हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक ऐसे स्मार्टफ़ोन के बारें में जों क़ाफी सिंपल एंड प्रीमियम फ़ीचर ऑफर करता हैं वह भी आप के बजट(10,000 से 15,000) में, और यह Itel के तरफ़ से आनें वालीं A95 सीरीज़ हैं। जैसे की आप जानतें हों Itel के फ़ोन काफ़ी Durable होतें हैं और आप इस फ़ोन को आराम से लम्बे समय तक यूज़ कर सकोगें अगर आप उन यूजर में आतें हों जिसकों फ़ोन सिर्फ़ बेसिक पर ज़रूरी काम करनें के लियें चाहिए होता हैं। इसकें कुछ कमाल के फ़ीचर्स के बारें में बात करू तो बात करतें हैं IP Rating के बारे में तो यहाँ पर आपकों IP54 Rating देखनें मिल जातीं हैं जों फ़ोन कों हल्क़े धूल और पानी से प्रोटेक्ट करनें के लियें enough हैं, फ़िर परफॉरमेंस को एनहान्स करनें के लियें Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 6nm पर बेस्ड हैं और काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं। 3.5mm Audio जैक का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और साथ में IR Blaster भी देखनें कों मिलता हैं। और बहुत सारें फ़ीचर्स आपकों आगें के पॉइंट्स में जाननें मिल जायेग़ा।
(toc)
Design एंड बिल्ड़ ऑफ़ Itel A95 5G -
इस फ़ोन में आपकों तीन कलर वैरिएंट देखनें मिलता हैं जिसमें से पहला हैं Calx Titanium और दूसरा हैं Shadow Black साथ ही तीसरा हैं Wave Green, इन तीनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम एंड attractive साबित होता हैं।
बात करें Weight की तो वह आपकों 188Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ में 7.8mm की Thickness भी देखनें मिल जाता हैं।
फ़ोन को हाथ में पकड़ने पर हल्का एंड Comfy फ़ील देता हैं और Grip भी काफ़ी तगड़ा देखनें मिलता हैं, फ़ोन काफ़ी स्लिम एंड स्लीक फ़ील देता हैं।
बात करें फ़ोन की बैक की तो वह आपकों Polycarbonate देखनें मिल जाता हैं और साथ में Polycarbonate Frames भी देखनें मिल जाता हैं।
Hybrid Sim Slot और IR Blaster का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं। IP54 की Rating भी देखनें मिल जाता हैं।
Side - Mounted Fingerprint Sensor का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी फ़ास्ट एंड रेस्पॉन्सिव हैं।
Single Speaker और 3.5mm की Audio जैक भी देखनें मिल जाता हैं।
ओवरऑल Design एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी attractive एंड प्रीमियम फ़ील देता हैं।
Display ऑफ़ Itel A95 5G -
इस फ़ोन में आपकों 6.67- inch की HD+ की एक IPS Display देखनें मिलतीं हैं और साथ में स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनानें के लियें 120HZ की Refresh Rate भी देखनें मिल जातीं हैं।
480nits की Peak Brightness देखनें मिल जातीं हैं जिसकें कारण डिसेंट आउटडोर visibility देखनें को मिल पातीं हैं।
Screen Protection के लियें आपकों Panda Glass MN228 GLASS का सपोर्ट देखनें को मिल पाता हैं।
Dynamic Bar का भी support देखनें मिल जाता हैं जिसकें सहारें आप ज़रूरी कॉल या ज़रूरी मैसेज कों attend कर सकते हों यह पंच होल पे ही बड़ा सा capsule बन कर आपकों सारें ज़रूरी अपडेट प्रदान करता हैं।
ओवरऑल Display के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
Processor ऑफ़ Itel A95 5G -
इस फ़ोन में आपकों Mediatek Dimensity 6300 वाला चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 6nm पर बेस्ड हैं और बैलेंस्ड परफॉरमेंस देनें में awesome हैं ।
बात करें Antutu Score की तो वह आपकों (423087) 4Lakh के आस - पास देखनें मिल जाता हैं और साथ में 93% की CPU Throttled भी देखनें मिल जातीं हैं।
LPDDR4X RAM एंड UFS 2.2 STORAGE का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण आपकों बेहतर मल्टीटास्किंग एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
6GB RAM + 6GB External RAM एंड 128GB STORAGE का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण आप बहुत easily मल्टीटास्किंग कर पातें हों एंड एक app से दूसरे app में instantly Switch कर पातें हों ।
ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
Camera ऑफ़ Itel A95 5G -
इस फ़ोन में आपकों 50MP का Primary Sensor देखनें मिल जाता हैं जिससें आप 2K@30fps पे वीडियो शूट कर पाएंगें और फ़िर 8MP की सेल्फ़ी कैमरा भी देखनें मिल जातीं हैं जों इस बजट में काफ़ी डिसेंट सेल्फ़ी निकालनें के लियें बेस्ट हैं और आप इससें भी 2K@30fps पे वीडियो शूट कर पायेँगे।
Camera में आपकों Portrait Mode, Vlog, Dual Video, Sky Shop जैसे तमाम फ़ीचर देखनें मिल जातें हैं जों आपकें फ़ोटो लेनें के एक्सपीरियंस को एनहान्स करता हैं।
Photo काफ़ी अच्छा निकल कर आता हैं फ़ोटो में शार्पनेस और स्किनटोन काफ़ी अच्छी हैं जिससें आपकों बजट प्राइस में एक डिसेंट फ़ोटो देखनें को मिलता हैं।
ओवरऑल Camera के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छीं फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
 |
Photo Credit - Itel Website |
Software ऑफ़ Itel A95 5G -
इस फ़ोन में आपकों Itel OS 14 देखनें मिल जाता हैं जों Android V14 पर बेस्ड हैं और काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
कुछ Pre - Installed App जैसे Facebook, Snapchat, Instagram भी देखनें कों मिलता हैं जिसकों आप easily remove और Uninstall कर सकते हों।
Itel के तरफ़ से यहाँ पे आपकों Aivana कर कें Personal Assistant देखनें मिलतीं हैं जों साफ़ Google असिस्टेंट के तरह हीं काम करतीं हैं जिसकों आप Power Key को प्रेस एंड होल्ड करकें Activate कर सकतें हैं।
AI Notes के ज़रिए आप कोई भी स्केच को इमेज में कन्वर्ट कर पातें हों जों काफ़ी cool Ai फ़ीचर में से एक हैं।
Wallpaper Generator के ज़रिए आप कोई भी command दे कर अपनें पसंद का wallpaper Generate कर पातें हों।
ओवरऑल Software के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ एंड यूजर फ्रैंडली एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
 |
Photo Credit - Itel Website |
Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Itel A95 5G -
इस फ़ोन में आपकों 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं जों 18Watt की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आतीं हैं साथ में 10Watt का adapter बॉक्स में मिल जाता हैं।
0 to 100 चार्ज लगभग 2hr 15min approx लग जाता हैं 10Watt की चार्जर को यूज़ करनें पर लेक़िन 1दिन का बैटरी बैकअप आपकों आराम से मिलनें वाला हैं।
बेहतर Network Connectivity के लिए 10 5G bands देखनें मिल जाता हैं जिसमें SA & NSA Supported हैं। आपकों बेहतर नेटवर्क एंड शानदार downloading का आनंद मिल पाता हैं।
Wifi - 5, Bluetooth 5.2 का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
Camera 2 API & Widevine L1 का भी सपोर्ट देखनें कों मिलता हैं।
Price ऑफ़ Itel A95 5G -
इस फ़ोन में आपकों दो वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 4GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹9,599 में देखनें मिलता हैं और साथ में दूसरा हैं 6GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹9,999 में देखनें मिल जाता हैं।
Itel A95 ki yeh 3 Special Features jaane jo 10,000 के Budget Price में Jaldi nahi milta ?
- Itel A95 उन यूजर के लियें तोहफ़ा हैं जिन्हें गेमिंग या फ़िर song सुनने के लियें 3.5mm Audio Jack चाहिए होता हैं।
- Itel A95 में आपकों Panda MN228 का Screen प्रोटेक्शन और साथ में IP 54 की Rating भी देखनें मिलतीं हैं।
- Itel A95 में आपकों बहुत सारें AI फ़ीचर्स भी देखनें मिलतें हैं जैसे AI Translate Content फ़िर AI Generate Text, Wallpaper Generator, Sketch to Image।
- Itel A95 claim करता हैं की आपकों Free Screen Replacement का सपोर्ट देखनें मिलेग़ा।
Conclusion -
इस पोस्ट में हमनें बात करीं हैं Itel A95 के कुछ कमाल के फ़ीचर में जैसे 3.5mm Audio Jack हो गया या फ़िर धूल या पानी से प्रोटेक्शन के लियें IP54 की Rating और आपकों IR Blaster का भी सपोर्ट तो मिलता हीं हैं। यह सारें फ़ीचर आपकों लगभग 10,000 के प्राइस पॉइंट में देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी काबिलेतारीफ़ हैं और awesome भी ।
FAQ's( Frequently Asked Question) -
Q.1 Kya Itel A95 5G में IR Blaster देखनें मिलता हैं ?
- हाँ इस फ़ोन में आपकों IR Blaster का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
Q.2 Kya Itel A95 में आपकों Screen Protection देखनें मिलता हैं ?
- इस फ़ोन में आपकों Panda MN228 का Screen Protection देखनें मिल जाता हैं।
Q.3 Kya Itel A95 में आपकों water drop notch देखनें मिलता हैं ?
- नहीं इस फ़ोन में आपकों पंच होल notch देखनें मिलता हैं।