Moto G05 Specs & Price | Moto G05 Sirf 6,999 mein Kya - Kya feature Offer kar raha hai Jaane?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और बजट फ़ोन क़ि जों सिर्फ़ ₹6,999 के प्राइस पॉइंट में काफ़ी प्रीमियम फ़ीचर्स ऑफर कर रहा हैं जैसे आपकों प्रीमियम Vegan Leather Design देखनें मिलता हैं साथ ही ड्यूल स्टीरियो स्पीकर वह भी Dolby Atmos के साथ जिसमें काफ़ी अच्छी bass एक्सपीरियंस मिलतीं हैं। अब आपकें दिमाग़ में होंगा यहाँ किस मोबाइल की बात चल रहीं हैं तो में बता दू उस फ़ोन का नाम हैं Moto G05, इस फ़ोन की विशेषता यह हैं की यहाँ पर आपकों ढेरों फ़ीचर देखने मिलेंगी जों लेटेस्ट भीं हैं और प्रीमियम भी फ़ील करवातीं हैं। एक और बात यह हैं की यह फ़ोन किसी को गिफ़्ट करनें के लिये सबसें बढ़िया हैं अगर आप के नज़र में कोई भी ऐसे व्यक्ति हैं जों keypad से स्मार्टफोन में switch करना चाहतें हैं तो उनकें लीये यह फ़ोन काफ़ी शानदार तौफ़ा होनें वाला हैं। कुछ AI फ़ीचर जैसे Magic Eraser, फ़ोटो Unblur, Magic Editor भीं देखनें को मिलता हैं जों आपकें फ़ोटोग्राफ़ी के एक्सपीरियंस कों बेहतर बनातीं हैं, Water Touch Technology के मदद से आप भींगे हुये हाथों से भी काफ़ी स्मूथ टच का एक्सपीरियंस ले पातें हों टच काफ़ी अच्छें से काम करता हैं। और भी बहुत सारे फ़ीचर्स आपकों आगें के पॉइंट्स में जाननें मिलेग़ा।  


(toc)


Design एंड बिल्ड़ ऑफ़ Moto G05 -    

इस फ़ोन में आपकों दो कलर वैरिएंट देखनें मिलतें हैं जिसमें से पहला हैं Plum Red और दूसरा हैं Forest Green, इन दोनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive लगता हैं  

बात करें इसकें Weight की तो यह आपकों 188.8Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ में 8.10mm का Thickness भी देखनें मिलता हैं  


Dolby Stereo Speaker के साथ में Dolby Atmos का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी पॉवरफुल bass और बेहतर surrounding ऑडियो का अनुभव देता हैं 

ड्यूल nano सिम और साथ में एक Micro SD कार्ड का भी साथ देखनें मिलता हैं वह भी 1TB तक का Expandable स्टोरेज के साथ  

Side - Mounted Fingerprint Scanner और साथ में Corning Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन भी मिलतीं हैं डिस्प्ले में जों आपकों भरोसा दिलायेंगी की फ़ोन अगर ग़लती से गिर भी जायें तो कोई भी नुकशान नहीं आने वाला हैं।  

IP52 की Rating देखनें मिल जातीं हैं जों आपकें फ़ोन को धूल और पानी से बचाती हैं 

3.5mm Audio जैक का सपोर्ट भी देखनें मिलता हैं साथ में Type - C पोर्ट भी देखनें मिल जाता हैं   

ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी attractive और बेहतर देखनें मिलता हैं  

Moto G05
                                                           Photo Credit - Motorola Website 


Display ऑफ़ Moto G05 - 

इस फ़ोन में आपकों 6.67-inch की HD+ डिस्प्ले देखने मिलतीं हैं जों 90HZ की Refresh Rate के साथ आती हैं और आपकें स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनातीं हैं
  

1000nits की Peak Brightness देखनें मिल जातीं हैं जों काफ़ी अच्छी आउटडोर visibility प्रदान करतीं हैं 800nits की Typical Brightness भी देखा गया हैं  


Punch Hole Display देखनें मिलता हैं जों काफ़ी attractive हैं पर बेज़ल बहुत कम नज़र आते हैं साथ में 90.15% का Screen to Body ratio देखने मिल जातें हैं   

Youtube पे आपकों 4K@60fps का सपोर्ट देखनें मिलता हैं पर आप 1440p पे वीडियो देखें तो lag की समस्या नहीं आतीं हैं 

Widevine L1 का भी सपोर्ट देखनें मिलता हैं जों आपकों मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस का परम आनंद देगा 

एक और Plus पॉइंट भी हैं यहाँ पर आपकों Extra Brightness का भी सपोर्ट देखनें मिलता हैं जों फ़ोन को यूज़ करनें का एक्सपीरियंस कों बेहतर बनाता हैं 

Refresh Rate भी adaptive optimize हो जातीं हैं जिसकें मदद से काफ़ी स्मूथ एक्सपीरियंस देखनें मिलता हैं और आपकें फ़ोन की बैटरी भी save होतीं हैं 

Water Touch Technology के मदद से आप भींगे हुये उँगलियों से भी काफ़ी स्मूथ टच का एक्सपीरियंस ले पातें हों 


ओवरऑल Display के मामलें में फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर एक्सपीरियंस देता हैं 




Camera ऑफ़ Moto G05 -     

Moto G05 में आपकों 50MP का Quad pixel देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छीं फ़ोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस प्रदान करतीं हैं और आपकों बजट प्राइस में डिसेंट सा फ़ोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस मिल पाता हैं 

Ambient Light Sensor भी देखनें मिलता हैं जों काफ़ी attractive साबित होता हैं 

8MP का Selfie Camera देखनें मिल जाता हैं जिसकें मदद से काफ़ी अच्छी सेल्फ़ी और वीडियो कॉल का आनंद आप उठा सकते हैं 

फ़ोटो काफ़ी अच्छा निकल कर आता हैं बात करें स्किनटोन की या फिर फ़ोटो में एज डिडक्शन की वो सारे चीज़ों काफ़ी अच्छें से मेन्टेन हों जातीं हैं 


सेल्फ़ी भी काफ़ी अच्छा निकल कर आता हैं और फ़ोटो में कलर और शार्पनेस अच्छे से मेन्टेन हो जाता हैं 

Max1080p@30fps पे वीडियो शूट कर सकतें हैं Rear और Selfie Camera से जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करतीं हैं   

ओवरऑल Camera के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी बेहतर फ़ोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं 

Moto G05
                                                                 Source - Motorola Website 


Processor ऑफ़ Moto G05 -          

इस फ़ोन में आपकों Media Tek Helio G81Extreme प्रोसेसर देखनें मिलतें हैं जों काफ़ी स्मूथ परफॉरमेंस देनें के लिये जानें जातें हैं 


LPDDR4X RAM और UFS 2.2 STORAGE का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं 


बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 1Lakh(165245) के क़रीब देखनें मिलतीं हैं और CPU Throttled आपकों 88% देखनें मिलतें हैं  


BGMI में आपकों 40 से 50fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण आप अच्छें गेमप्ले का लुफ़्त उठा सकतें हों  


Moto G05 सपोर्ट करता हैं 4GB RAM जों inbuilt होता हैं साथ में 12GB RAM तक easily Expand हो जाता हैं RAM Boost के ज़रिये और डाटा कों सेव करनें के लिए 64GB STORAGE भी देखनें मिल जाता हैं जों 1TB तक Expandable हैं माइक्रोSD कार्ड के साथ     


Multitasking और स्मूथ स्क्रॉलिंग में कोई भी lag Stutter एंड हैंग की समस्या देखनें नहीं मिलतीं हैं  


ओवरऑल परफॉरमेंस के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर परफॉरमेंस प्रदान करतीं हैं  


Software ऑफ़ Moto G05 -          

इस फ़ोन में आपकों Hello UI देखनें मिलता हैं जों Android 15 पर बेस्ड हैं और बेहतर यूजर फ्रैंडली एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं  

2Years की Security Update देखनें मिल जाता हैं पर कोई और अपडेट देखनें नहीं मिलता हैं 
 

Magic Eraser, Photo Unblur जैसे AI फ़ीचर भी देखनें मिलतें हैं जों काफ़ी helpful फ़ीचर में से एक हैं जों फ़ोटो लेनें के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं    

Moto Secure और Battery Saver जैसे तमाम Moto के फ़ीचर देखनें मिल जातें हैं जों काफ़ी इम्पोर्टेन्ट हैं वो भी इस बजट फ़ोन में देखनें मिलता हैं 
 

Motorola के Gesture वाला फ़ीचर काफ़ी चर्चित हैं जैसे Pick  up to Silence, जैसे किसी का फ़ोन आने पर आप फ़ोन कों हाथ में होल्ड करतें हैं फ़ोन साइलेंस में हो जाता हैं  

ओवरऑल Software एक्सपीरियंस काफ़ी अच्छा देखनें मिलता हैं बहुत कम bloatware देखनें मिलतें हैं 


Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Moto G05 -       

इस फ़ोन में आपकों 5200mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिलतीं हैं जों 18Watt की supervocc चार्जर के साथ आतीं हैं  

0 - 100% फुल चार्ज लगभग 45से 55मिनट में कम्पलीट हो जातीं हैं पर यहाँ आपकों 1.5 दिन का बैटरी बैकअप भी देखनें मिल जाता हैं 

Network Connectivity में आपकों 4G का सपोर्ट देखनें मिलता हैं जों डिसेंट नेटवर्क और इंटरनेट स्पीड प्रोवाइड कराता हैं

Bluetooth V5.4 और  Wifi - 5 का भी सपोर्ट देखनें मिलता हैं। Accelerometer और FM Radio भी देखनें मिल जातें हैं

Price ऑफ़ Moto G05 -  

यहाँ पर आपकों एक वैरिएंट देखनें मिलता हैं जों हैं 4GB RAM + 64GB STORAGE और यह ₹6,999 में देखनें मिल जाता हैं 



Moto G05 sirf 6,999 में Kya  - Kya feature Offer kar Raha hai jaane?


  • Moto G05 मेरे उन भाइयों के लिये है जों अपनें लिए कोई सस्ता में स्मार्टफोन लेना चाहतें थे जिसमें अच्छी प्रोसेसर(Media Tek Helio G81 Extreme)  और बेहतर बैटरी(5200mAh) मिल पायें 

 

  • Moto G05 में आपकों Vegan leather Design और साथ में 50MP का Quad Pixel Camera देखनें मिलता हैं  

   

  • Moto G05 में आपकों IP52 Rating के साथ - साथ Dual Stereo Speaker भी देखनें मिलता हैं वो भी डॉल्बी Atmos के साथ।    

  


Conclusion -  


आज हमनें बात करी हैं एक ऐसे बजट फ़ोन की जो भले 5G के साथ नहीं आता हैं फिर भी ढेरों लेटेस्ट फ़ीचर को साथ लाता हैं जैसे 3.5mm ऑडियो जैक, Dual स्टीरियो स्पीकर फिर आपका Vegan Leather Design और भी बहुत सारे AI फ़ीचर भी शामिल हैं इस लिस्ट में तो जिस मोबाइल की बात हो रहीं हैं उसका नाम हैं Moto G05।


FAQ's (Frequently Asked Question)-




Q1. क्या Moto G05 में Punch Hole Display Hai?
  • हाँ Moto G05 में आपकों Punch Hole डिस्प्ले देखनें मिलता हैं 

Q2. क्या Moto G05 में आपक़ो 3.5mm Audio Jack देखनें मिलता हैं ? 
  • हाँ Moto G05 में आपकों 3.5mm Audio जैक देखनें मिलेग़ा  

 
Q3. क्या Moto G05 में 5G सपोर्ट करता हैं? 
  •  यह इस फ़ोन की negative पॉइंट हैं इस फ़ोन में आपकों 4G तक सपोर्ट देखनें मिलता हैं  



 
 Q4. क्या Moto G05 में Single Speaker हैं?
  • नहीं Moto G05 में आपकों ड्यूल Stereo स्पीकर देखने मिलता हैं जों डॉल्बी Atmos के साथ आता हैं और बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करता हैं   

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!