Samsung Galaxy S25 Ultra Specs & Price| Kya Samsung Galaxy S24 Ultra Se Samsung Galaxy S25 Ultra mein Switch kar Jana Chahiye ?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन कीं जों अपनें फ़्लैगशिप फ़ीचर्स के लिये मोबाइल मार्केट में काफ़ी चर्चित हैं और उस फ़ोन का नाम हैं Samsung Galaxy S25 Ultra।Samsung Galaxy S25 Ultra किन - किन मामलें में Samsung Galaxy S24 Ultra से बेटर हैं चलिये पता करतें हैं, सबसे पहलें यहाँ पर आपकों राउंडेड एज देखनें कों मिल जाता हैं जों कॉफ़ी कम्फ़र्टेबल हैं मोबाइल से गेम खेलतें वक़्त फ़िर आपकों इसकें बैक में Corning Gorilla Armor 2 का प्रोटेक्शन देखनें मिल जाता हैं लेकिन Samsung Galaxy S24 Ultra में आपकों सिर्फ़ Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन ही देखनें मिलता हैं। जहाँ पर Samsung Galaxy S24 Ultra में आपकों 8.6mm Thickness देखनें मिला था वहीं पर Samsung Galaxy S25 Ultra में आपकों 8.2mm कीं Thickness दिख जातीं हैं, साथ हीं Weight कीं बात करें तो जों Samsung Galaxy S24 Ultra में आपकों 232Gram देखनें मिल जातीं थीं वहीं Samsung Galaxy S25 Ultra में आपकों 218Gram देखनें मिलेंगी, अब बात करें डिस्प्ले की तो यहाँ पर आपकों 6.9-inch कीं QHD+ Dynamic AMOLED 2x डिस्प्ले देखनें मिल जातीं हैं पर Samsung Galaxy S24 Ultra में आपकों 6.8-inch की QHD+ Dynamic AMOLED2x  डिस्प्ले देखनें मिलीं थीं। और भीं बहुत सारे फ़ीचर्स जों काफ़ी अपग्रेडेड हैं वह भी आगें के पॉइंट्स में जाननें मिल जायेंगी।  


(toc)


डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Samsung Galaxy S25 Ultra -          

इस फ़ोन में आपकों चार कलर वैरिएंट देखनें मिल जातें हैं जिसमें से पहला हैं Titanium Silver Blue और दूसरा हैं Titanium Gray फ़िर तीसरा हैं Titanium Black साथ ही चौथा हैं Titanium White Silver इन चारों कलर में ये फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन काफ़ी तगड़ा देखनें में लगता हैं।   

यहाँ पर आपकों कुछ प्रीमियम कलर भी देखनें मिलतें हैं जैसे Titanium Jetblack, Titanium Jadegreen, Titanium Pink gold. 


इस फ़ोन में आपकों IP68 की Rating देखनें मिलतीं हैं जों फ़ोन को Water एंड Dust Resistance बनातीं हैं। 

Screen प्रोटेक्शन के लिए आपकों Corning Gorilla Armour 2 का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं। 

बात करें Weight की तो वह आपकों 218Gram देखनें मिल जाता हैं और 8.2mm की Thickness भी देखनें मिलतीं हैं। 

इन हैंड फ़ील काफ़ी स्मूथ और comfortable हैं, यहाँ पर आपकों Corning Gorilla Armor 2 बैक देखनें मिल जाता हैं और साथ में Aluminium फ्रेम्स भी देखनें कों मिलतें हैं।  

In Display Ultra Sonic Fingerprint Sensor भीं देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी फ़ास्ट और रेस्पॉन्सिव हैं

ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और बेहतर बिल्ड़ क्वालिटी प्रदान करता हैं।  

Display ऑफ़ Samsung Galaxy S25 Ultra -   

इस फ़ोन में आपकों 6.9- inch की QHD+ Dynamic Amoled 2x डिस्प्ले देखनें मिल जातीं हैं। स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस कों स्मूथ बनानें के लिए आपकों 120HZ कीं Refresh Rate देखनें मिल जातीं हैं  

2600nits की Peak Brightness देखनें मिल जातीं हैं जों तगड़ी आउटडोर विज़िबिलिटी देनें में क़ामयाब रहतीं हैं  

HDR10+ का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों आपकें मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस कों enhance करता हैं और आपकों अच्छीं व्यइंग एक्सपीरियंस मिल पातीं हैं 92.31% का Screen to Body Ratio देखनें मिल जाता हैं।  


Screen प्रोटेक्शन के लिए आपकों Corning Gorilla Armour 2 का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं। Punch hole Display और बहुत कम बेज़ेल के साथ ये फ़ोन काफ़ी अच्छीं मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देतीं हैं

ओवरऑल डिस्प्ले के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं

Samsung Galaxy S25Ultra
                      Photo Credit - Samsung Website 




Camera ऑफ़ Samsung Galaxy S25 Ultra -                                         

इस फ़ोन में आपकों Quad Camera देखनें मिल जाता हैं 200MP(OIS) का मैन कैमरा और 50MP का Periscope Sensor मिल जाता हैं 5X Optical Zoom के साथ फ़िर 10MP का Telephoto लेंस जों 3X Optical Zoom के साथ आता हैं साथ में 50MP का Ultra Wide Camera भी देखनें मिलता हैं ।   


12MP का Selfie Camera भी देखनें मिलता हैं जों काफ़ी अच्छी शार्प एंड ब्राइट फ़ोटोज़ निकालने में माहिर हैं 


8K@30fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं Main Camera में जों काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी प्रदान करतीं हैं


Max 100x Digital Zoom देखनें मिल जाता हैं 50MP Periscope कैमरा से जों काफ़ी क्लियर एंड शार्प फ़ोटो निकाल कर देतीं हैं


50MP Ultra - Wide कैमरा से आप काफ़ी तगड़ी फोटोज़ निकाल सकतें हैं और फ़ोटो में शार्पनेस और एज डिडक्शन काफ़ी अच्छें से मेन्टेन किया गया हैं साथ में मैक्रो भी दिया गया हैं जों काफ़ी क्लियर एंड डिटेल फ़ोटो निकालनें में माहिर हैं


4K@60fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं सेल्फ़ी कैमरा में जिसकें कारण आपकों काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी मिल पाती हैं    


4K@120fps का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छीं Slow - Motion वीडियो निकाल कर देतीं हैं   


ओवरऑल Camera के मामलें में ये फ़ोन काफ़ी अच्छीं फ़ोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस देती हैं 


Samsung Galaxy S25Ultra
           Photo Credit - Samsung Website 



Processor ऑफ़ Samsung Galaxy S25 Ultra -          

इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 8Elite चिपसेट देखनें मिल जातीं हैं जों 3nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें के लिए जानीं जातीं हैं 

यहाँ पर आपकों Max Clock Speed 4.47Ghz की देखनें मिलतीं हैं जों काफ़ी स्मूथ और बेहतर परफॉरमेंस देनें में कारग़र हैं 

बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 26Lakh (2625116) के आस - पास देखनें मिल जाता हैं और 76% का CPU Throttled भीं देखनें मिलता हैं 

LPDDR5X RAM(12GB RAM)  और UFS 4.0 STORAGE(256+512+1TB STORAGE) देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी स्मूथ और lag - free एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं  

BGMI में आपकों 40 - 60fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और काफ़ी स्मूथ गेमप्ले देखनें मिलता हैं कहीं भी Lag और फ्रेम ड्राप की समस्या नहीं मिलतीं हैं 

Normal task और Multitasking बढ़े आराम से हो जाता हैं कोई lag और हैंग की समस्या देखनें नहीं मिलता हैं बल्कि काफ़ी स्मूथ परफॉरमेंस देखनें मिल पातीं हैं 


ओवरऑल प्रोसेसर के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और lag - free एक्सपीरियंस देनें के लिये जानी जातीं हैं  

Software ऑफ़ Samsung Galaxy S25 Ultra -                  

यहाँ पर आपकों Samsung One UI देखनें मिल जाता हैं जों Android V15 पर बेस्ड हैं और बेहतर यूजर फ्रैंडली एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं  

7Years की OS Update और साथ में 7Years की Security Update भी देखनें मिलता हैं 


कॉल रिकॉर्डिंग के लिए Stock Dialer देखनें मिल जाता हैं जिसकें वज़ह से आप बढ़े आराम से कॉल रिकॉर्ड कर सकेंगे 

Galaxy AI में वह पुराने फ़ीचर जैसे Circle to Search, Chat Assist, Transcript Assist  जैसे तमाम फ़ीचर देखनें मिल जाता हैं 

Sidebar में आपकों AI Select जैसे फ़ीचर भी देखनें मिलेग़ा जिससें आप कोई भी फ्रेम में से Gif बना सकते हैं और language क़ो भी ट्रांसलेट कर सकते हैं 

Power Button को Press एंड होल्ड करनें पर आप Google Gemini कों एक्सेस कर पायेंगे जिसकें सहारे आप कस्टमाइज मैसेज या कोई information कों अपने दोस्तों कों भेज भी सकते हों या फिर अपने लिए कोई इनफार्मेशन निकाल भी सकते हों 

Gallery Search वालें फ़ीचर्स से आप अपनीं कोई भी फ़ोटो जों आप देखना चाह रहें हों बस उसको command देतें ही आपकें Gallery में से ख़ोज कर दे देता हैं 


Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Samsung Galaxy S25 Ultra -  

इस फ़ोन में आपकों 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं जों 45Watt की चार्जर के साथ आतीं हैं पर यहाँ पर चार्जर आपकों साथ में देखनें नहीं मिलता हैं 

15Watt की Wireless चार्जिंग का भी सपोर्ट देखनें मिल जातीं हैं 

Full चार्ज होनें में लगभग 1घंटा 15min लग जाता हैं पर  लगभग 1.5दिन की बैटरी बैकअप भी देखनें मिलतीं हैं 

Fastest Network Connectivity के लिए आपकों Multiple 5G Bands देखनें मिल जाता हैं जों इंटरनेट सर्फिंग के लिए के लिए अच्छी स्पीड देती हैं और साथ में downloading स्पीड भी काफ़ी अच्छीं देखनें मिल जातीं हैं 

Widevine L1 और Camera 2 API साथ में Wifi - 7 का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं

Bluetooth 5.4 और NFC का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं      


Price ऑफ़ Samsung Galaxy S25 Ultra -      

इस फ़ोन में आपकों तीन वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 12GB RAM + 256GB STORAGE जों 1,29,999 में देखनें मिल जातीं हैं फ़िर 12GB RAM + 512GB STORAGE  जों 1,41,999 में देखनें मिलतीं हैं साथ हीं 12GB RAM + 1TB STORAGE जों ₹1,65,999 में देखनें मिल जातीं हैं  

Ek important पॉइंट यह हैं की अगर आप अभी Samsung Galaxy S25Ultra कों Pre - Ordered करतें हैं तो आपकों 12GB RAM + 512GB STORAGE वाला वैरिएंट ₹1,29,999 में देखनें मिल ज़ारी हैं  

Flat INR 8000 instant Discount on HDFC Bank Credit Card Min Purchase Value 136999 होना चाहिए  


Kya Samsung Galaxy S24 Ultra Se Samsung Galaxy S25 Ultra mein  Switch kar Jana Chahiye ?              



  • अगर आप जानना चाहते हों तो में बता दू आपकों कुछ चीज़ में अपग्रेड देखनें मिल जायेगा जैसे Samsung Galaxy S25 Ultra की डिस्प्ले आपकों 6.9-inch की देखनें मिलेंगी जों आपकें मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को enhance करेंगी फ़िर इसकी In hand फ़ील काफ़ी अच्छी मिलतीं हैं और इसकीं Edge जों हैं वह राउंड देखनें मिलता हैं जिसकें कारण गेमिंग में काफ़ी अच्छी एक्सपीरियंस  साथ ही Grip मिल पातीं हैं    
  
    
  • इस बार Camera में सिर्फ़ एक चीज़ चेंज हुई हैं यहाँ पर आपकों 50MP का Ultra - Wide Camera देखनें मिल जाता हैं जों Samsung Galaxy S24 Ultra में 12MP की थीं पर  यहाँ पर आपकों HDR वीडियो शूट करनें का मौका देखनें मिल जाता हैं     
   
  • इस बार आपकों कुछ नये AI फ़ीचर देखनें मिल जायेंगी जैसे Now Brief, Now Bar, AI Select देखनें मिल जातीं हैं                 

  • Now Bar फ़ीचर्स जों Samsung Galaxy S24 Ultra  में नहीं देखा गया था वह भी यहाँ मिल जाता हैं basically ये यूजर के एक्सपीरियंस को enhance करता हैं जैसे Live Notification, Music, modes जैसे फ़ीचर को डिस्प्ले करता हैं मोबाइल के Lock Screen पर ताकि आप बढ़े आराम से कोई भी मोबाइल फंक्शन को एक्सेस कर पाओ       
 

Conclusion -                   

इस पोस्ट में हमने बात करी हैं एक फ़्लैगशिप फ़ोन के प्रीमियम फ़ीचर की जों काफ़ी useful और अपग्रेडेड हैं जैसे 6.9-inch की बढ़ी सी डिस्प्ले का मिलना या फिर Google Gemini का Integration जिसकों सिर्फ़ Command देनें पर आपका काम हो जाता हैं चाहें आप किसी app को open करना चाहते हों या फ़िर किसी ख़ास दोस्त को Coffe का  invitation वाला मैसेज whatsapp पर भेजना चाहतें हों ये सिर्फ़ अब मुमकिन हैं Galaxy AI के द्वारा और ये सारा फ़ीचर आपकों Samsung Galaxy S25 Ultra में मिलनें वाला हैं  
   

 

FAQ's(Frequently Asked Questions ) -


Q.1 Kya Samsung Galaxy S25 Ultra में HDR Video का सपोर्ट देखनें मिलता हैं ?
  • हाँ Samsung Galaxy S25 Ultra में आप HDR वीडियो का लुफ़्त उठा सकतें हों                


Q.2 Samsung Galaxy S25Ultra में आपकों कितनें साल का OS Update और Security                  Update  देखनें मिलता हैं?
  • इस फ़ोन में आपकों 7Years कीं OS Update और 7Years की Security Update देखनें मिल जायेंगी                                                                                                                                                                  
Q.3 Samsung Galaxy S25Ultra में कौन सा Fingerprint Sensor देखनें मिलता हैं? 
  • यहाँ पर आपकों Ultra Sonic In - Display Fingerprint सेंसर देखनें मिल जाता हैं      

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!