Realme P3 Pro 5G Specs & Price | Realme P3 Pro 5G ke 2 Important feature jo aapke Kaam ki hone wali hai ?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और मिड - रेंज फ़ोन की जिसनें लांच के साथ ही लोगों के दिलों में काफ़ी अच्छी पहचान बना ली है और इस फ़ोन का नाम हैं Realme P3 Pro 5G। Realme P3 Pro के कुछ स्पेशल फ़ीचर्स जों आपकों ज़रूर पसंद आने वालें हैं चलिये जानतें हैं इसका Luminous Color Changing Back जों एक स्पेशल फाइबर material का बना हैं इसकीं ख़ासियत हैं की यह कोई भी कलर इफ़ेक्ट पड़नें पर Glow करनें लगता हैं जिसकों आँखों से देखनें का एक अलग ही आनंद हैं, फ़िर यहाँ पर आपकों Quad Curved Amoled Display का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों आपकें मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को स्मूथ एंड टॉप नोंच क्वालिटी प्रदान करता हैं और साथ में प्रीमियम डिस्प्ले होनें का भी अनुभव प्रदान करता हैं साथ ही साथ आपकों यहाँ पर Underwater Mode भी देखनें कों मिल जाता हैं जिसकें मदद से आप पानी के अंदर भी काफ़ी अच्छीं शॉट निकाल सकतें हैं  और भी बहुत सारें फ़ीचर्स आपकों आगें के पॉइंट्स में जानने मिलेग़ा  


(toc)


Design एंड Build ऑफ़ Realme P3 Pro 5G -               

इस फ़ोन में आपकों तीन कलर वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Nebula Glow और दूसरा हैं Galaxy Purple साथ ही लास्ट में आपकों Saturn Brown भी देखनें को मिल जाता हैं इन तीनों कलर में फ़ोन अलग से निख़र कर सामने आता हैं और काफ़ी प्रीमियम एंड अट्रैक्टिव फ़ील देता हैं 

बात करें इसकें Weight की तो वह आपकों 190Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ में 7.99mm की Thickness भी देखनें को मिलतीं हैं इन हैंड फ़ील काफ़ी तगड़ा देखनें मिलता हैं


Nebula Glow वालें वैरिएंट में आपकों Polycarbonate Back और Frames देखनें को मिलतें हैं  पर Galaxy Purple एंड Saturn Brown में आपकों Leather बैक देखनें को मिल जाता हैं

ड्यूल Nano Sim और ड्यूल Stereo Speaker का भी सपोर्ट देखनें को मिल जाता हैं

Under Display Fingerprint Sensor और साथ में IP66, IP68, IP69 की rating भी देखनें मिल जातीं हैं जों फ़ोन को water एंड Dust Resistance तो बनातीं हैं और साथ में सॉलिड durability का परिचय भी देती हैं

फ़ोन क़ो सीढ़ी से गिरने या फ़िर कहीं ऊपर से गिरने पर डैमेज होनें से बचाने के लिये आपकों यहाँ पर Military - Grade Shock Resistance जैसी Certification भी देखनें मिल जातीं हैं जों Assured करतीं हैं की फ़ोन किसी भी तरह डैमेज ना हों

Nebula Design वाला वैरिएंट Luminous Color Changing Back Panel के साथ आता हैं जिसका सीधा मतलब हैं यह वालें बैक में ऐसे फाइबर material का यूज़ किया गया हैं जिसमें कोई भी Light इफ़ेक्ट पढ़ने पर यह Glow होनें लगता हैं जैसे आप इस फ़ोन क़ो सूरज के रौशनी में या फ़िर UV Light में  कुछ देर रखों और फ़िर किसी Dark Area में जाओं तो इसका बैक पैनल सच में Glow करनें लगता हैं

ओवरऑल Design एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम एंड अट्रैक्टिव  देखनें मिल जातीं हैं  


Display ऑफ़ Realme P3 Pro 5G -                              

इस फ़ोन में आपकों 6.83 -inch की 1.5K Quad Curved Amoled Display देखनें मिल जातीं हैं और साथ में स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनानें के लियें आपकों 120HZ की Refresh Rate भी देखनें को मिलतीं हैं  


1200Nits की High Brightness Mode देखनें मिल जातीं हैं और साथ में 1500nits की Peak Brightness भी देखनें मिल जातीं हैं जों Assured करतीं हैं की इस फ़ोन की आउटडोर विज़िबिलिटी काफ़ी ब्राइट मिलें 

100% DCI - P3 का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जिससें कोई भी वीडियो देखतें हुयें आपकों स्क्रीन पे सारें कलर निख़र कर सामनें मिलतें हैं और आपकें मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर बनातें  हैं 

HDR10 + का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों ओवरऑल आपकें मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को एनहान्स करता हैं 

Screen Protection के लियें आपकों Corning Gorilla Glass 7i का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं    


ओवरऑल डिस्प्ले के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और lag - फ़्री एक्सपीरियंस देनें क़ामयाब रहता हैं 

Processor ऑफ़ Realme P3 Pro 5G -                     

इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 7S Gen 3 चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें के लियें मशहूर हैं 


बात करें इसकें Antutu Score की तो वह आपकों 8Lakh(831854) के आसपास देखनें मिल जाता हैं और साथ में 89% CPU Throttled भी देखनें को मिलतें हैं   


BGMI में आपकों 90fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी स्मूथ और Lag - फ़्री गेमप्ले देनें में सक्षम हैं। GT Mode के मदद से आप अपनें गेमिंग के एक्सपीरियंस को एनहान्स कर सकतें हैं    


LPDDR 4X RAM और UFS 3.1 STORAGE का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं 


Adreno 810 का GPU भी देखनें मिल जाता हैं जिसकें वज़ह से आपकों बेहतर ग्राफ़िक्स एंड वीडियो क्वालिटी देखनें मिल जातीं हैं 


Gaming के लियें Aerospace 6K VC Cooling System देखनें मिल जाता हैं जों Game के दौरान मोबाइल को heat होनें से बचाता हैं  


ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें के लियें जाना जाता हैं  


Realme P3 Pro 5G
    Photo Credit - Realme Website 



Camera ऑफ़ Realme P3 Pro 5G -       

इस फ़ोन में आपकों ड्यूल कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का Sony IMX 896 सेंसर जो OIS के साथ आता हैं और साथ हीं दूसरा हैं 2MP का Macro सेंसर जों एक डिसेंट शॉट निकालनें के लियें खाफ़ी हैं  


4K@30fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं Rear Camera में जिससें काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी देखनें मिल जातीं हैं  


16MP की Selfie Camera भी देखनें मिल जातीं हैं जिससें काफ़ी अच्छीं वीडियो कॉल और सेल्फ़ी आप निकाल सकतें हों 


1080p@30fps का सपोर्ट आपकों Selfie Camera में देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करतीं हैं 


1080p@120fps का सपोर्ट आपकों Slow - Mo वीडियो निकालनें के लियें मिल जाता हैं जिससें आपकों काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी देखनें मिल जाता हैं 


Camera Feature में आपकों Underwater Mode और Tilt Shift जैसे फ़ीचर्स भी देखनें मिल जातें हैं


कुछ Interesting AI Feature जों अभी Trending में हैं -


  • AI Motion Deblur - इस AI Feature के मदद से आप किसी भी मोशन वाली Blur फ़ोटो को Deblur कर सकतें हैं और अपनें फ़ोटो लेनें के एक्सपीरियंस को एनहान्स कर सकतें हैं।                    


  • AI Erase 2.0 - इस AI फ़ीचर के मदद से आप कोई भी unwanted ऑब्जेक्ट को अपनें क्लिक क़िये हुयें फ़ोटो में से रिमूव कर सकतें हैं   

  

  • AI Reflection Remover - इस AI फ़ीचर के मदद से आप अपनें फ़ोटो में आयें Reflection को भी Remove कर सकतें हैं   

               

  • AI Best Face - इस AI फ़ीचर के मदद से आप क़िसी का भी बंद आँख वालें फ़ोटो को फ़िर से ठीक़ कर सकतें हैं  

फ़ोटो में स्किनटोन एंड Edge Deduction काफ़ी अच्छें से मेन्टेन हो जाता हैं और फोटो क्वालिटी काफ़ी अच्छें से निकल कर आता हैं 

ओवरऑल Camera के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी बेहतर फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं 


Realme P3 Pro 5G
Photo Credit - Realme Website 




Software ऑफ़ Realme P3 Pro 5G -                     

इस फ़ोन में आपकों Realme UI 6.0 देखनें मिल जाता हैं जों Android V15 पर बेस्ड हैं और बेहतर UI इंटरफ़ेस देनें में सक्षम हैं  


2Years की OS Update और 3Years की Security Update भी देखनें मिल जाता हैं  

कुछ Bloatware जैसे Agoda, Facebook, Phone Pe देखनें मिल जातें हैं जिसकों आप easily Remove कर सकतें हैं  

Google Dialer का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं Call Recording के लियें जों काफ़ी useful हैं


कुछ AI फ़ीचर जों काफ़ी useful हो सकते हैं जैसे -


  • AI Recording Summary - इस AI फ़ीचर से आप कोई भी Recorded Session का Summary text के रूप में निकाल सकतें हों।  


  • AI Reply - इस AI फ़ीचर के मदद से आप कोई भी व्हाट्सप्प चैट या कोई ईमेल को AI के ज़रिये कस्टमाइज करकें Reply दे सकतें हैं वह भी अलग - अलग Format में   

Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Realme P3 Pro 5G -              

इस फ़ोन में आपकों 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जाता हैं और साथ में 80Watt की supervooc चार्जर भी देखनें मिल जाता हैं 


आप आराम से अपने favourite शो का आनंद उठा सकतें हैं क्युकी यहाँ पर आपकों 1.5दिन का बैटरी बैकअप भी देखनें मिल जाता हैं 


0 से 100% चार्ज लगभग 55 मिनट में कम्पलीट हो जाता हैं और आप seamless स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग का लुफ़्त उठा सकतें हैं 


Network Connectivity के लियें आपकों multiple 5G Bands देखनें मिल जाता हैं जिससें बेहतर 5G नेटवर्क और फास्टेस्ट downloading स्पीड आपकों देखनें मिलता हैं 


Bluetooth 5.2 और Wifi - 6 का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं Widevine L1 और Camera 2 API का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं   


Price ऑफ़ Realme P3 Pro 5G -                 

इस फ़ोन में आपकों तीन वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹23,999 में देखनें मिल जाता हैं और  दूसरा हैं 8GB RAM + 256GB STORAGE जों 24,999 में देखनें मिल जाता हैं साथ ही तीसरा हैं 12GB RAM + 256GB STORAGE जों  ₹26,999 में देखनें मिल जाता हैं 

2000/- Bank ऑफर डिस्काउंट के साथ -


8GB RAM + 128GB STORAGE =  ₹21,999 


8GB RAM + 256GB STORAGE =   ₹22,999 


12GB RAM + 256GB STORAGE = ₹24,999  



Realme P3 Pro 5G ke 2 Important feature jo aapke Kaam ki hone wali hai ?



  • अगर आप बेहतर डिस्प्ले(Quad Curved Amoled Display) और शानदार कैमरा(50MP IMX 896sensor) का लुफ़्त उठाना चाहतें हैं तो आपकें लियें Realme P3 Pro 5G से बेहतर फ़ोन कोई नहीं हैं 
 

  • इस फ़ोन में आपकों Underwater Mode जैसे फ़ीचर भी कैमरा में देखनें मिल जातें हैं जों काफ़ी अच्छीं underwater शॉट निकालनें में मदद करतें हैं।   

    

Conclusion -


आज हमनें इस पोस्ट में बात करीं हैं Realme P3 Pro 5G के कुछ फ़ीचर की जो काफ़ी इम्पोर्टेन्ट और काफ़ी useful हैं जैसे यहाँ पर आपकों AI Motion Unblur और Underwater Mode देखनें मिल जातें हैं जों आपकें फोटोग्राफिक एक्सपीरियंस कों लेवल उप करतें हैं साथ ही 50MP की Camera जों Sony IMX 896 सेंसर के साथ देखनें मिलतीं  हैं 


FAQ's(Frequently Asked Question) -



Q.1 Kya Realme P3 Pro 5G में आपकों 90fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं ?


  • हाँ Realme P3 Pro में आपकों 90fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं  
   
Q.2 Kya Realme P3 Pro 5G में आपकों Stereo Speaker देखनें मिल जाता हैं ?

  • इस फ़ोन में आपकों Stereo स्पीकर का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं 


 
 Q.3 Kya Realme P3 Pro 5G में आपकों Android V15 का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं ?  

  • हाँ इस फ़ोन में आपकों Android V15 का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!