Nothing Phone 3a Specs & Price | Nothing Phone 3a ki Essential Key ko Kaise Use karte hai?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और मिड - रेंज फ़ोन की जों अपनें नये - नये फ़ीचर्स के साथ अभी के टाइम में लोगों के बीच में काफ़ी चर्चित हैं और इस फ़ोन का नाम हैं Nothing Phone 3a। चलिए जानतें हैं Nothing Phone 3a के कुछ स्पेशल फ़ीचर के बारें में जों इस फ़ोन कों value फॉर money वालें लिस्ट में रखनें कों मज़बूर करतीं हैं, सबसें पहले आपकों यहाँ पर Qualcomm Snapdragon 7s Gen3 चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों बेहतर परफॉरमेंस देनें का भरोसा दिलाता हैं फ़िर आपकों 6.77-inch की FHD+ Flexible Amoled Display देखनें मिल जाता हैं जों 120HZ की Refresh Rate के साथ आतीं हैं और बेहतर स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग एक्सपीरियंस देनें का भरोसा दिलातीं हैं। एक और स्पेशल फ़ीचर जों यहाँ पर आपकों देखनें मिल जाता हैं वह हैं पावर बटन के पास एक एक्स्ट्रा बटन जिसकों Essential Key कह  के introduce किया गया हैं, इसका फंक्शन basically यह हैं की जब आप इस बटन को सिंगल टैप करतें हैं तो यह आपकें स्क्रीन में आ रहें फंक्शन या कोई भी चीज़ का screenshot ले लेता हैं और आपकों voice notes या फ़िर उस memories से related text लिखनें का भी मौका देता हैं और ये सब Essential Space वालें App  में जाकर save और organise हों जातीं हैं, अगर आप सिर्फ़ कैमरा open करकें क़िसी जग़ह को पॉइंट आउट करकें essential Key को press करतें हों तो यह AI के द्वारा उस जग़ह को summaries करकें आपकों सारे इनफार्मेशन दे देता हैं और ये सब Essential Space में जाकर save होता हैं जिसकों आप Essential Key वालें button को Double प्रेस करकें open कर सकतें हैं। और भी बहुत सारें फ़ीचर्स आपकों आगें के पॉइंट्स में जाननें मिलेग़ा। 


(toc)


Design एंड Build ऑफ़ Nothing Phone 3a -                  

इस फ़ोन में आपकों तीन कलर वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं white, दूसरा हैं Black और साथ में आपकों लास्ट में Blue  कलर देखनें मिल जाता हैं। इसमें आपकों Type C - C Cable देखनें मिल जाता हैं पर एडाप्टर देखनें को नहीं मिलता हैं 

इस फ़ोन में आपकों Glass बैक देखनें मिल जाता हैं और साथ में Panda Glass की Protection भी देखनें मिल जातीं हैं Polycarbonate frames भी देखनें को मिलतीं हैं। 


बात करें इसकें Weight की तो वह आपकों 201Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ में 8.35mm की Thickness भी देखनें मिल जातीं हैं। 



ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और ड्यूल Mic का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।  
 


ड्यूल Nano Sim और Under Display Fingerprint Sensor का भी सपोर्ट देखनें को मिल जाता  हैं



IP64 की Rating भी देखनें को मिल जातीं हैं जों फ़ोन को धूल और पानी से प्रोटेक्ट करतीं हैं।    


हमेशा की तरह Glyph इंटरफ़ेस के द्वारा आप अपने मूड या ज़रुरत के हिसाब से glyph लाइट को Situation के हिसाब से कस्टमाइज कर सकतें हों और एक बेहतर ambience create कर सकतें हो



ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अट्रैक्टिव एंड प्रीमियम फ़ील देता हैं 


Display ऑफ़ Nothing Phone 3a -                  

इस फ़ोन में आपकों 6.77-inch की FHD+ AMOLED Display देखनें मिल जाता हैं और स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनानें के लिए 120HZ की Refresh Rate भी देखनें कों मिलतीं हैं

10bit Display होंने के कारण डिस्प्ले में कलर & शार्पनेस निख़र कर सामनें आती हैं और आपकें मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को एनहान्स करतीं हैं

2160HZ की PWM Dimming भी देखनें को मिल जातीं हैं जिससें Flickering issue बहुत कम देखनें मिलता हैं


3000nits की Peak Brightness भी देखनें को मिलतीं हैं जों बेहतर Outdoor Visibility प्रदान करतीं हैं


91.4% Screen to Body Ratio देखनें मिलतीं हैं जिसकें कारण आपकों बेहतर व्यइंग एक्सपीरियंस  मिल पाता हैं 


Display में आपकों Panda Glass की Protection भी देखनें कों मिल जातीं हैं जों स्क्रीन को डैमेज एंड  स्क्रैच फ़्री रखता हैं यहाँ पर आपकों Punch Hole Display देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी अट्रैक्टिव साबित होता हैं 


HDR10+ का सपोर्ट भी देखनें को मिल जाता हैं जिससें आपकों बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देखनें मिल पाता हैं 


1000HZ की Touch Sampling Rate देखनें मिल जातीं हैं जों गेमिंग के दौरान बेहतर एंड स्मूथ टच एक्सपीरियंस प्रोवाइड कराता हैं  


ओवरऑल Display के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं 




Nothing Phone 3a
Photo Credit - Nothing Website 




Camera ऑफ़ Nothing Phone 3a -                

इस फ़ोन में आपकों 3 कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का Primary Camera(OIS + S5KGN9 सेंसर) और साथ में 8MP का Ultra - Wide Camera (f / 2.2)  भी देखनें मिल जाता हैं फ़िर लास्ट में 50MP का Telephoto Camera(30x Ultra Zoom) देखनें मिलता हैं जों ओवरऑल फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस को एनहान्स करता हैं 


Max4K@30fps का सपोर्ट आपकों Rear कैमरा में देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करनें में सक्षम हैं 


50MP का Telephoto कैमरा में आपकों Max 30x Ultra Zoom देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी डिटेल और क्लियर फ़ोटो निकालनें में आपकीं मदद करता हैं
 

32MP की Selfie Camera देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण आपकों बेहतर वीडियो कॉल करनें का एक्सपीरियंस और सेल्फ़ी निकालनें का मौका मिल पाता हैं

Max1080p60fps का सपोर्ट आपकों सेल्फ़ी कैमरा में देखनें मिल जाता हैं जों बेहतर वीडियो क्वालिटी देनें में सक्षम हैं

Full HD@120fps का सपोर्ट आपकों Slow Motion वीडियो निकालनें के लियें मिल जाता हैं

कुछ कमाल के filter भी देखनें मिलतें हैं जैसे Soft Focus एंड B&W, Lenticular यह सारें फ़िल्टर आपकें फ़ोटो लेंने के एक्सपीरियंस को एनहान्स करता हैं

फ़ोटो काफ़ी बढ़िया देखनें मिलतीं हैं, फ़ोटो में Edge Deduction एंड स्किनटोन काफ़ी अच्छें से मेन्टेन हो जाता हैं


सेल्फ़ी की क्वालिटी भी काफ़ी अच्छी निकल कर आतीं हैं जों ओवरऑल सेल्फ़ी निकालनें के एक्सपीरियंस को एनहान्स करतीं हैं


Portrait में आपकों 1x, 2x, 3x, 4x का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं


ओवरऑल Camera के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छीं फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं


Processor ऑफ़ Nothing Phone 3a -                         

इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट देखनें मिल जातीं हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें का भरोसा दिलातीं हैं


बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 808366(8Lakh) के आस पास देखनें मिल जाता हैं और साथ में 80% का CPU Throttled देखनें मिल जाता हैं


Nothing Phone 2a में आपकों Mediatek Dimensity 7200 Pro देखनें मिला था पर Nothing Phone 3a में आपकों Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट देखनें मिलता हैं और इसकी CPU 33% फ़ास्टर देखनें मिलता हैं जों ओवरऑल एक उपग्रडेशन हैं प्रोसेसर में जों काफ़ी अच्छीं परफॉरमेंस देनें का भरोसा दिलातीं हैं। 


LPDDR4X RAM और UFS 2.2 STORAGE का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों lag - free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं


BGMI में आपकों 60fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जो बेहतर गेमप्ले और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं 


ओवरऑल Performance के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें का 

भरोसा जगातीं हैं



Nothing Phone 3a
      Photo Credit - Nothing Website 



Software ऑफ़ Nothing Phone 3a -                                        

इस फ़ोन में आपकों Nothing OS 3.1 देखनें मिल जाता हैं जों Android V15 पर बेस्ड हैं और बेहतर UI इंटरफ़ेस देनें में क़ामयाब रहता हैं


3Years की OS Update और साथ में 6Years की Security Update भी देखनें कों मिल जातीं हैं।   


Call Recording के लियें Google Dialer  का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं। 

 


  • चलीये समझतें हैं Essential Key क्या  हैं -


  • Essential Key एक notes की तरह काम करतीं हैं जिसकों आप visual + Voice + Text के रूप में Essential Space वालें App में स्टोर या Save कर सकते हों और यह सब AI के ज़रिए Essential Space में जाकर proper information के साथ store हों जातीं हैं।



  •  Essential Key को सही से कैसे यूज़ करतें हैं?

                               

  • Essential key एक बटन की तरह होता हैं जिसकों एक बार प्रेस करनें पर आपकें फ़ोन के स्क्रीन में चाहें कोई इमेज है या फ़िर आप क़िसी जग़ह के बारें में इनफार्मेशन निकालना चाहतें हैं यह वहाँ भी काम करता हैं, basically इससें उस जग़ह का sumarries way में डिटेल इनफार्मेशन AI के ज़रिये टेक्स्ट में आ जाता हैं और यह सब कुछ Essential Space में जा कर Save या स्टोर हों जाता हैं और इसें देखनें के लिए आपकों Essential Key क़ो डबल प्रेस करना होगा।

       

ओवरऑल Software के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free  एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।  


Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Nothing Phone 3a -     

इस फ़ोन में आपकों 5000mAh की पॉवरफुल Battery देखनें मिल जातीं हैं और साथ में 50Watt की फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।  

0 से 100% लगभग 58min में कम्पलीट हो जातीं हैं। पर चार्जर आपकों अलग से लेना होग़ा चार्जर बॉक्स में देखनें नहीं मिलता हैं। 


Network Connectivity के लियें आपकों 10 5G Bands देखनें मिल जातीं हैं जों बेहतर 5G नेटवर्क और फास्टेस्ट downloading स्पीड का भरोसा दिलातीं हैं


Widevine L1 और Bluetooth 5.4 का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं NFC का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता है    


Wifi- 6 और Camera 2 API का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और सेंसर का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं 


Price ऑफ़ Nothing Phone 3a -                         

इस फ़ोन में आपकों दो वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹24,999 में देखनें मिल जाता हैं और दूसरा हैं 8GB RAM + 256GB STORAGE जों 26,999 में देखनें मिल जाता हैं  


Nothing Phone 3a ki Essential Key ko Kaise Use karte hai?



  • Essential Key एक न्यू और स्पेशल फ़ीचर हैं जों Nothing phone 3a में देखनें मिल जाता हैं इसें यूज़ करना बहुत ही आसान हैं सबसे पहले आपकों अपने फ़ोन के कैमरा में अपने favourite जग़ह को पॉइंट करना हैं फ़िर Essential Key कों एक बार टैप कर देना हैं जिससें उस जग़ह की Screenshot देखनें मिल जायेंगी जिसमें आप अपना Voice मैसेज या टेक्स्ट Save कर सकते हैं और यह Essential Space वाली App में Store हो जायेंगी जिससें आप अपनें मूड के अनुसार उसे एक्सेस करकें देख सकतें हैं और यह AI के द्वारा मैनेज हो जाता हैं।   




Conclusion -                   

इस पोस्ट में हमनें बात करी हैं Nothing Phone 3a की स्पेशल फ़ीचर के बारे में जिसकी लिस्ट बहुत लम्बी हैं जैसे यहाँ पर आपकों Qualcomm Snapdragon 7s Gen3 देखनें मिल जातीं हैं जों काफ़ी तगड़ी परफॉरमेंस डिलीवर करतीं हैं फ़िर आपकों यहाँ पर IP64  की Rating भी देखनें मिल जातीं हैं जों फ़ोन को वाटर एंड डस्ट से प्रोटेक्ट करता हैं बेहतर Cinematic एक्सपीरियंस लेनें के लिए आपकों 50MP की प्राइमरी सेंसर भी देखनें को मिलतीं हैं और भी बहुत कुछ आपकों यह आर्टिकल पूरा पढ़ने पर जाननें मिलेगा।  



FAQ's(Frequently Asked Questions)-



Q.1 kya Nothing Phone 3a में आपकों NFC देखनें मिलता हैं ?

  • हां इस फ़ोन में आपकों NFC का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।    


Q.2 क्या Nothing Phone 3a में आपकों IP Rating देखनें मिलतीं हैं?

  • हाँ इस फ़ोन में आपकों IP64 की Rating देखनें मिल जातीं हैं।    

Q.3 Nothing Phone 3a में BGMI में आपकों कितने FPS देखनें मिलतें हैं?  

  • Nothing Phone 3a में आपकों सिर्फ़ 60fps का सपोर्ट देखनें मिलता हैं    

    



  

 

 


 


 



  

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!