Infinix Note 50x 5G Specs & Price | Kya 12,000 ke Price Point mein Infinix Note 50x 5G Lena Sahi Hai?

हैल्लो दोस्तों अगर में पूँछो आप एक बजट फ़ोन में क्या - क्या फ़ीचर्स एक्सपेक्ट करतें हों तो generally लोग एक या दो फ़ीचर्स गिनवा देतें हैं पर आज जिस फ़ोन की मैं बात करनें वाला हूँ वह सच में 10,499 में सारें प्रीमियम फ़ीचर्स ऑफर कर रहा हैं, अगर कुछ चुनिंदा फ़ीचर्स की बात करू तो यहाँ पर आपकों High - Resolution वीडियो निकालनें के लियें 4K@30fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं, फ़िर Sea Breeze Green वालें कलर वैरिएंट में Vegan Leather डिज़ाइन देखनें मिलता हैं जों फ़ोन को प्रीमियम लुक देनें का काम करता हैं, और साथ में बैक साइड में Halo Light भी दिया गया हैं जो किसी के कॉल आने पर या कोई मैसेज का नोटिफ़िकेशन आने पर Blink करता हैं या अगर आप फ़ोटो खींचते हैं टाइमर लगा कर तो भी Halo light blink करता हैं जों काफ़ी अच्छीं Vibes देनें में क़ामयाब रहता हैं आज के समय में AI फ़ीचर्स ना हों यह तो संभव नहीं हैं यहाँ पर भी आपकों AI Wallpaper Generator, AI Note और साथ में  Folax AI Voice Assistance भी दिया गया हैं जों ओवरऑल आपकें मोबाइल को यूज़ करनें का एक्सपीरियंस को एनहान्स करता हैं। 


(toc)


Design एंड बिल्ड़ ऑफ़ Infinix Note 50x 5G -                          

इस फ़ोन में आपकों तीन कलर वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Sea Breeze Green, और दूसरा हैं Enchanted Purple साथ ही तीसरा हैं Titanium Grey, इन तीनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और Attractive फ़ील देता हैं।      


Sea Breeze Green वालें वैरिएंट में आपकों Vegan Leather डिज़ाइन एंड Polycarbonate Frames  देखने मिल जाता हैं पर बाक़ी दो में आपकों Polycarbonate Back और Polycarbonate Frames देखनें मिल जायेग़ा। और यह Mettalic फ़िनिश के साथ आता हैं।  


बात करें Weight की तो वह आपकों 199Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ में 8.18mm की Thickness भी देखनें मिल जातीं हैं।  


Hybrid Sim Slot देखनें मिल जाता हैं और साथ में IR Blaster का भी सपोर्ट देखनें मिलता हैंIn - hand फ़ील काफ़ी तगड़ा देखनें मिलता हैं grip काफ़ी बेहतर हैं और Backside में Gem - Cut Camera Module देखनें को मिलता हैं जों Halo light के साथ काफ़ी attractive एंड कुल फ़ील देता हैं 



IP64 की Rating और Dual Stereo Speaker का भी सपोर्ट देखनें को मिलता हैं। MIL - STD - 810H Military Grade Certification देखनें मिल जाता हैं जों फ़ोन को उम्दा durability प्रदान करतीं हैं  


Side - Mounted Fingerprint Sensor का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों बेहतर Privacy & Security का भरोसा जगाता हैं।  


ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम एंड अट्रैक्टिव साबित होता हैं


Display ऑफ़ Infinix Note 50x 5G -   

इस फ़ोन में आपकों 6.67-inch की HD+ IPS LCD Display देखनें मिल जातीं हैं और साथ में Scrolling एंड Gaming के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनानें के लियें 120HZ की Refresh Rate देखनें मिल जातीं हैं


240HZ की Touch Sampling Rate देखनें मिल जातीं हैं जों गेमिंग के दौरान बेहतर Touch एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब होतीं हैं। 


560nits की Peak Brightness देखनें मिल जातीं हैं जों डिसेंट आउटडोर विज़िबिलिटी प्रदान करतीं हैं । 


90.20% Screen to Body Ratio देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण आपकों बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देखनें मिल पाता हैं। 


ओवरऑल Display के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं। 





Processor ऑफ़ Infinix Note 50x 5G -                                              

इस फ़ोन में आपकों Mediatek Dimensity 7300 Ultimate देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें का भरोसा देता हैं


Mali - G615 GPU देखनें मिल जाता हैं जों गेमिंग के दौरान बेहतर ग्राफ़िक्स देता हुआ नज़र आता हैं



4x 2.5GHz - CORTEX - A78 का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी स्मूथ परफॉरमेंस देता हैं और साथ में पावर एफ्फिसिएंट भी हैं    


बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 7Lakh (725520) कें आसपास देखनें मिल जाता हैं और साथ में 72% CPU Throttled भी देखनें मिल जाता हैं  


LPDDR 4x RAM और UFS 2.2 STORAGE का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं 


Normal Day - to - Day Life के काम और Multitasking आप बढ़े आराम से कर सकतें हों कोई भी Lag और हैंग की समस्या देखनें नहीं मिलतीं हैं 



BGMI में आपकों 60fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी स्मूथ गेमप्ले देनें में क़ामयाब रहता हैं पर अपडेट के बाद 90fps का सपोर्ट देखनें मिल सकता हैं


ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं   



Infinix Note 50x 5G
Photo Credit - Infinix website 


 

Camera ऑफ़ Infinix Note 50x 5G -                       

इस फ़ोन में आपकों 50MP ड्यूल AI Camera देखनें मिल जाता हैं जिससें आप 4K@30fps पे वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हों जों इस प्राइस पॉइंट में superb हैं और साथ में 8MP की Selfie Camera भी मिलतीं हैं   


Max 2K@30fps का सपोर्ट आपकों Selfie कैमरा में मिल जाता हैं जों बेहतर वीडियो क्वालिटी देनें में सक्षम हैं  


Slow Motion वीडियो निकालनें के लियें आपकों 1080p@120fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं


पिक्चर क्वालिटी काफ़ी डिसेंट देखनें मिलतीं हैं इस प्राइस पॉइंट में जों काफ़ी बेहतर हैं। Portrait में 1x एंड 2x देखनें मिल जाता हैं  



Skintone और Edge Deduction काफ़ी अच्छें से मेन्टेन हों जाता हैं और काफ़ी वाइब्रेंट फ़ोटो निकल कर आता हैं  


ओवरऑल Camera के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छी फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं 




Infinix Note 50x 5G
Photo Credit - Infinix Website 




Software ऑफ़ Infinix Note 50x 5G -                                  

यहाँ पर आपकों XOS 15 UI देखनें मिलता हैं जों Android V15 पर बेस्ड हैं और बेहतर UI एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं 



कुछ Pre - installed App देखनें मिल जाता हैं जिसकों आप easily Remove कर सकतें हों 



2Years की OS Update और 3Years की Security Update भी देखनें मिल जातीं हैं 



कॉल रिकॉर्डिंग के लियें Stock Dialer का सपोर्ट देखनें कों मिलता हैं 


XOS UI आपकों स्मूथ एंड बेहतर Animations प्रोवाइड करता हैं जिससें आपकों ओवरऑल फ़ास्ट एंड स्मूथ UI एक्सपीरियंस मिल पाता हैं


कुछ AI फ़ीचर्स भी देखनें मिल जाता हैं -


  • Folax AI Voice Assistant - इस फ़ीचर्स के मदद से आप कोई भी Command Voice के through दे सकतें हों और आपका काम यह वर्चुअल Assistant चुटकी में कर के दे देता हैं   



  • Call Assistant - इस AI फ़ीचर्स के मदद से आप जब भी busy रहतें हों तो आपकें behalf में सामनें वालें से interact करकें सारें ज़रूरी अपडेट टेक्स्ट के form में लेकर आपकों inform कर देता हैं   
    


  • Writing Assistant - इस AI फ़ीचर्स के मदद से आप कोई भी बढ़े  Paragraph को एक Summary के रूप में चेंज कर सकतें हों जों आपका काफ़ी टाइम बचाता हैं  


  • AI Note - इस फ़ीचर्स के मदद से आप कोई भी अपनी drawing को AI के Through Image में Generate कर सकतें हों       


  • Wallpaper Generator - इस AI फ़ीचर के मदद से आप कोई भी Text Command के Through AI Wallpaper Generate कर सकतें हों 

   

  • Circle to Search - इस AI फ़ीचर्स के मदद से आप कोई भी  information  सिर्फ़ उसे Circle करकें निकाल सकतें हों।  

Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Infinix Note 50x 5G -                 

इस फ़ोन में आपकों 5500mAh की पॉवरफुल battery देखनें मिल जातीं हैं और साथ में 45Watt की Supervooc Charger का भी सपोर्ट देखनें को मिलता हैं 


55 to 60mins का समय लगतीं हैं Full Charge होनें में जों की लगभग 1.5दिन का बैटरी बैकअप बढ़े आराम से दे देतीं हैं   


10Watt का Wired Reverse Charging देखनें मिल जाता हैं जिसकें मदद से आप इस फ़ोन से कोई भी डिवाइस को connect करकें easily चार्ज कर सकतें हों    



बेहतर Network Connectivity के लियें आपकों Multiple 5G Bands का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जो फ़ास्ट एंड बेहतर नेटवर्क प्रदान करता हैं और साथ में VoNR 5G का भी सपोर्ट देखा गया हैं


Widevine L1 और Bluetooth 5.4 का सपोर्ट देखनें को मिल जाता हैं


Camera2API और Wifi - 6 का सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं



Price ऑफ़ Infinix Note 50x 5G -                           

इस फ़ोन में आपकों दों वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 6GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹11,499 में देखनें मिल जाता हैं और दूसरा हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जों  12,999 में देखनें मिल जाता हैं 

पर  1000/-  लांच डे ऑफर  के साथ बेस वैरिएंट आपकों लगभग  10,499 में देखनें मिल जायेग़ा



Kya 12,000 ke Price Point mein Infinix Note 50x 5G Lena Sahi Hai?


  • अगर आप 12000 के Price रेंज में एक अच्छा परफॉरमेंस(Mediatek Dimensity 7300 Ultimate) और स्मूथ UI(XOS 15)का एक्सपीरियंस लेंना चाहतें हों तो Infinix Note 50x 5G  आपकें लियें बेस्ट हैं 

  • यहाँ पर आपकों 45Watt का Charger साथ में देखनें मिल जा रहा हैं जों बाक़ी Brand नहीं देतीं और साथ में 5500mAh की पॉवरफुल बैटरी भी देखनें मिल जातीं हैं। Bypass charging का भी सपोर्ट हैं देखनें मिल जाता हैं।   
 

  • High Resolution वीडियो निकालनें के लियें 4K@30fps का सपोर्ट देखनें को मिलता हैं जों काफ़ी डिटेल एंड ब्राइट वीडियो निकाल कर देता हैं 



  • Sea Breeze Green वालीं वैरिएंट में आपकों Vegan Leather बैक देखनें मिलता हैं जों काफ़ी प्रीमियम और Attractive फ़ील कराता हैं  


      

  • कुछ बेहतरीन AI फ़ीचर जैसे AI Note, AI Wallpaper Generator और साथ में AIGC Portrait Mode जैसे तमाम trendy AI का भी सपोर्ट देखनें कों मिलता हैं। 

 


Conclusion -                

इस पोस्ट में हमनें बात करी हैं Infinix Note 50x 5G के कुछ ख़ास फ़ीचर्स के बारें में जों काफ़ी interesting हैं जैसे यहाँ पर आपकों Active Halo Lighting  देखनें मिल जाता हैं जों Ring Light के तऱह Glow होता हैं किसी के कॉल आनें पर या कोई ज़रूरी नोटिफ़िकेशन आनें पर जों काफ़ी अच्छीं Ambience Create करता हैं फ़िर आपकों वीडियो Recording के लियें 4K@30fps का सपोर्ट भी देखनें कों मिलता हैं जों आजकल बहुत कम brand इस प्राइस में दे पातीं हैं 


FAQ's(Frequently Asked Questions )



Q.1 क्या Infinix Note 50X 5G में चार्जर साथ में देखनें मिलता हैं ?

  • हाँ यहाँ पर आपकों 45Watt की Charger साथ में देखनें मिल जाता हैं   

                       

  Q.2 क्या Infinix Note 50x में आपकों IR Blaster देखनें मिलता हैं ?


  • हाँ यहाँ पर आपकों IR Blaster का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं                      



Q.3 क्या Infinix Note 50x 5G में 4K Video Recording का सपोर्ट मिलता हैं ?


  • हाँ यहाँ पर आपकों 4K@30fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!