Vivo V50 5G Specs & Price | Vivo V50 5G Ke Kuch 3 Special AI Features Jo Aapko jaroor Pasand Aayegi ?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं Vivo के तऱफ से आ रहीं V सीरीज़ की, Vivo की V सीरीज़ अपनें प्रीमियम फ़ीचर्स के लियें हमेशा चर्चें में रहतीं हैं, चाहें बात करों शानदार डिस्प्ले की या फ़िर बेहतरीन कैमरा क्वालिटी की, यह सब इस सीरीज़ में काफ़ी टॉप नोंच देखनें मिल जातीं हैं, तो भाइयों यहाँ बात हों रहीं हैं Vivo V50 5G की जिसमें आपकों बहुत कुछ इंटरेस्टिंग देखनें को मिल रहा हैं। कुछ इंटरेस्टिंग फ़ीचर्स जों काफ़ी काम का होनें वाला हैं जैसे Live Call Translation इसकें मदद से आप कोई भी भाषा में Live कॉल को ट्रांसलेट कर सकोगें और यह होता किन - किन स्टेप से हैं चलों जान लों, सबसे पहले आपकों फ़ोन के dialer पे आना हैं वहाँ पर ऊपर के राइट साइड में थ्री डॉट दिखेंगा जैसे whatsapp में रहता हैं बस आपकों वह थ्री डॉट को क्लिक करना हैं फ़िर आपकों Smart Calling Assistant का ऑप्शन देखनें मिलेग़ा जिसे क्लिक करनें पर AI Call Translation का ऑप्शन देखनें मिल जायेंगे फ़िर उसे enable करनें पर आप अपने भाषा में Live Call को ट्रांसलेट कर पायेंगे लेकिंग यहाँ पर पहले आपकों Vivo अकाउंट में  Sign in करना पड़ता हैं जिसकें बाद हीं Live Call Translation का फ़ीचर On होंगा। लम्बे समय तक स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग का आनंद उठानें के लिये यहाँ पर आपकों 6000mAh की बैटरी देखनें मिल जातीं हैं। Camera में आपकों Wedding Portrait Studio भी देखनें मिल जाता हैं जिसकें मदद से आप अपने पोर्ट्रेट फ़ोटो को अलग - अलग फ्रेम्स एंड फ़िल्टर के साथ वेडिंग vibes दे सकते हैं यह फ़ीचर्स काफ़ी कुल फ़ील देता हैं। और बहुत सारें फ़ीचर्स आपकों आगें के पॉइंट्स में जाननें मिलेग़ा। 


(toc)


Design एंड बिल्ड़ ऑफ़ Vivo V50 5G -    

इस फ़ोन में आपकों तीन कलर वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Rose Red और दूसरा हैं Starry Night फ़िर साथ में Titanium Grey, इन तीनों कलर में यह स्मार्टफोन काफ़ी प्रीमियम और अट्रैक्टिव फ़ील देता हैं। 

बात करें इसकें Weight की तो वह आपकों 199Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ में 7.57mm की Thickness भी देखनें मिल जातीं हैं। इस फ़ोन में आपकों Glass बैक भी देखनें मिलता हैं 

Starry Night वालें कलर में एक चीज़ ख़ास यह हैं की यहाँ पर आपकों 3D Star Technology के साथ यह वाला फ़ोन देखने मिलता हैं जों काफ़ी अट्रैक्टिव और प्रीमियम फ़ील कराता हैं। 


ड्यूल Mic और ड्यूल Nano Sim का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं । साथ में ड्यूल Stereo Speaker भी देखनें को मिलता हैं। 


Under Display Fingerprint सेंसर और साथ में IP 68 एंड IP 69 की Rating भी देखनें को मिल जातीं हैं जों आपकें फ़ोन को Water एंड dust से protect करतीं हैं



ओवरऑल Design एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अट्रैक्टिव एंड प्रीमियम फ़ील देता हैं 





Vivo V50 5G
             Photo Credit - Vivo Website 




Display ऑफ़ Vivo V50 5G -                                          

इस  फ़ोन में आपकों 6.77-inch की FHD+ Amoled Quad Curved डिस्प्ले देखनें मिल जातीं हैं और आपकें स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनानें के लियें 120HZ की Refresh Rate भी देखनें को मिलतीं हैं 


4500nits की Peak Brightness देखनें मिल जातीं हैं जों आपकों बेहतर आउटडोर विज़िबिलिटी प्रदान करतीं हैं साथ में 1300nits की HBM भी देखनें को मिल जातीं हैं 


Schott Xensation Alpha Display प्रोटेक्शन देखनें मिलता हैं जों आपकें फ़ोन के स्क्रीन कों डैमेज होंने से बचाता  हैं


HDR 10+ का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों आपकों बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं 


2160HZ की PWM DC Dimming  का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं 


ओवरऑल Display के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - फ़्री एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं 


Camera ऑफ़ Vivo V50 5G -             

इस फ़ोन में आपकों ड्यूल कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP(ZEISS OIS) का रियर कैमरा जो Omnivision सेंसर हैं और दूसरा हैं 50MP(ZEISS) का Ultra - Wide Camera जों काफ़ी डिटेल एंड वाइड फ़ोटो निकालनें में माहिर हैं 


Max 4K@30fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं रियर कैमरा में जों काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी देनें में सक्षम हैं 


50MP की Selfie Camera भी देखनें मिल जातीं हैं जिसमें आपकों Max 4K@30fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जिससें काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी देखनें मिलतीं हैं    


Slow Motion वीडियो निकालनें के लियें आपकों 1080p@120fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं ।    


20x ज़ूम का सपोर्ट आपकों कैमरा में देखनें मिल जाता हैं और साथ हीं 10x ज़ूम का सपोर्ट आपकों वीडियो में देखनें मिलता हैं 


23mm, 35mm,50mm का पोर्ट्रेट शॉट देखनें मिल जाता हैं जिससें काफ़ी क्लियर एंड शार्प पोर्ट्रेट शॉट मिल पातीं हैं 


ZEISS Style Portrait का भी सपोर्ट देखनें मिलता हैं जिसमें सात तऱह के Bokeh स्टाइल्स देखनें मिल जातें हैं जिसकें मदद से आप अपनें फ़ोटो क्वालिटी को एनहान्स कर सकतें हों  


AI Studio Light Portrait का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जिसकें मदद से आप अपने backside वाली ring light को कस्टमाइज कर सकते हैं और Aura Light वालीं इफ़ेक्ट का लुफ़्त उठा सकते हैं


Day Light में भी फ़ोटो काफ़ी निख़र कर सामनें आतीं हैं फ़ोटो में edge डिडक्शन और स्किनटोन काफ़ी अच्छें से मेन्टेन हो जाता हैं  पिक्चर क्वालिटी काफ़ी अच्छीं देखनें मिलतीं हैं


ओवरऑल कैमरा के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छीं फोटोग्राफ़िक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं 





Vivo V50 5G
          Photo Credit - Vivo Website 



Processor ऑफ़ Vivo V50 5G -                         

इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 7Gen 3 का चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें के लियें जानीं जातीं हैं


बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 8Lakh(821063) के आस - पास देखनें मिल जाता हैं और साथ में 92% CPU Throttled भी देखनें मिल जाता हैं


LPDDR 4X RAM और UFS 2.2 STORAGE का सपोर्ट भी देखनें मिल जाता हैं


BGMI में आपकों 60fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और काफ़ी स्मूथ गेमप्ले देखनें मिल जाता हैं कोई भी lag की समस्या देखनें नहीं मिलतीं  हैं


ADRENO 720 GPU का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी हाई क्वालिटी ग्राफ़िक्स प्रोवाइड करतीं हैं 


ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देता हुआ दिखाई देता हैं


Software ऑफ़ Vivo V50  5G -                              

इस फ़ोन में आपकों Funtouch OS 15 देखनें मिल जाता हैं जों Android v15 पर  बेस्ड हैं और बेहतर यूजर फ्रैंडली UI एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं 


3Years की OS Update और 4Years की Security Update भी देखनें मिल जाता हैं


कुछ प्री इन्सटाल्ड एप्प में आपकों Facebook और Linkedin देखनें मिल जाता हैं जिसकों आप easily रिमूव कर सकते हैं 


Call Recording के लियें आपकों Stock Dialer का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं 


कुछ कमाल के AI  फ़ीचर यहाँ पर आपकों देखनें मिल जाता हैं जो हैं -


  • Circle TO SEARCH - इस फ़ीचर से आप कोई भी चीज़ को Circle करकें उसकीं पूरी जानकारी Google से निकाल सकते हों ।              

                   

  • AI Eraser - इस AI फ़ीचर के मदद से आप कोई भी ऑब्जेक्ट को अपने फ़ोटो में से Remove कर सकते हों ।    


ओवरऑल Software के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - फ़्री एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं  


Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Vivo V50 5G -               

इस फ़ोन में आपकों 6000mAh की पॉवरफ़ुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं जो 90Watt का Supervooc चार्जर के साथ आता हैं  

लगभग 1.5 दिन का बैटरी बैकअप देखनें मिल जाता हैं जिसकें मदद से आप unlimited स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग का मज़्ज़ा ले सकते हों  

बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लियें आपकों Multiple 5G Bands देखनें मिल जातीं हैं जों फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड और बेहतर 5G नेटवर्क देनें का भरोसा दिलातीं हैं  

Camera 2 API और Widevine L1 का सपोर्ट भी देखनें मिल जातीं हैं  Bluetooth 5.4 और Wifi - 6 का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं  


Price ऑफ़ Vivo V50 5G -                   

इस फ़ोन में आपकों तीन वैरिएंट देखनें मिल जातीं हैं जिसमें से पहला हैं 8GB RAM  + 128GB STORAGE जों ₹34,999 में देखनें मिल जातीं हैं और दूसरा हैं 8GB RAM + 256GB  STORAGE जों ₹36,999 में देखनें मिल जाता हैं साथ ही लास्ट में आपकों 12GB RAM + 512GB STORAGE जों ₹40,999 में देखनें मिल जाता हैं  


Vivo V50 5G Ke Kuch 3 Special AI Features Jo Aapko jaroor Pasand Aayegi ? 



  • Live Call Translation - इस AI features से आप Live Call के दौरान कोई भी लैंग्वेज में कॉल को translate कर सकते हैं जैसे कोई कॉल पे English में बात कर रहा हैं तो आप उसे आराम से हिंदी में कन्वर्ट करकें समझ सकते हैं    
 
  • AI Transcript Assist - इस AI Features के मदद से आप कोई भी Call रिकॉर्डिंग को बढ़े आराम से टेक्स्ट फॉर्म में कन्वर्ट कर सकते हैं।      


  • AI Superlink - इस AI Features के मदद से आप Low नेटवर्क वालें जगह पर भी Stable नेटवर्क का फ़ायदा उठा सकतें हों।   

                

 Conclusion -                          

इस पोस्ट में हमनें बात करी है Vivo V50 5G के कुछ लेटेस्ट फ़ीचर के बाढ़े में जो हैं 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी और Quad Curved Amoled display जों काफ़ी प्रीमियम डिस्प्ले का फ़ील देतीं हैं फ़िर आपकों 50MP का Main कैमरा देखनें मिल जाता हैं जों 4K@30fps में  वीडियो शूट करनें का मौका देता हैं  Kuch AI फ़ीचर्स जैसे Circle to Search, AI Screen Translator जैसे तमाम फ़ीचर भी देखनें मिल जाता हैं



FAQ's(Frequently Asked Questions) - 



Q.1  Kya Vivo V50 5G में Ultrasonic Fingerprint Sensor देखनें मिलता हैं?

  • नहीं इस फ़ोन में आपकों Optical Fingerprint सेंसर देखनें मिलता हैं।     


Q.2 Kya Vivo V50 5G में NFC का सपोर्ट देखनें मिलता हैं ?

  • नहीं Vivo V50 5G में आपकों NFC का सपोर्ट देखनें नहीं मिलता हैं।     


Q.3 Vivo V50 में BGMI में कितना FPS का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं?

  • इस फ़ोन में आपकों  लगभग 60fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं  
   

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!