हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं IQoo के तऱफ से आनें वालें IQoo Z10 सीरीज़ की जों सच में काफ़ी प्रीमियम फ़ीचर्स ऑफर कर रहा हैं, अगर आप उनमें से हों जों अपनें लियें एक पॉवरफुल बैटरी, प्रीमियम डिस्प्ले और शानदार परफॉरमेंस वालें फ़ोन क़े तलाश में हों तो, अब आपका तलाश यहीं ख़तम होता दिख़ रहा हैं क्युकी IQOO Z10 में आपकों 7300mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं जों काफ़ी long lasting बैटरी बैकअप देनें में सक्षम हैं, और साथ में यहाँ पर आपकों फ़्लैगशिप Quad Curved Amoled Display भी देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी प्रीमियम फ़ील और बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं, फ़िर जाकें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 वाला प्रोसेसर देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं। IQOO Z10 में आपकों IP65 की Rating तो देखनें मिलतीं हीं हैं और साथ में Military Grade सर्टिफिकेट MIL - STD - 810H भी देखनें मिल जाता हैं जों फ़ोन कों Accidental डैमेज होनें से बचाता और shock प्रूफ़ बनाता हैं। और बहुत सारें फ़ीचर्स आपकों आगें के पॉइंट्स में जाननें मिलेग़ा।
(toc)
Design & Build ऑफ़ IQOO Z10 -
इस फ़ोन में आपकों दो कलर वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Stellar Black एंड दूसरा हैं Glacier Silver, इन दोनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम एंड अट्रैक्टिव फ़ील देता हैं।
बात करें इसकें Weight की तो वह आपकों 199Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ में 7.89mm की Thickness भी देखनें मिल जातीं हैं।
इस फ़ोन में आपकों Polycarbonate Back और Polycarbonate Frames भी देखनें मिल जाता हैं। बैक में Circular Camera Module के साथ Matte फ़िनिश देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी प्रीमियम एंड अट्रैक्टिव फ़ील देता हैं साथ में उँगलियों का निशान भी बहुत कम देखनें मिलता हैं।
लुक wise काफ़ी अट्रैक्टिव हैं और साथ में In - हैंड फ़ील भी काफ़ी comfy एंड लाइट फ़ील देतीं हैं। Grip भी काफ़ी तगड़ा देखनें मिलता हैं।
IP65 की Rating देखनें मिल जाता हैं जों फ़ोन को धूल एंड पानी के छीटों से बचातीं हैं ।
Under Display Fingerprint Sensor का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों की ऑप्टिकल हैं और प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी के लिहाज़ से बेहतर हैं।
Dual Nano Sim एंड ड्यूल Mic का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं। IR Blaster भी देखनें मिल जायेग़ा।
ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम एंड अट्रैक्टिव फ़ील देता हैं साथ में सॉलिड बिल्ड़ का भी भरोसा जगाता हैं।
Display ऑफ़ IQOO Z10 -
इस फ़ोन में आपकों 6.77- inch की FHD+ Quad Curved AMOLED डिस्प्ले देखनें मिल जातीं हैं और साथ में स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनानें के लियें 120HZ की Refresh Rate भी मिलतीं हैं।
5000nits की Peak Brightness भी देखनें मिलतीं हैं जिसकें कारण आपकों बेहतर आउटडोर विज़िबिलिटी देखनें मिल पातीं हैं। 1300nits की High Brightness Mode के साथ आतीं हैं।
DCI - P3 Color Gamut के साथ आता हैं जिसकें कारण आपकों वाइब्रेंट कलर एंड बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिल पाता हैं ।
Screen Protection के लियें Schott Alpha Protection का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों फ़ोन के स्क्रीन को स्क्रेच सें एंड डैमेज होनें से बचाता हैं।
Youtube पे आपकों 2160p60 HDR का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जो ओवरऑल आपकें मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं।
Netflix और Amazon Prime पे आप अपनें Favourite Show का आनंद उठा सकतें हैं वह भी HDR में जों काफ़ी बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस फ़ील कराता हैं।
3840HZ PWM Dimming का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण Flickering issue बहुत कम देखनें मिलता हैं।
ओवरऑल Display के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - फ़्री एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
Processor ऑफ़ IQOO Z10 -
इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 वाला चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें में सक्षम हैं।
बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 8Lakh (808309) के आस - पास देखनें मिल जाता हैं और साथ में 67% CPU Throttled भी देखनें मिल जाता हैं।
LPDDR 4X RAM एंड UFS 2.2 STORAGE देखनें मिल जातीं हैं जों काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं।
BGMI में आपकों 60fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों स्मूथ गेमप्ले और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं। Call off Duty में आपकों 90fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को लेवल Up करनें लियें यहाँ पर Ultra Game Mode देखनें मिल जाता हैं जिसमें आपकों 4D Game Vibration एंड AI Game Voice Changer जैसे फ़ीचर भी देखनें कों मिलतीं हैं।
ओवरऑल प्रोसेसर के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
 |
Photo Credit - IQoo Website |
Camera ऑफ़ IQOO Z10 -
इस फ़ोन में आपकों ड्यूल कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP(OIS) की Primary Camera जों Sony IMX 882 की सेंसर के साथ आतीं हैं और साथ में 2MP की Bokeh Camera का भी सपोर्ट हैं।
32MP की Selfie Camera देखनें मिल जातीं हैं जिससें आपकों बेहतर वीडियो कॉल करनें का मौका मिल पाता हैं और सेल्फ़ी निकालनें के लियें भी बेस्ट हैं।
Max 4K@30fps का सपोर्ट आपकों Rear Camera में देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण आपकों बेहतर वीडियो क्वालिटी देखनें मिल पाता हैं।
Max 4K@30fps का सपोर्ट आपकों Selfie Camera में भी देखनें मिल पाता हैं जिसकें कारण आपकों बेहतर वीडियो क्वालिटी देखनें मिल पाता हैं।
1080p@240fps का सपोर्ट आपकों Slow Motion वीडियो निकालनें के लियें मिल जाता हैं जों की काफ़ी डिसेंट Slow - Mo वीडियो निकालनें के लियें बेस्ट हैं।
Portrait में आपकों 1x, 1.5x, 2x ज़ूम का सपोर्ट देखनें मिल पाता हैं जों की काफ़ी डिसेंट Portrait शॉट निकालनें के लियें बेस्ट हैं।
फ़ोटो में स्किनटोन एंड एज डिडक्शन काफ़ी अच्छें से मेन्टेन किया गया हैं और Human Portrait Shot भी कमाल का निकल कर आता हैं।
Vibrant एंड Noise - Free photos निकाल सकतें हों वह भी एकदम low light Condition में जों काफ़ी Punchy एंड बेस्ट निकल कर आता हैं।
ओवरऑल Camera के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छी फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
 |
Photo Credit - IQoo Website |
Software ऑफ़ IQOO Z10 -
इस फ़ोन में आपकों Funtouch OS 15 देखनें मिल जाता हैं जों लेटेस्ट Android 15 पर बेस्ड हैं एंड बेहतर UI एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
2Years की OS Update एंड 3Years की Security Update देखनें मिल जाता हैं पर लगभग 3Years की OS Update तो मिलना चाहिए था ज़िसकी कमी खलती हैं ।
कुछ Pre -Installed App जैसे Snapchat एंड Spotify भी देखनें मिल जाता हैं जिसकों आप easily uninstall कर सकतें हों ।
Call Recording के लियें Stock Dialer का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
कुछ AI फ़ीचर्स जैसे Circle to Seach, AI Note Assistant, AI Eraser, AI Photo Enhance जैसे तमाम फ़ीचर भी देखनें मिल जाता हैं।
ओवरऑल Software के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ IQOO Z10 -
इस फ़ोन में आपकों 7300mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं जों 90Watt की Supervooc चार्जर के साथ आती हैं।
1% से लगभग 50% सिर्फ़ 33मिनट में कम्पलीट हो जाता हैं और पूरा चार्ज होनें पर लगभग 1.5 दिन का बैटरी बैकअप देनें में क़ामयाब रहता हैं।
यहाँ Bypass Charging का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जो गेमिंग कें दौरान बैटरी को overheating से प्रोटेक्ट करतीं हैं।
बेहतर Network Connectivity के लियें आपकों 105G Bands देखनें मिल जाता हैं जों फ़ास्ट नेटवर्क एंड स्मूथ स्क्रॉलिंग का आनंद देता हैं।
Bluetooth 5.4 एंड Widevine L1 का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और साथ में Wifi - 6 का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं। Camera 2 API भी देखनें मिल जाता हैं।
Price ऑफ़ IQOO Z10 -
इस फ़ोन में आपकों तीन वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹21,999 में देखनें मिल जाता हैं दूसरा हैं 8GB RAM + 256GB STORAGE जों ₹23,999 में देखनें मिल जाता हैं साथ ही तीसरा हैं 12GB RAM + 256GB STORAGE जों ₹25,999 में देखनें मिल जाता हैं।
25,000 ke Price Point mein IQOO Z10 Phone Kharidne ke Top 3 Reasons Jaane?
- IQoo Z10 में आपकों सबसे पहले 7300mAh की बड़ी Battery देखनें मिल जातीं हैं जों Assure करतीं हैं की आप अपनें Favourite Show या Gaming का आनंद लम्बे समय तक उठा सकों और bypass Charging का सपोर्ट भी यहाँ देखनें मिल जाता हैं जब भी आप मोबाइल को चार्ज में लगा कर गेम खेलोंगे तो आपक़ी बैटरी यूज़ नहीं होंगी बल्कि आपनें जों चार्जर लगा कर रखा हैं सॉकेट से उसकी पावर यूज़ होंगी जिससें बैटरी में ओवरहीटिंग की issue नहीं आयेंगी।
- IQoo Z10 में आपकों 6.77-inch की FHD+ Quad Curved Amoled Display देखनें मिल जाता हैं जों 120HZ की Refresh Rate के साथ आता हैं और बेहतर Multimedia एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं। बाक़ी Netflix पे आपकों HDR का सपोर्ट तो मिलता ही हैं।
- इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 का चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें के लियें जाना जाता हैं। 12GB RAM + 12GB Extended RAM का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों Seamlessly Multitasking और फ़ास्टर App Launch करनें का मौका आपकों प्रोवाइड कराता हैं ।
Conclusion -
इस पोस्ट में हमनें बात करीं हैं IQoo Z10 के कुछ स्पेशल फ़ीचर के बारे में जैसे 7300mAh की बड़ी बैटरी और Qualcomm Snapdragon 7s Gen3 वाला चिपसेट यह दो ख़ास फ़ीचर तो मिलता हीं हैं और साथ में 4D Game Vibration एंड AI Game Voice Changer और साथ में Gyroscope जैसे तमाम गेमिंग फ़ीचर्स भी देखनें मिल जाता हैं अगर आप भी interested है तो आपकों यह फ़ोन ज़रूर लेना चाहिए ।
FAQ's(Frequently Asked Questions) -
Q.1 क्या IQoo Z10 में IR Blaster देखनें मिलता हैं ?
- हाँ इस फ़ोन में आपकों IR ब्लास्टर का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं ।
Q.2 क्या IQoo Z10 में NFC का सपोर्ट देखनें मिलता हैं ?
- नहीं यहाँ पर आपकों NFC का सपोर्ट देखनें नहीं मिलता हैं ।
Q.3 क्या IQoo Z10 में Flat डिस्प्ले देखनें मिलता हैं ?
- नहीं यहाँ पर आपकों Quad Curved Display देखनें मिल जाता हैं ।