हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और बजट फ़ोन की "वैसे बजट फ़ोन कों सुन के आपकें मन में क्या आता हैं ? में अगर गेस करू तो आप सोचतें हों एक ऐसा स्मार्टफोन जो आल - राउंडर हों और आपकें बजट में भी फ़िट आयें यहीं ना। ऐसा ही एक फ़ोन जों हैं IQOO NEO 10R जों आल - राउंडर से कम बिल्कुल नहीं हैं चाहें बात कर लों इसकी प्रोसेसर की या फ़िर धमाकेदार बैटरी की तो सब में यह धमाल करता हुआ दिखाई देंगा। आज मैं बात करनें वाला हूँ IQOO NEO 10R के कुछ कमाल के फ़ीचर्स के बारें में जिसकों IQOO के चाहनें वालों कों पता होंना बहुत ज़रूरी हैं तो चलिये शुरुवात करतें हैं सबसे पहले तो इस फ़ोन में आपकों तगड़ा परफॉरमेंस के लियें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट देखनें मिलता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और काफ़ी स्मूथ एंड Lag - Free एक्सपीरियंस देनें के लियें जाना जाता हैं और फिर आपकों 6400mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं जों बेहतर बैटरी बैकअप देनें के capable हैं, साथ हीं आपकों कलरफुल एंड डिटेल फ़ोटो निकालनें के लियें यहाँ पर 50MP का Main Camera भी देखनें मिलता हैं जों Sony IMX 882(OIS) सेंसर के साथ आता हैं, ऐसे हीं इस फ़ोन में आपकों 6.78-inch की 1.5 AMOLED Display भी देखनें मिलतीं हैं जों आपकों स्मूथ और बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं। और बहुत सारें फ़ीचर्स आपकों आगें के पॉइंट्स में जाननें मिलेग़ा।
(toc)
Design एंड Build ऑफ़ IQoo Neo 10R -
इस फ़ोन में आपकों दो कलर वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Raging Blue और फ़िर दूसरा हैं MoonKnight Titanium, इन दोनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और अट्रैक्टिव साबित होता हैं।
बात करें Weight की तो वह आपकों 196Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ में 7.98mm की Thickness भी देखनें मिलतीं हैं।
इस फ़ोन में आपकों Polycarbonate बैक और Polycarbonate Frames भी देखनें मिलतें हैं। बैक साइड में आपकों ड्यूल टोन डिज़ाइन देखनें मिलतें हैं जों Matte फ़िनिश के साथ आता हैं।
इस फ़ोन में आपकों In - Display Fingerprint Sensor भी देखनें मिल जाता हैं जों Privacy एंड Security के हिसाब से काफ़ी इम्पोर्टेन्ट हैं।
IQoo Neo 10R में आपकों IP65 की Rating देखनें मिल जातीं हैं जों फ़ोन को डस्ट एंड वाटर resistance बनातीं हैं।
ड्यूल Mic और IR Blaster का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं। Stereo Speaker और Dual Nano Sim का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
Screen Protection में आपकों Schott Xensation Up का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
In हैंड फ़ील काफ़ी comphy एंड लाइट फ़ील देतीं हैं जिससें आप आसानी से Carry कर पातें हों।
ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अट्रैक्टिव और प्रीमियम साबित होता हैं।
 |
Photo Credit - IQoo Website |
Display ऑफ़ IQoo Neo 10R -
इस फ़ोन में आपकों 6.78-inch की 1.5K AMOLED Display देखनें मिल जातीं हैं और साथ में स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग के एक्सपीरियंस कों स्मूथ बनानें के लियें 144HZ की Refresh Rate भी देखनें मिल जातीं हैं।
4500nits की Peak Brightness देखनें मिल जातीं हैं जिससें आपकों बेहतर आउटडोर विज़िबिलिटी देखनें मिलतीं हैं।
3840Hz की PWM Dimming का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों flickering issue को कम करता हैं।
HDR 10+ का सपोर्ट भी यहाँ देखनें मिल जाता हैं जों आपकों बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
2000HZ की Touch Sampling Rating देखनें मिल जातीं हैं जों गेमिंग के दौरान काफ़ी अच्छा टच एक्सपीरियंस देतीं हुई दिखाई पड़तीं हैं।
Youtube पे आपकों 2160p60 HDR का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी शार्प एंड वाइब्रेंट डिस्प्ले एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
ओवरऑल Display के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और lag -Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
Processor ऑफ़ IQoo Neo 10R -
इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 वाला चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें के लियें जाना जाता हैं।
बात करें Antutu Score की तो वह आपकों (15 Lakh)1510082 के आसपास देखनें मिल जाता हैं और साथ में 84% CPU Throtttled भी देखनें मिलता हैं।
LPDDR 5X RAM और UFS 3.1 STORAGE का सपोर्ट आपकों देखनें मिल जाता हैं जों बेहतर स्टोरेज एंड lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
BGMI में आपकों Stable 90fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों स्मूथ और Lag - Free Gameplay देनें में क़ामयाब रहता हैं।
Clash ऑफ़ Clans और Brawl Stars जैसे 144HZ वालें Game भी आप आराम से यहाँ खेल सकतें हों कोई भी Lag का समस्या दूर दूर तक दिखतीं नहीं हैं।
Gaming फ़ीचर्स में आपकों 4D Game Vibrations और Esports Mode, Voice Changer जैसे तमाम गिने चुनें फ़ीचर भी मिल जातें हैं।
ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं ।
 |
Photo Credit - IQoo Website |
Camera ऑफ़ IQoo Neo 10R -
इस फ़ोन में आपकों ड्यूल कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का Primary कैमरा जों Sony IMX 882(OIS) सेंसर के साथ आता हैं और दूसरा हैं 8MP का Ultra - Wide Camera जों बेहतर Wide एक्सपीरियंस देनें के लियें जाना जाता हैं।
Max 4K@60fps का सपोर्ट आपकों Rear Camera में देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी देनें में सक्षम हैं।
32MP की Selfie Camera देखनें मिल जातीं हैं जों काफ़ी अच्छी सेल्फ़ी निकालनें और बेहतर क्वालिटी वीडियो कॉल करनें का मौका देतीं हैं।
4K@30fps का सपोर्ट आपकों Selfie Camera में देखनें मिल जातें हैं जों बेहतर वीडियो क्वालिटी देनें में सामर्थ रहता हैं।
Slow - Motion में आपकों 1080p@240fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जिसकें मदद से आप काफ़ी अच्छी स्लो - मो वीडियो निकाल पातें हों ।
Portrait शॉट भी काफ़ी अच्छीं निकल कर आतीं हैं फ़ोटो में स्किनटोन और एज डिडक्शन काफ़ी अच्छे से मेन्टेन हों जाता हैं और फ़ोटो निख़र कर सामनें आता हैं।
ओवरऑल Camera के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छीं फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
Software ऑफ़ IQoo Neo 10R -
इस फ़ोन में आपकों Funtouch OS 15 का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों Android V15 पर बेस्ड हैं और बेहतर UI Interface देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
यहाँ पर आपकों 3Years की OS Update और साथ में 4Years की Security Update भी देखनें मिल जातीं हैं।
Snapchat और Phone Pe जैसे तमाम Pre -installed app देखनें मिल जातीं हैं जिसकों आप easily डिलीट या रिमूव कर सकतें हैं।
Call Recording के लियें यहाँ पर आपकों Stock Dialer का भी सपोर्ट देखनें मिल जातीं हैं ।
Kuch कमाल के AI फ़ीचर्स भी यहाँ देखनें मिल जाता हैं जो हैं -
AI Photo Enhancer - इस AI फ़ीचर से आप कोई भी खींचे हुए फ़ोटो को एनहान्स या उसकों हाई resolution वाली फ़ोटो में तब्दील कर सकते हैं ।
Instant Cutout - इस फ़ीचर से आप कोई भी खींचे हुए pic कों Cutout में तब्दील कर सकतें हों।
Screen Translation - इस AI फ़ीचर के मदद से आप Screen पे show हो रहें कोई भी Article को अपनें language Translate करवा सकते हों।
ओवरऑल Software के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ UI एक्सपीरियंस देतें हुए दिखाई देतीं हैं ।
Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ IQoo Neo 10R -
इस फ़ोन में आपकों 6400mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं जों 80Watt की Supervooc चार्जर के साथ आतीं हैं।
0 to 100% Charge लगभग 45minute में कम्पलीट हों जाता हैं। लगभग 1.5 दिन का बैटरी बैकअप आपकों आराम से देखनें मिल जाता हैं।
बेहतर Network Connectivity के लियें आपकों 10 5G Bands का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों फ़ास्ट Downloading और बेहतर Internet स्पीड देनें का भरोसा जगातीं हैं।
Bluetooth 5.4 और Widevine L1 का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं ।
Camera to API और IR Blaster का भी सपोर्ट आपकों देखनें मिल जाता हैं।
Price ऑफ़ IQoo Neo 10R -
इस फ़ोन में आपकों तीन वैरिएंट देखनें मिल जातें हैं जिसमें से पहला हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹26,999 में देखनें मिल जातीं हैं और दूसरा हैं 8GB RAM + 256GB STORAGE जों ₹28,999 में देखनें मिल जातीं हैं साथ हीं तीसरा हैं 12GB RAM + 256GB STORAGE जों ₹30,999 में देखनें मिल जातीं हैं।
2000/- ऑफ Bank Discount में देखनें मिलता हैं -
8GB RAM + 128GB STORAGE = ₹24,999
8GB RAM + 256GB STORAGE = ₹26,999
12GB RAM + 256GB STORAGE = ₹28,999
IQoo Neo 10R kyu हैं Gaming king जानें ?
- IQoo Neo 10R में आपकों Stable 90Fps का गेमप्ले देखने मिलता हैं जों काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
- IQoo Neo 10R में आपकों Upto 6 Hours का Gameplay देखनें मिलता हैं वह भी 90fps के सपोर्ट के साथ।
- यहाँ पर आप Clash of Clans, Brawl Stars, Clash Royale जैसे गेम 144HZ के सपोर्ट के साथ खेल सकतें हों ।
- यहाँ पर आपकों In built FPS meter देखनें मिल जाता हैं जों Gamers के लियें काफ़ी important फ़ीचर्स में से एक हैं।
- 4D Game Vibration और AI Game Voice Changer जैसे गेमिंग फ़ीचर्स भी मिलतें हैं जों ओवरऑल गेम खेलनें के एक्सपीरियंस को एनहान्स करतें हैं।
Conclusion -
आज हमनें बात करीं हैं IQoo Neo 10R के कुछ स्पेशल फ़ीचर के बारें में जिसमें से आपकों Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 वाला चिपसेट देखनें मिलता हैं और बेहतर फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस लेनें के लियें यहाँ पर आपकों 50MP का Sony Camera भी देंखने मिल जाता हैं और भी बहुत सारें AI फ़ीचर्स भी वह भी सिर्फ़ ₹24,999 में ।
FAQ's(Frequently Asked Questions) -
Q.1 क्या IQoo Neo 10R में Glass Back देखनें मिलता हैं?
- नहीं IQoo Neo 10R में Polycarbonate Back देखनें मिलता हैं ।
Q.2 क्या IQoo Neo 10R में NFC का सपोर्ट देखनें मिलता हैं ?
- नहीं यहाँ पर आपकों NFC का सपोर्ट देखनें नहीं मिलता हैं ।
Q.3 क्या IQoo Neo 10R में Hybrid Sim Slot देखनें मिलता हैं ?
- नहीं यहाँ पर आपकों ड्यूल Nano Sim Card का स्लॉट हैं ।