हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और बजट फ़ोन की जो अपनें साथ काफ़ी अच्छें - अच्छें फ़ीचर्स लें कर आता हैं, और उस फ़ोन का नाम हैं Redmi 14C, basically Redmi के C सीरीज़ बहुत हीं बेसिक फ़ीचर पर ज़रूरी फ़ीचर ऑफर करता हैं जैसे 3.5mm ऑडियो जैक हो गया और साथ में बेहतर परफॉरमेंस के लिए पावर एफ्फिसिएंट Qualcomm Snapdragon 4Gen 2 processor देखनें मिल जाता हैं।आँखों को सुरक्षित रखनें के लिए TUV Low Blue Light Certification का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।बेहतर फ़ोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस देनें के लिए 50MP का ड्यूल Rear Camera देखनें मिल जाता हैं,और बेहतर 5G सपोर्ट भी देखनें मिलता हैं साथ ही प्रीमियम Starlight डिज़ाइन के साथ ये हैं One ऑफ़ द मोस्ट अट्रैक्टिव स्मार्टफ़ोन जों काफ़ी कम प्राइस में एक अच्छा डिज़ाइन ऑफर कर रहा हैं। और बहुत सारे पॉइंट्स आपकों आगें के पॉइंट्स में जाननें मिलेग़ा।
(toc)
Design एंड Build ऑफ़ Redmi 14C 5G -
इस फ़ोन में आपकों तीन कलर वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Starlight Blue, दूसरा हैं Stardust Purple साथ हीं तीसरा हैं Stargaze Black इन तीनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive साबित होता हैं।
यहाँ पर आपकों Stargaze Black और Stardust Purple यह दोनों Glass Back के साथ देखनें मिलता हैं साथ हीं Starlight Blue Polycarbonate बैक के साथ देखनें मिलता हैं।
बात करें इसकें weight की तो वह आपकों 205Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ हीं 8.22mm कीं Thickness भी देखनें मिल जातीं हैं।
Circular Camera Ring के साथ ये inspire हैं पावर & ब्यूटी ऑफ़ Cosmos जों काफ़ी attractive लगता हैं।
3.5mm Audio जैक और सिंगल स्पीकर का सपोर्ट देखनें मिलता हैं पर स्पीकर में 150% तक Volume बूस्ट देखनें मिलता हैं जों काफ़ी लाउड के साथ साथ क्रिस्प हैं।
साइड - माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी सपोर्ट हैं जों काफ़ी फ़ास्ट एंड रेस्पॉन्सिव हैं साथ ही 2सिम और एक SD कार्ड का भी सपोर्ट देखनें मिलता हैं।
IP52 की Rating देखनें मिलतीं हैं जों मोबाइल को पानी और डस्ट से सुरक्षित रखतीं हैं।
ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive साबित होता हैं।
Display ऑफ़ Redmi 14C 5G -
इस फ़ोन में आपकों 6.88-inch की HD+ LCD डिस्प्ले देखनें मिल जातीं हैं जों 120HZ की Refresh Rate के साथ आता हैं और बेहतर स्क्रॉलिंग & गेमिंग एक्सपीरियंस देनें में कारग़र हैं।
बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस देखनें मिलता हैं पर Water Drop Notch भी दिया गया हैं जों बेहतर हो सकता था ।
240HZ का Touch Sampling Rate देखनें मिलतीं हैं जो आपकें गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं।
Widevine L1 का सपोर्ट देखनें मिलता हैं जिसकें कारण आप हाई resolution पे कोई भी शो स्ट्रीम कर पातें हों।
Youtube पे आपकों 1080p60fps का सपोर्ट देखनें मिलता हैं जिसकें कारण काफ़ी अच्छी व्यइंग एक्सपीरियंस मिल पातीं हैं।
यहाँ पर आपकों 600nits की Peak Brightness देखनें मिल जातीं हैं जों काफ़ी अच्छी आउटडोर visibility प्रदान करतीं हैं।
ओवरऑल display के मामलें में यह फ़ोन डिसेंट हैं, आप को काफ़ी स्मूथ डिस्प्ले एक्सपीरियंस देखनें मिल जातीं हैं।
Processor ऑफ़ Redmi 14C 5G -
इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 4Gen 2 चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें की guarantee देतीं हैं।
बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 4Lakh(444535) के आस - पास देखनें मिलता हैं और साथ हीं 87% कीं CPU Throttled भीं देखनें मिल जातीं हैं।
BGMI में आपकों 30 - 40fps का सपोर्ट देखनें मिलता हैं जों नार्मल गेमिंग के बहुत ही अच्छा हैं।
Call ऑफ़ Duty में आपकों 60fps का सपोर्ट तक देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण काफ़ी स्मूथ गेमप्ले मिल पाता हैं ।
यहाँ पर आपकों LPDDR 4X RAM और UFS 2.2 STORAGE देखनें मिल जातीं हैं जों काफ़ी स्मूथ स्टोरेज एक्सपीरियंस प्रदान करतीं हैं।
6GB RAM + 6GB Virtual RAM का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं साथ हीं 128GB STORAGE भी दिया गया हैं, डाटा और ज़रूरी फ़ोटो को स्टोर करने के लिए 1TB तक का Expandable STORAGE भी देखनें मिल जाता हैं।
Day - to - day लाइफ के काम और मल्टीटास्किंग बढ़े आराम से हों जाता हैं कोई भीं Lag - Stutter और hang की समस्या देखनें नहीं मिलतीं हैं।
Camera ऑफ़ Redmi 14C 5G -
यहाँ पर आपकों ड्यूल कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का प्राइमरी Camera और दूसरा हैं 2MP का Depth कैमरा , बाक़ी फ़ोटो में डिटेल और स्किनटोन काफ़ी अच्छें से maintain हों जाता हैं ज़िसके कारण डिसेंट फोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस मिल पातीं हैं ।
8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छी वीडियो कॉल और सेल्फ़ी लेनें का एक्सपीरियंस दिलाता हैं ।
Max1080p@30fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं Rear Camera में जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं। साथ हीं सेल्फ़ी कैमरा से भी 1080p@30fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
फ़ोटो की क्वालिटी काफ़ी अच्छीं आती हैं इस प्राइस पॉइंट में जों काबिलेतारीफ़ हैं साथ ही portrait में edge deduction काफ़ी अच्छें मेन्टेन हों जाता हैं और फ़ोटो काफ़ी कमाल का निकल कर आती हैं।
ओवरऑल camera के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छीं निकल कर आयी हैं इसके प्राइस के हिंसाब से।
Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Redmi 14C 5G -
Redmi 14C में आपकों 5160mAh की पॉवरफुल Battery देखनें मिल जातीं हैं साथ में 33Watt का चार्जर भी देखनें मिलता हैं पर फ़ोन सपोर्ट 18Watt का चार्जर कों करता हैं।
बेहतर Network Connectivity के लिए आपकों 7 5GBands का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों बेहतर नेटवर्क और फास्टेस्ट इंटरनेट स्पीड का भरोसा दिलाता हैं।
Dual Band Wifi और Bluetooth 5.0 का भी सपोर्ट देखा गया हैं।
GPS, Galileo जैसे navigation देखनें मिलते हैं और साथ में Virtual Proximity Sensor भी देखनें मिल जाता हैं।
Software ऑफ़ Redmi 14C 5G -
यहाँ पर आपकों Xiaomi Hyper OS देखनें मिलता हैं जों Android 14 पर बेस्ड हैं पर बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं।
2Years की OS Update और साथ में 4Years की Security Update भी देखनें मिलतें हैं।
बहुत सारें Bloatware देखनें मिल जातें हैं जिसकों आप बढ़े आराम से Uninstall कर सकतें हों ।
कॉल रिकॉर्डिंग के लियें स्टॉक dialer का सपोर्ट भी देखनें मिल जाता हैं ।
Price ऑफ़ Redmi 14C 5G -
इस फ़ोन में आपकों तीन वैरिएंट देखनें मिल जातें हैं जिसमें से पहला हैं 6GB RAM + 128GB STORAGE जों आपकों ₹11,999 के प्राइस पॉइंट में देखनें मिलता हैं और दूसरा हैं 4GB RAM + 128GB STORAGE जों आपकों ₹10,999 के प्राइस पॉइंट में देखनें मिलता हैं अब साथ हीं तीसरा हैं 4GB RAM + 64GB STORAGE जों आपकों ₹9,999 के प्राइस पॉइंट में देखनें मिलता हैं।
Kyu Redmi 14C ek Badhiya 5G Smartphone ho Sakta Hai?
- Redmi 14C में आपकों Glass बैक और 3.5mm ऑडियो जैक देखनें मिलता हैं जों इसें 10,000 के प्राइस पॉइंट में एक बेहतर 5G फ़ोन के तौर पर खड़ा करता हैं जों प्रीमियम पर बेसिक फ़ीचर ऑफर कर रहा हैं।
- Redmi 14C में आपकों काफ़ी अच्छा Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 वाला प्रोसेसर देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी स्मूथ परफॉरमेंस और पावर एफ्फिसिएंट चिपसेट होनें का दावा करता हैं।
- Redmi 14C में आपकों Dual 5G Sim Support देखनें मिल जाता हैं और आप एक्सपीरियंस कर सकतें हों Ultimate 5G स्पीड वह भी शानदार एफिशिएंसी के साथ जों lag -free और रेस्पॉन्सिव परफॉरमेंस प्रदान करता हैं किसी भी activity को करनें पर ।
- Redmi 14C में आपकों 7 5G Bands देखनें मिलतें हैं जों आपकों बेहतर नेटवर्क और फास्टेस्ट इंटरनेट स्पीड का भरोसा दिलातें हैं। साथ में Bluetooth 5.2 और Wi-fi - 5 का भीं सपोर्ट देखनें मिलता हैं।
Conclusion -
आज हमनें बात करी हैं Redmi 14C मोबाइल के बारे में जों बजट में काफ़ी अच्छीं - अच्छीं फ़ीचर डिलीवर कर रहा हैं सबसे पहलें कुछ वैरिएंट में आपकों Glass Back देखनें मिलता हैं फिर 3.5mm Audio Jack मिलता हैं फिर अच्छीं फ़ोटोग्राफ़ी के लिए 50MP का ड्यूल Camera देखनें मिल जाता हैं, इतना सारा फ़ीचर सिर्फ़ 10,000 के प्राइस पॉइंट में।
FAQ (Frequently Asked Question)-
(1) Kya Redmi 14C 5G में Punch Hole Display मिलता हैं ?
- Redmi 14C 5G में आपकों Punch Hole के जग़ह Water Drop Notch देखनें मिलता हैं जों इस फ़ोन के लिए एक नेगेटिव पॉइंट बनता हैं।
(2) Redmi 14C 5G में कौन सा Processor देखनें मिलता हैं?
- Redmi 14C 5G में आपकों Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर देखनें मिलता हैं जो 4nm पर बेस्ड हैं और एक बेहतर परफॉरमेंस देनें में सक्षम हैं।
(3) Redmi 14C 5G में कितने साल का OS अपडेट & Security Update देखनें मिलता हैं?
- Redmi 14C 5G में आपकों 2Years की OS Updates और 4Years की Security Updates देखनें मिल जाता हैं।