हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और बजट फ़ोन की जों काफ़ी कम प्राइस में एक suitable फ़ीचर ऑफर कर रहा हैं जिसमें से कुछ का नाम लें तो वह हैं 3.5mm Audio Jack फ़िर 50MP का Sony Camera जों एक बेहतर फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं, और आपकों 2Years की OS अपडेट एंड 4 Years की Security अपडेट भी देखनें मिल जाता हैं वह भी 12,000 के प्राइस पॉइंट में जो वाखायी इस फ़ोन को वैल्यू फॉर मनी वाला फ़ोन बनाता हैं, अब इस फ़ोन का नाम जान लें यह Poco के तरफ़ से आनें वाला M सीरीज़ हैं जिसका पूरा नाम हैं Poco M7 5G। आपकों बेहतर परफॉरमेंस मिलें उसके लियें यहाँ पर आपकों Qualcomm Snapdragon 4Gen 2 वाला चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं। और भी बहुत सारें Awesome फ़ीचर्स आपकों आगें के पॉइंट्स में जाननें मिलेग़ा।
(toc)
Design एंड Build ऑफ़ Poco M7 5G -
इस फ़ोन में आपकों तीन कलर वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Ocean Blue और दूसरा हैं Mint Green साथ ही तीसरा हैं Satin Black, इन तीनों कलर वैरिएंट में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और अट्रैक्टिव फ़ील देता हैं।
फ़ोन को हाथ में लेनें पर यह फ़ोन काफ़ी comforty और प्रीमियम फ़ील देता हैं और आपकें जेब में आराम से फ़िट भी हो जाता हैं।
बात करें इसकें weight की तो वह आपकों 205Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ में 8.22mm की Thickness भी देखनें कों मिलतीं हैं।
ड्यूल टोन और stellar डिज़ाइन के साथ यह फ़ोन काफ़ी अट्रैक्टिव एंड ट्रेंडिंग vibes देता हुआ दिखाई देता हैं। फ़ोन के बैक में आपकों ड्यूल टोन डिज़ाइन जैसा फ़ील देखनें मिलता हैं जैसे ऊपर के साइड में Glossy फ़िनिश मिलता हैं और बाक़ी जग़ह matte फ़िनिश भी देखनें कों मिलतीं हैं।
इस फ़ोन में आपकों Polycarbonate बैक देखनें मिलतीं हैं और साथ में Polycarbonate Frames भी दिखतीं हैं।
इस फ़ोन में आपकों IP52 की Rating भी देखनें मिलतीं हैं जों फ़ोन को पानी और धूल से प्रोटेक्ट करता हैं।
Side - Mounted Fingerprint सेंसर का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और साथ में 3.5mm की Audio जैक भी देखनें मिलतीं हैं।
2 + 1 Sim Slot का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जिसमें आप आराम से ड्यूल सिम और एक Sd कार्ड लगा सकतें हैं।
ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम एंड अट्रैक्टिव साबित होता हैं।
Display ऑफ़ Poco M7 5G -
इस फ़ोन में आपकों 6.88-inch की HD+ IPS LCD Display देखनें मिल जातीं हैं और आपकें स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनानें के लियें 120HZ की Refresh Rate भी देखनें मिलतीं हैं ।
600nits की Peak Brightness देखनें मिलतीं हैं जिससें आपकों डिसेंट आउटडोर विज़िबिलिटी देखनें मिल पातीं हैं।
यहाँ पर आपकों पंच होल के बदलें में Water Drop Notch देखनें मिलता हैं जों बेहतर हो सकता था।
इस फ़ोन में आपकों 240HZ की Touch Sampling Rate भी देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी स्मूथ टच का एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
Youtube पे आपकों 1080p60fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों आपकों बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देनें का भरोसा दिलाता हैं।
90% Screen to Body Ratio देखनें मिल जातीं हैं जों ओवरऑल बेहतर व्यइंग एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
आँखों को Strain से बचानें के लियें यहाँ पर आपकों TUV Rheinland Certification देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी हेल्पफुल हैं।
ओवरऑल Display के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
 |
Photo Credit - Poco Website |
Camera ऑफ़ Poco M7 5G -
इस फ़ोन में आपकों ड्यूल Camera Setup देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का Primary Camera जों Sony IMX 852 सेंसर के साथ आता हैं और साथ में 2MP की डेप्थ Camera भी देखनें मिल जातीं हैं जों डिसेंट फ़ोटो निकालने में माहिर हैं।
8MP की Selfie Camera भी देखनें मिल जातीं हैं जों काफ़ी अच्छी सेल्फ़ी निकालनें और वीडियो कॉल करनें का मौका देतीं हैं।
Max1080p@30fps का सपोर्ट आपकों Rear Camera में देखनें मिल जातीं हैं जों काफ़ी अच्छीं फ़ोटो निकालनें में माहिर हैं।
Rear कैमरा से फ़ोटो काफ़ी वाइब्रेंट और ब्राइट निकल कर आतीं हैं जों फ़ोटो लेनें के एक्सपीरियंस को एनहान्स करतीं हैं।
ओवरऑल Camera के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छीं फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं।
Processor ऑफ़ Poco M7 5G -
इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट देखनें मिलतीं हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें के लियें जाना जाता हैं।
बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 4Lakh (450000) के आस - पास देखनें मिल जाता हैं और साथ में 80% CPU Throttled भी देखनें मिल जातीं हैं।
LPDDR4X(6GB + 8GB) RAM और UFS 2.2(128GB) की STORAGE भी देखनें मिल जातीं हैं।
यहाँ पर आपकों 6GB Physical RAM + 6GB Virtual RAM देखनें मिल जाता हैं जों आपकों seamlessly Multitasking करनें का मौका देता हैं ।
Multitasking और नार्मल day - to - day life के काम आप बढ़े आराम से कर सकतें हों कोई भी Lag एंड हैंग की समस्या देखनें नहीं मिलतीं हैं।
ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag Free एक्सपीरियंस देनें के लियें जाना जाता हैं।
 |
Photo Credit- Poco Website |
Software ऑफ़ Poco M7 5G -
इस फ़ोन में आपकों Xiaomi Hyper OS देखनें मिल जाता हैं जों Android V14 पर बेस्ड हैं और बेहतर UI एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
2Years की OS Update और 4Years की Security Update भी देखनें मिल जातीं हैं जिससें आपकों लेटेस्ट UI इंटरफ़ेस और Lag - Free एक्सपीरियंस का फ़ायदा उठानें का मौका मिल पाता हैं।
ओवरऑल Software के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें का भरोसा दिलातीं हैं ।
Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Poco M7 5G -
इस फ़ोन में आपकों 5160mAh की पॉवरफुल Battery देखनें मिल जातीं हैं जों 18Watt की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आतीं हैं पर बॉक्स में 33Watt का चार्जर देखनें को मिलता हैं।
0 to 100% चार्ज लगभग 54 से 1Ghante में पूरा हो जाता हैं और आप अपने favourite शो का आनंद पूरे मज़्ज़े के साथ उठा सकते हों, क्युकी यहाँ पर आपकों 1दिन का बैटरी बैकअप बढ़े आराम से मिल जाता हैं ।
बेहतर Network Connectivity के लियें आपकों 5G का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण आपकों फास्टेस्ट Downloading स्पीड और बेहतर इंटरनेट स्पीड मिल पाता हैं ।
Bluetooth 5.4 और Wifi - 5 का सपोर्ट भी देखनें कों मिल जातीं हैं।
Price ऑफ़ Poco M7 5G -
इस फ़ोन में आपकों दो वैरिएंट देखनें मिल जातीं हैं जिसमें से पहला हैं 6GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹9,999 में देखनें मिल जाता हैं और साथ में दूसरा आपकों 8GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹10,999 में देखनें मिल जाता हैं।
सिर्फ 12,000 में कौनसे-कौनसे फीचर्स Poco M7 में मिलने वाला है?
- Poco M7 5G में आपकों 50MP का Sony Camera देखनें मिल जाता हैं जों Sony IMX 852 सेंसर के साथ आता हैं और बजट के हिसाब से एक डिसेंट फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
- बेहतर परफॉरमेंस के लियें यहाँ पर आपकों Qualcomm Snapdragon 4Gen 2 वाला चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
- कुछ एक्स्ट्रा फ़ीचर्स में आपकों 3.5mm Audio Jack और Side - Mounted Fingerprint Sensor भी देखनें मिल जाता हैं।
- Poco M7 5G में आपकों Extra 6GB Virtual RAM देखनें मिल जाता हैं जिसकें मदद से आप seamlessly Multitasking भी कर सकतें हैं।
Conclusion -
आज हमनें बात करी हैं Poco M7 5G मोबाइल के बारे में जों बजट प्राइस में बहुत अच्छे अच्छे फ़ीचर्स ऑफर्स करता हुआ दिखाई देता हैं अगर कुछ का नाम ले तो वह हैं 3.5mm Audio Jack और 50MP का Sony Camera जों डिसेंट फ़ोटो निकालनें में माहिर हैं।
FAQ's(Frequently Asked Question )-
Q.1 kya Poco M7 5G में Punch Hole Display देखनें मिलता हैं ?
- नहीं यहाँ पर आपकों Water Drop Notch देखनें मिल पाता हैं।
Q.2 Poco M7 5G में कौनसा Operating System देखनें मिलता हैं ?
- यहाँ पर आपकों Android V15 के जग़ह Android V14 देखनें मिलता हैं।
Q.3 कौनसा Processor आपकों Poco M7 5G में देखनें मिल जाता हैं?
- Poco M7 5G में आपकों Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 का Processor देखनें मिल जाता हैं।