Redmi A4 5G Specs & Price | Kya Redmi A4 5G Mobile affordable hai?

हैलो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और बजट फ़ोन की जो अपने प्रीमियम फ़ीचर के साथ लोंगो के दिलों में राज़ कर रहा हैं, और उस फ़ोन का नाम हैं Redmi A4 5G, अक्सर देखा जाता हैं Redmi अपने बजट फ़ोन में ज़रूरी सारे फ़ीचर लें कर आता हैं जो आपको इस फ़ोन में भी देखने मिल जाता हैं, चाहें वह फ़ीचर बेसिक क्यों नहीं हों पर वह होता हैं काफ़ी इम्पोर्टेन्ट जैसे 3.5mm ऑडियो जैक और Glass बैक ये दो important फ़ीचर जो आपको इस फ़ोन में भी देखने मिल जायेगा, ये भी काफ़ी महत्त्वपूर्ण फ़ीचर में से एक हैं। IP52 की rating भी देखने मिलती हैं, साथ में आँखों की सुरक्षा के लिए आपको TUV Low Blue Light की प्रोटेक्शन भी देखने मिल जाती हैं Redmi A4 में आपकों Glass Sandwich डिज़ाइन देखनें मिल जाता हैं जो इस फ़ोन को काफ़ी प्रीमियम लुक देनें में क़ामयाब रहतीं हैं और बहुत सारे फ़ीचर आपकों आगें के पॉइंट्स में जानने मिलेग़ा 

(toc)

डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Redmi A4 5G -     

इस फ़ोन में आपकों दों कलर वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Starry Black और दूसरा हैं Sparkle Purple इन दोनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive लगता हैं 

इस फ़ोन में आपकों Glass बैक देखने मिलता हैं और साथ में Polycarbonate फ्रेम्स भी देखने मिल जाता हैं Glossy बैक के साथ - साथ  उँगलियों के निशान बहुत कम देखने मिलता हैं  

साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और साथ में IP52 की rating भी देखने मिलती हैं  

बात करें इसके weight की तो वह आपकों 212Gram देखने मिल जाता हैं और साथ ही लगभग 8.22mm की thickness भी मिलती हैं 

 
सिंगल Mic और Monospeaker का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं साथ ही 3.5mm की ऑडियो जैक भी देखने मिलती हैं  

Triple Sim स्लॉट भी देखने मिल जाती हैं और साथ में Type - C पोर्ट का भी सपोर्ट दिया गया हैं


ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive साबित होता हैं

Display ऑफ़ Redmi A4 5G -   

इस फ़ोन में आपकों 6.88-inch की HD+ की IPS LCD डिस्प्ले देखने मिल जाता हैं। साथ ही स्क्रॉलिंग और गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनानें के लियें आपकों 120HZ की Refresh Rate भी देखने मिलतीं हैं

240HZ की Touch Sampling Rate भी देखने मिलता हैं और साथ ही डिस्प्ले Waterdrop notch के साथ आती हैं 

600nits की Peak Brightness देखनें  मिल जाती हैं जों बेहतर आउटडोर विज़िबिलिटी प्रदान करतीं हैं 

आँखों की सुरक्षा के लिए आपको TUV Low Blue Light की प्रोटेक्शन भी देखने मिलतीं हैं जो आंखों में बहुत कम Strain पढ़ने देता हैं 

ओवरऑल डिस्प्ले के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं 

Processor ऑफ़ Redmi A4 5G -   

इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 का चिपसेट देखने मिलता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और एक बैलेंस परफॉरमेंस देनें में सक्षम हैं 

बात करें इसकें Antutu Score की तो वह आपकों 379148 के क़रीब देखने मिलतीं हैं और साथ ही 79% की CPU Throttled देखने मिल जातीं हैं 

LPDDR4X RAM और UFS 2.2 STORAGE भी देखने मिलतीं हैं 


डे - टू - डे लाइफ के काम और मल्टीटास्किंग बढ़े आराम से हों जाता हैं कोई भी lag Stutter और हैंग की समस्या देखनें नहीं मिलतीं हैं 

 
BGMI में आपकों लगभग 30 - 40fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं Casual गेमिंग के लिए यह चिपसेट काफ़ी अच्छा हैं 


ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छा परफॉरमेंस देनें सक्षम हैं और अपने बजट के हिसाब से काफ़ी अच्छा परफॉरमेंस और पावर एफ्फिसिएंट हैं 

Redmi A4 5G



Camera ऑफ़ Redmi A4 5G -    

Redmi A4 5G में आपकों 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं और साथ ही 5MP की सेल्फ़ी कैमरा भी देखने मिलतीं हैं 

फ़ोटो में edge डिडक्शन और स्किनटोन काफ़ी अच्छे से मेन्टेन किया गया हैं और फ़ोटो काफ़ी अच्छी निकल कर आती हैं 

Max1080p@30fps का सपोर्ट देखने मिलता हैं रियर कैमरा में जो काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं 

Max1080p@30fps का सपोर्ट देखने मिलता हैं सेल्फ़ी कैमरा में जो काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं 

Timelapse, Portrait, Night Mode जैसी तमाम फ़ीचर भी देखने मिलतीं हैं और साथ में 10x Zoom का भी ऑप्शन देखने मिलता हैं जिससें आप बड़े आसानी से दूर की फ़ोटो निकाल पाओंगे

ओवरऑल कैमरा के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छा हैं और एक बजट फ़ोन में अच्छी फ़ोटोग्राफ़ी का लुफ़्त आप उठा सकते हैं

Software ऑफ़ Redmi A4 5G -   

इस फ़ोन में आपकों Xiaomi Hyper OS का सपोर्ट देखने मिलता हैं जों Android 14 पर बेस्ड हैं 

2Years की OS अपडेट और साथ में 4Years की Security अपडेट देखने मिल जातीं हैं 

यहाँ पर आपको कुछ bloatware भी देखने मिल जाते हैं जैसें Facebook, Spotify इनकों आप बढ़े आराम से uninstall कर सकते हों 

कॉल रिकॉर्डिंग के लिए आपकों Xiaomi Dialer का सपोर्ट भी देखने मिलता हैं 

ओवरऑल Software एक्सपीरियंस काफ़ी स्मूथ और बेहतर देखने मिलता हैं 

Network Connectivity एंड Battery ऑफ़ Redmi A4 5G -  

बेहतर नेटवर्क के लिए आपको 5G का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और आप काफ़ी अच्छा download स्पीड और बेहतर connectivity का फ़ायदा उठा सकते हैं 

Bluetooth V5 का सपोर्ट और ड्यूल Band Wi-fi 2.4Ghz और 5Ghz का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी लाभदायक हैं 

5G Standalone का सपोर्ट देखने मिलता हैं जिसका मतलब अगर आप jio सिम यूज़ करतें हैं तो आप 5G नेटवर्क का लुफ़्त उठा सकते हैं पर Airtel पर आप सिर्फ़ 4G नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे  


इस फ़ोन में आपको 5160mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जाती हैं और साथ में आपकों 18Watt का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने मिलता हैं  

0 to 100% चार्ज लगभग 80 से 90मिनट में हो जाती हैं पर बैटरी बैकअप काफ़ी अच्छा देखने मिलता हैं, आप 1 दिन फ़ोन को आराम से यूज़ कर सकतें हैं 

बॉक्स में आपकों 33Watt का चार्जर देखने मिलता हैं जो काफ़ी Impressive हैं 

Price ऑफ़ Redmi A4 5G -  

इस फ़ोन में आपकों दो वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 4GB RAM  + 64GB STORAGE जों आपक़ो ₹8,499/- में देखने मिल जायेंगी और साथ ही दूसरा हैं 4GB RAM  + 128GB STORAGE जों आपकों ₹9,499/- में देखनें मिलता हैं  

Kya Redmi A4 5G Mobile affordable हैं ? 


  • Redmi A4 मोबाइल आपकों 10,000/- के अंदर देखने मिल जाता हैं और साथ में बहुत से प्रीमियम फ़ीचर भी ऑफर करता हैं   

  • Redmi A4 5G उन स्मार्टफ़ोन के category में शामिल हैं जों Glass Back के साथ आता हैं और 50MP ड्यूल कैमरा ऑफर करता हैं वह भी बजट प्राइस में     



  • Ek बजट प्राइस में IP52 की रेटिंग मिलना और साथ में 3.5mm ऑडियो जैक मिल पाना बहुत मुश्क़िल हैं आज के टाइम में      

 
  • Redmi A4 5G में आपकों 8GB RAM का भी सपोर्ट देखने मिलता हैं जिसमें 4GB Virtual RAM भी शामिल हैं और आपकों 1TB तक का Expandable स्टोरेज भी देखने मिल जाता हैं     
 

       

   Conclusion -

आज हमनें बात करीं हैं Redmi A4 की जो कॉफ़ी affordable प्राइस में बहुत सारे इम्पोर्टेन्ट फ़ीचर ऑफर करता हुआ दिखाई दे रहा हैं जैसे 3.5mm ऑडियो जैक और IP52 की रेटिंग और तो और आपको Snapdragon 4s Gen2 का प्रोसेसर भी देखने मिलता हैं जो काफ़ी स्मूथ परफॉरमेंस देनें में कारग़र हैं     
  


  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!