हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन की जों कॉफ़ी प्रीमियम फ़ीचर्स के साथ आता हैं और मोबाइल मार्केट में अपना धाक जमायें हुए हैं, जिस स्मार्टफ़ोन की यहाँ बात हो रहीं हैं उसका नाम हैं Samsung Galaxy S25। चालिये जानतें हैं Samsung Galaxy S24 से Samsung Galaxy S25 किस मामलें में बेहतर हैं, सबसें पहले जहाँ Samsung Galaxy S24 में आपकों Samsung Exynos 2400 चिपसेट देखनें मिलता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं वहीँ Samsung Galaxy S25 में आपकों Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखनें मिलता हैं जों 3nm पर बेस्ड हैं साथ हीं परफॉरमेंस के मामलें में बीस्ट माना जाता हैं। जबकि weight के मामलें में भी काफ़ी कम हैं जैसे Samsung Galaxy S24 में आपकों 167Gram देखनें मिला था वहीं Samsung Galaxy S25 में आपकों 162Gram देखनें मिल जाता हैं इस वज़ह से भी Samsung Galaxy S25 अपने हाथों में लेनें पर भी काफ़ी हल्का लगता हैं। Samsung Galaxy S24 में जों AI फ़ीचर देखनें मिला था उसके मुक़ाबले में Samsung Galaxy S25 बहुत सारे लेटेस्ट AI फ़ीचर के साथ आता हैं उनमें से कुछ का नाम बताऊं तो वो हैं Now Bar, Now Brief, साथ ही आप Ask Gemini का भी फ़ायदा उठा सकते हों। और भी बहुत सारे फ़ीचर्स आपकों आगें के पॉइंट्स में जाननें मिलेग़ा।
(toc)
Design एंड बिल्ड़ ऑफ़ Samsung Galaxy S25 -
इस फ़ोन में आपकों चार कलर वैरिएंट देखनें मिल जातें हैं जिसमें से पहला हैं Navy, दूसरा हैं Icy Blue, फ़िर तीसरा हैं Silver Shadow, साथ ही लास्ट में आपकों Mint देखनें मिल जाता हैं।
कुछ स्पेशल फ़ीचर जो भी आपकों देखनें मिल जाता हैं वो हैं Blue Black दूसरा हैं Coral Red और साथ में Pink Gold भी देखनें मिल जाता हैं।
बात करें इसके Weight की तो वह आपकों 162Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ में 7.2mm की Thickness भी देखनें मिल जातीं हैं।
इस फ़ोन में आपकों Glass बैक देखनें मिलता हैं और साथ में Armor Aluminium Frames भी देखनें मिलता हैं। बैक में Gorilla Glass Victus 2 का Protection भी देखनें कों मिल जाता हैं।
इस फ़ोन में आपकों IP68 की Rating देखनें मिलतीं हैं जों इसे Water एंड Dust Resistance बनाता है।
बांकी In Display Fingerprint सेंसर और ड्यूल Nano Sim का सपोर्ट तो मिलता ही हैं। साथ में ड्यूल Stereo स्पीकर का भी सपोर्ट देखा गया हैं।
ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी सॉलिड और प्रीमियम निकल कर आया हैं ।
Display ऑफ़ Samsung Galaxy S25 -
इस फ़ोन में आपकों 6.2-inch क़ी FHD+ Dynamic LTPO Amoled 2X Display देखनें मिल जाता हैं जों 120HZ की Refresh Rate के साथ आतीं हैं और आपकें स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग एक्सपीरियंस को स्मूथ बनातीं हैं।
2600nits की Peak Brightness देखनें मिलतीं हैं जों कॉफ़ी अच्छी आउटडोर विज़िबिलिटी प्रदान करतीं हैं ।
HDR10+ का भी सपोर्ट देखनें मिलता हैं जों आपकों बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
Corning Gorilla Glass Victus 2 का Screen Protection देखनें मिल जाता हैं जों आपकें फ़ोन के स्क्रीन कों डैमेज होनें से बचाता हैं।
91.1% का Screen to Body Ratio देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी बेहतर और स्मूथ डिस्प्ले एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
Symmetrical Bezels और कंट्रास्ट वाइब्रेंट कलर इस फ़ोन की डिस्प्ले की शोभा बढ़ाते हुऐ दिखाई देतीं हैं ।
ओवरऑल यह फ़ोन Display के मामलें में काफ़ी स्मूथ और बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
 |
Photo Credit - Samsung Website |
Camera ऑफ़ Samsung Galaxy S25 -
इस फ़ोन में आपकों Triple Camera Setup देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का Main Camera जों OIS के साथ आता हैं और दूसरा हैं 12MP का Ultra Wide Camera फ़िर साथ में आपकों 10MP का Telephoto Lens देखनें मिल जातें हैं।
फ़ोटो में स्किनटोन और एज डिडक्शन बहुत अच्छे से मेन्टेन हों जाता हैं फ़ोटो काफ़ी ब्राइट एंड क्लियर देखनें मिलतीं हैं। Portrait शॉट काफ़ी अच्छें निकल कर आतें हैं।
Max 8K@30fps का सपोर्ट देखनें मिलता हैं Rear कैमरा से जिसकें कारण आपकों अच्छीं वीडियो क्वालिटी देखनें मिल जातीं हैं।
12MP की Selfie Camera भी देखनें मिल जातीं हैं जों काफ़ी शार्प एंड क्लियर फ़ोटो निकालने और साथ में वीडियो कॉल करनें के लिए बेस्ट हैं।
4K@60fps का सपोर्ट आपकों Selfie Camera में भीं देखनें मिल जातीं हैं जों काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी प्रदान करतीं हैं।
HDR का सपोर्ट भी देखनें मिल जाता हैं जिससें आपक़े फ़ोटो की क्वालिटी एनहान्स हों जातीं हैं।
ओवरऑल Camera के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छीं फोटोग्राफ़िक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
Processor ऑफ़ Samsung Galaxy S25 -
इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 8Elite चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 3nm पर बेस्ड हैं पर परफॉरमेंस के मामलें में बीस्ट हैं।
बात करें इसके Antutu Score की तो वह आपकों (22Lakh)2204965 के आसपास देखनें मिल जाता हैं। 50% CPU Throttled देखनें मिल जाता हैं।
LPDDR5X RAM(12GB ) और UFS 4.0 STORAGE(256GB + 512GB) देखनें मिलता हैं।
Multitasking और नार्मल day to day life के काम आप बढ़े आराम से कर पाओगें कोई भी Lag Stutter और हैंग की समस्या देखनें नहीं मिलता हैं।
BGMI में आपकों 90fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और फ्रेम ड्राप एंड हैंग की समस्या नहीं आतीं हैं।
Vapour Chamber 15% Large देखनें मिलतीं हैं जों काफ़ी अच्छें तरह से हीट मैनेजमेंट करनें में सफ़ल रहतीं हैं।
ओवरऑल परफॉरमेंस के मामलें में यह फ़ोन स्मूथ और Lag - free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
 |
Photo Credit - Samsung Website |
Software ऑफ Samsung Galaxy S25 -
इस फ़ोन में आपकों Samsung One UI 7 देखनें मिलता हैं जों Android v15 पर बेस्ड हैं और काफ़ी स्मूथ UI एक्सपीरियंस देनें के लिए जाना जाता हैं।
7Years की OS Update और 7 Years की Security Update देखनें मिल जातीं हैं।
सारे Animation स्मूथ और फ़ास्ट देखनें मिलतें हैं और सारे App भी काफ़ी स्मूथ ख़ुलते हैं कोई भी lag की समस्या नहीं दिखतीं हैं।
Galaxy AI में आपकों कुछ नये फ़ीचर भी देखनें मिलतीं है जैसे -
Now Bar - इस Feature के मदद से आप कोई भी काम के App या फंक्शन को एक्सेस कर पातें हों बिना फ़ोन को Unlock किये जों काफ़ी easy to एक्सेस हैं।
Now Brief - इस फ़ीचर से आप अपने काम को Schedule कर पातें हों जिससें आपकों अपने रूटीन पर स्टिक रहनें में आसानी होती हैं।
ओवरऑल Software के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ यूजर फ्रैंडली एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
Price ऑफ़ Samsung Galaxy S25 -
इस फ़ोन में आपकों दो वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 12GB RAM + 256GB STORAGE जों ₹80,999 में देखनें मिलता हैं और दूसरा हैं 12GB RAM + 512GB STORAGE जों ₹92,999 में देखनें मिल जाता हैं।
Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Samsung Galaxy S25 -
इस फ़ोन में आपकों 4000mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं और साथ में 25Watt की चार्जर का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
15Watt का Wireless Charging सपोर्ट भी देखनें मिल जाता है जों सोने में सुहागा हैं ।
बेहतर नेटवर्क Connectivity के लिए आपकों Multiple 5G Bands देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी फ़ास्ट एंड बेहतर इंटरनेट स्पीड प्रोवाइड करता हैं ।
Bluetooth V 5.4 और NFC का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं। Widevine L1 का भी सपोर्ट देखनें मिलेग़ा ।
Samsung Galaxy S25 ke Kuch Khaas AI Features Jo Aapki Kaam Aasan kar Degi?
- Samsung Galaxy S25 में आपकों कुछ ख़ास AI Features भी देखनें मिलतें हैं जैसे -
- Now Bar - यह AI फ़ीचर आपकें मोबाइल को यूज़ करनें के एक्सपीरियंस को एनहान्स करता हैं इसकी मदद से आप लाइव नोटिफिकेशंस और कोई भी काम के एप्प को एक्सेस कर पातें हैं वह भी बिना फ़ोन को अनलॉक क़िये।
- Now Brief - इस AI फ़ीचर्स से आप अपने फ़ोन में कोई भी personalized information और अपडेट जों आपने Schedule किया हैं उसका नोटिफ़िकेशन पा सकतें हैं ।
- Ask Gemini - इस फ़ीचर्स से आप AI से कोई भी information निकलवा सकते हों जैसे आपनें कोई ट्रिप plan किया तो आप Gemini को Command दे के सारा ख़र्चा से लेकर वहाँ तक पहुँचने के लिए कौनसा route पकड़ें यह भी पता कर सकतें हों।
Conclusion -
इस पोस्ट में हमनें बात करी हैं Samsung Galaxy S25 के कुछ प्रीमियम फ़ीचर के बारे में जैसे यहाँ पर बेहतर परफॉरमेंस के लिये Qualcomm Snapdragon 8Elite देखनें मिलतीं हैं जों काफ़ी स्मूथ और Lag free परफॉरमेंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं साथ में आपकों बेहतर फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें के लिए Camera में HDR का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
FAQs(Frequently Asked Questions)-
Q.1 Samsung Galaxy S25 में आपकों कौनसा Screen Protection देखनें मिलता हैं?
- Samsung Galaxy S25 में आपकों Corning Gorilla Glass Victus 2 का Screen प्रोटेक्शन देखनें मिल जाता हैं।
Q.2 Samsung Galaxy S25 में आपकों कितने दिन का OS एंड Security Update देखनें मिलता हैं?
- इस फ़ोन में आपकों 7 की OS एंड Security Update देखनें मिल जातीं हैं।