Iphone 16 & Iphone 16 Plus Specs and Price | Kya Iphone 16 Mobile Aapke Liye Hai?

Apple ने अपने नये Iphone 16 सीरीज़ का लांच कर दिया हैं इंडियन मार्केट और साथ ही ग्लोबल मार्केट में जो सारे Iphone लवर के लिए ख़ुशी की बात हैं और इसके base मॉडल में वो सारे फ़ीचर दिए गए हैं जो Iphone 15 के प्रो और मैक्स वाले मॉडल में उपलब्ध थे बेस मॉडल में भी एक्शन बटन का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं जों Translating Phrases, Identifying Songs, recording Voice memos जैसे फ़ीचर को easily access करनें में मदद करता हैं Iphone 16 और Iphone 16 Plus में आपकों एप्पल का लेटेस्ट A18 चिपसेट देखनें कों मिल जाता हैं और यह चिपसेट 6-Core CPU के साथ आता हैं जिसमें 2Performance Cores और 4efficiency Cores होता हैं और यह चिपसेट 3nm पर बेस्ड हैं Camera Control बटन जैसे फ़ीचर भी देखनें को मिलतें हैं जों Iphone 16 सीरीज़ में newly ऐड किए गए हैंबहुत सारे फ़ीचर आपकों आगे के पॉइंट्स में जानने को मिलेगा Iphone 16 सीरीज़ के लिए Pre -Order 13 September से शुरू हो जाएंगी वह भी शाम के 5:30 बजे इंडिया में और इस सीरीज़ की सेल 20 तारिक़ से होंगी         

डिज़ाइन एंड डिस्प्ले ऑफ़ Iphone 16 & Iphone 16 Plus -   

Iphone 16 और Iphone 16 Plus को एयरोस्पेस - ग्रेड एल्युमीनियम से बनाया गया है और साथ ही नए Color -infused Glass बैक के साथ आता हैं    

Iphone 16 और Iphone 16 Plus आपको 5 कलर वैरिएंट में देखनें को मिल जाते हैं, उसमें से पहला हैं Ultramarine, और दूसरा हैं Teal, तीसरा हैं Pink चौथा हैं White और लास्ट वाला हैं Black कलर   

बात करें Weight की तो वह आपकों Iphone 16 में 170Gram देखनें को मिलता हैं और Iphone 16 Plus में 199Gram के आस - पास मिल जाता हैं   

Iphone 16 में आपकों 6.1-inch की डिस्प्ले देखनें कों मिलतीं हैं और Iphone 16 Plus में आपकों 6.7-inch की डिस्प्ले देखनें को मिल जाती हैं    

इन दोनों मॉडल में आपकों सुपर Retina XDR OLED डिस्प्ले देखनें कों मिलता  हैं जो काफ़ी बेहतर व्यइंग एक्सपीरियंस में कारग़र हैं  

इन दोनों मॉडल में आपकों 2000nits की Peak Brightness देखनें कों मिलतीं हैं और 1nits तक डिम हो जाती हैं dark environments में  

Iphone 16 और Iphone 16 Plus में भी आपकों Action button का सपोर्ट देखनें कों मिलता हैं, basically आपके सारे फ़ीचर जैसे voice memos को रिकॉर्ड करना , songs को identify करना और Phrases को translate करना, इन सभी को आप easily Action बटन के through Access कर पाओंगे  

इन दोनों मॉडल में आपकों 60HZ Refresh Rate देखनें कों मिल जाता हैं जिसकों बेहतर किया जा सकता था और आपकों डायनामिक island का सपोर्ट भी देखनें कों मिल जाता हैं 

इस बार एप्पल ने अपने बेस मॉडल में भी नयी फ़ीचर देनें की मेहरबानीं दिखाई हैं जैसे Camera Control Button आपकों Iphone 16 और Iphone 16 Plus में भी देखनें को मिल जाता हैं 

Ceramic Shield का सपोर्ट भी देखनें कों मिलता हैं जों 50% tougher और stronger होता हैं 

Camera Control Button से आप सिंगल टैप पे कैमरा open कर सकतें हों और फ़ोटो भी ले सकतें हों साथ हीं यह टच सेंसिटिव हैं इसें स्लाइड करनें पर आप आराम से ज़ूम इन और ज़ूम आउट कर सकतें हैं 

Apple intelligence की मदद आप Camera Control button से लें सकतें हों जैसे आपकों क़िसी restaurant की जानकारी चाहिए तो आप सिर्फ Camera Control button press करकें फ़ोटो लेंगे और आपकों उस restaurant का डिटेल दिख जायेगा  ऐसे ही आप कोई भी information ले सकतें हों इस Camera button का यूज़ करकें 

Apple intelligence Next month आपकों सॉफ्टवेयर अपडेट में देखनें को मिल जायेग़ा इंग्लिश language में 


Type - C पोर्ट का सपोर्ट भी देखनें को मिल जाता हैं और IP68 की Rating भीं देखनें को मिलतीं हैं

            

Chipset ऑफ़ Iphone 16 & Iphone 16 Plus -     

Iphone 16 एंड Iphone 16 Plus में आपको लेटेस्ट A18 Chipset देखने को मिलती हैं जो 3nm पर बेस्ड हैं और यह सेकंड generation 3nm हैं क्युकी Iphone 15Pro और Iphone 15 Pro Max में यूज़ होने वाले चिपसेट A17 Pro में यह 3nm देखा गया था 

30% faster Performance देखने को मिलता हैं CPU में compare to  A16 चिपसेट इन iphone 15 

40% Faster GPU देखने को मिलता हैं Iphone 15 के Comparision में  जो इसे पावरफुल Processor बनातीं हैं

नया थर्मल डिसिपेशन भी देखने को मिल जाता हैं प्रोसेसर में जो प्रोसेसर का परफॉरमेंस को बेहतर बनाता  हैं। अब आप Iphone 16 और Iphone 16 Plus में भी AAA गेम बढ़े आराम से खेल सकते हैं

Resident Evil, Assassin's Creed Mirage जैसे PC वाले गेम Iphone के बेस मॉडल में भी खेल सकते हैं 

Apple Iphone 16

Camera ऑफ़ Iphone 16 & Iphone 16 Plus -    

Iphone 16 में आपको 48MP का Main कैमरा देखने को मिलता हैं जो 48MP और 12MP के फ़ोटो को जोड़कर एक क्लियर 24MP का image बनाता हैं 

इसमें 2X टेलीफ़ोटो ज़ूम ऑप्शन भी हैं, जो सेंसर के बीच 12MP का उपयोग करके काम करता हैं 

12MP का Ultra Wide Camera भी देखने को मिल जाता हैं और आप इससे Macro फोटोज़ भी ले सकते हों, 2X पर आप Portrait फ़ोटोस भी क्लिक कर सकते हों 

Iphone 16 और Iphone 16 Plus से आप Spatial Photo भी क्लिक कर सकते हों जिसकों आप बाद में Apple Vision Pro में भी देख सकते हों 

12MP का सेल्फ़ी कैमरा भी देखने को मिलता हैं जो काफ़ी ब्राइट और शार्प फ़ोटो निकालता हैं 

आप 4K@60fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं Dolby Vision HDR के साथ जो आपका वीडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं 

Apple Intelligence से क्या - क्या होता हैं ?


  • Apple intelligence यूजर की हेल्प करता हैं Summarised नॉटिफिकेशन को Prioritize करने में।  

  • यूजर सर्च कर सकते हैं फोटोज़ like "Shani dancing in a red dress" डिस्क्रिप्शन डाल कर या फिर कोई specific मोमेंट इन वीडियो डालकर।     

 
  • अब आपके email के इनबॉक्स में सारे मेसैज को AI के द्वारा summaries करके दिखाया जायेगा जिससे आपको सारा context summaries way में मिलेगा बजाय किसी email को Preview करके show करने के।  

  • यूजर मेल, नोट्स, पेज और third Party app सहित लगभग हर जग़ह टेक्स्ट को लिख सकते हैं, प्रूफ़रीड कर सकते हैं और उसको summarise भी  कर सकते हैं     

  • Phone apps में यूजर ऑडियो रिकॉर्ड, transcribe और Summaries  भी कर सकते हैं   

  • Siri अब step- by - Step guidance भी देगा चाहें यूजर शब्दो में गड़बड़ी कर रहा हो, और टाइप भी directly किया जा सकता हैं 
   

Battery ऑफ़ Iphone 16 & Iphone 16 Plus - 

Battery भी आपको बेस मॉडल में बढ़ी देखने को मिलती हैं पिछले Iphone के Comparision में और आपको Magsafe wireless Charging मिलेगा upto 25Watt with अडॉप्टर 30Watt.  

Upto 50% Charge कर सकते हैं लगभग 30min में 20Watt adapter के ज़रिये   
  

Price ऑफ़ Iphone 16 & Iphone 16 Plus -

Iphone 16 में आपको 3 वैरिएंट देखने को मिल जायेंगे -

8GB RAM + 128GB STORAGE = ₹ 79,900   

8GB RAM + 256GB STORAGE = ₹89,900

8GB RAM + 512GB STORAGE = ₹1,09,900


Iphone 16 Plus में भी आपको तीन वैरिएंट मिल जाता हैं -

8GB RAM + 128GB STORAGE = ₹ 89,900   


8GB RAM + 256GB STORAGE = ₹99,900

8GB RAM + 512GB STORAGE = ₹1,19,900


Kya Iphone 16 Mobile Aapke Liye Hai ?

  • अगर आप Apple के फ़ोन को यूज़ करतें हों तो यह आपके लिए बढ़िया रहेगा लेना क्युकी इसमें बहुत सारे नए फ़ीचर ऐड हुए हैं जो नए सीरीज़ में काफी useful और attractive साबित होते हैं   
                                
  • एक अच्छी बात यह हैं की नए Iphone 16 सीरीज़ के बेस मॉडल में भी एक्शन बटन, Camera Control  बटन और AI intelligence जैसे फ़ीचर दिए गए हैं जो एप्पल के तरफ़ से एक अच्छी कोशिश हैं

  • Iphone 16 सीरीज़ के प्रो और प्रो मैक्स वाले मॉडल में आपको पिछले Iphone 15 के तुलना में 15,000 रुपया की गिरावट दिखाई देती हैं 

Conclusion -    

इस पोस्ट में हमनें बात करी हैं Iphone के लेटेस्ट version की जों है Iphone 16 और यह बहुत सारे नये फ़ीचर के साथ आता हैं जैसे Camera Control Button हो गया और Action Button हो गया जिसकें मदद से आप कोई भी application या फ़ीचर easily Access कर पातें हैं   

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!