Samsung Galaxy F06 Specs & Price | Samsung Galaxy F06 5G ki yeh 3 Features jo iss phone ki Highlights hai?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और बजट फ़ोन कीं जों इस बार सैमसंग के तरफ़ से देखनें मिल रहा हैं और उसका नाम हैं Samsung Galaxy F06 5G । तो दोस्तों सैमसंग के तरफ़ से मिलनें वाली इस फ़ोन की कुछ ख़ास फ़ीचर्स भी हैं जिसकों हम discuss कर लेतें हैं जैसे इस फ़ोन में आपकों बेहतर नेटवर्क और seamless स्क्रॉलिंग करनें के लिए 5G का सपोर्ट मिलनें वाला हैं जों आपकों काफ़ी बेहतर इंटरनेट स्पीड और फ़ास्ट Downloading का भी भरोसा दिलाता हैं और यह सारे नेटवर्क को सपोर्ट करता हुआ दिख जाता हैं। आज के youth से कनेक्ट करनें के लिये यहाँ पर आपकों Trending color और डिज़ाइन भी देखनें को मिल जाता हैं। Multitasking और नार्मल गेमिंग का आनंद उठानें के लियें आपकों यहाँ पर Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर देखनें मिल जाता हैं, जों स्मूथ और Lag - free एक्सपीरियंस देनें के लिए कॉफ़ी हैं। लम्बे समय तक गेम खेलने या फ़िर अपने पसंदीदा शो का मज़्ज़ा लेनें के लिए यहाँ पर आपकों 5000mAh की battery भी देखनें मिल जातीं हैं, हम जब भी भीड़ - भाड़ जग़ह पे होतें हैं तो अक्सर बैकग्राउंड नॉइज़ बहुत सुनने को मिलता हैं जों काफ़ी irritating होता हैं उससें बचनें के लिए आपकों यहाँ पर Voice Focus mode भी देखनें को मिल जाता हैं जों काफ़ी हैल्पफुल और इम्पोर्टेन्ट फ़ीचर्स में से एक हैं। और भी शानदार फ़ीचर्स को जाननें के लिए आपकों आगें के पॉइंट्स में बनें रहना पड़ेगा। 


(toc)


Design एंड बिल्ड़ ऑफ़ Samsung Galaxy F06 5G -   

इस फ़ोन में आपकों दो कलर वैरिएंट देखनें मिल जायेग़ा जिसमें से पहला हैं Bahama Blue और दूसरा हैं Lit Violet, इन दोनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive फील देता हैं। 

बात करें Weight की तो वह आपकों 191Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ में 8.0mm की Thickness भी देखनें मिलतीं हैं। मल्टीमीडिया का एक्सपीरियंस लेनें के लियें स्पीकर का भी सपोर्ट देखनें को मिलता हैं  । 

Polycarbonate बैक और साथ में Hybrid Sim Slot का सपोर्ट भी देखनें को मिलता हैं ।  

Side - Mounted Fingerprint Sensor का सपोर्ट भी देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी फ़ास्ट एंड रेस्पॉन्सिव हैं और साथ हीं सिक्योरिटी के purpose से इम्पोर्टेन्ट भी । 


Dual nano Sim(Hybrid Sim Slot) और साथ में 3.5mm Audio Jack का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं


ओवरऑल Design एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अट्रैक्टिव एंड प्रीमियम साबित होतीं हैं। 


Display ऑफ़ Samsung Galaxy F06 5G -                   

इस फ़ोन में आपकों 6.7-inch की  HD+ PLS LCD Display देखनें मिल जाता हैं और साथ में स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनानें  के लिए 60HZ की Refresh Rate भी देखनें को मिलतीं हैं। 

800nits की Peak Brightness देखनें मिलतीं हैं जों आपकों ठीक - ठाक आउटडोर विज़िबिलिटी देनें में क़ामयाब रहतीं हैं

हमेसा की तरह यहाँ भी आपकों Water drop Notch देखनें मिल जाता हैं जिसकों अपडेट करनें की आवश्यकता हैं

ओवरऑल Display के मामलें में यह फ़ोन अपने बजट के अनुसार स्मूथ और lag - free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं

Samsung Galaxy F06 5G
     Photo Credit - Samsung Website 



Processor ऑफ़ Samsung Galaxy F06 5G -  

इस फ़ोन में आपकों Mediatek Dimensity 6300 वाला चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 6nm पर बेस्ड हैं और बेहतर lag - फ्री एक्सपीरियंस देनें के लिए जाना जाता हैं

बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 4Lakh (416000) के अराउंड देखनें मिल जाता हैं

Normal day to day life के काम और multitasking आप बढ़े आराम से कर सकोगें कोई भी lag Stutter और हैंग की समस्या देखनें नहीं मिलतीं हैं

  
यहाँ पर आपकों Octa Core Processor देखनें मिल जाता हैं जहाँ पे 2.4GHZ, Cortex A76, Cortex A55) का सपोर्ट देखा गया हैं। बेहतर गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस लेनें के लिए आपकों Mali - G57 MC 2 का Graphics देखनें कों मिलता हैं। 


LPDDR4X RAM(4GB/6GB) और UFS 2.2 STORAGE(128GB) देखनें मिल जातीं हैं। 


ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।  


Samsung Galaxy F06 5G
Photo Credit - Samsung Website 



 

Camera ऑफ़ Samsung Galaxy F06 5G -           

इस फ़ोन में आपकों ड्यूल कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का Primary कैमरा और दूसरा हैं 2MP का Macro सेंसर   साथ हीं 8MP की Selfie Camera भी देखनें को मिल जातीं हैं  

कैमरा क्वालिटी डिसेंट देखनें को मिलतीं हैं फ़ोटो काफ़ी शार्प एंड punchy निकल कर आतीं हैं  


Max 1080p@60fps का सपोर्ट देखनें को मिल जाता हैं Rear और Front कैमरा से जों काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी प्रदान करतीं हैं  


Camera फ़ीचर्स में आपकों Slow Motion, Hyperlapse  एंड Panorama देखनें को मिल जाता हैं जों आपकें फ़ोटो निकलनें के एक्सपीरियंस कों एनहान्स करता हैं  


ओवरऑल Camera के मामलें में यह फ़ोन अपने बजट के हिसाब से काफ़ी अच्छीं फ़ोटो एंड वीडियो निकालनें का एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं 

Software ऑफ़ Samsung Galaxy F06 5G -  

इस फ़ोन में आपकों Samsung One UI 7.0 देखनें मिल जाता हैं जों Android V15 पर बेस्ड हैं और काफ़ी स्मूथ और बेहतर UI एक्सपीरियंस देनें के लिए जाना जाता हैं 


4Years की OS अपडेट और साथ में 4Years की Security Update भी देखनें को मिल जाता हैं


कुछ फ़ीचर्स जों आपक़े डेली लाइफ में काम आनें वालें हैं वह भी यहाँ देखनें मिल जाता हैं जैसे -


  • Voice Focus Mode - इस फ़ीचर्स के मदद से आप कोई भी भीड़ - भाड़ वाले जगह पर बिना बैकग्राउंड नॉइज़ के कॉल पे बात कर सकते हैं। 

  • Quick Share - इस फ़ोन में भी आपकों कोई भी डॉक्यूमेंट को किसी दूसरे सैमसंग के फ़ोन के साथ quickly ट्रांसफर करनें के लिए Quick शेयर का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी इम्पोर्टेन्ट फ़ीचर्स में से एक हैं।  


Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Samsung Galaxy F06 5G -           

इस फ़ोन में आपकों 5000mAh की पॉवरफ़ुल बैटरी देखनें मिल जाता हैं और साथ में 25Watt का  सुपरफ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट देखनें को मिलता हैं    


Samsung के यूजर के लिये यह Compulsory हैं की उन्हें चार्जर अलग़ से ख़रीदना होंगे इस मामलें में सैमसंग के तरफ़ से कोई भी सपोर्ट नहीं देखनें मिलता हैं  


आप आराम से कोई भी शो का आनंद उठा सकते हैं यहाँ पर आपकों 1 दिन का बैटरी बैकअप बढ़े आराम से देखनें मिल जाता हैं 


बेहतर नेटवर्क के लिए आपकों 12 5G Bands देखनें मिल जाता हैं जो बेहतर डाउनलोड स्पीड और फ़ास्ट 5G नेटवर्क का भरोसा दिलाता हैं 


Wifi - 5 और Bluetooth V 5.3 का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं 


Price ऑफ़ Samsung Galaxy F06 5G -           

इस फ़ोन में आपकों दो वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 4GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹9,999 में देखनें मिल जाता हैं और साथ में 6GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹11,499 में देखनें मिल जाता हैं  


Samsung Galaxy F06 5G ki yeh 3 Features jo iss phone की Highlights hai ?



  • Side Mounted Fingerprint Sensor - इस फ़ोन में आपकों Side - Mounted Fingerprint सेंसर देखनें मिल जाता हैं जों सिक्योरिटी के लिहाज़ से काफ़ी इम्पोर्टेन्ट और सिक्योर हैं।  

  • Voice Focus Mode - भीड़ भाड़ जगह पर बैकग्राउंड नॉइज़ कों रिमूव करनें के लिए कॉल के दौरान आपकों Voice Focus Mode का ऑप्शन देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी हेल्पफुल और इम्पोर्टेन्ट फ़ीचर्स में से एक हैं।  
 
  • Quick Share - इस फ़ोन में अपने डाटा को किसी दूसरे सैमसंग के फ़ोन के साथ quickly ट्रांसफर करनें के लिए Quick शेयर जैसे फ़ीचर्स का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।   



Conclusion - 


इस पोस्ट में हमनें Samsung के सबसें सस्ते सीरीज़ जो हैं Samsung Galaxy F06  Series उसी के फ़ीचर के बाड़े में चर्चा की हैं जैसे इस फ़ोन में आपकों 5G का सपोर्ट और Voice Focus mode जैसे तमाम features देखनें को मिल जाता हैं और यहाँ पर आपकों Samsung One UI 7 का सपोर्ट देखनें मिलता हैं जों काफ़ी अच्छें UI इंटरफ़ेस प्रदान करता हैं    



FAQ's(Frequently Asked Questions)-


Q.1 क्या Samsung Galaxy F06 में पंच होल डिस्प्ले देखनें मिलता हैं ?
  • नहीं इस फ़ोन में आपकों Water Drop Notch देखनें को मिलता हैं   

Q.2 क्या Samsung Galaxy F06 5G में 3.5mm ऑडियो जैक देखनें मिलता हैं?
  • हाँ इस फ़ोन में आपकों 3.5mm की ऑडियो जैक देखनें मिल जाता हैं।

    
Q.3 Samsung Galaxy F06 5G में कौनसा प्रोसेसर देखनें मिलता हैं?
  • Samsung Galaxy F06 5G में आपकों Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी स्मूथ और lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।    
  

 


 

   

  

   

   

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!