हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं Realme के तरफ़ से आनें वालें Realme Narzo 80 Pro के बारें में, अक्सर देखनें कों मिलता हैं Realme का Narzo हमेशा परफॉरमेंस Centric होंता हैं और वाक़ई परफॉरमेंस भी काफ़ी तगड़ा देखनें कों मिलता भी हैं। चलिए जानतें हैं Realme Narzo 80 Pro किन - किन चीजों में बेहतर हैं अपनें Predecessor(Realme Narzo 70 Pro) से, तों सबसें पहले यहाँ पर आपकों बेहतर परफॉरमेंस के लियें Mediatek Dimensity 7400 वाला चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों Lag - Free & स्मूथ गेमप्ले देनें में सक्षम हैं और साथ में पुराने वालें चिपसेट Mediatek Dimensity 7050 से अपग्रेडेड भी हैं , फ़िर यहाँ पर आपकों 6.7-inch की 120HZ Full HD+ OLED Display देखनें को मिल जाता हैं जों Curved हैं और काफ़ी प्रीमियम फ़ील देता हैं जबकि Realme Narzo 70 Pro में आपकों 6.67-inch की 120HZ की Full HD+ Amoled Display देखनें कों मिला था, गेमर्स के लियें सबसें बड़ी ख़ुशख़बरी हैं की Realme Narzo 80Pro में आपकों BGMI में 60 नहीं बल्की 90fps का स्मूथ गेमप्ले देखनें मिल जाता हैं वह भी काफ़ी स्मूथ & Lag - Free एक्सपीरियंस के साथ। बाक़ी 6000mAh की पॉवरफुल battery भी देखनें कों मिलता हैं और साथ में Stereo Speaker का भी सपोर्ट देखनें मिल जायेग़ा। और बहुत सारें फ़ीचर्स आपकों आगें के पॉइंट्स में जाननें मिलेग़ा।
(toc)
Design एंड Build ऑफ़ Realme Narzo 80 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपकों दो कलर वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Speed Silver एंड दूसरा हैं Racing Green, इन दोंनो कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और अट्रैक्टिव फ़ील देता हैं।
बात करें Weight की तो वह आपकों 179Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ में 7.55mm की Thickness भी देखनें मिल जातीं हैं।
बात करें डिज़ाइन की तो यहाँ पर आपकों Racing स्पीड डिज़ाइन देखनें मिल जातीं हैं और कैमरा module जों Circular हैं उसका decor Orange कलर में आता हैं साथ ही बैक में आपकों ट्रैक पैटर्न भी देखनें कों मिलता हैं जों साफ़ साफ़ इशारा करता हैं की इसकी डिज़ाइन Racing स्पीड से inspire हैं।
इस फ़ोन में आपकों Polycarbonate बैक और Polycarbonate Frames भी देखनें मिल जाता हैं।
IP66, IP68 & IP69 की Rating देखनें मिल जातीं हैं जों फ़ोन को waterproof बनानें के लियें काफ़ी हैं।
Dual Nano Sim और Dual Stereo Speaker का भी सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं । ड्यूल Mic एंड In - Display Fingerprint Scanner भी देखनें मिल जाता हैं।
Display ऑफ़ Realme Narzo 80 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपकों 6.7-inch की FHD+ OLED डिस्प्ले(Curved) देखनें मिल जातीं हैं और साथ में स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग के एक्सपीरियंस कों बेहतर बनानें के लियें 120HZ की Refresh Rate देखनें मिल जातीं हैं।
4500nits की Peak Brightness देखनें मिल जातीं हैं जों बेहतर आउटडोर visibility प्रदान करनें में सक्षम हैं।
Schott Xensation Alpha Glass की Screen Protection देखनें मिल जातीं हैं जों फ़ोन कों एक्सीडेंटल डैमेज होनें से बचाती हैं और स्क्रैच फ़्री रखतीं हैं।
2500HZ की Touch Sampling Rate भी देखनें मिल जातीं हैं जों गेमिंग के दौरान बेहतर टच एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं।
93.7% Screen to Body Ratio देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण आपकों बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिल पाता हैं।
Youtube पे 2160p60HDR का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं।
ओवरऑल डिस्प्ले के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं।
Processor ऑफ़ Realme Narzo 80 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपकों Mediatek Dimensity 7400 वाला चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें में सक्षम हैं।
Mali - G615 MC2 देखनें मिल जाता हैं जों गेमिंग के दौरान बेहतर ग्राफ़िक्स प्रोवाइड कराता हैं। यहाँ पर आपकों 2.6GHz की क्लॉक स्पीड भी देखनें मिल जातीं हैं जों आपकों स्मूथ परफॉरमेंस एंड seamlessly मल्टीटास्किंग करनें का मौका प्रदान करतीं हैं ।
बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 7Lakh(771896) के आसपास देखनें मिल जाता हैं और 74% की CPU Throttled भी देखनें मिल जातीं हैं ।
BGMI में आपकों 90fps का स्मूथ गेमप्ले देखनें मिल जाता हैं और साथ में Gyroscope का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
6050mmsquare का VC Cooling का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों गेमिंग के दौरान मोबाइल को हीट होनें से रोकता हैं।
Normal Day - to - Day Life के काम और Multitasking आप बड़े आराम से कर सकतें हों कोई भी Lag - Stutter और हैंग की समस्या देखनें नहीं मिलता हैं।
ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
 |
Photo Credit - Realme Website |
Camera ऑफ़ Realme Narzo 80 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपकों ड्यूल कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP(OIS) का Primary कैमरा जों Sony IMX882 Sensor के साथ आता हैं और साथ में दूसरा हैं 2MP का Bokeh lens ।
16MP की Front Camera भी देखनें मिल जातीं हैं जों बेहतर सेल्फ़ी निकालनें और Seamlessly वीडियो कॉल करनें के लियें काफ़ी हैं ।
Max4K@30fps का सपोर्ट आपकों Rear कैमरा में देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी प्रदान करतीं हैं ।
Max1080p@30fps का सपोर्ट आपकों Selfie Camera में देखनें मिल जाता हैं जों डिसेंट वीडियो क्वालिटी देनें में सक्षम हैं ।
Portrait में फ़ोटो काफ़ी अच्छी निकल कर आतीं हैं और Edge Deduction & Skintone अच्छें से maintain किया गया हैं।
Night Mode वाला फ़ीचर्स इस फ़ोन का highlight हैं इस मोड के ज़रिये आप अँधेरे में या फ़िर Low light में भी काफ़ी क्लियर एंड ब्राइट फ़ोटो निकाल सकतें हों।
कुछ AI फ़ीचर्स में से आप कों AI Best face, AI Motion Deblur, AI Erase 2.0 भी देखनें मिल जाता हैं।
ओवरऑल Camera के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छी फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
 |
Photo Credit - Realme Website |
Software ऑफ़ Realme Narzo 80 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपकों Realme UI 6.0 का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों Android V15 पर बेस्ड हैं और बेहतर यूजर फ्रैंडली एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं।
2Years की OS Update एंड 3Years की Security Update देखनें मिल जाता हैं।
कुछ AI फ़ीचर्स भी दीयें गए हैं जैसे AI Recording Summary, AI Smart loop 2.0 एंड Circle to Search ।
Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Realme Narzo 80 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपकों 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं जों 80Watt की Supervooc चार्जर के साथ आतीं हैं।
0 to 100% फुल चार्ज लगभग 50मिनट में Complete हों जाता हैं साथ ही 0 to 50% चार्ज होनें में 21मिनट का टाइम लगता हैं।
आप अपना favourite शो का लुफ़्त बढ़े मज़्ज़े से उठा पाओगें और लम्बे समय तक फ़ोन पर बात कर पायेंगे क्युकी आपकों यहाँ पर 1.5 दिन का बैटरी बैकअप बढ़े आराम से देखनें मिल जाता हैं।
बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लियें Dual 5G का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और साथ में Wifi - 6 का भी Support देखनें मिल जाता हैं।
Bluetooth V5.4 और Widevine L1 का सपोर्ट देखनें मिलेग़ा। NFC का सपोर्ट नहीं मिलता हैं।
Price ऑफ़ Realme Narzo 80 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपकों तीन वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹19,999 में देखनें मिल जाता हैं और दूसरा हैं 8GB RAM + 256GB STORAGE जों ₹21,499 में देखनें मिल जाता हैं साथ हीं तीसरा हैं 12GB RAM + 256GB STORAGE जों ₹23,499 में देखनें मिल जाता हैं।
Flat ₹1500 Coupon Discount & 500 Bank ऑफर के साथ सिर्फ़ Base Variant 8GB RAM + 128GB STORAGE आपकों ₹17,999 में देखनें मिल जाता हैं।
Kya 20,000 ke Price Range mein Realme Narzo 80 Pro 5G Ek Accha Option ho Sakta hai ?
- बिल्कुल हों सकता हैं अगर आपकों एक ऐसा स्मार्टफ़ोन चाहिए जों प्रोसेसर और डिस्प्ले के मामलें में बेस्ट हों तो आप Realme Narzo 80 Pro कों आँख बंद करकें लें सकतें हों क्युकी यहाँ पर आपकों Mediatek Dimensity 7400 वाली चिपसेट देखनें मिल जातीं हैं जों बजट के हिसाब से बिल्कुल बेस्ट प्रोसेसर हैं और Lag एंड हैंग की समस्या से दूर रखतीं हैं फ़िर बात करें डिस्प्ले की तो यहाँ पर आपकों OLED डिस्प्ले देखनें मिल जातीं हैं जों Curved हैं एंड काफ़ी प्रीमियम फ़ील देतीं हैं ।
- Realme Narzo 80 Pro उन smartphone में से एक हैं जों आपकों गेमिंग में बेस्ट फ़ीचर्स ऑफर करतीं हैं एंड BGMI में आपकों 90fps का भी सपोर्ट देनें में क़ामयाब रहतीं हैं। GT Mode जैसे फ़ीचर्स गेमर्स के लियें काफ़ी हेल्पफुल हैं।
- 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी एंड IP69 की Rating जैसी फ़ीचर्स इस फ़ोन की पहचान हैं।
Conclusion -
इस पोस्ट में हमनें बात करीं Realme Narzo 80 Pro के कुछ धमाकेदार फ़ीचर्स के बारें में जैसे यहाँ पर आपकों IP69 की Rating देखनें मिल जातीं हैं फ़िर Lag - free परफॉरमेंस देनें के लिए Mediatek Dimensity 7400 वाली चिपसेट देखनें मिल जातीं हैं और गेमर्स के लियें BGMI में 90Fps का सपोर्ट साथ ही GT Mode वाली फ़ीचर भी देखनें मिल जातीं हैं।
FAQ's(Frequently Asked Questions)-
Q.1 क्या Realme Narzo 80 Pro में आपकों Flat Display देखनें मिलता हैं ?
- नहीं यहाँ पर आपकों OLED Curved Display देखने मिल जाता हैं जों प्रीमियम एक्सपीरियंस देता हैं।
Q.2 क्या Realme Narzo 80 Pro में NFC का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं?
- नहीं Realme Narzo 80 Pro में आपकों NFC का सपोर्ट नहीं मिल पाता हैं।
Q.3 क्या Realme Narzo 80 Pro गेमर्स के लियें हैं ?
- offcourse Realme Narzo 80 Pro में BGMI में 90fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और आपकें गेमिंग एक्सपीरियंस को एनहान्स करनें के लियें AI Motion Control & AI Ultra Touch Control जैसे तमाम फ़ीचर भी देखनें मिल जाता हैं।