हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और मिड रेंज स्मार्टफ़ोन क़ि जों अपने कमाल के फ़ीचर्स के साथ मोबाइल प्रेमीयो के लिए चर्चा का केंद्र बना हुआ हैं और इस स्मार्टफ़ोन का नाम हैं Oppo Reno 13 5G। इस फ़ोन में आपक़ो बेहतर परफॉरमेंस के लिये MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं साथ हीं Corning Gorilla Glass 7i का स्क्रीन प्रोटेक्शन भी देखनें कों मिलता हैं जों फ़ोन के display को डैमेज होनें से बचाता हैं। इस फ़ोन में आपकों IP66, IP68, IP69 कीं Rating भी देखनें कों मिलतीं हैं जों इसे Water एंड डस्ट Resistance बनानें के साथ - साथ water के high temperature pressure को झेलने इतना tough बनाता हैं। बाकि कुछ Trending AI तो हैं ही जों आपका फ़ोटो लेनें के एक्सपीरियंस को एनहान्स करता हैं जैसे एक है AI Unblur जों आपकें blur फ़ोटो कों Unblur करकें आपकें फोटोज़ लेनें के एक्सपीरियंस कों बेहतर बनाता हैं साथ में अगर आप party के मूड में हैं वह भी पूल party तो भी आप आराम से Underwater Photography का आनंद उठा सकते हैं। और भी बहुत सारें फ़ीचर्स आपकों आगें के पॉइंट्स में जानें मिलेग़ा
(toc)
Design एंड बिल्ड़ ऑफ़ Oppo Reno 13 5G -
इस फ़ोन में आपकों दो कलर वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Ivory White और दूसरा हैं Luminous Blue इन दोनों कलर वैरिएंट में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और अट्रैक्टिव फ़ील देता हैं।
इस फ़ोन में आपकों Glass बैक देखनें मिल जाता हैं और साथ में Metal फ्रेम्स भी देखनें मिलता हैं।
बात करें इसकें Weight की तो वह आपकों 181Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ में 7.24mm की thickness भी देखनें मिल जातीं हैं।
Oppo Reno 13 में आपकों IP66, IP68, और IP69 की Rating देखनें मिल जातीं हैं जों इसे Water एंड Dust Resistance बनाता ही हैं और साथ में Underwater फ़ोटोग्राफ़ी करनें का मौका भी देता हैं।
स्क्रीन प्रॉटेक्शन के लिए आपकों Corning Gorilla Glass 7i का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों आपकें फ़ोन के डिस्प्ले कों डैमेज होनें से बचाता हैं।
In - display Fingerprint Sensor और IR Blaster का भी सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं।
Dual Nano Sim और Dual Stereo Speaker का भी सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं।
ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अट्रैक्टिव और प्रीमियम साबित होता हैं।
 |
Photo Credit - Oppo Website |
Display ऑफ़ Oppo Reno 13 5G -
इस फ़ोन में आपकों 6.59-inch की FHD+1.5K AMOLED Display देखनें मिल जाता हैं जों 120HZ की Refresh Rate के साथ आती हैं और आपकें स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनातीं हैं।
240HZ की Touch Sampling Rate देखनें मिल जातीं हैं जों बेहतर टच एंड फ़ास्ट रिस्पांस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
1200nits की Peak Brightness देखनें मिल जातीं हैं जिसकें कारण आपकों बेहतर आउटडोर विज़िबिलिटी देखनें मिल जातीं हैं।
100% DCI - P3 का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण डिस्प्ले में सारे रंग निख़र कर सामने आतें हैं और कलर कॉफ़ी शार्प एंड ब्राइट देखनें मिलता हैं जों ओवरऑल आपकें मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस कों एनहान्स करता हैं।
बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देनें के लिये आपकों HDR10+ का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों आपकें व्यइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं।
Youtube पे आपकों 2160p60 का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छीं पिक्चर क्वालिटी प्रदान करतीं हैं।
ओवरऑल Display के मामलें में यह फ़ोने काफ़ी स्मूथ और बेहतर एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
Processor ऑफ़ Oppo Reno 13 5G -
इस फ़ोन में आपकों Mediatek Dimensity 8350 चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें के लिए जानीं जातीं हैं।
LPDDR5X RAM(8GB RAM) और UFS 3.1 STORAGE(128GB + 256GB ) का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी स्मूथ और बेहतर एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
BGMI में आपकों 90fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और कोई भी lag एंड फ्रेम ड्राप की समस्या देखनें नहीं मिलतीं हैं ।
Day to Day life के काम और Multitasking आप बढ़े आराम से कर सकते हैं कोई भी Lag Stutter और हैंग की समस्या देखनें नहीं मिलतीं हैं काफ़ी स्मूथ और बेहतर परफॉरमेंस देखनें कों मिल जाता हैं । आप आराम से एक App से दूसरे App में switch कर सकते हैं कोई भी Lag एंड delay की समस्या यहाँ देखनें नहीं मिलता हैं।
ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर परफॉरमेंस देनें में सक्षम साबित होतीं हैं।
 |
Photo Credit - Oppo Website |
Camera ऑफ़ Oppo Reno 13 5G -
इस फ़ोन में आपकों थ्री कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का Main Camera और दूसरा हैं 8MP का Ultra Wide साथ हीं तीसरा हैं 2MP की Monochromatic सेंसर।
50MP की Main Camera से फ़ोटो की क्वालिटी काफ़ी शार्प एंड ब्राइट देखनें मिलतीं हैं जों फोटोज़ लेनें के एक्सपीरियंस को एनहान्स करतीं हैं।
Max4K@60fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं Rear Camera से जों काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी देनें में सक्षम हैं।
50MP की Selfie Camera भी देखनें मिल जातीं हैं जों आपकें सेल्फ़ी और वीडियो कॉल करनें के एक्सपीरियंस को बेहतर बनातीं हैं।
Max4K@60fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं Selfie Camera से जों काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी देनें में सक्षम हैं।
Night Portrait भी काफ़ी अच्छीं देखनें मिल जातीं हैं क्युकी बैक में आपकों फ़्लैश लाइट देखनें मिलता हैं जों काफ़ी डिटेल और ब्राइट फ़ोटो निकालने में मदद करता हैं।
ओवरऑल Camera के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी बेहतर फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में सक्षम रहता हैं।
Software ऑफ़ Oppo Reno 13 5G -
इस फ़ोन में आपकों ColorOS 15 देखनें मिल जाता हैं जों Android V15 पर बेस्ड हैं और बेहतर यूजर फ्रेंडली एक्सपीरियंस देने में सक्षम हैं।
3Years की OS Update और 4Years की Security Update भी देखनें मिल जाता हैं ।
कुछ AI फ़ीचर जों काफ़ी काम के होनें वालें हैं वह हैं -
AI Summary - इस AI फ़ीचर से आप कोई भी आर्टिकल का Summary बढ़े आराम से निकाल सकते हैं जों काफ़ी useful फ़ीचर में से एक हैं ।
AI Writer - इस AI फ़ीचर्स से आप काफ़ी सिंपल शब्द में कोई भी errorless Paragraph या कोई इम्पोर्टेन्ट Article लिखा सकते हैं वह भी बिना grammer मिस्टेक के।
Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Oppo Reno 13 5G -
इस फ़ोन में आपकों 5600mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं जों 80Watt की Supervooc चार्जर के साथ आती हैं।
0 to 100% लगभग 45 मिनट में कम्पलीट हो जातीं हैं और साथ में 1.5 दिन का बैटरी बैकअप भी देखनें मिल जाता हैं।
बेहतर Connectivity के लिए आपकों Multiple 5G Bands देखनें मिल जातीं हैं जों बेहतर इंटरनेट स्पीड और फ़ास्ट downloading एक्सपीरियंस देने में क़ामयाब रहतीं हैं।
Wifi - 6E और IR Blaster का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
Bluetooth v 5.4 एंड NFC का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
Price ऑफ़ Oppo Reno 13 5G -
इस फ़ोन में आपकों दो वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹37,999/- के प्राइस पॉइंट में आता हैं और दूसरा हैं 8GB RAM + 256GB STORAGE जों ₹39,999/- में देखनें मिल जाता हैं।
Oppo Reno 13 5G mein AI Unblur ke Sath milne Wali hai Dhero Kamaal Ki Features ?
- Oppo Reno 13 5G के यह फ़ीचर्स जों काफ़ी चर्चें में हैं उन्हें हम नीचे discuss करनें वालें हैं -
- Oppo Reno 13 में आपकों Mediatek Dimensity 8350 चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छीं परफॉरमेंस देनें का दमख़म रखता हैं
- Oppo Reno 13 में आपकों 5600mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जाती हैं और साथ में 5Years की Durable battery सपोर्ट भी देखनें को मिलेग़ा।
- कुछ AI फीचर्स जों काफ़ी interesting हैं जैसे एक हैं AI Unblur इसमें आपकों Blur फ़ोटो को Unblur करनें का मौका दिया जाता हैं वह भी AI के मदद से और दूसरा हैं AI Reflection Remover इसकें मदद से आप कोई भी शीशे के रिफ्लेक्शन वालीं फ़ोटो में से रिफ्लेक्शन को Remove कर पाओगें ।
- Underwater Photography का भी एक्सपीरियंस आपकों इस फ़ोन में देखनें कों मिल जाता हैं जो काफ़ी हेल्पफुल हैं पूल के अंदर से एक अच्छीं फ़ोटो निकालनें के पॉइंट ऑफ़ व्यू से।
Conclusion -
आज के पोस्ट में हमनें Discuss किया हैं कैसे Oppo Reno 13 एक ऐसी स्मार्टफोन निकल कर सामने आयी हैं जों काफ़ी कमाल के फ़ीचर और एक बेहतर डील प्राइस ऑफर करतीं हुयी दिख रहीं हैं चाहें बात करों कैमरा की तो यहाँ पर 50MP की Main camera देखनें मिलतीं हैं और साथ में बेहतर Signal प्रोवाइड करनें के लिए इस फ़ोन में आपकों Signal Boost Chip X1 का भी सपोर्ट देखनें को मिलता हुआ दिखाई देता हैं।
FAQ's(Frequently Asked Questions)-
(1.) क्या Oppo Reno 13 5G में आपकों Screen Protection देखनें मिलता हैं ?
- हाँ इस फ़ोन में आपकों Corning Gorilla Glass 7i का Screen Protection देखनें मिलता हैं ।
(2.) क्या Oppo Reno 13 5G में आपकों HDR 10+ का सपोर्ट देखनें मिलता हैं?
- हाँ Oppo Reno 13 5G में आपकों HDR 10+ का फुल सपोर्ट देखनें मिलता हैं ।
(3) क्या Oppo Reno 13 5G में आपकों 3.5mm Headphone Jack देखनें मिलता हैं ?
- नहीं Oppo Reno 13 5G में 3.5mm Headphone Jack देखनें नहीं मिलतें हैं