हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन की जों काफ़ी तगड़ी AI फ़ीचर्स के साथ तहलका मचा रहा हैं, कुछ AI फ़ीचर जों आपकों कैमरा में देखनें मिल जायेंगी उसमें से एक तो हैं AI Unblur जिसकें सहारें आप क़िसी भी blur image कों Unblur कर सकतें हों और दूसरा हैं AI Clarity Enhancer जों फ़ोटो की क्वालिटी को Enhance करता हैं जिससें आपकों काफ़ी क्लियर फ़ोटो देखनें मिल पाती हैं, अब बताता हूँ जिस स्मार्टफ़ोन की बात यहाँ हो रहीं हैं उसका नाम हैं Oppo Reno 13Pro 5G। Oppo Reno 13 Pro 5G में आपकों Dual Stereo Speaker देखनें मिलता ही हैं और साथ में IR Blaster का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं। कुछ कमाल का फ़ीचर आपकों इसकें setting में देखनें मिल जाता हैं जों आपकें फ़ोन को यूज़ करनें का एक्सपीरियंस को चारचाँद लगा देता हैं, उसमें से एक हैं Gloves Mode जिसकों enable करनें पर आप अपनें हाथों में Gloves पहन कर भीं फ़ोन कों Easily चला सकते हों इससें काफ़ी स्मूथ टच का एक्सपीरियंस आपकों मिलेग़ा, इसकों Enable करनें के लिए आपकों Setting पे जाना हैं वहाँ पर आपकों Accessibility & Convenience का ऑप्शन देखनें मिल जायेग़ा उसकों क्लिक करनें पर आपकों नीचें में Gloves Mode का ऑप्शन देखनें मिल जायेग़ा तो फ़िर इसकों Enable कर लेना हैं जिससें ये Mode Active हों जायेग़ा। यहाँ पर आपकों Gestures & motions का भी ऑप्शन देखनें मिल जाता हैं जिसकों Enable करनें के लिए आपकों फ़िर से Setting पे क्लिक करकें Accessibility & Convenience पे जाना हैं यहाँ पर आपकों Gestures & motions पे जाना हैं जहाँ पर आपकों Screen-off gestures का ऑप्शन देखनें मिलेग़ा इसकों Enable कर लेंना हैं फ़िर आपकों Draw an O to Open Camera & Draw a V to turn Torch on or off वाला ऑप्टोन को enable कर लेंना हैं, इसकें मदद से आपका फ़ोन का स्क्रीन ऑफ रहनें पर भी आप Camera और Torch खोल सकतें हों वह भी O फ़ॉर Camera और V फ़ॉर Torch बना कर बंद स्क्रीन पर जों काफ़ी कुल फ़ीचर्स में से एक हैं। और बहुत सारें फ़ीचर्स आपकों आगें के पॉइंट्स में जाननें मिलेग़ा।
Design एंड बिल्ड़ ऑफ़ Oppo Reno 13 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपकों दो कलर वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Mist Lavender और दूसरा हैं Graphite Grey, इन दोनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive लगता हैं।
बात करें इसकें Weight की तो वह आपकों 195Gram देखनें मिलता हैं और साथ में 7.55mm की Thickness भी देखनें मिल जातीं हैं।
इस फ़ोन में आपकों Glass बैक देखनें मिल जाता हैं जों matte फ़िनिश के साथ आता हैं ज़िसके कारण बैक में उँगलियों के निशान नहीं पड़ते हैं। बैक में आपकों कोर्निंग Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन भी देखनें कों मिलता हैं। Aluminium Frames भी देखनें को मिल जातें हैं।
ड्यूल Nano Sim और ड्यूल Stereo Speaker का भी सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं।
ड्यूल Mic और IR Blaster का सपोर्ट देखनें कों मिलता हैं बस इतना ही नहीं इसमें आपकों In-Display Fingerprint Sensor भी देखनें कों मिलता हैं।
IP66, IP68 एंड IP69 की Rating देखनें मिल जातीं हैं जिसकें वज़ह से आप Under water Photography भी कर सकतें हैं।
Display ऑफ़ Oppo Reno 13 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपकों 6.83-inch की 1.5K Quad Curved Amoled Display देखनें मिल जाता हैं जों 120HZ की Dynamic Refresh Rate के साथ आती हैं और आपकें स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग के एक्सपीरियंस कों स्मूथ बनातीं हैं।
10- bit Display देखनें मिलता हैं ज़िसके कारण पिक्चर क्वालिटी एंड कलर काफ़ी enhance हों जातीं हैं, पिक्चर के कलर काफ़ी ब्राइट एंड शार्प देखनें मिलता हैं ।
1200Nits की Peak Brightness देखनें मिल जातें हैं जों काफ़ी अच्छीं आउटडोर विज़िबिलिटी प्रदान करतीं हैं । Pro XDR के कारण काफ़ी अच्छीं मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देखनें कों मिलता हैं पिक्चर काफ़ी ब्राइट एंड शार्प देखनें मिलता हैं।
Corning Gorilla Glass 7i का स्क्रीन प्रोटेक्शन देखनें मिलता हैं जों आपकें फ़ोन क़ो डैमेज होनें से बचाता हैं।
Bezels बहुत कम देखनें कों मिलता हैं और साथ में medium साइज़ का Punch Hole देखनें कों मिल जाता हैं।
ओवरऑल Display के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
Camera ऑफ़ Oppo Reno 13 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपकों तीन कैमरा सेटअप देखनें मिल जातें हैं जिसमें से पहला हैं 50MP(OIS) का Primary Camera जों Sony IMX 890 सेंसर के साथ आता हैं और दूसरा हैं 50MP का Telephoto Camera जों Samsung JN5 Sensor के साथ आता हैं साथ हीं 8MP का Ultra - Wide Camera भी देखनें मिल जाता हैं।
3.5x Optical Zoom और 120x Digital Zoom भी देखनें मिल जाता हैं 50MP की Telephoto Camera से जिसकें कारण काफ़ी अच्छीं फ़ोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस आप ले पातें हों।
Max4K@60fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं Rear Camera से जिसकें कारण आपकों काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी देखनें मिलतीं हैं।
Video में आपकों 10X Zoom का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण आपकों काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी मिल पातीं हैं।
50MP की Selfie Camera देखनें मिल जातीं हैं जिससें आप एक बढ़िया सेल्फ़ी और बेहतर वीडियो कॉल का आनंद उठा सकते हैं।
Max 4K@60fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं Selfie कैमरा से जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करतीं हैं।
1x, 2x, 3.5x Portrait Zoom का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण आपकों काफ़ी अच्छीं Portrait शॉट देखनें मिल जातीं हैं।
Photo काफ़ी शार्प एंड ब्राइट देखनें मिलतीं हैं काफ़ी अच्छे से स्किनटोन और edge डिडक्शन को मेन्टेन किया गया हैं।
सेल्फ़ी भी बहुत अच्छे क्वालिटी की देखनें मिल जातीं हैं और काफ़ी शार्प एंड ब्राइट फोटोज़ निकल कर आता हैं।
कुछ AI फ़ीचर्स भी यहाँ देखनें मिल जातीं हैं जैसे एक हैं AI Live photo जों आप बिल्कुल Live कैप्चर करकें रख सकते हैं और यह फ़ोटो में कन्वर्ट रहता हैं पर आप जब इसकों देखतें हैं तो ये लाइव आपकों दिखाता हैं आपनें जैसे फ़ोटो निकालें थे।
AI Reflection Remover भी देखनें मिलता हैं जों आपके क्लिक कीए हुए फ़ोटो में से रिफ्लेक्शन क़ो Remove करता हैं ।
AI Clear Face के मदद से आप ग्रुप फोटोज़ में से किसी का भी फेस जों साफ़ नहीं हैं उसे इस फ़ीचर से Clear कर सकते हों।
AI Best Face के मदद से आप कोई भी ग्रुप फोटो में से जिसका फेस में जैसे आँख बंद आ गया हों उसे इस फ़ीचर से खोल सकते हों जों काफ़ी नेचुरल फ़ील होता हैं।
Processor ऑफ़ Oppo Reno 13 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपकों Mediatek Dimensity 8350 वाला चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें के लिये जानी जातीं हैं।
बात करें इसकें Antutu Score की तो वह आपकों 13Lakh(1322717) के आसपास देखनें मिल जाता हैं। 83% का CPU Throttled देखनें मिल जाता हैं।
यहाँ पर आपकों 4x Arm Cortex - A 715 upto 3.35GHz, Octacore CPU देखनें मिलता हैं जों काफ़ी अच्छीं स्मूथ और बेहतर परफॉरमेंस देनें में सक्षम हैं।
LPDDR5X RAM(12GB RAM) और UFS 3.1 STORAGE(256 / 512)देखनें मिल जाता हैं ।
BGMI में आपकों 90fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और काफ़ी Lag - Free एक्सपीरियंस देखनें कों मिलता हैं कहीं भी फ्रेम ड्राप की समस्या देखनें कों नहीं मिलतीं हैं।
Normal टास्क और मल्टीटास्किंग आप बढ़े आराम से कर सकते हों कोई भी Lag Stutter देखनें को नहीं मिलता हैं बल्कि एक app से दूसरे में Switch भी काफ़ी smoothly हो जातीं हैं।
Software ऑफ़ Oppo Reno 13 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपकों Color OS 15 देखनें मिल जाता हैं जों Android 15 पर बेस्ड हैं और काफ़ी स्मूथ यूजर फ्रैंडली एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
3Years की OS Update और 4Years की Security Update देखनें मिल जातीं हैं।
कुछ Pre installed app जैसे Snapchat और LinkedIn भी देखनें मिल जातीं हैं जिसकों आप बढ़े आराम से disable कर सकते हों।
Call Recording के लिए आपकों Google Dialer का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
O+ App Iphone के अंदर install करनें के बाद आप कोई भी डाटा Oppo reno 13 Pro से Seamlessly Iphone में transfer कर सकते हों या फिर कोई डाटा Iphone से भी Android में ट्रांसफर कर सकते हों जों काफ़ी ज़रूरी फ़ीचर में से एक हैं ।
यहाँ भी कुछ कमाल के AI फ़ीचर मिल जाते हैं -
AI Summary - इस फ़ीचर से आप कोई भी ज़रूरी Article का Summary निकाल पाते हों।
Screen Translator - इस फ़ीचर से आप कोई भी आर्टिकल को अपने भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हों।
Circle to Search - इस फ़ीचर से आप कोई भी ऑब्जेक्ट को सिर्फ़ Circle करतें हैं और आपकों उसका डिटेल google दे देता हैं।
ओवरऑल Software के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और fluid एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Oppo Reno 13 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपकों 5800mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं जों 80Watt की Supervooc चार्जर के साथ आतीं हैं।
0 - 100% लगभग 45 मिनट में कम्पलीट हो जाता हैं और लगभग 1.5 दिन का battery बैकअप देखनें मिलता हैं।
बेहतर Network Connectivity के लिए आपकों Multiple 5GBands देखनें मिल जातीं हैं जों काफ़ी फ़ास्ट Downloading स्पीड और बेहतर नेटवर्क प्रोवाइड कराती हैं ।
Widevine L1 और Wifi - 6 का सपोर्ट देखनें मिल जातीं हैं। Camera 2 API का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
NFC और Bluetooth 5.4 का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
Oppo की Signal Boost Chip X1 देखनें मिलता हैं जों Wifi के साथ नेटवर्क को improve करता हैं और बेहतर नेटवर्क प्रोवाइड कराता हैं।
Price ऑफ़ Oppo Reno 13 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपकों दो वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 12GB RAM + 256GB STORAGE जों ₹49,999/- में देखनें मिलता हैं और दूसरा हैं 12GB RAM + 512GB STORAGE जों ₹54,999/- में देखनें मिल जाता हैं।
यहाँ पर आपकों 10% instant Bank डिस्काउंट देखने मिल जाता हैं upto ₹5,499
Oppo Reno 13 Pro Ke Kuch Special AI Features Jo aapko zaroor Janna chahiye?
- सबसे पहला AI Feature जों काफ़ी Useful हैं वह यह हैं की आप अब कोई भी ज़रूरी डाटा transfer कर सकते हैं Oppo Reno 13 Pro से Iphone में उसके लिए बस आपकों O+ app install कर लेंना हैं Iphone के अंदर फ़िर आप कोई भी डाटा ट्रांसफर कर सकते हों ।
- AI Summary भी बहुत काम का फ़ीचर हैं जों कोई भी ज़रूरी आर्टिकल में से आपकों Summary निकाल कर दे देता हैं।
- AI Reflection Remover के मदद के मदद से आप अपनें फ़ोटो में से रिफ्लेक्शन का Shadow remove कर पाओगें ।
- Screen translator के मदद से आप कोई भी ज़रूरी आर्टिकल कों अपनें Language में translate कर सकते हों।
- AI Night Portrait के मदद से आप low Light में भी काफ़ी Bright एंड क्लियर Portrait Shot निकाल सकते हैं।
Conclusion -
आज हमनें बात करी हैं एक और फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन की जों प्रीमियम फ़ीचर ऑफर कर रहा हैं जैसे यहाँ पर आपकों IP66, IP68, IP69, की Rating देखनें मिल जातीं हैं जिसकें कारण आपकों Underwater Photography करनें का मौका मिल पाता हैं फ़िर कुछ AI फ़ीचर जैसे AI Unblur और AI Reflection Remover यह दोनों फ़ीचर काफ़ी काम के मिलते हैं, इसी तरह Oppo Reno 13 Pro 5G में आपकों ढ़ेर सारा कमाल का फ़ीचर देखनें मिल जाता हैं।
FAQs(Frequently Asked Questions)-
Q.1 क्या Oppo Reno 13 Pro में NFC और IR Blaster का सपोर्ट देखनें मिलता हैं?
- हाँ Oppo Reno 13 Pro में आपकों NFC और IR Blaster का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
Q.2 क्या Oppo Reno 13 Pro में आपकों Ultrasonic Fingerprint सेंसर देखने मिलता हैं?
- नहीँ यहाँ पर आपकों Optical Fingerprint Sensor देखनें मिल जाता हैं।
Q.3 कौन सा Screen Protection Oppo Reno 13 Pro में देखनें मिलता हैं?
- यहाँ पर आपकों Corning Gorilla Glass 7i का स्क्रीन प्रोटेक्शन देखनें मिल जाता हैं।