Motorola Edge 60 Fusion | 25,000 ke Price Range mein Motorola Edge 60 Fusion 5G kya - kya Features Offer Kar Raha hai?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और Motorola की Fusion सीरीज़ की जिसका नाम हैं Motorola Edge 60 Fusion, basically आज हम इसकें कुछ प्रीमियम फ़ीचर्स के बारें में बात करनें वालें हैं जैसे यहाँ पर आपकों बेहतर Durabiltiy के लियें IP68 & IP69 की Rating देखनें मिल जातीं हैं और साथ में MIL - STD 810H Certification के साथ आता हैं जों 16 डिफरेंट टेस्ट कों पास करनें के बाद मिलता हैं। बेहतर फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस लेनें के लियें आपकों 50MP की Primary कैमरा देखनें मिल जातीं हैं जों Sony - Lytia 700C Sensor के साथ आतीं हैं और काफ़ी वाइब्रेंट और डिटेल फ़ोटो निकालनें में माहिर हैं। लम्बे समय तक मोबाइल को यूज़ करनें के लियें यहाँ पर आपकों 5500mAh की पॉवरफुल Battery देखनें मिल जातीं हैं जों लगभग 1.5 दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे देता हैं। बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस लेनें के लियें आपकों 6.67-inch की P-Oled Quad Curved डिस्प्ले देखनें मिल जातीं हैं जों काफ़ी स्मूथ और बेहतर स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस प्रदान करतीं हैं AI के बारें में बात करू तो बहुत सारें नयें AI फ़ीचर्स जैसे Remember This, Update me, Magic Canvas जैसे तमाम फ़ीचर्स भी साथ में देखनें मिल जातें हैं और बहुत सारें फ़ीचर्स आपकों आगें के पॉइंट्स में जाननें मिलेग़ा    


(toc)


Design एंड Build ऑफ़ Motorola Edge 60 Fusion 5G  -          

इस फ़ोन में आपकों तीन कलर वैरिएंट देखनें मिल जातें हैं जिसमें से पहला हैं Pantone Slipstream और दूसरा हैं Pantone Zephyr साथ ही तीसरा हैं Pantone Amazonite, इन तीनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और Attractive सा फ़ील देता हैं  



बात करें इसकें Weight की तो वह आपकों 180.1 Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ में 8.25mm की Thickness भी देखनें मिल जातीं हैं  


IP68 & IP69 की Rating भी देखनें मिल जातीं हैं और साथ में ड्यूल Stereo Speaker  का भी सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं   



In - hand फ़ील भी काफ़ी तगड़ा देखनें मिलता हैं जिससें आपकों मोबाइल कों हाथ में पकड़ते वक़्त काफ़ी लाइट Weight फ़ील होता हैं और साथ में Grip भी अच्छा देखनें कों मिल जाता हैं 



Premium Vegan Leather Back देखनें मिल जाता हैं जों Pantoned Validated डिज़ाइन के साथ आता हैं और साथ में Polycarbonate Frames भी मिलता हैं  


ड्यूल Mic और Hybrid Sim Slot का सपोर्ट भी आपकों देखनें मिल जाता हैं 



Under - Display Fingerprint Sensor का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों बेहतर प्राइवेसी और Safety प्रोवाइड कराता हैं साथ में काफ़ी फ़ास्ट एंड रेस्पॉन्सिव भी हैं यहाँ पर आपकों USB Type -2.0 का पोर्ट देखनें मिल जाता हैं



ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम एंड Attractive साबित होता हैं


Display ऑफ़ Motorola Edge 60 Fusion 5G -           

इस फ़ोन में आपकों 6.67-inch की 1.5K  P - Oled Quad Curved डिस्प्ले देखनें मिल जाता हैं और साथ में स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनानें के लियें 120HZ की Refresh Rate भी मिल जाता हैं 45 डिग्री Curved के साथ आता हैं जों काफ़ी प्रीमियम एंड Segment बेस्ट के लिस्ट में शामिल होता हैं


300HZ की Touch Sampling Rate देखनें मिल जातीं हैं जों गेमिंग के दौरान काफ़ी स्मूथ टच वाला एक्सपीरियंस देतीं हैं


10- Bit Display के साथ आतीं हैं जिसकें कारण आपकों डिस्प्ले में कलर काफ़ी वाइब्रेंट एंड शार्प और निख़र सामनें आता  हैं।  डिस्प्ले भी आपकों Pantone Validated देखनें मिलता हैं मतलब फ़ोटो काफ़ी नेचुरल और True - to - Life  रहता हैं



4500nits की Peak Brightness देखनें मिल जाता हैं और साथ में 1400nits की High Brightness Mode भी दिया गया हैं ।   


Screen - to - Body Ratio आपकों 96.3% का देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण आपकों काफ़ी अच्छी मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिल पातीं हैं। Bezels बहुत कम देखने मिल पाता हैं। 



Screen Protection के लियें आपकों Gorilla Glass 7 I का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों फ़ोन के डिस्प्ले को डैमेज और Scratch Free रखता हैं


HDR10+ का सपोर्ट भी देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण आपकों नेक्स्ट लेवल का मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिल पायेंगा  


Smart Water Touch 3.0 विथ Anti Fingerprint Coating का भी सपोर्ट देखनें मिलता हैं जिसकें मदद से आप भींगे हुए हाथों से भी बहुत अच्छें टच एक्सपीरियंस का आनंद उठा सकतें हों



ओवरऑल Display के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं 



Motorola Edge 60 Fusion 5G
Photo Credit - Motorola Website 



Processor ऑफ़ Motorola Edge 60 Fusion 5G -         

इस फ़ोन में आपकों Mediatek Dimensity 7400 5G  चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें के लियें जाना जाता हैं

2.6HZ का क्लॉक स्पीड देखनें मिल जाता हैं और साथ में Mali - G615 MC2 का GPU भी मिलता हैं


बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 7 Lakh (725520) के आसपास देखनें मिल जाता हैं। 77% CPU Throttled भी देखनें को मिल जाता हैं


LPDDR4X RAM एंड UFS 2.2 STORAGE का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं 



BGMI में आपकों Currently 60fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं पर आनें वालें टाइम में अपडेट के साथ 90fps का सपोर्ट देखनें मिल सकता हैं


Day - to - day life के काम और मल्टीटास्किंग आप बरें आराम से कर सकतें हों कोई भी Lag एंड Hang की समस्या देखनें नहीं मिलता हैं, App open एंड close काफ़ी Smoothly हो जाता हैं


ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं


Camera ऑफ़ Motorola Edge 60 Fusion 5G -                               

इस फ़ोन में आपकों ट्रिपल कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP(OIS) का Primary कैमरा जों Sony Lyt - 700C सेंसर के साथ आता हैं और दूसरा हैं 13MP का Ultrawide + Macro camera जो काफ़ी वाइड और डिटेल फ़ोटो निकालनें में माहिर हैं, साथ ही तीसरा हैं 3 in 1 Ambient Sensor जों आसपास के लाइट को sense करता हैं और उसी कंडीशन के हिसाब से exposure और white balance एंड लाइट जैसे तमाम चीज़ को automatically एडजस्ट करता हैं ताक़ि आपकों बेहतर फ़ोटो मिल सकें


फ़ोटो में skintone और edge deduction काफ़ी अच्छें से maintain हों जाता हैं और बेहतर फ़ोटो निकल कर सामनें आता हैं


 Portrait में आपकों 24mm, 35mm, 50mm का ज़ूम सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छीं पोर्ट्रेट फ़ोटो निकालनें के लियें जाना जाता हैं


32MP की Selfie Camera भी देखनें मिल जातीं हैं जिसकें मदद से आप बेहतर वीडियो कॉल का एक्सपीरियंस ले पातें हों एंड साथ हीं शानदार सेल्फ़ी भी  निकाल सकतें हों  


Max4K@30fps का सपोर्ट आपकों रियर कैमरा में देखनें मिल जाता हैं जों बेहतर वीडियो क्वालिटी प्रोवाइड करता हैं  


Max4K@30fps का सपोर्ट आपकों Front Camera में भी देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण आपकों बेहतर वीडियो क्वालिटी मिल पाता हैं  



Slow Motion वीडियो निकालनें के लियें आपकों FHD@120fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं 



Dual Capture Video, Night Vision, Panorama एंड Tilt - Shift जैसे तमाम कैमरा फ़ीचर्स आपकों देखनें मिल जातें हैं जों बेहतर फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं   


ओवरऑल Camera के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छीं फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं   




Motorola Edge 60 Fusion 5G
Photo Credit - Motorola Website 




Software ऑफ़ Motorola Edge 60 Fusion 5G -                           

इस फ़ोन में आपकों Hello UI का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों Android V15 पर बेस्ड हैं और साथ में बेहतर यूजर फ्रैंडली एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं  



3Years की OS Update एंड 4Years की Security Patches भी देखनें मिल जातीं हैं   


कुछ Pre -installed App जैसे Facebook, Snapchat देखनें मिल जातें हैं जिसकों आप आसानी से डिलीट या रिमूव कर सकतें हैं  



Call Recording के लियें Google Dialer का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं



साथ ही Moto के कुछ फ़ीचर जैसे Moto Secure, Family Space, Smart Connect, Moto Unplugged जैसे प्रीमियम फ़ीचर  भी देखनें कों मिल जाता हैं 



कुछ नयें फ़ीचर्स भी देखनें कों मिल जातें हैं जैसे -


  • Update Me - इस फ़ीचर्स के मदद से आप सारें मैसेज वालें नोटिफ़िकेशन कों Summarise way में प्राप्त कर सकतें हों और इस फ़ीचर्स के मदद से आप अपनें personalized मैसेज कों कस्टमाइज way में प्राप्त कर सकतें हों। 
 


  • Takes Notes - इस फ़ीचर्स के मदद से आप कोई भी कॉल रिकॉर्डिंग या paragraph का summary बना सकतें हों जों आपकों ज़रूरी नोट्स को याद  रखना आसान करता हैं।  


  • Remember this - इस फ़ीचर्स के मदद से आप कोई भी ज़रूरी फ़ोटो या वीडियो या document को Save कर सकतें हों जिसकों आप दुबारा revisit कर सकतें हों ।  


  • Magic Canvas - इस फ़ीचर्स के मदद से आप कोई भी wallpaper सिर्फ Prompt दे कर Generate कर सकतें हों जों काफ़ी कूल wallpaper Generate करकें देता हैं।   
  

ओवरऑल Software के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर UI एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं



Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Motorola Edge 60 Fusion 5G -     

इस फ़ोन में आपकों 5500mAh की पॉवरफुल Battery देखनें मिल जातीं हैं जों 68Watt की Supervooc Charger के साथ आतीं हैं


1 दिन का बैटरी बैकअप आपकों आराम से देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण आप अपनें favourite शो का आनंद पूरा उठा सकतें हैं



0 to 100% चार्ज लगभग 48 मिन में Complete हों जाता हैं और बेहतर बैटरी बैकअप भी मिल पाता हैं



बेहतर Network Connectivity के लियें आपकों 16 5G Bands देखनें मिल जाता हैं और साथ में Wifi - 6 का भी सपोर्ट देखनें कों मिलता हैं जिसकें कारण बेहतर नेटवर्क और फ़ास्ट Downloading Speed मिल पाता हैं  



Bluetooth 5.4 और Widevine L1 का भी सपोर्ट देखनें को मिल जाता हैं साथ हीं Camera 2 API भी हैं 


Price ऑफ़ Motorola Edge 60 Fusion 5G  -                                 

इस फ़ोन में आपकों दो वैरिएंट देखनें कों मिल जातें हैं जिसमें से पहला हैं 8GB RAM + 256GB STORAGE जों ₹22,999 में देखनें मिल जाता हैं और साथ में 12GB RAM + 256GB STORAGE जों 24,999 में देखनें मिल जाता हैं 


2000/- ऑफ on Bank डिस्काउंट Price - 


8GB RAM + 256GB STORAGE = 20,999 


12GB RAM + 256GB STORAGE = 22,999 



25,000 के Price Range mein Motorola Edge 60 Fusion 5G kya - kya Features Offer Kar Raha hai ?



  • Motorola Edge 60 Fusion 5G में आपकों बेहतर P - Oled Quad Curved Display देखनें कों मिलता हैं जों आपकों बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस प्रदान करेंगा फ़िर आपकों प्रीमियम Vegan Leather डिज़ाइन भी देखनें कों मिलता हैं जों फ़ोन को फ़्लैगशिप टच देनें में क़ामयाब रहतीं हैं  
 

  • यहाँ पर आपकों IP68 एंड IP69 की Rating देखनें मिल जातीं हैं जों ensure करतीं हैं की यह फ़ोन Durability के मामलें में No. 1 हों साथ हीं MIL - STD 810H Certification के साथ आता हैं जों फ़ोन कों  एक्सीडेंटल डैमेज होनें से बचाता हैं।  



  • Motorola Edge 60 Fusion में आपकों Type - C पोर्ट 2. 0 वाला देखनें मिलता हैं और साथ में Under Display Fingerprint Sensor भी देखनें कों मिलता हैं।  

  
  • इस फ़ोन में आपकों 3 Camera Setup देखनें मिलता हैं जिसमें एक जों काफ़ी स्पेशल हैं वह हैं 3 in1 Ambient सेंसर जों अपने माहोल के हिसाब से  आस पास के लाइट को sense करता हैं और white balance, skintone जैसे चीज़ों को automatically एडजस्ट करकें  अच्छीं और नेचुरल फ़ोटो निकाल कर देता हैं


  •  Motorola Edge 60 Fusion 5G में आपकों कमाल के AI फ़ीचर भी देखनें मिल जातें हैं जैसे Catch me up वालें से आप अपनें फ़ोन के message और Missed Call कों summary के रूप में Recieved कर सकतें हों जों आपकों haasle free एक्सपीरियंस देनें में काम आता हैं। 

 

Conclusion -


आज हमनें बात करी हैं Moto Edge 60 Fusion के कुछ फ़ीचर की जिसमें सबसे पहला आता हैं इसका ड्यूल Stereo स्पीकर और साथ में Remember Me एंड Magic Canvas जैसे AI फ़ीचर्स जों आपकें फ़ोन को यूज़ करनें के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं फ़िर पॉवरफुल परफॉरमेंस के लियें यहाँ पर आपकों Mediatek Dimensity 7400 का चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों बेहतर Lag - Free एक्सपीरियंस देनें का भरोसा जगाता हैं   अगर आप भी Motorola Edge 60 Fusion मोबाइल कों लेंना चाहतें हैं तो यह फ़ोन आपका बेस्ट ऑप्शन हों सकता हैं।  



FAQ's(Frequently Asked Questions ) -                                        


Q.1 क्या Motorola Edge 60 Fusion 5G में IR Blaster देखनें मिलता हैं?


  • नहीं इस फ़ोन में आपकों IR Blaster बिल्कुल भी नहीं मिलता हैं । 


Q.2 क्या Motorola Edge 60 Fusion 5G  में Flat Display देखनें मिलता हैं?


  • नहीं यहाँ पर आपकों Quad Curved P - Oled डिस्प्ले देखनें मिलता हैं । 



Q.3 क्या Motorola Edge 60 Fusion 5G में Ultrasonic Fingerprint Sensor देखनें मिलता हैं?


  • नहीं इस फ़ोन में आपकों ऑप्टिकल Fingerprint Sensor देखनें मिल जाता हैं  । 




 




   




   

 




  



        


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!