मिल जातीं हैं जों Sony IMX 882 सेंसर के साथ आता हैं और बेहतर फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में सक्षम भी हैं। बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस लेनें के लियें 6.83 - inch की 1.5K AMOLED डिस्प्ले देखनें मिल जातीं हैं और साथ में स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग के एक्सपीरियंस कों स्मूथ बनानें कें लियें 120HZ की Refresh Rate भी देखनें कों मिल जातीं हैं।और बहुत सारीं फ़ीचर्स आपकों आगें क़े पॉइंट्स में जाननें मिलेग़ा।
(toc)
Design एंड बिल्ड़ ऑफ़ Poco F7 5G -
इस फ़ोन में आपकों तीन कलर वैरिएंट देखनें मिल जातें हैं जिसमें सें सबसे पहला हैं Cyber Silver Edition एंड दूसरा हैं Phantom Black साथ हीं तीसरा हैं Frost White, इन सारें कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम एंड अट्रैक्टिव फ़ील देता हैं।
बात करें weight की तों वह आपकों 223Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ में 8.0mm की Thickness भी देखनें कों मिलतीं हैं।
Silver वाला वैरिएंट काफ़ी प्रीमियम फ़ील देता हैं, एक तो यह Limited Edition के साथ आता हैं और साथ में ड्यूल Texture डिज़ाइन के साथ आता हैं, बात करें टॉप पार्ट की तो वह काफ़ी mechanical फ़ील देता हैं जिसमें Snapdragon का logo एंड Camera का भी logo देखनें कों मिल जाता हैं जों काफ़ी aesthetic लगता हैं। Camera Layout में एक Slanting Cut देखनें कों मिलता हैं जों काफ़ी different एंड कुल लगता हैं और वहीं हल्की सी Glowing Neon लाइट देखनें मिलतीं हैं जों फ़ोन कों तिरछा करनें पर ग्लो करता हैं।
बात करें फ़ोन की bottom पार्ट की तो वहाँ पर आपकों Silver कलर देखनें मिलता हैं जों काफ़ी Glossy हैं एंड बढ़े आसानी से वहाँ पर उँगलियों का निशाँन भी आ जाता हैं।
इस फ़ोन में आपकों Glass Back देखनें मिल जाता हैं और साथ में Metal Frames देखनें कों मिल जाता हैं।
ड्यूल स्टीरियो स्पीकर देखनें कों मिलता हैं जों Dolby Atmos के साथ आता हैं और काफ़ी लाउड एंड Crisp साउंड produce करता हैं।
ड्यूल नैनो सिम देखनें मिल जाता हैं और साथ में ड्यूल Mic का भी सपोर्ट देखनें कों मिलता हैं।
Under - Display Fingerprint Sensor का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं जो काफ़ी फ़ास्ट एंड रेस्पॉन्सिव हैं और safety के नज़रिए से इम्पोर्टेन्ट भी ।
IR Blaster का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में USB Port V2.2 का भी साथ देखनें मिल जाता हैं।
TUV Rheinland Certification के साथ आता हैं जों फ़ोन कों बेहतर durability एंड Comfort देनें का वादा करता हैं। IP66, IP68 एंड IP69 का Rating देखनें मिल जाता हैं जों फ़ोन कों धूल एंड पानी से प्रोटेक्ट करता हैं।
In - hand फ़ील काफ़ी Comfy हैं एंड साथ में फ़ोन काफ़ी लाइट Weight के साथ आतीं हैं। Durability के मामलें में भी काफ़ी तगड़ी हैं।
ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अट्रैक्टिव एंड बेहतर durability प्रस्तुत करता हैं।
Display ऑफ़ Poco F7 5G -
इस फ़ोन में आपकों 6.83-inch की 1.5 Amoled Display देखनें मिल जातीं हैं और साथ में स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग के एक्सपीरियंस कों स्मूथ बनानें कें लियें 120HZ की Refresh Rate भी देखनें कों मिल जाता हैं।
Display Protection के लियें Corning Gorilla Glass 7i का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं जों फ़ोन के डिस्प्ले कों स्क्रैच और डैमेज होनें से बचाता हैं।
3200nits की Peak Brightness देखने मिल जातीं हैं जों बेहतर आउटडोर विज़िबिलिटी प्रदान करतीं हैं। 1700nits की HBM भी देखनें कों मिल जातीं हैं।
100% DCI - P3 आपकों देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी punchy हैं एंड काफ़ी कंट्रास्ट कलर प्रदान करता हैं जों काफ़ी Wider रेंज की कलर भी प्रस्तुत करता हैं । बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस लेनें के लियें HDR10+ का भी सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं। और साथ में Dolby Vision का सपोर्ट देखनें कों मिलता हैं।
480HZ का Touch Sampling Rate देखनें मिल जाता हैं जों गेमिंग कें दौरान स्मूथ टच का एक्सपीरियंस देता हैं।
बाक़ी TUV Rheinland Certified हैं जिससें आँखों में स्ट्रेन नहीं आतीं हैं जब भी आप फ़ोन कों Low - Light या ब्लू लाइट में यूज़ करतें हैं।
ओवरऑल डिस्प्ले कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
 |
Photo Credit - Poco Website |
Processor ऑफ़ Poco F7 5G -
इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
यह चिपसेट में आपकों 31% बेटर CPU देखनें मिल जाता हैं अगर Snapdragon 8s Gen 3 से compare करें तो और साथ में 49% बेहतर GPU देखनें मिल जाता हैं। कुलमिलाकर यह चिपसेट काफ़ी अपग्रेडेड हैं।
बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 20Lakh (2022896) कें क़रीब देखनें मिल जाता हैं और साथ में 91% CPU Throttled देखनें मिलता हैं।
गेमिंग के दौरान मोबाइल कों हीट होनें से बचानें के लियें 3D ICELOOP Cooling System देखनें मिल जाता हैं जों 6000mm Stainless Steel VC के साथ available हैं।
BGMI में आपकों 90fps का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं और साथ में Call off Duty में आपकों 120fps का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं। स्मूथ एक्सपीरियंस देखनें कों मिल जाता हैं जों आपकें गेमिंग करनें क़े एक्सपीरियंस कों एनहान्स करता हैं।
LPDDR 5X RAM एंड UFS 4.1 STORAGE देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी स्मूथ परफॉरमेंस एंड बेहतर स्टोरेज प्रदान करतीं हैं।
Multitasking एंड Day - to - Day Life कें सारें काम आप बढ़े आराम से कर सकतें हों कोई भी Lag एंड हैंग की समस्या देखनें नहीं मिलतीं हैं।
ओवरऑल Processor कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
 |
Photo Credit - Poco Website |
Camera ऑफ़ Poco F7 5G -
इस फ़ोन में आपकों ड्यूल कैमरा सेटअप देखनें कों मिलता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP(OIS) का Primary Camera जों Sony IMX882 सेंसर के साथ आता हैं और दूसरा हैं 8MP का Ultra - Wide सेंसर जों काफ़ी नेचुरल एंड वाइड फ़ोटो निकालनें में माहिर हैं।
20MP का Selfie Camera भी देखनें कों मिल जाता हैं जों बेहतर सेल्फ़ी निकालनें और Lag - Free वीडियो कॉल करनें का अनुभव प्रदान करता हैं।
4K@60fps का सपोर्ट आपकों रियर कैमरा में देखनें कों मिल जाता हैं जों बेहतर वीडियो क्वालिटी देनें में सक्षम हैं।
1080p@60fps का सपोर्ट आपकों सेल्फ़ी कैमरा में देखनें कों मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी देनें में सक्षम हैं ।
Portrait में आपकों 1X, 2X का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं और पोर्ट्रेट में Skintone एंड एज डिडक्शन काफ़ी अच्छें से मेन्टेन हों जाता हैं और फ़ोटो काफ़ी अच्छी निकल कर आती हैं ।
ओवरऑल कैमरा के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छीं फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
Software ऑफ़ Poco F7 5G -
इस फ़ोन में आपकों Xiaomi Hyper OS का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं जों Android V15 पर बेस्ड हैं और बेहतर UI एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
3Years की OS Update एंड 4 Years की Security Update देखनें कों मिल जाता हैं।
Facebook, Linkedin, Netflix, Snapchat, Snake Zone जैसे Pre - Installed App कों आप बड़े आराम से Uninstall कर सकतें हों। Get Apps को भी सिर्फ एक मिनट में Disable कर सकतें हैं।
Call Recording के लियें Poco Hyper OS Stock Dialer का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं।
कुछ AI फ़ीचर्स में आपकों Circle to Search, Google Gemini, AI Recorder जैसे तमाम AI फ़ीचर्स देखनें कों मिल जाता हैं।
ओवरऑल Software कें मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छीं UI एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Poco F7 5G -
इस फ़ोन में आपकों 7550mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं जों 90Watt की Supervocc चार्जर के साथ आतीं हैं। यह India's लार्जेस्ट 7550mAh की पॉवरफुल बैटरी हैं जों Silicon Carbon EV Grade Technology के साथ मौज़ूद हैं।
0 to 50% Battery Charge होनें में लगभग 27mins लग जाता हैं और अगर 0 to 100% Battery Charge करना हों तो लगभग 60mins में complete हों जाता हैं।
22.5Watt का Reversed Wired Charging सपोर्ट भी देखनें कों मिल जाता हैं जिसकें सहारें आप कोई भी दूसरा डिवाइस चार्ज कर सकतें हों । 1.5 दिन का बैटरी बैकअप आपकों बढ़े आराम से देखनें कों मिल जाता हैं।
बेहतर Network Connectivity कें लियें आपकों 15 5G Bands देखनें कों मिल जाता हैं जों मेक sure करतीं हैं की आपकों फ़ास्ट नेटवर्क मिल सकें और साथ में Wifi 7 का भी सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं।
Bluetooth V6 एंड Widevine L1 का भी सपोर्ट आपकों देखनें कों मिल जाता हैं। NFC एंड Camera 2 API का भी सपोर्ट आपकों देखनें कों मिल जाता हैं।
Price ऑफ़ Poco F7 5G -
इस फ़ोन में आपकों दो वैरिएंट देखनें मिल जातें हैं जिसमें सें पहला हैं 12GB RAM + 256GB STORAGE जों ₹31,999 में देखनें मिल जाता हैं और दूसरा हैं 12GB RAM + 512GB STORAGE जों ₹33,999 में देखनें मिल जाता हैं।
Instant ₹2000 Bank ऑफर लगाकर -
12GB RAM + 256GB STORAGE = ₹29,999 में देखनें मिल जाता हैं।
12GB RAM + 512GB STORAGE = ₹31,999 में देखनें मिल जाता हैं।
Mid - Range Phone ke List mein Kyu hai Poco F7 5G का Bolbala Jaane ?
- Poco F7 5G इस रेंज में इकलौती ऐसी फ़ोन हैं जों 7550mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ आतीं हैं और यह सिर्फ Silicon कार्बन Grade Technology के साथ Possible हों पाया हैं।
- Poco F7 5G में आपकों बेहतर परफॉरमेंस देनें के लियें Qualcomm Snapdragon 8s Gen4 चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें कें लियें जाना जाता हैं। LPDDR5X RAM & UFS 4.1 STORAGE का सपोर्ट देखनें मिलता हैं जों मेक sure करतीं हैं की आपकों बेहतर स्टोरेज एंड Lag - Free एक्सपीरियंस मिल सकें।
- Poco F7 में आपकों 50MP(OIS) का प्राइमरी कैमरा देखनें मिल जाता हैं जों Sony IMX 882 सेंसर के साथ आता हैं और काफ़ी अच्छी फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं ।
- बाँकी IR Blaster, IP66, IP68, IP69 की Rating साथ ही साथ Dual Stereo Speaker विथ Dolby Atmos का सपोर्ट के साथ काफ़ी बेसिक पर इम्पोर्टेन्ट फ़ीचर्स भी देखनें कों मिल जाता हैं।
Conclusion -
आज के पोस्ट में हमनें बात की हैं Poco F7 5G के कुछ चुनिन्दा फ़ीचर कें बारे में जों इस फ़ोन कों स्पेशल एंड प्रीमियम के लिस्ट में शामिल रखतीं हैं और मिड रेंज में इससें अच्छा कुछ हों भी नहीं सकता हैं, अगर कुछ का नाम लें तो सबसे पहले यहाँ पर आपकों Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 वाला धमाकेदार प्रोसेसर देखनें कों मिलता हैं फ़िर 6.83-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छीं मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
FAQ's(Frequently Asked Questions)
Q.1 क्या Poco F7 5G में Curved Display देखनें मिलता हैं ?
- नहीं Poco F7 5G में आपकों Flat डिस्प्ले देखनें कों मिलता हैं।
Q.2 Kya Poco F7 5G में आपकों HDR का सपोर्ट देखनें कों मिलता हैं ?
- हाँ यहाँ पर आपकों बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस लेनें कें लियें HDR 10+ का सपोर्ट एंड Dolby Vision का भी साथ मिलता हैं।