हैल्लो दोस्तों आज मैं बात करनें वाला हूँ Motorola के तरफ़ से आनें वालीं एक और बजट फ्रैंडली पर प्रीमियम फ़ीचर्स वालीं स्मार्टफ़ोन की जिसका नाम हैं Motorola Edge 60 Stylus, इस फ़ोन की ख़ासियत यह हैं की इसमें आपकों Stylus देखनें मिल जाता हैं जिसकों आप Moto Note के ज़रिए बहुत से टास्क में यूज़ कर सकतें हैं जैसे Handwriting Calculator के ज़रिये आप बेसिक Calculation कर सकतें हों, अगर example दू तो जैसे आप Stylus से 20 + 10 लिख कर जोड़ते हों 30 अपनें आप लिख कर आ जाता हैं जों काफ़ी fascinating हैं और काफ़ी useful भी, फ़िर Live मैसेज में अगर आप कुछ ड्रा करतें हों तो लाइव उसे आपकों फ़िर से ड्रा करकें देता हैं । या Sketch to image वालें में अगर आप Stylus का यूज़ करतें हों तो आप कोई भी sketch कों image में कन्वर्ट कर सकतें हों। उसकें अलावा Writing on Screenshots में आप कोई भी document के screenshot के ज़रूरी पॉइंट्स आप Stylus से highlights कर सकोगें ।
(toc)
डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Motorola Edge 60 Stylus -
इस फ़ोन में आपकों दो कलर वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Surf the Web एंड दूसरा हैं Gibraltar Sea, और यह दोनों pantone Validated हैं। इन दोनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम एंड अट्रैक्टिव फ़ील देता हैं।
फ़ोन कों हाथ में पकड़ने से लाइट फ़ील देतीं हैं और आराम से पॉकेट में भी फिट हों जाता। साथ में vegan leather डिज़ाइन काफ़ी प्रीमियम फ़ील देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
बात करें Weight की तो वह आपकों 191Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ में 8.2mm की thickness भी देखनें मिल जातीं हैं।
ड्यूल Stereo Speaker और Dual Mic का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी इम्पोर्टेन्ट एंड useful भी हैं।
3.5mm की Audio Jack भी देखनें मिल जातीं हैं और साथ में Hybrid Sim Slot का भी सपोर्ट देखनें कों मिलता हैं। E - Sim का सपोर्ट भी देखनें कों मिलता हैं।
Under Display Fingerprint Scanner का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और साथ में IP68 की Rating भी देखनें कों मिल जातीं हैं।
बेहतर Durability के लियें यहाँ पर आपकों Military Grade Certification(MIL - STD - 810H) भी देखनें कों मिल जाता हैं। USB Type C 2.0 का सपोर्ट भी देखनें कों मिलता हैं।
Display ऑफ़ Motorola Edge 60 Stylus -
इस फ़ोन में आपकों 6.7-inch की 1.5K P - Oled Display देखनें मिल जाता हैं और स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनानें के लियें 120HZ की Refresh Rate भी देखनें मिलतीं हैं।
300HZ की Touch Sampling Rate भी देखनें मिल जातीं हैं जों गेमिंग के दौरान बेहतर टच एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
10Bit - Display देखनें मिल जातीं हैं जिससें बेहतर Visual एंड कलर देखनें को मिल जाता हैं जों बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
2160HZ PWM DC Dimming देखनें मिलता हैं जों सारें Flicker issue को Resolve करता हैं और बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस देता हैं।
3000nits की Peak Brightness देखनें मिल जातीं हैं जों बेहतर आउटडोर visibility प्रदान करता हैं। 1400nits की HBM देखनें मिल जातीं हैं।
Corning Gorilla Glass 3 की Screen Protection देखनें मिल जातीं हैं जों फ़ोन कों डैमेज होनें से बचातीं हैं। bezels बहुत कम देखनें मिलता हैं।
93.66% की Screen To Body Ratio देखनें मिलतीं हैं जों बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
ओवरऑल Display के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free Experience देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
 |
Photo Credit - Motorola Website |
Processor ऑफ़ Motorola Edge 60 Stylus -
इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 चिपसेट देखनें मिल जातीं हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें के लियें जाना जाता हैं।
ADRENO - 710 वाला GPU देखनें मिलता हैं जों बेहतर वीडियो एंड ग्राफ़िक्स देनें का भरोसा जगाता हैं।
बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 6Lakh (631356) के आसपास देखनें मिल जातीं हैं और CPU Throttled आपकों 72% देखनें मिलता हैं।
LPDDR 4X RAM एंड UFS 2.2 STORAGE देखनें मिलतीं हैं जों बेहतर मल्टीटास्किंग एंड lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
BGMI में आपकों 60fps का सपोर्ट देखनें मिलता हैं जो बेहतर ग्राफ़िक्स एंड lag - free gameplay देनें में सक्षम हैं।
ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
Camera ऑफ़ Motorola Edge 60 Stylus -
इस फ़ोन में आपकों ड्यूल Camera सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP(OIS) का Primary कैमरा जों Sony - LYTIA 700C सेंसर के साथ आता हैं और साथ में 13MP का Ultra-wide Camera + Macro सेंसर भी देखनें को मिल जाता हैं।
Max 4K@30fps का सपोर्ट आपकों Rear Camera में देखनें मिल जाता हैं जों बेहतर वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं।
32MP की Selfie Camera भी देखनें मिल जातीं हैं जों बेहतर selfie निकालनें और seamlessly वीडियो कॉल करनें के लियें बेस्ट हैं।
Max 4K@30fps का सपोर्ट आपकों Front Camera में देखनें मिल जाता हैं जों बेहतर वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं।
बेहतर Portrait शॉट निकालनें के लियें 3 Portriat Modes भी देखनें मिलता हैं जैसे 24MM, 35MM एंड 50MM, इन तीनों से शानदार portrait शॉट ले सकतें हों।
Photo में 10X Zoom करनें का option आपकों मिल जाता हैं और साथ में वीडियो में 6X Zoom का भी फ़ीचर्स available हैं।
1080p@120fps का सपोर्ट आपकों Slow - Mo वीडियो निकालनें के लियें मिल जाता हैं ।
फ़ोटो में डायनामिक रेंज एंड Edge Deduction काफ़ी अच्छें से मेन्टेन हों जाता हैं। सेल्फ़ी भी काफ़ी शार्प एंड vivid देखनें कों मिलतीं हैं।
ओवरऑल कैमरा के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छी फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
 |
Photo Credit - Motorola Website |
Software ऑफ़ Motorola Edge 60 Stylus -
इस फ़ोन में आपकों Hello UI का सपोर्ट देखनें मिलता हैं जों Android V15 पर बेस्ड हैं और बेहतर यूजर फ्रैंडली एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
2Years की OS Update एंड 3Years की Security Update भी देखनें मिल जातीं हैं।
कुछ bloatware जैसे Facbook, Linkedin, Snapchat देखनें मिल जाता हैं जिसकों आप easily Uninstall और remove कर सकतें हों।
Glance AI के मदद से आप सारें मॉडल के फेस के साथ अपने फेस कों Switch कर सकतें हों ।
Update Me, Take Notes एंड Remember This जैसे तमाम Motorola के फ़ीचर आपकों देखनें मिल जाता हैं।
ओवरऑल Software के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ एंड Lag - फ़्री एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Motorola Edge 60 Stylus -
इस फ़ोन में आपकों 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं जों 68 Watt की supervooc चार्जर के साथ आतीं हैं।
0 to 100% फुल चार्ज होनें में आपकों 50min approx लग जाता हैं और लगभग 1.5 दिन का बैटरी बैकअप भी साथ में मिल जाता हैं।
15Watt की Wireless Charging Support भी देखनें मिल जाता हैं।
बेहतर Network Connectivity के लियें आपकों 11 5G Bands देखनें मिल जाता हैं जों बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी एंड फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड देनें में सक्षम हैं। Carrier Aggregation का भी सपोर्ट हैं ।
Wifi 6E एंड Bluetooth 5.4 का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं। Camera 2API एंड NFC का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं ।
Price ऑफ़ Motorola Edge 60 Stylus -
इस फ़ोन में आपकों एक ही वैरिएंट देखनें मिलता हैं जों हैं 8GB + 256GB और यह ₹22,999 के price पॉइंट में देखनें मिल पाता हैं ।
1000/- Bank Discount के साथ आपकों यह ₹21,999 में देखनें मिल जाता हैं।
Motorola Edge 60 Stylus ke Stylus ko kis - kis kaam ke liye Use kar sakte hai?
- Motorola Edge 60 Stylus में आपकों in- built Stylus देखनें मिल जाता हैं जों Capacitive pen हैं और Aluminium बिल्ड़ के साथ आता हैं, अगर इसकीं Weight की बात करें तो यहाँ पर आपकों 5g देखनें मिल जातीं हैं।
- Motorola Edge 60 Stylus के Stylus को यूज़ करनें के लियें आप Moto Note का यूज़ कर सकतें हैं जहाँ आप Stylus के मदद से important notes बना सकतें हैं जों आपकें बहुत ही काम की होनें वालीं हैं।
- Handwriting Calculator का भी यूज़ आप Stylus के मदद से कर सकतें हैं जहाँ पर बेसिक calculation आप Perfectly कर सकते हैं सिर्फ़ आपकों 20 - 6 लिखनें पर 14 अपनें आप लिख कर आता हैं जों काफ़ी helpful हो सकता हैं एक student के Perspective से।
- अगर आप अपनें Creativity को एक नया रंग देंना चाहतें हो तो बस आपकों Stylus के ज़रिये Sketch Draw करना होंगा और अपनें आप वह स्केच Image में कन्वर्ट हों जाता हैं, यह एक बेस्ट यूज़ हो सकता हैं।
- अगर आप कोई screenshot कों किसी के साथ शेयर करना चाहतें हों वह भी किसी चीज़ से highlights करकें तो वह भी आप बढ़े आराम से Stylus के द्वारा कर सकतें हों जिसकों Writing On Screenshots का नाम दे सकतें हों।
Conclusion -
आज हमनें बात करीं हैं एक और Motorola के Mid - range पर प्रीमियम फ़ीचर वालें फ़ोन की जिसका नाम हैं Motorla Edge 60 Stylus, 25,000 के बजट में आपकों प्रीमियम फ़ोन वालीं फ़ीचर देखनें मिल जातीं हैं जैसे इस फ़ोन में आपकों in - built Stylus देखनें मिलतीं हैं जों सिर्फ़ प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung S25 Ultra में अभी आपकों उपलब्ध हैं फ़िर बात करें बेसिक फ़ीचर की तो वह सारें मिल जातें हैं जैसे 3.5mm Audio Jack या फ़िर ड्यूल Stereo स्पीकर यह सारें फ़ीचर के साथ यह फ़ोन आपक़ी पहली पसंद बन सकतीं हैं।
FAQ's(Frequently Asked Questions)-
Q.1 Kya Motorola Edge 60 Stylus में 3.5mm Audio जैक देखनें मिलता हैं ?
- हाँ इस फ़ोन में आपकों 3.5mm Audio Jack देखनें मिल जाता हैं।
Q.2 kya Motorola Edge 60 Stylus में NFC देखने मिलता हैं ?
- हाँ इस फ़ोन में आपकों NFC देखनें मिल जाता हैं ।
Q.3 क्या Motorola Edge 60 Stylus में Gaming के लियें Gyroscope मिलता हैं ?
- हाँ यहाँ पर आपकों BGMI खेलनें के लियें Gyroscope का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।